pdf full form in hindi | pdf meaning in hindi

3.4/5 - (5 votes)

 Pdf फुल फॉर्म । pdf meaning in hindi

आज हम आपको pdf का फुल फॉर्म और pdf meaning in hindi बताएंगे ।
अगर अपने पीडीऍफ़ के बारे में सुना है तो आपको पीडीऍफ़ फुल फॉर्म का पता जरूर होना चाहिए ।

आज के समय में सभी लोग अपने document को pdf के फॉर्म में एक दूसरे को भेजते है क्योंकि इसके बहुत सारे फायदे भी है जो मैं अभी आगे आपको बताऊंगा ।

पीडीऍफ़ फाइल के कुछ नुकसान भी होता है ।

तो चलिए अब हम जानते है कि pdf का full फॉर्म और pdf meaning in hindi क्या होता है ।
आप में से कई लोगो को पीडीऍफ़ का फुल फॉर्म पता होगा लेकिन वो ये नही जानते होंगे की pdf का मतलब क्या होता है ।

Pdf full form in hindi । पीडीऍफ़ का फुल फॉर्म


PDF – Portable document format


मैंने आपको pdf का full फॉर्म इंग्लिश में बता दिया अब मैं आपको portable document format meaning in hindi बताऊंगा ।

Pdf का फुल फॉर्म जानकार आपको ये पता चल गया होगा की यह एक document का फॉर्मेट होता है जो की portable होता है जिसे हम लोगो के साथ शेयर कर सकते है ।
चलिये इसे थोड़ा विस्तार में समझते है ।

हमारे फ़ोन में बहुत सी चीज़े होती है जैसे की फोटो,वीडियो,ऑडियो, text या लिंक ये सभी एक document होते है और इन सभी चीज़ों के फॉर्मेट अलग-अलग होते है ।

Image का फॉर्मेट – jpg, JPEG , PNG
Audio का फॉर्मेट – mp3
Video का फॉर्मेट – mp4 , mkv
Text का फॉर्मेट – txt
Links का फॉर्मेट – html

Pdf फाइल फॉर्मेट की मदद से हम इन सभी फाइल्स को pdf फॉर्मेट में बना के लोगो के साथ शेयर कर सकते है ।
Pdf फाइल को बनाने के लिए हम पीडीऍफ़ मेकर apps का इस्तेमाल करते है ।
जब हम कोई pdf फाइल बनाते है तो हम उसमे image, ऑडियो,वीडियो,लिंक सभी चीज़ों को लगा सकते है और हम एक साथ इन सभी चीज़ों को शेयर कर सकते है ।

चलिये अब हम जानते है कि pdf की शुरुआत कैसे हुई ?

पीडीऍफ़ का इतिहास । History of pdf in hindi


Pdf को पहली बार 1990 में adobe system ने बनाया था ।

Pdf को camelot टीम द्वारा बनाया गया था जो की adobe की रीसर्च एंड development टीम थी ।
उस समय इस टीम को john warnock लीड कर रहे थे जो की adobe के co – फाउंडर थे ।

बहुत सालो बाद 2008 में adobe ने इसे पब्लिकली लांच कर दिया गया और पब्लिक को इसके इस्तेमाल की अनुमति दे दी गयी थी ।

2008 से पहले पीडीऍफ़ का इस्तेमाल कंप्यूटर में जानकारी शेयर करने के लिए इस्तेमाल की जाती थी जिनके पास same सॉफ्टवेर न हो ।

आपको इतना पढ़ के पीडीऍफ़ के बारे में बेसिक जानकारी मिली और आप pdf meaning in hindi भी समझ गए होंगे ।

अब हम आपको पीडीऍफ़ के फायदे और पीडीऍफ़ के नुक्सान के बारे में बताएंगे ।

Pdf के क्या फायदे है ?


1. pdf फाइल में आप पासवर्ड लगा सकते है और अपनी फाइल को सेफ बना सकते है ।


2.पीडीऍफ़ में आप किसी भी फाइल फॉर्मेट को लगा सकते हैं ।


3.पीडीऍफ़ की मदद से आप बहुत सारी चीज़ों को एक साथ जोड़कर लोगो को आसानी से भेज सकते है ।


4.अगर आपका फाइल पीडीऍफ़ फॉर्म में रहता है तो उसका प्रिंट आउट निकालने में आपको काफी आसानी रहेगी ।


5. pdf फाइल के एक फायदा मुझे सबसे अच्छा लगता है कि अगर आप whatsapp पे किसी फोटो को transfer करते है तो व्हात्सप्प पे फोटो की साइज छोटी हो जाती है और quality भी ख़राब हो जाती है ।
लेकिन अगर आप उस फाइल को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में करके भेजेंगे तो वो फोटो clear जाती है ।

Pdf फाइल के नुक्सान


वैसे तो पीडीऍफ़ के ज्यादा नुक्सान नही है लेकिन पीडीऍफ़ का एक नुक्सान होता है कि इसे बनाने के लिए और इसे open करने के लिए आपको adobe app या किसी app की मदद लेनी पड़ती है ।

लेकिन आज के समय में ये app फ़ोन में पहले से ही install रहते है ।

अब मै आपको पीडीऍफ़ मीनिंग कुछ और भाषा में बताऊंगा |

1. pdf meaning in malayalam | pdf full form meaning in malayalam

meaning of pdf in malaylam – പോർട്ടബിൾ പ്രമാണ ഫോർമാറ്റ്

2.pdf full form in marathi meaning | pdf meaning in marathi 

मराठी मी पोर्टेबल डॉक्युमेंट फॉरमॅट आहे

3. pdf full form in tamil | pdf meaning in hindi

கையடக்க ஆவண வடிவம்

4.portable document format meaning in bengali | pdf meaning in bengali 

পিডিএফকে বাংলায় পোর্টেবল ডকুমেন্ট ফর্ম্যাট বলা হয়।

5.portable document format meaning in punjabi | pdf meaning in punjabi

ਪੀਡੀਐਫ ਨੂੰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਚ ਪੋਰਟੇਬਲ ਡੌਕੂਮੈਂਟ ਫਾਰਮੈਟ ਕਿਹਾ ਜਾਂਦਾ ਹੈ.

मोबाइल फ़ोन से pdf file कैसे बनाये ?

अगर आप अपने फ़ोन के मदद से pdf फाइल बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको पीडीऍफ़ बनाने वाले apps की जरूरत पड़ेगी ।

मैं पीडीऍफ़ बनाने के लिए WPS office का इस्तेमाल करता हूँ । आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी pdf मेकर apps का इस्तेमाल कर सकते है ।

video source  – Happy 2 smile

पीडीऍफ़ बनाने वाले apps को डाउनलोड करने के लिए आपको प्लेस्टोर पर जाना होगा और सर्च करना होगा पीडीऍफ़ मेकर वहाँ आपको बहुत सारी apps मिल जायेगी आप किसी भी app की रेटिंग देखकर उससे डाउनलोड कर सकते है ।

ये pdf बनाने वाले कुछ apps के नाम –

1.Scanner Go
2.Adobe Scan
3.Document Scanner



निष्कर्ष – ( Pdf full form and meaning in hindi )

इस पोस्ट के मदद से मैंने आपको pdf का फुल फॉर्म हिंदी में बताया और pdf meaning in hindi भी समझया ।
मुझे उम्मीद है कि इस पोस्ट को पढ़कर आपको पीडीऍफ़ के बारे में काफ़ी महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी और आपको pdf के इतिहास के भी बारे में पता चल गया होगा ।

हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –

Tags – Portable Document Format meaning in tamil,पीडीऍफ़ फुल फॉर्म in Hindi,meaning of pdf in hindi,portable meaning in punjabi,pdf full form in punjabi,pdf meaning,portable meaning in hindi,pdf ka full form in hindi,portable document format meaning in punjabi,pdf full form in computer in hindi

1 thought on “pdf full form in hindi | pdf meaning in hindi”

Leave a Comment