सैमसंग कहाँ की कंपनी है | सैमसंग किस देश की कंपनी है ?

Rate this post

 दोस्तों आज हम जानने वाले हैं की सैमसंग कहाँ की कंपनी है | सैमसंग किस देश की कंपनी है  और सैमसंग कंपनी का मालिक कौन है | इस समय सैमसंग कंपनी का ceo कौन है ?

ऐसे कई सवालों का जवाब आज आपको इस पोस्ट में मिलने वाला है तो पोस्ट आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल हो सकती है तो इसे पूरा पढ़ें |

जब भी आप सैमसंग कंपनी का नाम सुनते हैं तो आपके मन में ये सवाल जरुर आता होगा की सैमसंग कहाँ की कंपनी हैं ? 

क्यूंकि जब से लोगों ने चाइना के प्रोडक्ट का बहिस्कार करना शुरू किया है तब से लोगो ने इंडियन प्रोडक्ट और इंडियन मोबाइल फ़ोन कम्पनी की तरफ ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है |

तो क्या हमे सैमसंग का फ़ोन लेना चाहिए ? और सैमसंग कहाँ की कंपनी हैं और सैमसंग कंपनी का इतिहास |




इस पोस्ट में दी गयी जानकारी –

सैमसंग कहाँ की कंपनी है ? | सैमसंग किस देश की कंपनी है ?

सैमसंग कंपनी का मालिक कौन है ?

सैमसंग कंपनी का ceo कौन हैं ?

सैमसंग कंपनी का इतिहास ?

सैमसंग कंपनी का पहला फ़ोन कौन है ?

सैमसंग कहाँ की कंपनी है ? | सैमसंग किस देश की कंपनी है ?

samsung kaha ki company hai,सैमसंग कंपनी का मालिक कौन है,सैमसंग कहा की कंपनी है,सैमसंग का पहला फ़ोन,samsung ke ceo kaun hai,सैमसंग कंपनी का इतिहास|

सैमसंग साउथ कोरिया देश की कंपनी है | सैमसंग मोबाइल फ़ोन के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है और बहुत बड़ा ब्रांड बन चूका है | 

सैमसंग कंपनी की शुरुवात साउथ कोरिया देश से हुई थी लेकिन इस समय सैमसंग इंडिया में भी बहुत बड़ा ब्रांड बन चूका है |

सैमसंग के लिए ये बहुत बड़ी बात है की साउथ कोरिया से अपने काम को शुरू कर के सैमसंग ने उसे पुरे देश में फैला दिया है क्यूंकि साउथ कोरिया एक बहुत छोटा देश है लेकिन साउथ कोरिया की जीडीपी GDP में सैमसंग का 17 प्रतिशत योगदान है |

सैमसंग अपने अच्छे काम और काबिलियत की वजह से इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में काफी अच्छी पकड़ बना ली है | सैमसंग सिर्फ मोबाइल ही नही बल्कि टीवी , वाशिंग मशीन , फ्रिज , टेबलेट जैसे कई प्रोडक्ट manufacture करती है |

हमे सैमसंग कहाँ कंपनी है ये तो पता चल गया | अब हम सैमसंग का मालिक कौन है ये जानने वाले है |

सैमसंग कंपनी का मालिक कौन है ?

सैमसंग कंपनी के मालिक ली ब्युंग -चुल ( Lee Byung-chul) हैं |

Lee Byung-chul ही सैमसंग कंपनी के संस्थापक है और इन्होने ही सैमसंग कंपनी की शुरुवात की थी |

सैमसंग कंपनी की शुरुवात 1938 में की थी |

सैमसंग कंपनी के owner साउथ कोरिया के बहुत बड़े बिजनेसमैन थे | 

आज Lee Byung -chul की वजह से ही सैमसंग कंपनी का इतना नाम है उनकी मेहनत की कारण सैमसंग कंपनी आज भी अपना नाम और ब्रांड बना कर रखा है |

जब सैमसंग कंपनी की शुरुवात हुई 1938 में तब सैमसंग कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट नही बनाती थी | उस समय सैमसंग insurance , ट्रेडिंग ,सिक्यूरिटी और टेक्सटाइल जैसे सुभिधाएं उपलब्ध कराती थी |

1960 में पहली बार सैमसंग कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट बनाना शुरू किया और 1970 में सैमसंग ने एक जहाज में भी इलेक्ट्रॉनिक्स का काम किया और जैसे – जैसे समय आगे चलता गया सैमसंग ने अपना ब्रांड बनाना शुरू कर दिया |

1980 में सैमसंग ने मोबाइल , मेमोरी कार्ड और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट बनाना शुरू किया | आज सैमसंग सबसे ज्यादा कमाई अपने फ़ोन से ही करती है |

सैमसंग के लिए 1987 थोडा दुख भरा साल था क्यूंकि 19 नवम्बर , 1987 को सैमसंग के संस्थापक Lee Byung -Chul की मृत्यु हो गयी | इनकी मृत्यु के बाद सैमसंग कंपनी को उनके परिवार वाले लोगों द्वारा चलाने जाने लगा लेकिन फिर भी सैमसंग ने अपना ब्रांड बनाये रखा |

मुझे लगता है सैमसंग का मालिक कौन हैं ? इस सवाल का जवाब आपको मिल गया होगा |

अब हम सैमसंग का ceo कौन है ये जानेंगे |

सैमसंग कंपनी का ceo कौन हैं ?

सैमसंग के वर्तमान समय में 3 ceo हैं Kim Hyun Suk, Kim ki Nam और Koh Dong-Jin हैं |

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के 3 सीईओ हैं जो की साल 2018 में सैमसंग के ceo बने थे |

उम्मीद है की सैमसंग के ceo के बारे में आपको जानकारी मिल गयी होगी |




अब हम बात करेंगे सैमसंग कंपनी का इतिहास ? के बारे में की सैमसंग कंपनी की शुरुवात कब हुई और कैसे सैमसंग ने फल बेचने से शुरू करके आज इतना बड़ा ब्रांड बना लिया और इंडिया में लोगों के विश्वास पे जीत हासिल की |

सैमसंग कंपनी का इतिहास ?

सैमसंग ने अपने शुरुवाती दिनों में फल बेचना शुरू किया था | साल 1938 में फल बेचने के बाद कंपनी ने आटा , नूडल्स बनाने के सामान को दुसरे देशों में एक्सपोर्ट करना शुरू किया |

सैमसंग का ऑफिस सैमसंग टाउन , सीओल ,साउथ कोरिया में है |

यही से कंपनी अपने बिज़नेस को शुरू किया था और आज भी यही से सैमसंग अपने बिज़नेस को हैंडल करता है | हालाँकि सैमसंग के कई और भी ऑफिस खुल गये हैं और इंडिया में भी उसके ऑफिस हैं लेकिन उन सभी ऑफिस को सैमसंग अपने headquater से कंट्रोल करता है |

साल 1969 में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट बनाना शुरू किया और ब्लैक&white टीवी बनाया और इसे मार्केट में 1970 में लांच किया |

इसके बाद मेमोरी कार्ड भी सैमसंग बनाना शुरू कर दिया और साल 1992 में सैमसंग मेमोरी बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी बन गयी |

जब सैमसंग की कंपनी भारत में आई तो उसे ज्यादा अच्छा रिजल्ट नही मिला और सैमसंग के पास लोगों का ट्रस्ट भी नही था | लेकिन जब 2009 में सैमसंग ने Galaxy S series को लांच किया तब सैमसंग का नाम पुरे भारत में फ़ैल गया और गैलेक्सी s सीरीज smartphone काफी ज्यादा बिका भी और सैमसंग भारत में भी एक अच्छा smartphone कंपनी ब्रांड बन गया |

सैमसंग ने भारत में अपना पहला ऑफिस श्रीपेरबंदुर में खोला था और इसी ऑफिस से भारत में अपना बिज़नेस शुरू किया था |

आज सैमसंग के भारत में 2 लाख से भी ज्यादा रिटेल आउटलेट्स हैं | आज जब भारत में 5g लांच हो रहा है तो सैमसंग ने सबसे पहले 5g फ़ोन लांच किया है |

भारत में सबसे पहले फोल्ड होने वाला भी सैमसंग ने ही लांच किया था |

मैंने आपको सैमसंग के इतिहास के बारे में बता दिया |

कई लोगों का ये भी सवाल रहता है की सैमसंग का पहला फ़ोन कौन सा है ? 

तो इस सवाल का जवाब भी आपको इसी पोस्ट में मिल जायेगा |

सैमसंग कंपनी का पहला फ़ोन कौन है ?

आप सभी को पता है सैमसंग एक साउथ कोरिया की कंपनी है और सैमसंग ने अपना पहला फ़ोन साउथ कोरिया में ही लांच किया था |

सैमसंग का पहला फ़ोन SH-100 था | 

इस फ़ोन को लांच करने के बाद सैमसंग ने SH-200 को लांच किया था |

उम्मीद है की आपको सभी सवालों का जवाब इस पोस्ट में मिल गया होगा और आपको सभी जवाब पसंद आयें होंगे |

Video Source – Youtube

निष्कर्ष –

हमने इस पोस्ट में हमने आपको बताया की सैमसंग कहाँ की कंपनी है और सैमसंग का मालिक कौन हैं |

हमने सैमसंग के इतिहास के बारे में भी आपको बताया |

उम्मीद है की पोस्ट अच्छी लगी होगी | अगर आपको कोई परेशानी हो तो कमेंट करे और अपनी राय हमे जरुर दें |




हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –

Tags-samsung kaha ki company hai,सैमसंग कंपनी का मालिक कौन है,सैमसंग कहा की कंपनी है,सैमसंग का पहला फ़ोन,samsung ke ceo kaun hai,सैमसंग कंपनी का इतिहास|

2 thoughts on “सैमसंग कहाँ की कंपनी है | सैमसंग किस देश की कंपनी है ?”

Leave a Comment