आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं की आप ओला के साथ बिज़नेस कैसे शुरू करें ? और हम आपको OLA business plan in hindi के बारे में भी समझायेंगे |
अगर आप ओला के साथ बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को अंतिम तक पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सकें |
ओला के साथ आप 3 तरह के बिज़नेस शुरू कर सकतें हैं |
अब ये आपके उपर निर्भर करता है की आप कौन सा बिज़नेस ओला के साथ शुरू करना चाहते हैं |
ओला के साथ बिज़नेस कैसे करें ?
अगर आप ओला के साथ बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो आप 3 तरीको से ओला के साथ बिज़नेस शुरू कर सकतें है |
1. खुद की कार ओला में चलाकर – अगर आपके पास खुद की कार है और कार के मालिक हैं तो आप अपनी कार ओला में लगाकर चला सकतें हैं | आप अपनी कार चला कर अच्छी कमाई कर सकतें है और ओला के साथ जुड़ सकतें हैं |
2.अपनी कार में ड्राईवर रख के – अगर आप के पास खुद की गाड़ी है तो आप अपने गाड़ी पे ड्राईवर रख के उसे ओला में चला सकतें है , शुरू में ओला कंपनी ड्राईवर की सुभिधा नही देती थी , लेकिन इस समय ओला के साथ लाखों गाड़ी और ड्राईवर रजिस्टर हो चुकें हैं |
ओला कंपनी शुरू में बहुत ज्यादा पैसा देती थी जब आप अपने गाड़ी को उससे जोड़ते थें लेकिन उनका करोड़ो का नुकसान हो गया इसलिए अब ओला उतना पैसा नही देती , जितना वो पहले देती थी |
लेकिन अभी भी आप अपनी गाड़ी को ola में लगा सकतें है , इसमें आपका कोई नुकशान नही होगा |
3. ओला से कार लेकर – अगर आपके पास खुद की कार नही है और आपको ड्राइविंग
आती है , आपको कार चलाना आता है तो आप ओला से कार उधार लेकर चला सकतें है और अच्छी कमाई कर सकतें हैं | ओला से कार लेने पर कुछ नियम हैं जिसे आपको मानना होगा तभी आपको ओला से कार मिलेगी |
ओला के साथ बिज़नेस करने के फायदे ?
आपको उपर तीन तरीके बताएं गयें हैं जिसकी मदद से आप ओला के साथ बिज़नेस कर सकतें है |
अब मै आपको ओला के साथ बिज़नेस करने के फायदे बताने वाला हूँ |
1. अगर आप ओला के साथ काम कर रहने है और आपको कोई भी परेशानी होती है तो आप कभी भी या किसी भी समय ओला के कॉल सेंटर में फ़ोन करके उनसे मदद ले सकतें है या उनसे अपने सवाल को पुच सकतें है |
2.अगर आप ओला के साथ काम करतें है तो आप अपने अनुसार किसी भी जगह गाड़ी को चला सकतें है |
3. अगर आप ओला के साथ अच्छे से बिज़नेस करतें है तो आप महीने के लाखों रूपये कम सकतें हैं |
4.ओला के साथ बिज़नेस करने का सबसे अच्छा फायदा ये है की आपको आपका पैसा तुरंत ही मिल जाता है और आपके साथ कोई धोखाधड़ी होने का डर भी नही रहता है |
ओला के साथ बिज़नेस कर के आप कितना कमा सकतें हैं ?
अगर आप ओला के साथ अच्छे प्लान के साथ बिज़नेस करतें हैं तो आप इससे बहुत ज्यादा पैसा कम सकतें है |
अगर आप किसी ट्रेवल एजेंसी के साथ काम करतें है तो आपको ना ही उतना काम मिलेगा और ना ही आपको ज्यादा पैसा मिलेगा , लेकिन अगर आप ओला के साथ काम करतें हैं तो आप लाखो रुपए एक महीने में कम सकतें है |
ओला में अपने कार को कैसे लगायें ?
ओला के साथ बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको ये जानना बहुत जरूरी है की आप अपनी कार या गाड़ी को ओला के साथ कैसे जोड़ सकतें हैं |
आप अपनी कार या गाड़ी को ओला से दो तरीकों से जोड़ सकतें :-
ऑफलाइन तरीके से –
- अगर आप अपने कार या गाड़ी को ओला से जोड़ना चाहते हैं तो आपको अपनी गाड़ी के सभी जरूरी कागज को लेकर अपनी नजदीक ओला के ऑफिस में जाना होगा |
- वहाँ आपको एक फॉर्म मिलेगा , जिसे आपको भरना होगा और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को ओला ऑफिस में जमा करना होगा |
- अब वहाँ के स्टाफ आपके फॉर्म को manually चेक करेंगे , और आपकी गाड़ी या कार को भी देखेंगे की आपकी कार की स्थिथि अच्छी है या ख़राब |
- अगर आपकी कार ओला में ले ली जाती है तब आपको इसके app के बारे में सभी जानकारी दी जाएगी |
- अब आपको ओला के कॉन्ट्रैक्ट को sign कर के अपने बैंक की जानकारी देनी होगी , जिसमे आपको आपकी पेमेंट मिलेगी |
ऑनलाइन तरीके से –
- अगर आप घर बैठे-बैठे ओला से जुड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ओला की website पे जाना होगा |
- website पे जाने के बाद आपको फॉर्म भरना होगा , जिसमे अपनी और कार दोनों की डिटेल डालनी होगी |
- अब आपको ओला की तरफ से एक डेट दिया जायेगा , और उस डेट को आपको सभी डॉक्यूमेंट लेकर ओला के ऑफिस में जाना होगा |
- इसके बाद आपको वही स्टेप्स फॉलो करना है , जो की ऑफलाइन method में बताएं गयें हैं |
अब हम जानेगें की कैसे हम अपनी बाइक को ओला के साथ जोड़ सकतें हैं |
ओला में अपने बाइक को कैसे लगायें?
अगर आप अपने बाइक को ओला के साथ जोड़ कर अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आपको निचे लिखे स्टेप्स को फॉलो करना होगा |
1. सबसे पहले आपको ओला के नजदीकी ब्रांच पे जाना होगा और वहाँ फॉर्म भरते समय आपको बाइक के बिकल्प को चुनना है |
2. अब ओला के स्टाफ आपके बाइक के डॉक्यूमेंट को चेक करेंगे और अगर वो सही रहेंगे तो आप अपने बाइक को किसी सिटी में ओला में चला सकतें हैं |
हमे उम्मीद है की ओला में कार कैसे जोड़ें , ये समस्या आपकी दूर हो गयी |
अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा तो आप ये पोस्ट भी पढ़े –
अधिक पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs) –
1. ओला में ड्राईवर की क्या योग्यता होनी चाहिए ?
ओला में ड्राईवर बनने के लिए आप मेट्रिक पास होने चाहियें |
2. हम ओला से बिज़नेस करके महीने में कितने रुपये कम सकतें है ?
आप ओला में एक दिन में १०-१२ घंटे काम करके 60 हजार तक महीने में कम सकतें है |
3. अगर हमने अपनी गाड़ी ओला में लगाई है तो क्या उसी गाड़ी को उबेर में लगा सकतें है ?
हाँ, ये आपके उपर निर्भर करता है |
1. ओला में ड्राईवर की क्या योग्यता होनी चाहिए ?
= ओला में ड्राईवर बनने के लिए आप मेट्रिक पास होने चाहियें |
2. हम ओला से बिज़नेस करके महीने में कितने रुपये कम सकतें है ?
= आप ओला में एक दिन में १०-१२ घंटे काम करके 60 हजार तक महीने में कम सकतें है |
3. अगर हमने अपनी गाड़ी ओला में लगाई है तो क्या उसी गाड़ी को उबेर में लगा सकतें है ?
= हाँ, ये आपके उपर निर्भर करता है |
अधिक जानकारी के लिए इस विडियो को देखें|
यह विडियो हमसे intellectual indies के चैनल से लिया है |