रिकवरी एजेंट कैसे बने | लोन रिकवरी एजेंट कैसे बने

4.8/5 - (30 votes)

आज हम आपको रिकवरी एजेंट कैसे बने या लोन रिकवरी एजेंट कैसे बने बताएँगे |

अगर आप भी एक नौकरी या बिज़नेस के तलाश में है तो रिकवरी एजेंसी खोलना आपके लिए एक अच्छा उपाय है |

आज हम आपको बतायेंगे की रिकवरी एजेंसी कैसे खोले और लोन रिकवरी एजेंट कैसे बने |

रिकवरी एजेंसी क्या होता है ?

रिकवरी एजेंसी एक third party होती है जिसे बैंक अपने लोन दिए गये पैसो को वापिस पाने के लिए hire करती है |

जब हम किसी बैंक से लोन लेते हैं या किसी कंपनी से emi पर सामान लेते हैं फिर उसके बाद हम उनके पैसे को नही लौटाते है तो कंपनी इसके लिए रिकवरी एजेंसी की मदद लेते हैं |

रिकवरी एजेंसी का काम होता है बैंक या कंपनी के बकाया पैसो की रिकवरी करना |

बैंक अपने पैसो की रिकवरी के लिए अलग अलग जगहों पर अलग अलग रिकवरी एजेंसी का सहारा लेती हैं |

loan recovery agent kaise bne ,dsa loan agent registration, हिंदी में बैंक ऋण वसूली नियम, बैंक रिकवरी के नियम, सभी लोन रिकवरी एजेंट, sbi home loan agent commission, लोन सेटलमेंट कैसे करे, how to get dsa license, credit card dsa payout

रिकवरी एजेंट किसे कहते हैं | रिकवरी एजेंट कौन होते हैं ?

जो लोग रिकवरी एजेंसी चलाते है या रिकवरी एजेंसी में काम करते हैं उन्हें हम रिकवरी एजेंट कहते हैं |

रिकवरी एजेंट को उनके द्वारा की गयी रिकवरी का कुछ परसेंट सैलरी के रूप में मिलता हैं |

लोन रिकवरी एजेंट कैसे बने | recovery agent kaise bane

लोन रिकवरी एजेंट बनने के लिए सबसे आसन तरीका है की आप किसी रिकवरी एजेंसी के मालिक से बात करके आसानी से लोन रिकवरी एजेंट बन जायेंगे |

लेकिन अगर आप योग्य है तो आप खुद की रिकवरी एजेंसी खोले क्यूंकि उससे आप ज्यादा कमाई कर सकते हैं |

रिकवरी एजेंसी कैसे खोले ?

रिकवरी एजेंसी खोलने के लिए आपको DRA का certificate लेना होगा | 

DRA का फुल फॉर्म क्या होता है | dra certificate kya hota hai 

DRA का फुल फॉर्म Debt recovery agent होता है |

अगर आप DRA का certificate लेना चाहते है तो इसके लिए आपको इसके लिए अप्लाई करना होगा फिर आपको इसका एग्जाम देना होगा |

DRA के एग्जाम में आपसे बैंक से रिलेटेड ही question पूछे जाते है जो की बहुत हार्ड नही होते |

DRA certificate कैसे ले ?

DRA certificate लेने के लिए सबसे पहले आपको किसी मान्य इंस्टिट्यूट से इसका कोर्स करना होगा |

फिर आपको इसका एग्जाम देना होगा |

अगर आप 10 पास है और आपकी उम्र 18 साल से उपर है तो आप इसका एग्जाम देगे certificate ले सकते हैं | 

DRA certificate exam से रिलेटेड सवाल –

1. DRA certificate exam में कितने सवाल पूछे जाते हैं ?

DRA एग्जाम में approx 90 क्वेश्चन पूछा जाता हैं |

2. DRA exam fees कितनी होती है ?

DRA एग्जाम फीस 1200 से 1500 तक लगता है | आप DRA एग्जाम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों फॉर्मेट में दे सकते हैं |

3. DRA exam में कितने नंबर लाने होते हैं ?

DRA certificate एग्जाम इंग्लिश language में होता है और आपको 50 % सवाल का सही जवाब देना होता हैं |

रिकवरी एजेंट कितना कमाते हैं ?

रिकवरी एजेंसी या रिकवरी एजेंट की कमाई फिक्स्ड नही होती है |

एजेंसी बैंक या कंपनी के जितने पैसो की रिकवरी करती हैं उनमे से कुछ परसेंट एजेंसी को कमीशन के रूप में मिलता हैं |

सभी बैंक और कंपनी के commission एक नही होते हैं |

ज्यादातर बैंक या कंपनी १० % से कम ही कमीशन देते हैं लेकिन फिर भी आप रिकवरी एजेंसी खोलकर अच्छी कमाई कर सकते है |

आप मान लीजिये अगर किसी आदमी ने बैंक से 10 लाख का लोन लिया हैं और किसी रिकवरी एजेंसी के उस लोन को रिकवर करवा दिया तो उस एजेंसी को 5-6 % तक कमीशन मिलता है |

10 लाख का लोन रिकवर करवाने के बाद कंपनी को 60000 तक आसानी से कमीशन मिल सकता हैं |

अधिक जानकारी के लिए ये विडियो देखे – 

Video Source – Youtube

रिकवरी एजेंसी से रिलेटेड आखिरी शब्द –

मैंने आपको रिकवरी एजेंट कैसे बने , लोन रिकवरी एजेंट कैसे बने और रिकवरी एजेंसी कैसे खोले , DRA certificate meaning in hindi ये सभी चीज़े समझा दिया है |

अगर आपको अभी भी DRA certificate या रिकवरी एजेंसी से रिलेटेड कुछ सवाल पूछना है तो आप कमेंट कर सकते है |

23 thoughts on “रिकवरी एजेंट कैसे बने | लोन रिकवरी एजेंट कैसे बने”

  1. बहुत अच्छी जानकारी मिली पोस्ट से लोन रिकवरी एजेंट से रिलेटेड ।

    Reply
    • uske baad aap bank me recovery agency kholne ke liye application dijiye. Aap kisi recovery agency ki madad le skte hain.

      Reply
      • आप अपने नजदीकी बैंक शाखा पे जा कर जानकारी ले सकते है या आप किसी ऑनलाइन किसी भी रिकवरी एजेंसी का कांटेक्ट नंबर ले कर उनसे जानकरी ले सकते हैं |

        Reply
    • ये आपके ऊपर निर्भर करता है | शुरू में आप किसी रिकवरी एजेंसी में काम कर सकते और आप loan रिकवरी पे commission मिलता है और आप उसी experience को दिखा के अपनी कंपनी रजिस्टर करवा सकते हैं और अगर आपको ज्यदन जानकारी चाहिए तो आप किसी रिकवरी एजेंसी से कांटेक्ट कर सकते हैं |

      Reply
  2. It’s actually very complex in this full of activity life to listen news on Television, thus
    I only use the web for that reason, and obtain the hottest news.

    Reply
  3. I am a loan recovery agent. He gives me only 10000 per month salary. No any percentage of collection. When I collect cash and send Leander bank account then show collector name other person please tell me what happe which me. Any person doing fraud of my job?

    Reply

Leave a Comment