blogging meaning in hindi | blogger meaning in hindi | blogging meaning in marathi

4.8/5 - (6 votes)

 blogging meaning in hindi 

आज हम आपको blogging meaning in hindi और blogger meaning in hindi, blogging meaning in marathi को आसान भाषा में समझायेंगे |

आप जब भी ऑनलाइन earning के बारे में सोचते होंगे और ऑनलाइन कमाई करना चाहते होंगे तो आपके सामने ब्लॉग्गिंग का नाम कई बार आया होगा |

तो आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं की आखिर ब्लॉग्गिंग का मीनिंग क्या होता है |

आज के समय में लोग ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं और ब्लॉग्गिंग करना चाहते हैं |

तो क्या हम ब्लॉग्गिंग से अच्छा पैसा कमा सकते हैं ?

क्या हम ब्लॉग्गिंग को अपने carrier के रूप में चुन सकते हैं ?

ऐसे कई सवालों का जवाब आज आपको इस पोस्ट में मिलेगा |

blogging meaning in hindi जानने से पहले हमे ये जानना होगा को आखिर blog क्या होगा है ?

ब्लॉग क्या होता है ?

 ब्लॉग एक ऐसा जरिया होता है जिसकी मदद से हम अपनी जानकारी को दूसरों के साथ शेयर करते हैं |

अगर आप गूगल की बात करें को आपको गूगल पे लाखो हिंदी ब्लॉग मिलेंगे जिसमे आपको नई -नई जानकारी हिंदी भाषा में मिलेंगी |

हमारा technicalsamaj भी एक हिंदी ब्लॉग है और इस ब्लॉग पे  भी आपको नई -नई जानकारी हमेसा मिलती रहेगी |

अब हमने ब्लॉग क्या होता है ये तो जान लिया अब हम ब्लॉग्गिंग के बारे में जानेंगे |

blogging meaning in hindi 

ब्लॉग्गिंग को अगर हम आसान भाषा में समझें तो जो ब्लॉगर होते हैं वो अपने ब्लॉग पे जानकारी शेयर करते हैं तो उसे हम ब्लॉग्गिंग कहते हैं |

अगर आपका भी ब्लॉग है तो आप ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं |

अगर आप ब्लॉग्गिंग करना चाहते हैं और आपका ब्लॉग नही है तो आप ब्लॉग बना सकते हैं |

अगर अपना ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं –

हिंदी ब्लॉग कैसे बनाये |

blogger meaning in hindi 

ब्लॉगर को अगर हम हिंदी में समझें तो ब्लॉगर वो होते हैं जो की ब्लॉग्गिंग करते हैं | ब्लॉगर के पास खुद का ब्लॉग होता है और उसपे वो नई-नई जानकारी दूसरों के साथ शेयर करते हैं |

blogging meaning in marathi

blog म्हणजे एक प्रकारची वेबसाईट जिथे आपण आपले विचार व्यक्त करू शकतो, लोकांपर्यंत माहिती, ज्ञान पोहचाऊ शकतो |

क्या ब्लॉग्गिंग से पैसा कमा सकते हैं ?

अगर आप ब्लॉग्गिंग करना चाहते हैं और उससे पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एक ब्लॉग बनाना पड़ेगा |

ब्लॉग्गिंग से पैसा आप कमा सकते हैं लेकिन आपको ब्लॉग्गिंग लगातार करना पड़ेगा और आपको हमेसा सीखते रहना पड़ेगा |

ब्लॉग से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं और आप ब्लॉग्गिंग  को आप अपना  carrier भी बना सकते हैं |

ब्लॉग्गिंग अगर आप आज से भी शुरू करते हैं तो आप आने वाले 3 साल में जरुर सफल हो जायेंगे | 

आप उससे पहले भी अपने ब्लॉग को एक सफल ब्लॉग बना सकते हैं |

Video – Satish k videos

हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –

Tags-blog kaise banaye,blogging meaning in hindi,blog meaning in hindi,blogger meaning in hindi,hindi blog kaise banaye,blog kaise banaye aur paise kaise kamaye,blogging meaning in marathi

1 thought on “blogging meaning in hindi | blogger meaning in hindi | blogging meaning in marathi”

Leave a Comment