बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले – पूरी जानकारी हिंदी में

Rate this post

 कई लोगों का यही सवाल है कि कैसे बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाले और लोग अपने इस सवाल का जवाब भी जानना चाहते होंगे तो इस पोस्ट में उन्हें सवाल का सही जवाब मिलेगा ।

जब हमे पहले बैंक से पैसा निकलना होता था तब हमें बैंक की ब्रांच पे जाना होता था जिसमे हमारा काफी समय बर्बाद हो जाता था क्योंकि अगर बैंक की ब्रांच घर से दूर है तो हमारा समय और पैसा दोनों बर्बाद होता था ।

लेकिन अब सभी बैंक ने एटीएम कार्ड की सुविधा हमे दे दी है जिससे हम कहीं से भी एटीएम मशीन की मदद से पैसे निकल सकते हैं |

आज मैं आपको बताने वाला हूँ की कैसे आप बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले। ये पोस्ट आपकी बहुत मदद करेगी और आपके सभी सवालों के जवाब भी आपको पोस्ट में मिल जायेंगे इसीलिए पोस्ट को अच्छे से पढ़े |

बैंक में ऐसी सुविधा भी आ गयी है जिसकी मदद से आप बिना एटीएम के पैसे निकाल सकते हैं और लगभग सभी बैंक में इस सुविधा का लाभ आप ले सकते हैं | 

आज इस पोस्ट में आपको कई अलग – अलग बैंक के तरीकों को बताने वाला हूँ जिससे आप बिना एटीएम भी पैसे निकाल सकते हैं |

सभी बैंकों का अलग -अलग process है इसलिए मैं आपको अभी बांको के प्रोसेस को अलग -अलग करके बताऊंगा |

अक्सर ज्यादातर लोगों के बैंक अकाउंट SBI,ICICI,और पंजाब नेशनल बैंक में ही होते हैं इसलिए पहले मै इन्ही बैंक के बारे में जानकारी दूंगा |

बिना एटीएम के पैसे निकालने की जो सुविधा है उसे  हम “Card Less Cash” बोलते हैं |

अगर आप Card less cash का इस्तेमाल करते हैं तो आपका समय बहुत बचता है |

अगर आप चाहते है की बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे निकालें तो आपका फ़ोन आपके साथ रहना चाहिए जिससे आप तुरंत ही पैसे निकल पाओगे |

सबसे पहले हम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बारे में बतायेंगे की कैसे आप SBI में बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं |

अगर आपका खाता SBI में है तो निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना है |


    SBI में बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकालें ?

    स्टेप 1– सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में SBI की ऑफिसियल YONO एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है | यह app आपको playstore पे मिल जाएगी |

    स्टेप 2– अब आपको SBI yono में लॉग इन कर लेना है | लेकिन जब भी आप  लॉग इन करने जाये  

    तो ये जरुर सुनिश्चित कर  ले की आपका नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग वाली सुविधा शुरू होनी चाहिए |

    स्टेप 3 -अगर आपके बैंक अकाउंट में ऑनलाइन नेट बैंकिंग की सुविधा नही है तो आप बिना एटीएम के पैसे नही निकाल सकते इसलिए अपने अकाउंट में नेट बैंकिंग की सुविधा को शुरू करवा लें | 

    आपको बैंक की ब्रांच में जाकर फॉर्म भरना होगा जिससे आपके अकाउंट में नेट बैंकिंग की सुविधा शुरू हो जाएगी |

    स्टेप 4- अब आपको SBI yono एप्लीकेशन को ओपन करना है | आपको yono cash का आप्शन दिखेगा उसपे क्लिक करें |

    स्टेप 5 – अब आपको तीन आप्शन देखने को मिलेगा जिसमे से आपको ATM वाले आप्शन को सेलेक्ट करना है |

    स्टेप 6– एटीएम वाले आप्शन पे क्लिक करने के बाद आपको जितना भी पैसा निकलना हो उसे भरें और अपना एटीएम पिन भी डालें |

    स्टेप 7 – अब आपके रजिस्टर मोबाइल पे एक otp जायेगा जिसे आपको याद करके या सेफ रखना है |

    यह otp आपको बिना एटीएम के पैसे निकालने में मदद करेगा | यह otp सिर्फ 24 घंटे के लिए ही काम करेगा उसके बाद यह expire हो जायेगा |

    स्टेप 8 – अब आपको जिस भी एटीएम से पैसे निकालने है उस एटीएम पे जाएँ और पिन और otp डाल दें और आपका पैसा निकल जायेगा |

    आप बताये गये सभी प्रोसेस को एटीएम में जा कर  भी कर सकते हैं इसमें आपको ज्यादा समय नही लेगा |

    उम्मीद है की आपने इसे पढ़ने के बाद बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाल लेंगे |

    Video Source – YOUTUBE

    हमने आपको sbi बैंक के स्टेप्स तो बता दिया लेकिन अगर आपका बैंक अकाउंट किसी दुसरे बैंक में हैं तो आपको अलग स्टेप्स फॉलो करना होगा |

    अब मैं आपको बताऊंगा की कैसे आपको पंजाब नेशनल बैंक में बिना एटीएम से पैसे निकलना है |

    PNB में बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकालें ?

    अगर आपका बैंक अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है तो आप को निचे दिए गये सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना है |

    स्टेप 1 – सबसे पहले आपको pnb one एप्प को डाउनलोड कर लेना है और उसमे लॉग इन कर लें |

    स्टेप 2 – उसके बाद सर्विस पे क्लिक करके आपको डेबिट कार्ड का आप्शन दिखेगा उसपे क्लिक करना है |

    स्टेप 3 – अब आप cardless cash withdrawal के आप्शन पे क्लिक करें |

    स्टेप 4 – अब आपका जितना भी बैंक अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में रहेगा वो आप को दिख जायेगा उसमे से बैंक अकाउंट सेलेक्ट कर लें |

    स्टेप 5 – बैंक अकाउंट सेलेक्ट करने के बाद आपको बैंक अकाउंट का बैलेंस दिखने लगेगा और आप बिना एटीएम के 10000 रुपए एक साथ निकाल सकते हैं |

    स्टेप 6 – अब आपको जितना पैसा निकालना है उसे आप लिख दें और आपको कम से कम 1000 रुपए minimum निकालना होगा |

    स्टेप 7 – अब आपको अपना पिन डालना है और उसके बाद कंटिन्यू कर देना है |

    स्टेप 8 – उसके बाद आपको transaction पासवर्ड डालना है और कंटिन्यू कर देना है |

    स्टेप 9 – अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पे एक otp जायेगा और उस otp को enter कर के proceed कर दें |

    स्टेप 10 – अब प्रोसेस कम्पलीट हो गया और अब आपको एक reference नंबर दिया जायेगा और आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पे भी reference नंबर चला जायेगा तो उसे याद करके या सेफ रखें |

    इसी नंबर का इस्तेमाल करके आप बिना एटीएम के पैसे निकाल पाएंगे |

    ये reference नंबर सिर्फ 2 hours के लिए ही valid रहेगा उसके बाद ये expire हो जायेगा तो आपको 2 hours के पहले ही पेमेंट withdraw कर लेना है |

    ये रेफरेंस नंबर आप किसी को भेज कर उससे भी पैसे निकलवा सकते हैं |

    YOUTUBE

    अगर आपका बैंक खाता पंजाब नेशनल बैंक में है तो उपर दिए गये स्टेप्स को फॉलो कर के आप बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं |

    ICICI में बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकालें ?

    ICICI बैंक में आपको इन सभी स्टेप्स को फॉलो करना है |

    स्टेप 1– सबसे पहले आपको ICICI बैंक के एप्लीकेशन को इंस्टाल कर लेना है |

    एप्लीकेशन का नाम iMobile है लेकिन आप जब भी एप्प डाउनलोड करें को ऑफिसियल एप्प को ही डाउनलोड करें कोई फेक एप्प इनस्टॉल ना करें |

    स्टेप 2 – ICICI बैंक की iMobile एप्प पे आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा |

    स्टेप 3 – iMobile एप्प में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको सर्विस के आप्शन को सेलेक्ट कर लेना है |

    स्टेप 4 – अब आपको cardless cash withdrawal वाले आप्शन पे क्लिक करना है और आपको amount डाल देना है और एक पिन बना लेना है |

    स्टेप 5 – आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पे एक otp जायेगा आप उस otp को सेफ रखें |

    स्टेप 6 – अब आपको ICICI bank के एटीएम में जाना है और वहाँ पे आपको cardless cash withdrawal वाले आप्शन को सेलेक्ट करना है |

    स्टेप 7 -अब आपको पिन और otp डालना है और पैसे निकाल लेने है | एक बार में सिर्फ 20 हज़ार रुपए ही निकल पाएंगे |

    अगर आपका बैंक अकाउंट ICICI में है तब आप ऊपर दिए गये सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करना है |

    निष्कर्ष –

    उम्मीद है की आपको पोस्ट समझ में आ गयी होगी और आपको बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने में कोई दिक्कत नही हुई होगी |

    इस पोस्ट में हमने बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले के बारे में जानकारी दी है |

    हमने आपको कई बैंक के बारे में जानकारी दे दी है जैसे sbi,ICICI और पंजाब नेशनल बैंक आप इन सभी बैंक से बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं |

    Tags-बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले,बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले,PNB में बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकालें ?,ICICI में बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकालें,SBI में बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकालें |

    हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –

    Leave a Comment