ब्लॉग से इनकम कैसे होती है | ब्लॉग्गिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है

Rate this post

आज हम आपको बताएंगे कि ब्लॉगर से पैसे कैसे कमाए , ब्लॉग से इनकम कैसे होती है और ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है ।

अगर आप भी ब्लॉगिंग करते है या फिर ब्लॉगर बनाना चाहते है तो आपके मन मे ये सवाल जरूर होगी कि ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है ।

अगर आप गूगल पर पैसे कैसे कमाए सर्च करते है तो आपको वहां दो तरीके सबसे ज्यादा दिखेगा –

1. यूट्यूब

2. ब्लॉगिंग

अगर आप यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते है तो आप इसके लिए गूगल पर यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए सर्च करके आर्टिकल पढ़ सकते है ।

आज मैं आपको ब्लॉगिंग के बारे में बताने वाला हूँ कि आप ब्लॉगिंग करके पैसे कैसे कमा सकते हैं ।

कुछ लोगो के मन मे ये सवाल रहता है कि क्या ब्लॉगिंग से 1 लाख रुपये कमा सकते है और क्या ब्लॉगिंग में हम कैरिएर बना सकते है ?

इसका जवाब है हाँ , आप ब्लॉगिंग करके महीने के 1 लाख रुपये भी कम सकते हैं और आप ब्लॉगिंग में अपना कैरियर भी बना सकते है ।

बहुत सारे ऐसे ब्लॉगर है जो सिर्फ ब्लाग्गिंग करके 5 से 6 लाख रुपये महीने के कमा लेते हैं ।

अगर आप भी एक ब्लॉगर है तो आप इस पोस्ट के नीचे कमेंट करके जरूर बताये की आप ब्लॉगिंग से कितना कमाते है ताकि इस पोस्ट को पढ़ने वाले लोगो को मोटिवेशन मिल सके ।

तो चलिए अब हम जान लेते है कि ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है ।

ब्लॉग कैसे बनाये,ब्लॉग कैसे लिखें,ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए,ब्लॉग उदाहरण,ब्लॉग से कितनी कमाई हो सकती है,ब्लॉग से इनकम कैसे होती है,ब्लॉग से कमाई,ब्लॉग

ब्लॉगिंग से तो आप बहुत कमा सकते हो लेकिन ये सब आपके मेहनत और स्किल के ऊपर निर्भर रहता है ।

बहुत सारे लोग ब्लॉगिंग से करोड़ो कमा लेते है और बहुत सारे लोग ब्लॉगिंग में फेल हो जाते है ।

जैसे हर जगह आपको पैसा कमाने के लिए मेहनत करना पड़ता है ठीक उसी तरह आपको ब्लॉगिंग में भी मेहनत करना पड़ता है ।

अगर आप ब्लॉगिंग को सीरियस लेंगे और धैर्य के साथ काम करेंगे तो आपको एक दिन success जरूर होंगे ।

ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है ?

ब्लॉगिंग की कमाई बहुत सारी चीज़ों में निर्भर करती है जैसे कि –

1. ब्लॉग की language

2. ब्लॉग का niche ( विषय )

3. Blog का ट्रैफिक कहा से आ रहा है ।

4.ब्लॉग की age कितनी है ।

ये सब कुछ मुख्य चीज़े होती है जिससे ब्लॉग की earning पर impact पड़ता है ।

अब मैं आपको बताऊंगा की आप किन चीज़ों का इस्तेमाल करके ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते है –

1. गूगल एडसेंस

आप अपने ब्लॉग पर गूगल एडसेंस का इस्तेमाल करके ad दिखा सकते है और उससे earning कर सकते है ।

लगभग सभी ब्लॉगर गूगल एडसेंस का ही इस्तेमाल करके earning करते हैं ।

मैं अभी आगे गूगल एडसेंस के बारे में आपको detail में बताऊंगा ।

2. एफिलिएट मार्केटिंग

एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में नही पता है तो आप हमारे द्वारा लिखी गयी पोस्ट एफिलिएट मार्केटिंग और dropshipping को पढ़ सकते है ।

बहुत सारे ब्लॉगर ऐसे है जी सिर्फ affiliate मार्केटिंग से ही पैसे कमाते है और अगर आप अच्छे से एफिलिएट मार्केटिंग करते है तो आप एडसेंस से दुगना पैसे कमा सकते है ।

एफिलिएट मार्केटिंग और एडसेंस में कौन बेहतर है ?

बहुत सारे लोग मुझसे पूछते है कि गूगल एडसेंस में ज्यादा पैसा है या एफिलिएट मार्केटिंग में ज्यादा पैसा है ।

इसका आसान सा जवाब है कि किसका इस्तेमाल आपको बेहतर ढंग से करने आता है ।

क्योंकि बहुत सारे लोग है जो एडसेंस से लाखों रुपये कमा लेते है लेकिन affiliate मार्केटिंग उनके लिए काम नही करता है ।

और बहुत सारे लोग ऐसे भी है जो एफिलिएट मार्केटिंग से लाखों रुपये कमा लेते है लेकिन गूगल एडसेंस उनके लिए काम नही करता ।

3. बैकलिंक्स

अगर आपका ब्लॉग पुराना और बड़ा बन जाता है तो बहुत सारे लोग आपसे अपनी वेवसाइट के लिंक के लिए पैसे देते है ।

बैकलिंक्स से भी आप लाखो रुपये कमा सकते है ।

गूगल पे बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म है जो आपको Guest Post के लिए पैसे भी देते है ।

इससे आपको अपने ब्लॉग के लिए पोस्ट भी मिलता है और उसे पब्लिश करने के लिए आपको पैसे भी दिए जाते है ।

अब हम गूगल एडसेंस के बारे में थोड़ी detail में जानेंगे और आपको ये बताएंगे कि गूगल एडसेंस कैसे काम करता है और गूगल एडसेंस से कितने पैसे कमाए जा सकते है ।

अगर आप एक नया ब्लॉग बनाते है और आप उससे पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए आप गूगल एडसेंस का इस्तेमाल कर सकते है ।

गूगल एडसेंस गूगल का ही प्लेटफार्म है जो कि ब्लॉगर और यूटूबर इस्तेमाल करते है पैसे कमाने के लिए , गूगल के एडसेंस का इस्तेमाल करके आप अपने पैशन को profit में बदल सकते है ।

अगर आप नए ब्लॉगर है तो गूगल एडसेंस पर एकाउंट बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –

1.आपको गूगल पर जाके एडसेंस सर्च करना है और गूगल एडसेंस की वेबसाइट पर क्लिक कर देना है ।

2. आपको वहां अपनी बेसिक जानकारी और अपनी साइट का यूआरएल डाल देना है ।

3.फिर आपको अपना एकाउंट अप्रूवल के लिए भेजना होगा ।

गूगल एडसेंस का कुछ criteria होता है अगर आपका ब्लॉग उन criteria को fulfill करेगा तभी आपको एडसेंस का अप्रूवल मिलेगा ।

अगर अपने एक बार एडसेंस का अप्रूवल ले लिया फिर आप अपने ब्लॉग से earning कर सकते है ।

अब मैं आपको बताऊंगा कि मैंने किन तरीकों का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग पर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लिया था और इसका इस्तेमाल करके आप भी अपने ब्लॉग पर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल ले सकते है

1. आप अपने ब्लॉग पर कम से कम 25 ब्लॉग पोस्ट डालें।

2. आपके सभी ब्लॉक पोस्ट 600 वर्ड से ज्यादा होने चाहिए।

3. आप अपने ब्लॉग के लिए जरूरी पेज बना लें जैसे कि अबाउट अस , प्राइवेसी पॉलिसी , डिस्क्लेमर एंड डीएमसीए पेज।

4 . आप अपने ब्लॉग के लिए ऐसे थीम का इस्तेमाल करें जो कि user-friendly और ऐडसेंस ready हो।

ऐसे theme को खोजने के लिए आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं बेस्ट ऐडसेंस फ्रेंडली theme तो आपको वहां बहुत सारी थीम मिल जाएगी, जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं ।

अगर आप ब्लॉगर पर ब्लॉग बना रहे हैं और आपको theme को कस्टमाइज करने में दिक्कत हो रही है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं। हम आपकी प्रॉब्लम को जल्दी solve कर देंगे।

जब आपका गूगल ऐडसेंस अप्रूवल हो जाएगा तो आपको गूगल ऐडसेंस की तरफ से एक मेल आएगा, जहां आपको बताया जाएगा कि आपको google ऐडसेंस अप्रूवल मिल चुका है और आप अपने site पर ऐड लगा सकते हैं ।

उसके बाद आप अपने साइड पर manual और auto ad इन दोनों चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मेरी यह राय है कि आप मैन्युअल ऐड का भी इस्तेमाल करें और ऑटो ऐड का भी इस्तेमाल करें।

जब एक बार आप अपने ब्लॉग पर ऐडसेंस का ad लगा लेंगे उसके बाद अगर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा तो उससे आपकी earning भी होगी ।

गूगल ऐडसेंस की earning ad पर क्लिक आने से होती है मतलब अगर कोई आपके वेबसाइट पर आया और वहाँ उसको एडसेंस का ad दिखा और उसने उसपर क्लिक किया तब आपकी earning होगी ।

अगर आपके ब्लॉग पर बहुत सारे लोग आ रहे हैं लेकिन आपके ad पर एक भी क्लिक नहीं हो रहा है तो इससे आपकी ब्लॉग की earning नहीं होगी ।

इसलिए आपको अपने ब्लॉग के ad को ऐसी जगह पर लगाना होगा जहां की लोग उस पर क्लिक करें।

कभी भी अपने ब्लॉग पर बहुत ज्यादा ऐड का इस्तेमाल ना करें, इससे आपके ब्लॉग के खुलने की स्पीड कम हो जाती है और स्पीड रैंकिंग के लिए बहुत जरूरी होती है ।

जब आपका ऐडसेंस एप्रूव्ड हो जाएगा तो वहां आपको आप की earning और इंप्रेशन , क्लिक और CPC , CTR , पेज RPM यह सब चीजें ऐडसेंस अकाउंट में देखने को मिलेगी। अब मैं आपको यह समझाऊंगा कि आखिर यह सब चीजें होती क्या है?

अगर आप CPC , CTR  और पेज RPM के बारे में समझ गए तो आपको यह पता चल जाएगा कि ब्लॉगिंग से कितना कमाया जा सकता है ।

जैसा कि मैंने आपको बताया कि ऐडसेंस की earning ad पर क्लिक आने से होती है ।

CPC – ‘ Cost Per Click ‘ का मतलब होता है कि आपको एक क्लिक का कितना रुपया मिल रहा है।

अगर आपका ब्लॉग इंग्लिश लैंग्वेज में है या आपके ब्लॉग पर बाहर के country जैसे US से ट्रैफिक आ रहा है तो आपको अच्छा से CPC मिलेगा।

वहीं अगर आपका ब्लॉग हिंदी लैंग्वेज में है और आपके ब्लॉग पर इंडिया के ट्रैफिक आता है तो आपको CPC थोड़ा कम मिलेगा ।

CTR – ‘ Click थ्रू Rate ‘ CTR का मतलब होता है कि आपके एडसेंस के ad पर कितने क्लिक आ रहे है।

मतलब की आपके ब्लॉग पर 1000 बार ad दिख रहा है तो उसमें से कितने ad पर क्लिक हुआ यह percent में बताता है ।

आम तौर पर ब्लॉग का CTR 5 – 6 % होता है ।

अगर आपके ब्लॉग का CTR 20% से ज्यादा है तो आपके एडसेंस एकाउंट को ख़तरा हो सकता है ।

RPM – Rate Per Thousand Impression

RPM के मदद से आप ब्लॉग की earning को आसानी से पता कर सकते है ।

इसका मतलब होता है कि thousand इम्प्रैशन पर आपके एडसेंस में कितने डॉलर मिल रहे है ।

अगर आपका हिंदी ब्लॉग भी है तो कुछ niche ऐसे होते है जिसपे आपको 20 $ का RPM मिलता है ।

जैसे – इन्शुरन्स , Sharemarket , Bitcoin

मेरे ब्लॉग का RPM 3 $ है ।

अब मैं आपको अपने ब्लॉगिंग के journey बताऊंगा कि मैंने इस ब्लॉग को कब शुरू किया और मैं ब्लॉग से कितना earn कर रहा हूं ताकि आपको यह पता चल पाया कि ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है और आप यह deside कर पाएंगे आपको ब्लॉगिंग करनी है या नहीं ।

मैंने अपने इस ब्लॉग को 1 साल पहले शुरू किया था और मैं इससे monthly 80 $ earn कर रहा हूँ ।

मेरी earning कम इसलिए है क्योंकी मैंने अपने ब्लॉग पर बस 80 पोस्ट डाला है ।

अगर आप फ्री में ब्लॉगिंग सुरु करना चाहते है तो आप ब्लॉगर प्लेटफार्म की मदद ले सकते हैं ।

अगर आप ब्लॉगिंग में success होना चाहते है तो आपको पेशेंस रखना होगा और सीखते रहना होगा ।

video credit – SatishKVideos

निष्कर्ष – ( ब्लॉगिंग से कितना पैसा मिलता है )

मुझे उम्मीद है कि आप को इस पोस्ट को पढ़कर पता लग गया होगा कि ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए और ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है और अब आप जान गए होंगे कि ब्लॉगर से पैसे कैसे कमाए।

अगर अभी भी आपके मन में ब्लॉगिंग से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है ।

हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –

Tags – ब्लॉग कैसे बनाये,ब्लॉग कैसे लिखें,ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए,ब्लॉग उदाहरण,ब्लॉग से कितनी कमाई हो सकती है,ब्लॉग से इनकम कैसे होती है,ब्लॉग से कमाई,ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी

9 thoughts on “ब्लॉग से इनकम कैसे होती है | ब्लॉग्गिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है”

  1. मैंने ब्लॉग तो बना लिया है लेकिन उससे मेरी इनकम नहीं हो पा रही है क्योंकि ब्लॉग पे ठीक से ट्रैफिक ही नहीं आ रहा है। एक महीने में मुश्किल से 1 डॉलर कमा पाटा हूँ बस। कुछ ऐसा तरीका बताओ जिससे का ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ा पाव और महीने के काम से काम 100 डॉलर कमा पाउ।

    Reply
    • aap shuru me social media ke istemaal se apne blog par traffic la sakte hain . aur aap agar apne blog par consistent rahte hain aap aap din ka bhi 1 $ aasani se kma sakte hain .

      Reply
  2. Thanks once more for all of the information you distribute, good publish. I used to be very interested in the article, it’s quite inspiring I should admit. I really like travelling to your website considering I continually encounter interesting articles like this one.

    Reply

Leave a Comment