आज हम आपको बतायेंगे की आप कैसे अपनी news वेबसाइट कैसे बनाये और news website पे traffic कैसे लाये |
हम आपको आज ब्लॉगर पे news website कैसे बनाये , wordpress पे news website कैसे बनाये और अपने news को गूगल पे जल्दी इंडेक्स कैसे कराए और आप आटोमेटिक आपनी news website कैसे चलाये इन सभी सवालों का जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जायेगा |
अगर आप खुद की news website बना कर उसपे traffic लाना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत मददगार साबित होगा |
News website क्या है ?
जब हम कोई ब्लॉग या website बनाते है और उस website में हम latest news को पोस्ट या आर्टिकल की तरह लिख कर publish करते है तो उसे हम news website कहते है.
जैसे abpnews , zeenews, aajtak और ऐसे कई news चैनल है जिसने अपनी news website बनाई है क्यूंकि हर व्यक्ति टेलीविज़न नही देखता और कई ऐसे लोग होते है जो इन्टरनेट इस्तेमाल करते है लेकिन टीवी नही देखते इसीलिए news चैनल इन्हें latest news दिखने के लिए अपनी website बनाई है ताकि वो अपने चैनल को digitally grow कर सके.
News website बनाने के फायदे –
अगर आप news website बना लेते है तो ये आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा क्यूंकि दुनिया में हर व्यक्ति की रूचि news में होती है चाहे हो एक साधारण इंसान हो या बहुत हाई क्लास person हो |
जब आप news website बनाते है तो आप सोशल मीडिया से बहुत अधिक traffic ला सकते हैं | अगर आपकी कोई news पोस्ट गूगल पे रैंक नही होती है तो आप उसपे सोशल मीडिया से traffic लाकर अच्छी earning कर सकते हैं |
आजकल इन्टरनेट पे बहुत जनसंख्या है तो आप किसी भी जिले या स्टेट की news दे सकते है जिससे वहा की पब्लिक आपके website पे आएगी.
अगर आपके जिले में कोई घटना घटित होती है तो आमतौर पे वो किसी बड़े news website पे नही आती है और उस जिले के लोग उसे गूगल या इन्टरनेट पे खोजते है तो आप उस news को आपनी website पे डाल कर सभी लोगो को अपनी website पे बुला सकते है और अच्छी कमाई भी कर सकते है |
अब हमे अपनी hindi news website बनानी है तो किस प्लेटफार्म पे उसे बनायेंगे .
इस पोस्ट में ब्लॉगर पे news website कैसे बनाये और wordpress पे news website कैसे बनाये . ये दोनों जानकारी उपलब्ध है आप अपनी सुवीधा अनुसार किसी भी प्लेटफार्म से अपनी news website बना सकते है |
honeygain app क्या है ? इससे पैसे कैसे कमाए|
ब्लॉगर पे news website कैसे बनाये ?
अगर आप news website बनाना चाहते है तो ब्लॉगर प्लेटफार्म आपके लिए बहुत अच्छा है , क्यूंकि इसमें गूगल की तरफ से आपको फ्री होस्टिंग मिलती है और आप इस होस्टिंग पे बहुत अधिक पोस्ट डाल कर भी आप इसे आसानी से चला सकते हैं |
ब्लॉगर पे news website बनाने से पहले आपको ये तय करना होगा की आप फ्री डोमेन पे website बनायेंगे या आप paid डोमेन खरीदेंगे | ब्लॉगर आपको फ्री डोमेन और होस्टिंग दोनों की सुभिधा देती है | जिसकी मदद से आप बिना पैसे लगाये भी ब्लॉगर पे news website बना सकते है|
ब्लॉगर पे news website बनाने के लिए आपको निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना है –
- सबसे पहले आपको ब्लॉगर की website पे जाकर अकाउंट बना लेना है |
- उसके बाद आपको news website का टाइटल और डोमेन सेलेक्ट करना है|
- अब आपको , एक अच्छा सा theme लगाना है , जिससे आपकी website अच्छी दिखेगी |
- Theme को आप अच्छे से customize कर ले |
- अब अगर आप चाहे तो इसमें कस्टम डोमेन जोड़ सकते है या फिर blogspot डोमेन पर ही आप अपनी news website चला सकते हैं |
WordPress पे news website कैसे बनाये ?
WordPress पे website बनाने के लिए आपको एक अच्छी होस्टिंग और डोमेन की जरूरत पड़ेगी |
अगर आप अच्छा होस्टिंग नही लेते है तो आपकी website ओपन नही होगी और क्रेश हो जाएगी , क्यूंकि news website पे आप रोज 50 -60 पोस्ट अपलोड करते हैं या आप आटोमेटिक news website बनाकर रोज 100 + पोस्ट publish करते हैं तो आपकी होस्टिंग धीरे हो जाएगी और अगर कोई आपकी website पे कोई आएगा तो website ओपन नही होगी .
इसीलिए आप जब भी news ब्लॉग बनाये तो एक अच्छी होस्टिंग का चयन करें.
अगर आपको होस्टिंग के बारे में जानकारी नही है तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते है |
आप wordpress में प्रीमियम दिखने वाली news website बना सकते हैं | इसके लिए आपको अच्छे plugins और टेम्पलेट का इस्तेमाल करना होगा | मैं आपको कुछ टेम्पलेट बता दे रहा हूँ , जिसे आप इस्तेमाल करकर प्रीमियम news website बना सकते हैं |
Templates –
1.Newscard
2. न्यूज़ पोर्टल (NEWS PORTAL)
3. न्यूज़ नाउ ( NEWS NOW)
4. कलर्स मैग (COLOUR MAG)
अब मै आपको बताऊंगा की कैसे आप अपनी hindi news website बना सकते हैं |
हिंदी न्यूज़ वेबसाइट कैसे बनाये ?
अगर आप hindi news website चाहते हैं तो आप इस पोस्ट की मदद से बहुत आसानी से बना सकते है |
Hindi news website बनाने के लिए आपको वही काम करना है जो आप एक news website बनाने के लिए करते हैं | मैंने आपको उपर news website कैसे बनाये उसकी जानकारी दे दी है और उसी तरीके से आप hindi news website बना सकते हैं |
Hindi news website में आपको news hindi भाषा में लिखना होगा , आप hindi भाषा लिखने के लिए गूगल कीबोर्ड की मदद ले सकते हैं |
Hindi news लिखते समय उसमे मात्राओं का भी ध्यान दें ताकि आपके जनता को उसे पढने में कोई दिक्कत ना हो |
इंग्लिश न्यूज़ वेबसाइट कैसे बनाये ?
इंग्लिश news website बनाना बहुत आसन है | आप ब्लॉगर या wordpress दोनों पे इंग्लिश ब्लॉग बहुत आसानी से बना सकते हैं | आप इंग्लिश news website में सिंपल इंग्लिश language का उपयोग करें ताकि आपके व्यूअर को read करने में दिक्कत ना हो |
आप इंग्लिश ब्लॉग में grammar का ध्यान भी दे ताकि अगर आपके news website पे इंटरनेशनल व्यूअर आयें तो उन्हें news समझ में आये |
इंग्लिश ब्लॉग बनाने का यही फायदा रहता है की आप नेशनल और इंटरनेशनल दोनों जगह की ऑडियंस को अपने website पे बुला सकते हैं |
आटोमेटिक न्यूज़ वेबसाइट कैसे बनाये ?
कई लोग अपनी आटोमेटिक news website बनाना चाहते है , जिससे उन्हें बिना कोई काम किये अच्छी एअर्निंग हो पाए |
अगर आप भी आटोमेटिक news website बनाना चाहते है तो मैं आपको शुझाव दूंगा की आप अपनी आटोमेटिक news website ब्लॉगर पे बनाएं क्यूंकि अगर आप अपनी website wordpress पे बनाते हैं तो आप एक अच्छी और महंगी होस्टिंग लेनी होगी और ब्लॉगर पे आपको गूगल की फ्री होस्टिंग मिल जाएगी , जिससे आपको कोई दिक्कत नही होगी |
लेकिन अगर आप इंडिया में आटोमेटिक वेबसाइट बनाने की सोच रहें हैं तो आपको थोड़ी दिक्कत हो सकती है क्यूंकि इंडिया में आटोमेटिक वेबसाइट ज्यादा नही चलती लेकिन अगर आप US की आटोमेटिक न्यूज़ वेबसाइट बनाते हैं तो आपकी वेबसाइट चल सकती है और आप एअर्निंग भी बहुत ज्यादा कर सकते हैं |
Automated news website kaise banaye ?
आटोमेटिक news website बनाने के लिए आपको निचे लिखे स्टेप्स को फॉलो करना है –
- सबसे पहले आपको IFTTT की website पे जाकर signup के लेना है |
- Signup करने के बाद आपको लॉग इन कर लेना है |
- अब आपको new applet वाले आप्शन पे क्लिक करना है |
- वहां आपको +this के आप्शन पे क्लिक करना हैं और अपने ब्लॉगर और wordpress को कनेक्ट कर लेना हैं |
- यहाँ आपको कई news फीड मिलेगा जिसे अगर आप कनेक्ट कर लेते है तो आप के ब्लॉग पे आटोमेटिक पोस्ट हो जाएँगी | जैसे – फॉक्स news और कई news के rss फीड को लगा सकते हैं |
- अगर आप किसी news website के पोस्ट को अपने website पे लाना चाहते है तो आप उस news website के rss फीड को गूगल पे सर्च करके कनेक्ट कर सकते हैं |
News website रैंक कैसे कराए ?
अगर आप अपने news website को रैंक करवाना चाहते है तो आप उसपे organic कीवर्ड उपयोग करना चाहिए और आप उसे अच्छे से seo ready करें ताकि आप गूगल पे रैंक कर सकते हैं |
अगर आपको पोस्ट से सम्बंधित कोई समस्या है तो आप पूछ सकतें हैं |
डिलीट फोटो वापस अपने फ़ोन में कैसे लाये|
FAQ-
क्या आप ब्लॉगर और wordpress दोनों पे आटोमेटिक news website बना सकते हैं ?
हां , आप ब्लॉगर और wordpress दोनों पे आटोमेटिक news website बना सकते हैं |
न्यूज़ वेबसाइट के लिए बेस्ट होस्टिंग कौनसी है ?
आप अपनी न्यूज़ वेबसाइट को CLOUDWAYS या SITECOUNTRY के होस्टिंग पे चला सकते हैं |
Thik hai
Mujhe dictionary. Com kes jese blog bnana he kese bnate he
Hello,
you have written good content thanks for sharing this with us…
free me website kaise banaye
नमस्कार श्रीमान जी, हम अपने न्यूज़ पोर्टल vshindinews.com पर ऑर्गेनिक ट्राफिक बढ़ाना चाहते हैं कृपया सही सुझाव देने का कष्ट करें।
shuru me aap social sites jaise quora aur facebook se traffic laye jisse ki apke site ki authority badh jayegi jiske baad google apke site ki ranking ko khud increase karega .
आपका पोस्ट ट्रैफिक अच्छी जानकारी देते हुए अच्छे तरीके से लिखा गया है,
dhaynawaad
apki is website ka theme kon sa he
maxseo
thanks for giving information for related to news website.
Thanks Best Hosting Company
News Website Make Like PublicLiv Website
great-Thanks for the information
Sir lekin google ko pata chal jayega ki hum kahi se copy kar rage kyunki hamare pass source nahi hoga ranking me problem hogi
Aur google unhi site ko rank jiska Domin authority High ho
Shuru me news website par social site se traffic lao aur aise kyi saari news hoti hain jinhe bdi bdi website cover nhi karti to aap use cover kar sakte ho.