आज हम बात करेंगे कि इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए और इंस्टाग्राम पर अपनी खुद की ऑडियंस कैसे बनाये|
मैंने कई लोगों को देखा है जो अपने फॉलोअर्स को इनक्रीस करने के लिए बहुत प्रयास करते हैं फिर बाद में वह किसी ऐप या वेबसाइट से अपने फॉलोअर्स को बढ़ाते हैं या फिर वह अपने instagram अकाउंट के लिए follower खरीद लेते हैं|
वह followers उनकी इंस्टाग्राम इंगेजमेंट को कम कर देते हैं और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को harm करते हैं, हमें ऐसे follower नहीं बढ़ाना चाहिए क्योंकि यह follower fake होते हैं और यह हमारे फोटो और विडियो को लाइक नहीं करते और ना ही उन्हें दूसरों के साथ शेयर करते हैं |
Instagram par followers kaise badhaye
अगर हम ऐसे fake follower बढ़ाएंगे तो हम कभी भी इंस्टाग्राम पर success नहीं हो पाएंगे,
तो आज मैं आपको कुछ ऐसे तरीका बताऊंगा जिससे आप अपने इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हैं और इंस्टाग्राम पर ज्यादा ऑडियंस ला सकते हैं| अगर आप इस तरीके को यूज करेंगे तो आप instagram पर फेमस हो जाएंगे और आपके पेज पर या आपके अकाउंट पर follower बढ़ जायेंगे इसमें आपको कुछ टाइम लग सकता है क्योंकि यह एक जेनविन तरीका है और आप किसी भी प्लेटफार्म पे रातों-रात फेमस नहीं हो सकते|
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने के लिए आपको किन चीजों का ध्यान देना होगा जिससे इंस्टाग्राम पर फॉलोअर कैसे बढ़ाए यह परेशानी आपकी खत्म हो जाएगी|
अगर आप इंस्टाग्राम पर पेज बनाते हैं तो सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि आप किस कैटेगरी में पेज बनाएंगे अगर आप मोटिवेशनल,शायरी या कविता से रिलेटेड पेज बनाते हैं तो आप जल्दी फेमस हो जाएंगे और जल्दी आपके पास follower आयेंगे,लेकिन अगर आप टेक्नोलॉजी से रिलेटेड कोई पेज बनाते हैं तो आपको अपना अकाउंट ग्रो करने में टाइम लगेगा|
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए इसके लिए मैं आपको कुछ तरीका भी बताऊंगा जिसकी मदद से आप बहुत जल्दी अपने Instagram को ग्रो कर सकते हो|
जब भी आप इंस्टाग्राम पेज बनाते हैं तो आप उस से रिलेटेड किसी पेज को ओपन करके उसे फॉलो कीजिए और देखिए कि उसके किस पोस्ट पर ज्यादा लाइक से और ज्यादा कमेंट है तो वैसे ही पोस्ट आप अपने इंस्टाग्राम पेज पर बनाये और वैसे ही पोस्ट डालें जिससे आपका Instagram पर follower बढ़ने की संभावना ज्यादा हो जाती है|
और आप जब भी नया पोस्ट डालिए तो उसमें अच्छे Hastags को यूज कीजिए जिससे आपके पोस्ट पर ज्यादा reach आये और अगर लोग उसे पसंद करते तो उसे लाइक करें और शेयर करें| इस टाइम hastags बहुत ज्यादा मायने रखता है आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने के लिए अगर आप hastags नहीं यूज करते तो आपको काफी समय लग जाएगा पर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट ग्रो नहीं होगा तो मैं आपको सजेस्ट करूंगा कि जब आप शुरू में Instagram अकाउंट बनाये तो उसमे आप कैप्शन,hastags,ALT टेक्स्ट का इस्तेमाल जरुए करे|
जब आप नया पोस्ट डाले तो अपने टॉपिक से रिलेटेड लोगो को अपने फोटो में जरुर टैग करे इससे आपका फोटो ज्यादा लोगो को दिखेगा और आपके फोटो पे ज्यादा लिखे और कमेंट आएगा|
आपको हमेशा ओरिजिनल कंटेंट डालना है आप किसी और के पोस्ट से कंटेंट आईडिया ले सकते है, आपको किसी और के फोटो को कॉपी नहीं करना है अगर आप अपना अकाउंट ग्रो करना चाहते है तो आप ऐसा करे इससे आपके ऑडियंस पर इसका अच्छा इंपैक्ट पड़ता है और आप इमेज बनाने के लिए कैनवा या फिर और भी कई वेबसाइट या app का यूज कर सकते हैं मैं आपको सजेस्ट करूंगा कि आप एक ही थीम पर अपने सारे पोस्ट को बनाए जिससे आपका अकाउंट देखने में attractive लगे|
आपको रेगुलर पोस्ट करना है और साथ में स्टोरी भी शेयर करना है जिससे आपके फॉलोवर्स जल्दी इनक्रीस कर जाएंगे follower आने की जो स्पीड है वह आपके टॉपिक पर डिपेंड करता है कि आप किस फील्ड में हो इंटरटेनमेंट फील्ड में हो या टेक्नोलॉजी फिल्ड में हो और टेक्नोलॉजी फील्ड में थोड़ा टाइम लग सकता है आपको अपने फोल्लोवेर्स की जरूरतों को समझना है, उस हिसाब से आपको पोस्ट डालनी है आप उनसे कमेंट में पूछ सकते हैं कि आपको किस टॉपिक पे पोस्ट चाहिए अगर वो आपको टॉपिक बताएँगे तो वह आपकी पोस्ट को ज्यादा लाइक करेंगे और ज्यादा शेयर करेंगे अब मैं आपको कुछ ऐसे बाते बतायुंगा जिसकी मदद से आप अपने follower को बहुत ज्यादा तेजी से ग्रो कर सकते हो|
ALT टेक्स्ट का इस्तेमाल करे
आप जब भी कोई नया पोस्ट डाले तो उसमे आप ऑल्ट टेक्स्ट का इस्तेमाल जरुर करे ऑल्ट टेक्स्ट का इस्तेमाल करने से Instagram आपका फोटो जादा लोगो को दिखायेगा,कुछ लोग नया पेज या अकाउंट बनाते है तब उन्हें ऑल्ट टेक्स्ट के बारे में नही पता होता है और वो ALT टेक्स्ट कैसे लगाये ये भी जानते इसके कारण से उनका अकाउंट जल्दी ग्रो नही हो पाता इसलिए आप इसका इस्तेमाल जरुर करे |
ALT text कैसे लगाये
जब आप Instagram पर फोटो अपलोड करते है तो फोटो सेलेक्ट करने के बाद निचे एक एडवांस आप्शन का बटन आता है उसपे क्लिक करने के बाद आपको वह ऑल्ट टेक्स्ट का आप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करके आप अपने फोटो के लिए ALT टेक्स्ट डाल सकते है|आपको उसमे अपने फोटो से रिलेटेड keywords को डालना होता है जैसे अपने अगर फोटो में बताया है की Instagram पर follower कैसे बढ़ाये तो ALT टेक्स्ट में आप follower कैसे बढ़ाये से रिलेटेड ही कीवर्ड डालेंगे|
Instagram अकाउंट पर engage हो
आपको दुसरो एक Instagram अकाउंट पे engage हो है मतलब आपको उनका अकाउंट खोल कर उनके पोस्ट को लिखे करना है और कमेंट करना है जिससे उन्हें अचा लगेगा और वो आपके अकाउंट पे एक बार जरुर आयेंगे हो सकता है वो अपने स्टोरी में आपके अकाउंट को प्रमोट भी कर दे जिससे उनके follower आपको भी फॉलो कर सकते है|
आप दुसरो के फोटो पे हमेसा अच्छा कमेंट करना है और उनके फोटो जो फेले से जो कमेंट है उसको लिखे भी करना है जिससे आपके अकाउंट पे follower जल्दी बढ़ेंगे|
आप भी दुसरो के पोस्ट को अपने स्टोरी पर लगाये इससे उसको अच्छा लगेगा तो वो आपकी भी पोस्ट अपने अकाउंट के स्टोरी पर लगायेंगे|
अंतिम में –
मैंने आपको जितनी चीज़े बतायी है अगर वो आप अपने Instagram par followers kaise badhaye
के लिए इस्तेमाल करते हो तो आप Instagram पे एक दिन जरुर success होगे|
उम्मीद है की Instagram पर followers कैसे बढ़ाये आपको अच्छे से समझ आये होगा|
tags-
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका,इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाये इन हिंदी,इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप,इंस्टाग्राम फॉलोवर्स फ्री
Bahut hi achchha
Thanks