12 बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लान विथ हाई रिटर्न्स इन हिंदी [2022] | सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट प्लान

Rate this post

12 बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लान विथ हाई रिटर्न्स इन हिंदी  [2022] | सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट प्लान 

अक्सर अपना मुनाफा डबल करने के लिए लोग सवाल करते हैं कि पैसे कहां इन्वेस्ट करें । आज मैं आपको 12 बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लान विथ हाई रिटर्न्स हिंदी में बताऊंगा। 

परंतु पैसे निवेश करने के साथ-साथ जोखिम और पैसों की सुरक्षा अहम होती है। इसे ध्यान में रखकर आप पैसा निवेश करें। पैसे इन्वेस्ट करने के बहुत से तरीके हैं परंतु मैं आपको 12 बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लान विथ हाई रिटर्न्स बताऊंगा। 

जिससे आप कम समय में अपना मुनाफा 2 गुना और 3 गुना भी कर सकते हैं‌। 

तो शुरू करते अच्छा मुनाफा पाने के लिए पैसे कहां इन्वेस्ट करें। पैसे इन्वेस्ट करने से पहले हमें पता होना चाहिए कि इन्वेस्टमेंट क्या है।

इन्वेस्टमेंट क्या है । investment kya hai

इन्वेस्टमेंट क्या है,investment kya hai,बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लान विथ हाई रिटर्न्स हिंदी में ,best investment plan with high returns

जब हम किसी संपत्ति को खरीदते हैं जैसे कि जमीन, शेयर खरीदना ,सोना खरीदना , सरकारी स्कीम, पोस्ट ऑफिस स्कीम इत्यादि, इस उम्मीद में कि भविष्य में जाकर हमें इससे लाभ होगा। Investment को हिंदी में निवेश बोला जाता है। 

हम जो भी पैसा निवेश करते हैं , इसका हमें समय पर अच्छा ब्याज मिलता है।

बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लान विथ हाई रिटर्न्स हिंदी में |best investment plan with high returns

ज्यादातर लोग अपने पैसे डबल करने के लिए बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लान खोजते रहते हैं । तो आज मैं आपको बताना चाहता हूं 12 ऐसे तरीके जिससे आप बिना जोखिम के अपने पैसे डबल कर सकते हो। तो आइए जानते हैं पैसे इन्वेस्ट करने के 12 तरीके

पैसे इन्वेस्ट करने के 12 तरीके

1.Real Estate

Real estate इन्वेस्टमेंट मतलब जमीन या प्रॉपर्टी मैं निवेश करना होता है । यह सबसे अच्छा तरीका है जिसमें जोखिम कम और पैसा दोगुना जल्दी होता है। 

अगर कोई फ्लैट प्लॉट हाईवे पर होगा तो आप उसमें निवेश कर सकते हो। जो प्रॉपर्टी हाईवे के पास होती है ,उसकी कीमत 2 साल में बहुत बढ़ जाती है ।

आप इससे 2 से 3 गुना पैसा कमा सकते हो। अगर आप सोच रहे कि पैसे कहां इन्वेस्ट करें तो रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट आपको अच्छा मुनाफा कमा कर दे सकती है।

2. PORD (POST OFFICE RECURRING DEPOSIT) इन्वेस्ट करें।

RD मतलब पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट एक स्मॉल इन्वेस्टमेंट प्लान है । जिसमें प्रति साल 8 % ब्याज दर और सरकारी गारंटी मिलती है। यह आप कम से कम 100 रूपये हर महा जमा करके मोटी रकम कमा सकते हैं। 

रिटर्न भी बेहतर मिलते हैं और पैसा भी सुरक्षित रहता है। दो वयस्क आदमी साथ में मिलकर जॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं RD(RECURRING DEPOSIT)  में। आप इसमें 6 महीने से 10 साल के लिए अकाउंट खुला सकते हैं।

3.  Fixed deposit (FD) मैं पैसे निवेश करें

आपके मन में भी सवाल आया होगा कि पैसे कहां इन्वेस्ट है, तो आपके लिए एफडी एक अच्छा जरिया है । FD मतलब फिक्स डिपाजिट, हमारे देश में ब्याज कमाने का सबसे लोकप्रिय तरीका है। FD यह सेविंग अकाउंट के तुलना में 2 से 3 गुना ज्यादा ब्याज देता है। 

FD 7 दिन से 10 साल तक की जा सकती है, इसकी वजह से छोटी और लंबी दोनों अवधि के ग्राहक के लिए बेहतरीन है। 

4. सरकारी योजना

पैसे कहां इन्वेस्ट करें यह सवाल बार-बार लोगों के मन में आता है। ये योजना आपके लिए बिना Risk आप सरकारी योजना में निवेश कर सकते हो। ऐसी बहुत सी सरकारी योजना है जो अन्य बैंको से 8 से 9 %ज्यादा ब्याज दर देती है। 

योजना में आप 100 से लेकर लाखों रुपए तक निवेश कर सकते हैं। यदि आप बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लान विथ हाई रिटर्न्स खोज रहे हो तो आपके लिए सरकारी योजना एक अच्छा जरिया है।

नीचे दिए गए टेबल में सरकारी योजना मैं निवेश करने की जानकारी दी गई है ,ध्यान से पढ़िए।

deposite2Bimage

5. पोस्ट ऑफिस की स्कीम(post office)

पैसे कहां इन्वेस्ट करें तो पैसे यहां इन्वेस्ट करें पोस्ट ऑफिस में। यह एक  अच्छा माध्यम है जिसमें आपके पैसे 100% सुरक्षित रहेंगे और आपको अच्छा ब्याज दर भी मिलेगा।

 Post office स्कीम में कई तरह की स्कीम में आती है जैसे कि RD , TD ( TIME DEPOSIT) ,FD। आर डी मतलब रिकरिंग डिपॉजिट यह आप तो जानती है। टीडी मतलब टाइम डिपॉजिट इसमें आप जितने समय तक पोस्ट ऑफिस में निवेश करोगे उतना ही आपका ब्याज बढ़ेगा और अच्छा मुनाफा मिलेगा। 

पोस्ट ऑफिस की एफडी में आपको 6 साल तक एफडी मिलती है जिस पर इनकम टैक्स की छूट मिलती है। पोस्ट ऑफिस स्कीम में आपको 7.7% ब्याज दर मिलता है ।यदि आप सोच रहे हो पैसा कैसे डबल करें तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम आपके लिए उचित माध्यम है।

6.PPF( पब्लिक प्रोविडेंट फंड )

PPF यह एक सरकारी योजना है जिसमें आप पैसा डबल कर सकते हैं|

पब्लिक प्रोविडेंट फंड में आपको 7.9% ब्याज दर हर साल मिलता है आप इसमें 500 से 1.5लाख तक राशि निवेश कर सकते हो यह योजना 15 साल तक चलती है। 

इस योजना में निवेश किए गए पैसे सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न होते हैं। यह योजना केंद्रीय सरकार द्वारा जाहिर की गई बचत योजना सबसे लोकप्रिय है।

7. government bonds (सरकारी अनुसंधान ) में निवेश कर लाखो कमाए

इन्वेस्टमेंट के तमाम विकल्प मैं सरकारी अनुसंधान मतलब गवर्नमेंट बॉन्ड्स भी एक अहम हिस्सा है। क्योंकि यह सरकारी होते हैं इसलिए यह बेहद सुरक्षित माने जाते हैं। गवर्नमेंट बॉन्ड पर एक तय ब्याज दर होता है।

 इस Bonds की मैच्योरिटी एक से 30 साल तक होती है। अगर बॉन्ड की यील्ड  बढ़ती है तो उस बॉन्ड्का मूल्य कम हो जाता है। इसी तरह बॉन्ड की यील्ड कम होता है तब उस बोंड की मूल्य ज्यादा हो जाता है।

 “गवर्नमेंट बॉन्ड” अन्य बैंकों से ज्यादा ब्याज दर देती है साधारण ,9 से 10%। जब “गवर्नमेंट बॉन्ड” की अंतिम समय खत्म होता है तब आपको राशि मिलते हैं। यह एक बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लान विथ हाई रिटर्न्स in hindi है।

8. Corporate bonds निवेश कर अच्छा रिटर्न पाइए

“Corporate bonds” निजी कंपनियों से संबंधित होता है। निजी मतलब प्राइवेट। निजी कंपनियों की विकास को देखकर हम कॉरपोरेट बॉन्ड्स पर निवेश कर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। 

क्योंकि यह निजी कंपनियों के ग्रोथ पर डिपेंड होता है ,इसलिए यह जोखिम भरा होता है। अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हो तो कंपनियों की फाइनेंशियल कंडीशन देखकर निवेश कर सकते हो । 

क्योंकि कंपनी कब डूब जाएगी वह पता नहीं चलता। इसलिए सोच समझकर कॉरपोरेट बॉन्ड्स में निवेश करिए। कॉरपोरेट बॉन्ड्स 8 से 9% इंटरेस्ट रेट देती है।

Corporate bond grades

AAA  – Lowest risk

AA    – Low Risk 

A      – Low Risk

BBB  – Medium Risk

BB,B – High Risk

CCC/CC/C- Highest Risk 

D      – DEFAULT

9. सोना, चांदी इन्वेस्ट कर लाखों कमाओ (Metal commodity)

इसे कि आप जानते हो सोना और चांदी दोनों के भाव दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं । यदि आप सोच रहे हो कि पैसा कहां इन्वेस्ट करें तो मेटल कमोडिटी एक अच्छा माध्यम है। 

अगर आप आज के समय में सोना या चांदी खरीद कर भविष्य में उनके दाम बढ़ने का इंतजार करोगे तो आपको निश्चित अच्छा मुनाफा होगा। 

आप कमोडिटी ट्रेडिंग भी कर सकते हो अपने मोबाइल एप्स जैसे कि पेटीएम , गूगल पे और फोन पे इन एप पर आप सोना खरीद कर सोने का दाम बढ़ने का इंतजार कर सकते हो। यह थोड़ी स्लो प्रोसेस है बट मुनाफा अच्छा है।

10.Mutual Fund  एक अच्छा जरिया

आज के दिन भारत के 25% लोग म्यूचुअल फंड में निवेश करके लाखों रुपए कमा रहा है। अगर आप भी सोच रहे हो कि पैसे कैसे डबल करें तो आपके लिए म्युचुअल फंड एक अच्छा जरिया है पैसे कमाने का।

यह एक बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लान विथ हाय रिटर्न्स in hindi है। म्यूच्यूअल फंड में कई तरह के निवेश के प्रकार है जैसे कि DEBT MUTUAL FUNDS, REAL ESTATE MUTUAL FUND, EQUITY MUTUAL FUNDS,STOCK MARKET MUTUAL FUND इत्यादि है। 

यह आप 500 से लेकर लाखों तक इन्वेस्ट कर सकते हो । म्यूच्यूअल फंड मैं आप फोन एप्लीकेशन से और वेबसाइट से इन्वेस्ट कर सकते हो।

11.NPS (नेशनल पेंशन सिस्टम )निवेश करके अच्छा मुनाफा

लोग ज्यादा रिटर्न पाने की चाहत में एनपीएस (नेशनल पेंशन सिस्टम ) निवेश करने का सोचते हैं जोक एक अच्छी बात है। आप बिना किसी जोखिम के आपको बुढ़ापे में बहुत मदद करेगा। 

नेशनल पेंशन सिस्टम यह कांग्रेस सरकार द्वारा जारी किया गया है। इसमें 18 से 65 साल के व्यक्ति इन्वेस्ट कर सकते हैं। इसमें आपको एक बार में ही 500 से डेढ़ लाख तक निवेश करके अपने बुढ़ापे का इंतजार करना पड़ता है। सरकार इसमें हर साल 8 से 10% इंटरेस्ट रेट देती है। 

जो आपको 60 साल के बाद हर महीना पेंशन के स्वरूप में दी जाती हैं। जो लोग शेयर मार्केट जैसा जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं वह नेशनल पेंशन सिस्टम में इन्वेस्ट करके काफी अच्छा मुनाफा पा सकते हैं।

12.Share Market निवेश कर लाखों कमाओ

आज के समय में हर व्यक्ति जो शेयर मार्केट में है वह महीने का एक से दो लाख कमा सकता है। 

शेयर मार्केट एक जोखिम भरा सिस्टम है जो कभी भी आपको अंबानी या भिखारी बना सकती इसलिए इसमें सोच समझकर निवेश कीजिए। स्टॉक मार्केट में मतलब शेयर मार्केट में कंपनी के उतार-चढ़ाव के ऊपर प्राइस मिलती है। 

इसमें इंटरेस्ट रेट नहीं होता। अगर आप शेयर खरीदते हो तो इसकी कीमत अगले तीन-चार साल में बढ़ गई तो आपको तीन से चार गुना प्रॉफिट मिलता है । और अगर कंपनी डूब गई तो आपके पैसे डूब जाते। 

अगर आप भी शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हो तो आप जियो या एशियन पेंट इन कंपनियों में निवेश करो ताकि आपको प्रॉफिट मिले।

इन्वेस्टमेंट संबंधित पूछे गए सवाल ( FAQs)


Q1. सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली स्कीम

-यहां पर 2 तरह की स्कीम है एक जोखिम भरी मतलब शेयर मार्केट जिससे आप अपना मुनाफा दो से 4 गुना तक कर सकते हैं और एक बिना जोखिम के जो है गवर्नमेंट बॉन्ड्स

Q2. सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट प्लान

-सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट प्लान अगर आपके पास ज्यादा पैसे है तो आप रियल एस्टेट में ट्राई कर सकते हो और अगर आपके पास थोड़े कम पैसे हैं तो आप FD (fix deposit) कर सकते हो |

Q3. इन्वेस्टमेंट कहा करें

-इन्वेस्टमेंट वह करें जहां जोखिम ना के बराबर और रिटर्न ज्यादा मिले यानी रियल स्टेट, पब्लिक प्रोविडेंट फंड, रिकरिंग डिपॉजिट, फिक्स डिपाजिट इत्यादि |

Q4. इन्वेस्टमेंट क्या है हिंदी में

जब हम किसी संपत्ति को खरीदते हैं जैसे कि जमीन, शेयर खरीदना ,सोना खरीदना , सरकारी स्कीम, पोस्ट ऑफिस स्कीम इत्यादि, इस उम्मीद में कि भविष्य में जाकर हमें इससे लाभ होगा। 

Investment को हिंदी में निवेश बोला जाता है। हम जो भी पैसा निवेश करते हैं , इसका हमें समय पर अच्छा ब्याज मिलता है।

Q5. निवेश का सबसे अच्छा तरीका

निवेश का सबसे अच्छा तरीका मतलब म्यूच्यूअल फंड्स जिसमें जोखिम कम होता है और रिटर्न ज्यादा |

Youtube

आज हमने क्या सिखा 

बिना जोखिम के पैसे कहां इन्वेस्ट करें इसकी जानकारी आज हमने बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लान विथ हाई रिटर्न्स जानिए हिंदी में देखी। किसी भी स्कीम में निवेश करने से पहले हजार बार सोचे बस यही कहना चाहूंगा। 

स्कीम की जानकारी निकाली ये और फिर निवेश करें या नहीं देखिए। इस पोस्ट में कुछ जोखिम भरी और कुछ जिसमें जोखिम नहीं है ऐसे बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लान हिंदी में बताए गए हे।

आशा करता हूं कि आपको हमारा लेख “12 बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लान विथ हाई रिटर्न्स जानिए हिंदी में [2021]” पसंद आया होगा। अगर आपको निवेश पर और जानकारी चाहिए  तो आप नीचे कमैंट्स में बता सकते हो।

उम्मीद करता हूं आपको यह लेख पसंद आया होगा अगर पसंद आया हुआ तो सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले। इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में जानने के लिए गूगल पर technicalsamaj सर्च कीजिए। आज के लिए बस इतना ही उम्मीद करता हूं कि आपका परिवार और आप ठीक होगे धन्यवाद।

हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –

1 thought on “12 बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लान विथ हाई रिटर्न्स इन हिंदी [2022] | सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट प्लान”

Leave a Comment