Prepaid and Postpaid meaning in hindi

4.7/5 - (41 votes)

क्या आप भी prepaid और postpaid के बारे में जानना चाहते हैं ? तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े क्यूंकि इस पोस्ट में हमने Prepaid and Postpaid meaning in hindi के बारे में सभी जानकरी दी है |

अगर आप भी मोबाइल का इस्तेमाल करते है तो आपको यह जरुर पता होगा की सिम की क्या अहमियत होती है क्यूंकि अगर फ़ोन में सिम नही है तो फ़ोन सिर्फ एक डब्बे की तरह है और हम उससे कॉल भी नही कर पाएंगे |

जब सिम की बात आती है तो हम ये सोचते हैं की किस टेलिकॉम कंपनी का सिम ले और कौन सा सिम लें ?

प्रीपेड (prepaid) या पोस्टपेड (postpaid)

तो आपने प्रीपेड (prepaid in hindi) और पोस्टपेड (postpaid in hindi) का नाम जरुर सुना होगा| 

लेकिन क्या आपको पता है की प्रीपेड क्या है (prepaid meaning in hindi) और पोस्टपेड क्या है (postpaid meaning in hindi)

आप जब भी कोई नई सिम खरीदने या रिचार्ज करवाने जाते होगे तो आप प्रीपेड और पोस्टपेड का नाम सुनकर कंफ्यूज हो जाते होंगे की आखिर ये प्रीपेड और पोस्टपेड क्या है(prepaid and postpaid meaning in hindi)

प्रीपेड और पोस्टपेड कर बारे में समझना आपके लिए बहुत जरूरी है क्यूंकि अगर आपको prepaid and postpaid meaning in hindi नही पता है तो आप अपने लिए एक सही रिचार्ज या प्लान का चुनाव नही कर सकते है|

तो चलिए अब हम जान लेते है की आखिर ये प्रीपेड और पोस्टपेड है क्या और इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है|

इन पोस्ट को भी पढ़े –

prepaid postpaid meaning in hindi

प्रीपेड और पोस्टपेड यह सिम के दो प्रकार होते है|

सभी टेलिकॉम कंपनी अपने सिम को दो प्रकार में बिभाजित करती है जिन्हें हम prepaid और postpaid कहते है|

अब हम आपको प्रीपेड और पोस्टपेड के बारे में विस्तार से बताएँगे की prepaid और postpaid क्या है और कैसे काम करता है|

Prepaid क्या है ? prepaid meaning in hindi

अगर आपको इंग्लिश की नॉलेज होगा तो आपको prepaid इस वर्ड को पढ़कर इसका मतलब समझ में आ जायेगा|

Prepaid दो शब्द से मिलकर बना है ‘pre’ और ‘paid’ .

‘pre’ का मतलब होता है ‘पहले’ और ‘paid’ का मतलब होता है ‘जमा करना’

prepaid in hindi

प्रीपेड हम उस सिम को कहते है जिसमे हम पहले रिचार्ज करवाते है मतलब जिसमे हम पहले भुगतान करते है|

आप prepaid सिम में किसी प्लान को सेलेक्ट करके पहले रिचार्ज करवाते है उसके बाद आप उस प्लान को यूज़ करते है|

आज के समय में बहुत से लोग प्रीपेड का इस्तेमाल करते है|

यह पढ़कर आपको prepaid क्या है (prepaid meaning in hindi) यह समझ में आ ही गया होगा| तो चलिए अब हम जान लेते है की postpaid क्या होता है(postpaid meaning in hindi)

Postpaid क्या है ? postpaid meaning in hindi

अब आपको तो पता ही चल गया होगा की पोस्टपेड सिम क्या है ?

जैसा की मैंने उपर प्रीपेड की इंग्लिश meaning को समझाया उसी तरह postpaid की meaning को समझे |

‘post’ का मतलब है- ‘बाद में ‘ 

‘paid’ का मतलब है – ‘पैसे देना ‘

postpaid in hindi 

पोस्टपेड में आपको टेलिकॉम कंपनी एक सिम देती है और जिसे आप पुरे महीने या साल इस्तेमाल करते हैं |

इसमें आप बिना किसी लिमिट के कॉल ,sms,और इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं और आपको महीने में इसका बिल भरना पड़ेगा|

अगर आप एक बिज़नेस मैन है तो पोस्टपेड सिम आपके लिए ठीक रहेगा क्युकी आपको इसमें कोई भी रुकावट नही मिलेगी|

पोस्टपेड सिम थोड़ी महंगी रहती है|

postpaid का बिल नही देंगे तो क्या होगा ?

कई लोग पोस्टपेड सिम का इस्तेमाल करते हैं और जब बिल ज्यादा आता है तो बिना बिल भरे अपने सिम को बंद कर देते हैं और सोचते हैं की उन्हें पैसा नही देना होगा | 

लेकिन ऐसा करना बिल्कुल गलत है अगर आप ऐसा करते है तो टेलिकॉम कंपनी आपके उपर क़ानूनी कारवाई कर सकती है|

Prepaid sim के फायदे – (Benefits of prepaid sim)

अगर आपके पास प्रीपेड सिम है तो इसके बहुत से फायदे भी है तो चलिए अब हम जानते हैं Benefits of prepaid sim in hindi .

1. प्रीपेड सिम में आपको एक निश्चित अमाउंट pay करना होता है |

2.प्रीपेड सिम में आपको कई रिचार्ज पैक मिलते है जिसमे से आप कोई भी पैक अपने सुविधा अनुशार ले सकते है|

इस समय प्रीपेड सिम में कई अनलिमिटेड प्लान वाले रिचार्ज भी आ गये है जिन्हें आप करवा सकते है|

3.जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया की प्रीपेड सिम के जो प्लान होते है वो पोस्टपेड सिम के तुलना में कम होते है|

Postpaid sim के फायदे – (Benefits of postpaid sim)

अब हम जानेंगे की postpaid सिम के क्या फायदे होते है|

1.पोस्टपेड सिम में आपको कोई भी रुकावट नही मिलेगी क्युकी आपको इसका बिल पेमेंट बाद में करना होगा|

इसलिए आप जितना उसे करेंगे उतना पेमेंट देंगे|

2.पोस्टपेड सिम में आपको थोडा अच्छा नेटवर्क मिलता है (यह मेरा पर्सनल अनुभव है) हो सकता है की आपके एरिया में प्रीपेड में अच्छा नेटवर्क आये|

3.अगर आप postpaid सिम का बिल monthly जमा नही कर सकते तो आप इसे इयरली (yearly) भी सेलेक्ट कर सकते है|

Prepaid sim और Postpaid sim के नुकशान ?

अगर आप एक प्रीपेड या पोस्टपेड सिम इस्तेमाल करते है तो इसके कुछ फायदे भी है और कुछ नुकशान भी है|

अब हम जानेंगे की अगर आप prepaid सिम यूजर है तो आपके prepaid sim के क्या नुकशान है-

1.आप प्रीपेड सिम में पहले भुगतान कर देते है लेकिन अगर उसके बाद अगर आपके एरिया में कुछ नेटवर्क प्रॉब्लम हुआ तो आप कुछ नही कर सकते है |

यह प्रॉब्लम मेरे साथ भी बहुत बार हुआ है आपके पास complain करने के अलवा कोई रास्ता नही रहता क्यूंकि अपने पहले पेमेंट कर दिया है|

2.प्रीपेड सिम में अगर आपको इमरजेंसी कॉल करना होता है तो आपको लोन मिल जाता है लेकिन आपको इन्टरनेट चलाने के लिए कोई लोन नही मिलता है|

लेकिन आज के समय में इन्टरनेट कितना जरुरी है ये तो आपको पता ही होगा |

अगर आप एक postpaid सिम यूजर है तो आप पोस्टपेड सिम के नुकशान जान लीजिये-

1.अगर आपके पास पोस्टपेड सिम है तो आपके पास एक क्रेडिट कार्ड होना जरुरी है जिसके मदद से आप अपने बिल का भुगतान कर सके |

2.पोस्टपेड सिम के भी कुछ प्लान्स होते है अगर आपने प्लान लिया है और आप उसे यूज़ नही कर पाते तो भी आपको उतना बिल देना होगा |

प्रीपेड और पोस्टपेड में अंतर | Difference between prepaid and postpaid

अब हम जानेंगे की prepaid सिम और postpaid सिम में क्या अंतर होता है

ऊपर बताई गयी जानकारियों को पढ़कर आपको prepaid और postpaid के बीच मुख्य अंतर का पता तो चल ही गया होगा| 

प्रीपेड में आपको पहले पैसा देकर प्लान सेलेक्ट करना होता है|

पोस्टपेड में आपको पहले प्लान सेलेक्ट करना होता है और फिर बाद में पैसा देना होता है|

Prepaid और Postpaid में कौन बेहतर है ?

मैंने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों सिम इस्तेमाल किया है और मेरे लिए दोनों ही ठीक था |

लेकिन पोस्टपेड सिम प्रीपेड की तुलना में आपको थोडा महंगा पड़ सकता है|

अगर आपको अपने पर्सनल यूज़ के लिए सिम लेना है तो मेरा सुझाव ये है की आप प्रीपेड सिम इस्तेमाल कीजिये|

क्यूंकि जब से जिओ आया है प्रीपेड हर दिन सस्ता होता जा रहा है और इसके पैक में आपको सस्ते में मिल रहे है |

अधिक जानकारी के लिए आप इस विडियो को देख सकते है-

Video Source – TG Officially

FAQ ( पोस्ट से सम्बन्धित कुछ सवाल )

Postpaid meaning in Marathi

पोस्टपेड को हम मराठी में पोस्टपेड ही बोलते हैं |

Postpaid meaning in punjabi

पोस्टपेड को पंजाबी में ਪੋਸਟਪੇਡ बोलते हैं |

Prepaid meaning in gujarati

प्रीपेड को गुजराती में પ્રીપેઇડ बोलते हैं |

Prepaid and postpaid meaning in english

प्रीपेड का मतलब पहले pay और पोस्टपेड का मतलब बाद में pay |

prepaid transaction meaning in hindi

प्रीपेड ट्रांसएक्शन को हिंदी में लेनदेन बोला जाता है

postpaid sim meaning in hindi

जिस सिम में हमे हर महीने बिल जमा करना होता हैं उसे पोस्टपेड सिम कहते हैं , इन सिम को ज्यादातर कंपनी इस्तेमाल करती हैं |

prepaid recharge meaning in hindi

हम अपने प्रीपेड सिम में जो रिचार्ज करवाते हैं मतलब कोई प्लान या टैरिफ उसे ही हम प्रीपेड रिचार्ज कहते है और यही prepaid recharge meaning in hindi होता हैं |

Conclusion / निष्कर्ष- 

मुझे उम्मीद है की मैंने आपको prepaid और postpaid meaning in hindi के बारे में अच्छे से समझाया है|

अगर आपके मन में अभी भी प्रीपेड और पोस्टपेड से जुड़े सवाल है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है|

आप इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों के साथ facebook या whatsapp शेयर करे जिन्हें prepaid meaning in hindi और postpaid meaning in hindi नही पता है|

आप कौन सा सिम यूज़ करते है? प्रीपेड या पोस्टपेड? और आपका एक्सपीरियंस कैसा है अपने सिम के साथ आप कमेंट में जरुर बताये| 

30 thoughts on “Prepaid and Postpaid meaning in hindi”

  1. बहुत ही अच्छी पोस्ट मुझे लगी | आपने प्रीपेड और पोस्टपेड की सभी जानकारी को हमे बताया है |

    Reply
    • धन्यवाद, मुझे ये जानके अच्छा लगा की आपको जानकारी अच्छी लगी |

      Reply
  2. आप पोस्ट अच्छे से पढ़े क्यूंकि ये जानकारी हमने पोस्ट में दी है |
    अगर आप बिल जमा नही करते तो आपके उपर क़ानूनी करवाही हो सकती है |

    Reply
  3. प्रीपेड और पोस्टपेड को अच्छे से समझाने के लिए आपका धन्यवाद |

    Reply
  4. धन्यवाद ! हम ऐसे ही जानकारी आपको देते रहेंगे|

    Reply
  5. गूगल पर प्रीपेड और पोस्टपेड से संबंधित जीतने भी लेख मैंने पढ़ा,उनमें से आपका लेख मुझे काफी अच्छा लगा और साथ ही अंत में अपने जो अपना ओपिनियन दिया वो मुझे काफी पसंद आया।

    Reply
    • मुझे ये जानकर ख़ुशी हुई की आपको हमारा कंटेंट अच्छा लगा |

      Reply
  6. अपने बहुत अच्छी तरह से समझाया है । बहुत बहुत धन्यवाद।

    Reply
  7. आम तौर पर मैं कभी भी ब्लॉग पर कमेंट नहीं करता लेकिन आपकी दी हुई जानकारी इतनी अच्छी है कि मैं इसके बारे में कुछ कहने के लिए खुद को रोक नहीं पाया. आप बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं, ऐसे ही हमें और भी अच्छी जानकारियां देते रहे. धन्यवाद!

    Reply
    • बहुत ही अच्छा जानकारी दी है।
      मुझे अच्छा लगा, धन्यवाद।।

      Reply
  8. धन्यवाद्, Technical Samaj टीम आप ने जो जानकारी दी है प्रीपेड और पोस्टपेड के बारे में उस जानकारी से मुझे बोहोत लाभ हुआ। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद मुझे प्रीपेड और पोस्टपेड में अंतर समाज आया|

    Reply

Leave a Comment