गूगल ड्राइव में डॉक्यूमेंट कैसे सेव करे? | गूगल ड्राइव में डाटा कैसे सेव करे?

Rate this post

आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं की कैसे आप गूगल ड्राइव में डॉक्यूमेंट कैसे सेव करे? और आप गूगल ड्राइव में डाटा कैसे सेव करे? 

इस पोस्ट में हम आपको गूगल ड्राइव में डॉक्यूमेंट अपलोड करने का तरीका भी बतायेंगे और आपके जितने भी सवाल गूगल ड्राइव अपलोड से जुड़े हैं उन सभी सवालों का जवाब भी आज आपको इस पोस्ट में मिल जायेगा |

दोस्तों हमारे मन में ये सवाल रहता है की कैसे हम डॉक्यूमेंट को गूगल ड्राइव में सेव करें लेकिन हमे क्यूँ गूगल ड्राइव में अपने डाटा को सेव करना चाहिए ?

हम कई बार घर से बाहर जाते हैं या घर से दूर जाते हैं किसी इंटरव्यू या कोई जरूरी काम करने के लिए तब ऐसा हो सकता है की हम अपने किसी डॉक्यूमेंट को भूल जाएँ तो ऐसी हालत में गूगल ड्राइव आपकी बहुत मदद कर सकता है |

गूगल ड्राइव में डॉक्यूमेंट कैसे सेव करे?,गूगल ड्राइव में डाटा कैसे सेव करे?,google drive me document kaise save kare,google drive me document kaise upload karte hain

अगर हम घर से दूर हैं और हमारे घर पे कोई मौजूद नही है तो हम अपने किसी भी जरुर डॉक्यूमेंट को हम whatsapp या जीमेल के जरिये भी नही पा सकतें |

इसीलिए जितने भी हमारे जरूरी डॉक्यूमेंट होते हैं उन्हें हमे गूगल ड्राइव में सेव करके रखना चाहिए ताकि हम उसे कहीं से भी एक्सेस कर लें | आपको सिर्फ अपने जीमेल id और उसका पासवर्ड पता होना चाहिए तो आप किसी भी फ़ोन या लैपटॉप में अपने गूगल अकाउंट को ओपन कर के उसका इस्तेमाल कर सकते हैं |

जब भी हम कोई नया एंड्राइड फ़ोन लेते हैं तो उसमे हमे कई एप्लीकेशन पहले से ही मिलते हैं जिसे हम डिलीट नही कर सकतें और हमे गूगल के भी कई एप्लीकेशन पहले से ही मौजूद मिलते हैं |

गूगल के सभी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना हमे आता है जैसे -युटुब,जीमेल और गूगल मैप्स लेकिन हमे गूगल ड्राइव के बारे में नही पता होता की आखिर ये गूगल ड्राइव क्या होता है ? और कैसे हम ड्राइव में डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकतें हैं |

गूगल ड्राइव क्या होता है ?

गूगल ड्राइव को आसान भाषा में समझना चाहें तो इसे हम एक pendrive की तरह मान सकते हैं | जैसे हम pendrive में कोई भी डाटा स्टोर कर सकते हैं और एक pendrive की मदद से उसे कहीं भी ले जाकर किसी भी कंप्यूटर से कनेक्ट कर के उस डाटा को ले सकते हैं |

उसी तरह से हमारा गूगल ड्राइव भी काम करता है और इसमें भी हम कोई डाटा स्टोर कर के रख सकते हैं |

जैसे – फोटो,विडियो,फाइल्स और भी बहुत कुछ |

हम कोई भी डाटा pendrive में एक लिमिट तक ही स्टोर कर सकते हैं , मान लीजिये हमारी pendrive 8gb की है तो हम उसमे उससे ज्यादा डाटा स्टोर नही कर सकते उसी तरह गूगल ड्राइव में हमे 15 gb स्पेस फ्री मिलता है और अगर उससे ज्यादा डाटा को हमे गूगल ड्राइव में स्टोर करना है तो हमे उसके लिए पैसे देने होंगे |

Tags-google drive me document kaise save kare,google drive me document kaise upload karte hain

अब हम जान लेते हैं की कैसे

 गूगल ड्राइव में डॉक्यूमेंट कैसे सेव करे? और आप गूगल ड्राइव में डाटा कैसे सेव करे?

गूगल ड्राइव में डॉक्यूमेंट सेव करने के लिए आपको निचे दिए गयें स्टेप्स को फॉलो करना होगा

स्टेप 1 – अगर आपके फ़ोन में गूगल ड्राइव नही है तो आपको playstore पे जाना है और गूगल ड्राइव सर्च कर लेना है | उसके बाद आपको यह एप्लीकेशन देखेगी तो आपको इसे इनस्टॉल कर लेना है और अगर आपके फ़ोन में गूगल ड्राइव पहले से है तो आप इस 1 स्टेप को स्किप करके 2 स्टेप्स को पढ़ें |

google drive playstore se download kare

स्टेप 2 – गूगल ड्राइव इंस्टाल करने के बाद आपको गूगल ड्राइव को ओपन करना है | जब गूगल ड्राइव ओपन हो जायेगा तब आपको कुछ ऐसा इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा जैसा फोटो में दिखाया गया है | अगर आपने इसमें गूगल अकाउंट sign in नही किया है तो sign कर लें फिर आपको ऐसा स्क्रीन देखने को मिल जायेगा |

अगर आपने पहले से कोई डाटा गूगल ड्राइव में अपलोड किया होगा तो वो डाक्यूमेंट्स इसी स्क्रीन पे दिखाई देगा |

plus icon pe click kare

स्टेप 3– अब आपको निचे एक प्लस का आप्शन दिखेगा जिसकी मदद से आप अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड कर पाओगे | आपको प्लस वाले आइकॉन पे क्लिक करना देना है |

स्टेप 4 – अब आपको कई आप्शन दिखेंगे जिसमे से आपको अपलोड वाले आइकॉन पे क्लिक कर देना है |

upload document in google drive hindi

स्टेस 5 – अब आपके सामने फ़ोन या कंप्यूटर की सभी फाइल खुल जायेंगे और आप उस फाइल पे क्लिक कर दें जिसे आपको गूगल ड्राइव में अपलोड करना है |

गूगल ड्राइव में डॉक्यूमेंट कैसे सेव करे?,गूगल ड्राइव में डाटा कैसे सेव करे?,google drive me document kaise save kare,google drive me document kaise upload karte hain

जैसे ही आप इन सभी स्टेप्स को फॉलो कर लेंगे आपकी फाइल कुछ समय में ही गूगल ड्राइव पे अपलोड हो जाएगी | अगर आपका इन्टरनेट कनेक्शन अच्छा है तो आपको ज्यादा समय नही लगेगा |

निष्कर्ष –

उम्मीद है आपको google drive me document kaise save kare,google drive me document kaise upload karte hain इन सवालों का जवाब मिला होगा और आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करने में कोई परेशानी नही हुई होगी | अगर आपको गूगल ड्राइव में डॉक्यूमेंट सेव करते समय कोई दिक्कत आये तो आप मुझे कमेंट करें मैं आपकी मदद जरुर करूंगा |

अधिक जानकारी के लिए इस विडियो को देखे –

Video Source – Youtube

हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –

Leave a Comment