VFX क्या है ? | VFX full form in hindi

4.8/5 - (11 votes)

नमस्कार दोस्तों ,आप लोगो ने VFX का नाम तो सुना ही होगा लेकिन आपको VFX के बारे में ज्यादा पता नही होगा इसलिए आज हम आपको VFX kya hai ? और VFX full form के बारे में समझाने वाले है|

अगर आपको VFX क्या है ये नही पता तो हम आपको बता दे की VFX का इस्तेमाल करके हम विडियो एडिटिंग करते है |

VFX hindi mai

vfx full form in hindi,vfx drug kya hota hai,vfx drug kya hai,vfx drug meaning in hindi,vfx ka full form,vfx course details in hindi,vfx meaning,vfx kaise sikhe

अब हम VFX के बारे में पूरी जानकारी समझ लेते है की VFX किसे कहते है, VFX का इस्तेमाल कहाँ करते है और VFX का फुल फॉर्म क्या होता है|

VFX क्या है?

VFX एक प्रकार की विडियो एडिटिंग होती है जिसके मदद से हम विडियो में हम कुछ ऐसी चीज़े दिखा सकते है जो की असल जिंदगी मै मौजूद नही होती|

VFX की मदद से हम लोगो को एक काल्पनिक दुनिया दिखा सकते है | 

VFX को बनाने के लिए विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर का प्रयोग किया जाता है|

VFX का इस्तेमाल फिल्म को बनाने में किया जाता है इससे हमारा टाइम और पैसा दोनों बच जाता है|

VFX का फुल फॉर्म क्या होता है?

VFX का फुल फॉर्म होता है Visual Effect .

विसुअल इफ़ेक्ट को हम CGI भी कहते है जिसका मतलब होता है कंप्यूटर Generated image.

VFX का इस्तेमाल करने के लिए हम फिल्म को एक ग्रीन स्क्रीन से सामने शूट करते है उसके बाद हम उसे एडिट करते है और computerised इमेज लगा देते है|

VFX कैसे बनाये? vfx kaise sikhe

अगर आप भी VFX सीखना चाहते है या अपने विडियो को VFX की मदद से बनाना चाहते है तो आप इन्टरनेट से VFX बनाने वाली किसी सॉफ्टवेर को डाउनलोड कर सकते है|

अगर आप VFX सीखना चाहते है तो आप किसी इंस्टिट्यूट में जाकर सिख सकते है जिससे आपको एक अच्छी जॉब मिल सकती है| 

अगर आप एक अपनी विडियो एडिट करने के लिए घर बैठ कर VFX एडिटिंग सीखना चाहते है तो आप गूगल या यूटूब की मदद ले सकते है|

आप इन्टरनेट से VFX का कोर्स भी कर सकते है जो की आपको आने वाले समय में बहुत काम देगा|

आने वाले समय में जब विडियो एडिटिंग की demand बढ़ेगी तो आपको ये कोर्स आपको काम देंगे|

VFX का इस्तेमाल कहाँ होता है?

मैंने आपको पहले ही बताया की VFX का इस्तेमाल फिल्मो में किया जाता है|

पहले हॉलीवुड फिल्मो में VFX का इस्तेमाल होता था लेकिन अब बॉलीवुड फिल्मो में भी VFX का इस्तेमाल होता है|

VFX की मदद से फिल्म को जल्दी शूट कर दिया जाता है क्यूंकि इसके लिए हमे दूर-दूर जाना नही पड़ता है|

इससे फिल्म को बनाने में खर्च भी कम आता है और फिल्म देखने में रोमंचंक भी लगती है इसलिए VFX को फिल्मो में इस्तेमाल किया जाता है| 

krrish,Robot,ravan,Bahubali ये कुछ ऐसे फिल्मे है जिसमे VFX का बहुत इस्तेमाल किया गया है|

अगर आप VFX का कोर्स करना चाहते है तो आप in कोर्स में से कोई भी कोर्स कर सकते है|

vfx course kya hai

1. Diploma in 3D Animation and VFX

2. Bachelor of Science in Animation and VFX

3. Master of Arts in Animation and VFX

5. VFX in Film Making by Arena Animation 

6. BSc in Animation, VFX and Gaming

अगर आपकी VFX में रूचि है तो आप इन कोर्स को कर सकते है| 

आप जिस कोर्स को करना चाहते है उसके बारे में इन्टरनेट से जानकारी ले सकते है|

अब हम जान लेते है की अगर आप VFX से सम्बंधित इन कोर्स को कर लेते है तो आपको किस-किस फील्ड में रोजगार मिल सकता है|

VFX में रोजगार के क्षेत्र | VFX Job Scope

आप vfx सिख कर बहुत से फील्ड में जा सकते है जैसे-

1.फिल्म प्रोडक्शन 

2.telivision प्रोडक्शन 

3.गेम डेवलपमेंट 

4.सॉफ्टवेर क्रिएशन 

5.वेब कंटेंट क्रिएशन 

अब हम कुछ कॉलेज के नाम आपको बतायेंगे जो की VFX सिखने के लिए best कॉलेज है|

भारत के टॉप VFX कॉलेज

1. National Institute Of Film And Fine Arts

2. Maya Institute Of Advanced Cinematic (MAAC)

3.Zee Institute of Creative Art (ZICA)

अगर इन कॉलेज में पढ़ कर डिग्री हासिल कर लेते है तो आप एक अच्छे VFX आर्टिस्ट बन सकते है|

VFX आर्टिस्ट बन कर आप इंडस्ट्री में काम कर के लाखो रूपए कमा सकते है|

अधिक जानकारी के लिए इस विडियो को देखे –

यह विडियो हमने ISHAN LLB यूटूब चैनल से लिया है|

निष्कर्ष –

मुझे उम्मीद है की आप लोगो को vfx hindi में,vfx का इस्तेमाल और vfx क्या होता है ये सभी बाते आप लोगो को समझ में आया होगा|

अगर आप को VFX से रिलेटेड जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमे कमेंट करके जरुर बताये|

आप हमसे अपना सवाल कमेंट बॉक्स में पुच सकते है या हमारे सोशल मीडिया हैंडल पर हमसे जुड़ सकते है|

Leave a Comment