स्टॉक ब्रोकर क्या होता है और स्टॉक ब्रोकर कैसे बने ?

4.8/5 - (18 votes)

आज हम आपको बताएंगे कि स्टॉक ब्रोकर क्या होते है , स्टॉक ब्रोकर कैसे काम करते है और स्टॉक ब्रोकर कैसे बने ।

सबसे पहले जान लेते है कि स्टॉक ब्रोकर किसे कहते है या स्टॉक ब्रोकर क्या होता है ?

स्टॉक ब्रोकर क्या होता है | स्टॉक ब्रोकर किसे कहते हैं ?

ब्रोकर के बिना शेयर मार्केट बिल्कुल अधूरा है और ऐसा इसलिए है क्योंकि स्टॉक एक्सचेंज और इन्वेस्टर के बीच मे शेयर ब्रोकर एक कड़ी की तरह काम करता हैं ।

बिना ब्रोकर के कोई भी इन्वेस्टर अपना ट्रेड या सौदा शेयर मार्केट में नही डाल सकता है ।

अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते है या फिर शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास demat एकाउंट (demat account meaning in hindi) और trading एकाउंट होना जरूरी है ।

Demat एकाउंट और trading एकाउंट सिर्फ एक स्टॉक ब्रोकर ही खोल सकता हैं ।

किसी भी इन्वेस्टर के buy या sell के आर्डर को एक्सचेंज तक पहुँचाने का काम स्टॉक ब्रोकर का ही होता है ।

अगर आप भी शेयर मार्किट में या म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करना चाहते है तो आप GROW APP का इस्तेमाल क्र सकते है मैं भी इसी app के मदद में शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करता हूँ – DOWNLOAD GROW APP GET 100

आप अगर मेरे लिंक से इसे डाउनलोड करेंगे तो आपको 100 रूपए का bonus भी मिलेगा |

शेयर मार्केट में आमतौर पर दो तरह के स्टॉक ब्रोकर काम करते है –

1. Full सर्विस स्टॉक ब्रोकर

2. Discount स्टॉक ब्रोकर

तो चलिए अब इनके बारे में detail में जानते है कि फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर क्या होते है और डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर क्या होते है ।

शेयर मार्किट में पैसे लगाने का तरीका

फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर

फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर की फ़ीस ज्यादा होती है और इसकी वज़ह यह है कि फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर अपने क्लाइंट को ढ़ेर सारी सर्विस प्रदान करते है ।

जैसे –

1. stock एडवाइजरी – कब कौन सा शेयर बढ़ेगा या घटेगा और कौन सा शेयर कब खरीदे और कब बेचे इसे ही स्टॉक एडवाइजरी कहते है ।

2. स्टॉक खरीदते समय margin मनी की सुविधा

3. मोबाइल फ़ोन पर ट्रेडिंग फैसिलिटी

4. IPO में इन्वेस्ट की सुविधा

5. फुल टाइम कस्टमर सर्विस

इनके ब्रांच कई शहरों में रहते है । मैं आपको कुछ पॉपुलर फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर कंपनी के नाम बता दे रहा हूँ –

1. ICICI DIRECT

2. Sharekhan

3. HFL

4. HDFC securities

5. Angel Broking

Discount स्टॉक ब्रोकर

डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर अपने कस्टमर से काफ़ी काम ब्रोकरेज लेकर उन्हें स्टॉक को खरीदने या बेचने की facility देते है ।

डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर इसलिए कम फ़ीस लेते है क्योंकि वे अपने कस्टमर को स्टॉक एडवाइजरी और रिसर्च फैसिलिटी नही देते हैं ।

इनके ऑफिस भी बस कुछ बड़े शहरों में ही रहते हैं ।

एकाउंट ओपन करने के साथ-साथ इनका ज्यादा काम ऑनलाइन ही रहता हैं इसलिए इनकी फ़ीस भी बहुत कम रहती है ।

Tags-सब ब्रोकर कैसे बन सकते हैं?,सब ब्रोकर क्या है?,शेयर ब्रोकर कैसे चुने,शेयर मार्केट ब्रोकर लिस्ट,शेयर ब्रोकर कमीशन,स्टॉक ब्रोकर क्या होता है,स्टॉक ब्रोकर कैसे बने?,शेयर ब्रोकर कैसे चुने?

भारत मे कुछ पॉपुलर डिस्काउंट ब्रोकर –

1. ZERODHA (ज़ेरोध)

2. SOUTH ASIAN STOCK LTD

3. MASTER CAPITAL SERVICES LTD

तो चलिए अब हम जान लेते है कि स्टॉक ब्रोकर कैसे बना जाता है या स्टॉक ब्रोकर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है ।

स्टॉक ब्रोकर कैसे बने ?

स्टॉक ब्रोकर बनने के लिए आप Financial Market का कोई कोर्स कर सकते है ।

Commerce, अकॉउंटेंसी , फाइनेंस इन चीज़ों की जानकारी आपको स्टॉक ब्रोकर बनने में मदद करेगी ।

आपको इन सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री लेनी होगी ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का NCFM course ऑनलाइन सर्टिफिकेशन प्रोग्राम है जो यह चेक करता है की स्टॉक मार्केट प्रोफेशनल में फाइनेंसियल मार्किट के लिए जरूरी प्रैक्टिकल जानकारी है या नही ।

इस कोर्स में एडमिशन लेने वाले के पास maths और english की अच्छी स्किल्स होनी चाहिए ।

National इंस्टिट्यूट ऑफ फाइनेंसियल मैनजमेंट और National Stock Exchange of India मिलकर पोस्टग्रेजुएट एक्सक्यूटिव प्रोग्राम इन financial market करने का मौका देते है ।

इस प्रोग्राम के लिए 50% मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री चाहिए ।

BSE इंस्टिट्यूट लिमिटेड भी ऑनलाइन certification प्रोग्राम देता है ये स्टॉक एक्सचेंज ऑपरेशन की detail में जानकारी देता है ।

तो चलिए अब हम जान लेते है कि इसके लिए आपके पास क्या qualification होना जरूरी है ?

स्टॉक ब्रोकिंग एक फाइनेंसियल रिस्क भरा फील्ड है इसलिए यहाँ काम करने के लिए एकेडमिक क्वालिफिकेशन के साथ साथ अच्छी एनालिटिकल स्किल्स , alertness , बुद्धि और रिसर्च स्किल होनी जरूरी हैं ।

आपके पास स्टॉक ट्रेडिंग प्रक्टिक्स , रूल्स और प्रोसेस की अच्छी जानकारी होनी चाहिए ।

अलग-अलग सेक्टर और इंडस्ट्री के बारे में जागरूकता भी आपको इस फील्ड में आगे कर देगी ।

मार्केट में कौन सी चीजें नई है या मार्किट में क्या चेंज आ रहा है , कितने उतार चढ़ाव आ रहे है इन सब के बारे में भी लेटेस्ट अपडेट रखना पड़ेगा ।

अगर आप इस फील्ड में एक्सपर्ट बनाना चाहते है तो आपके पास अच्छी कंप्यूटर स्किल्स के साथ साथ डिसिशन मेकिंग , टीमवर्क , रिसर्च और फाइनेंस इंडस्ट्री की जानकारी आपको successfull बना सकती है ।

इस फील्ड में long working hours होते है इसलिए आपको प्रेशर हैंडलिंग भी आनी चाहिए ।

अब हम जानेंगे की आपको इस फील्ड में कौन-कौन सी जॉब ऑपरट्यूनिटी मिल सकती है –

1. Equity डीलर

2. Equity ट्रेडर

3. Equity एडवाइजर

4. Stock एडवाइजर

5. Wealth मैनेजर

6. फाइनेंसियल Analyst

7. Securities Analyst

8. इन्वेस्टमेंट एडवाइजर

9. Risk मैनेजर

स्टॉक ब्रोकर बनने के लिए आप एक sub ब्रोकर के तौर पर शुरुआत कर सकते है ।

Sub Broker स्टॉक एक्सचेंज का ट्रेडिंग मेम्बर नही होता है लेकिन वो कस्टमर को सेवा देने में स्टॉक ब्रोकर की हेल्प करता है ।

Sub ब्रोकर कैसे बने ?

Sub broker बनने के लिए आपके पास Pan कार्ड ,आधार कार्ड और आपके एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स होने चाहिए ।

इसके अलावा आपके घर और ऑफिस के पते का प्रूफ होना चाहिए और CA का रेफरेन्स लेटर भी होना चाहिए ।

ये बहुत जरूरी है कि आप समझदारी से ब्रोकरेज फर्म चुने । आपको कभी भी ऐसा प्रोडक्ट नही बेचना चाहिए जिसको लोग पसंद न करें इसलिए ब्रोकरेज फर्म के बारे में पहले अच्छे से रिसर्च करें ।

आपको ये पहले पता होना चाहिए कि इन्वेस्टर किसे पसंद कर रहें है ।

आपके ब्रोकर के पास अच्छी ब्रांड equity और रिकॉल वैल्यू होनी चाहिए जिससे नए कस्टमर हॉसिल करने में आसानी होगी ।

आमतौर पर इन्वेस्टर उन फर्म को ज्यादा प्रेफर करते है जिनके पास फ्लैट फीस स्ट्रक्चर , वैल्यू एडेड सर्विसेज होती है ।

Sub broker बनने की कुछ शर्तें होती है –

एक सब ब्रोकर के रूप में आपको लगभग 200 sq फ़ीट के ऑफिस स्पेस की जरूरत होगी ये स्पेस आमतौर पर ब्रोकरेज फर्म पर डिपेंड करता हैं जिसके साथ आप जा रहें है ।

आपको लगभग 1 से 2 लाख रिफंडेबल फ़ीस जमा करना होगा साथ ही अपने ब्रोकर का कॉमिशन स्ट्रक्चर भी चेक कर लीजियेगा ।

शुरुआत में आपने जिस ब्रोकिंग फर्म को चुना है वहाँ से कॉल बैक का रिक्वेस्ट डाल दीजिए ।

फ़ोन पर ही आपके एजुकेशन के बारे में और आपके एक्सपीरियंस के बारे में जानकारी ली जाएगी और कुछ बेसिक्स सवाल भी पूछे जाएंगे सबसे लास्ट में आपको रजिस्ट्रेशन फ़ीस देना होगा ।

पेमेंट के बाद आपको अपने खाते का बिज़नेस टैग मिलेगा , आपके ब्रोकर के आधार पर आप और आपके कर्मचारी ट्रेडिंग प्लेटफार्म , कस्टमर सपोर्ट और मार्केटिंग machnism पर ट्रेनिंग और जानकारी प्राप्त करेंगे इसके बाद आप अपना काम शुरू कर सकते हैं ।

जब आपका काम शुरू हो जाएगा तब आपकी कमाई भी शुरू हो जाएगी ।

एक stock ब्रोकर या sub ब्रोकर के तौर पे आपको SEBI में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा , रेजिस्ट्रेशन के लिए आपको पर्सनल डिटेल के साथ पैन कार्ड और शेयर बाजार में किस फील्ड में काम करेंगे उसकी detail भी देनी पड़ती है ।

Certificate of Registration मिलने के बाद आप अपना काम शुरू कर सकते है ।

स्टॉक ब्रोकिंग का बिज़नेस सम्हालना आसान काम नही है आपको कस्टमर के पैसे न दुबे इसके लिए आपको सजग रहना होगा ।

आपको सही टाइम पर शेयर को खरीदना और बेचना है ताकि आपके इन्वेस्टर का प्रॉफिट हो सकें ।

अगर आपका कमिनकेशन स्किल अच्छा है तो आप ज्यादा इन्वेस्टर को पा सकते है ।

स्टॉक ब्रोकर कितना कमाते है ?

अब हम जानेंगे कि आप एक स्टॉक ब्रोकर बन के कितना पैसा कमा सकते है ।

अगर आप एक स्टॉक ब्रोकर है तो आपकी सैलरी आपके काम और एक्सपीरियंस के ऊपर निर्भर रहती है ।

यह 2 से 3 लाख से 5 से 6 लाख सालाना हो सकती है ।

और आप अपना खुद का पर्सनल इन्वेस्टमेंट करके भी अच्छी कमाई कर सकते है ।

शेयर मार्केट में आपको प्रैक्टिकल नॉलेज की जरूरत पड़ती है और आपके पास जितना ज्यादा प्रैक्टिकल जानकारी होगा आप शेयर मार्केट में उतना ज्यादा पैसा कमा सकते है ।

अधिक जानकारी के लिए ये विडियो देखें –

Video Source – Youtube

हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –

निष्कर्ष – ( स्टॉक ब्रोकर कैसे बने )

मैंने आपको स्टॉक ब्रोकर क्या होते है , स्टॉक ब्रोकर का क्या काम होता है और स्टॉक ब्रोकर कैसे बने इन सभी चीज़ों के बारे में detail में समझा दिया है ।

अगर आप भी एक स्टॉक ब्रोकर बनना चाहते है तो मुझे उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट से बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी तो आगे जाकर आपको काम मे आ सकती है ।

आप कमेंट में स्टॉक ब्रोकर कैसे बना जाए इसपे अपनी राय दे सकते है ।

1 thought on “स्टॉक ब्रोकर क्या होता है और स्टॉक ब्रोकर कैसे बने ?”

Leave a Comment