बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे मोबाइल से

Rate this post

हेलो दोस्तों आपको तो पता ही होगा दुनिया डिजिटल होती जा रही है। आपके घर में भी इलेक्ट्रिसिटी आती होगी और इलेक्ट्रिसिटी आती होगी तो उसका बिल भी आता होगा, परंतु किसी कारण वह आप तक पहुंचता नहीं है। इससे आपको इलेक्ट्रिसिटी ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते हैं। 

इसलिए आज मैं आपको बताने जा रहा हूं की बिजली बिल कैसे चेक करें वह भी ऑनलाइन घर बैठे ही।

आपको तो पता ही होगा अगर आपके पास बिजली का बिल आया नहीं, तो अगले महीने उस बिल के साथ कुछ एक्स्ट्रा पैसे जुड़ कर आते हैं। कई बार तो ऐसा होता है की आप की बिजली काट दी जाती है । 

अगर आप भी इस असुविधा से बचना चाहते हो तो आपको बिल टाइम पर भरना होगा और बिल टाइम पर आप तभी भर पाएंगे जब आपको सही समय पे बिल मिलेगा |

वैसे तो हर राज्य में इलेक्ट्रिसिटी की कंपनियां अलग-अलग होती है। अब जानना चाहते हो की हमारे यहां कौन सी कंपनी है। तो आगे मैं इस इस बारे में बताऊंगा। अभी बात कर लेते हैं कि बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें |


bijli bill kaise check kare 847370988


    बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे मोबाइल से 

    बिजली बिल आप दो तरीके से चेक कर सकते हो पहले तो ऑफिस में जाकर पता कर सकते हैं  या आप आप घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल से भी चेक कर सकते हैं । 

    आज के समय में सभी इलेक्ट्रिसिटी कंपनियां ऑनलाइन हो गई है। आप इनकी वेबसाइट पर जाकर अपना बिल चेक कर सकते हैं और पेमेंट कर सकते हैं। 

    ऑनलाइन चेक करने के लिए आपके पास कंप्यूटर आदि स्मार्टफोन और डेबिट कार्ड होना चाहिए।

    बिजली बिल कैसे चेक करें UP / UTTARPRADESH

    अगर आप उत्तर प्रदेश के हो और यदि आप अपने आप बिजली का बिल चेक करना चाहते हो। तो आपके पास आपका पुराना बिल होना चाहिए जिससे कि आप अपना 12 अंकों का अकाउंट नंबर जान सके। 

    आपके पास एक स्मार्टफोन चाहिए जिस पर PayTM, PhonePe होना आवश्यक है।


    1.अपने पेटीएम ऐप में जाओ

    2.Recharge & Bill Payment के सेक्शन में जाकर इलेक्ट्रिसिटी बिल सिलेक्ट करिए।

    3.अब अपना इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड सिलेक्ट करिए।

    4.उत्तरप्रदेश वालों का बोर्ड – Uttar Pradesh corporation Ltd (UPPCL) या  Torrent Power सिलेक्ट करिए

    5.अपने पुराने बिल से अकाउंट नंबर जानकर इस ऐप में डालिए और अपना बिल देखकर उसका भुगतान कीजिए।

    यदि आपको आपका बिल का अकाउंट नंबर नहीं पता तो आप 1912 इस टोल फ्री नंबर को कॉल करके आपका अकाउंट नंबर पूछ सकते है।

    बिजली बिल कैसे चेक करें Bihar

    1.अपने Phone pe ऐप में जाओ

    2.Recharge & Bill Payment  सेक्शन में जाकर इलेक्ट्रिसिटी बिल सिलेक्ट करिए।

    3.अब अपना  बोर्ड सिलेक्ट करिए।

    4.Bihar electricity board

    • North Bihar Power Distribution Company Ltd (NBPDCL
    • South Bihar Power Distribution Company Ltd (NBPDCL)

    5.अपने पुराने बिल से अकाउंट नंबर जानकर इस ऐप में डालिए और अपना बिल देखकर उसका भुगतान कीजिए।


    बिजली बिल कैसे चेक करें MP / Madhyapradesh

    1.अपने Google pay ऐप में जाओ

    2.Recharge & Bill Payment  सेक्शन में जाकर इलेक्ट्रिसिटी बिल सिलेक्ट करिए।

    3.अब अपना  बोर्ड सिलेक्ट करिए।

    4.Madhyapradesh  electricity board

    • Kshetra Vidyut Vitaran Comp
    • any Ltd (MPPKVVCL
    • Kshetra Vidyut Vitran Company Ltd (MPMKVVCL)
    • Poorv Kshetra Vidyut Vitran Company Ltd (MPPKVVCL) (Poorv)

    अपने पुराने बिल से  नंबर जानकर इस ऐप में डालिए और अपना बिल देखकर उसका भुगतान कीजिए।

    बिजली बिल कैसे चेक करें Hariyana 

    1.अपने paytm pay ऐप में जाओ

    2.Recharge & Bill Payment  सेक्शन में जाकर इलेक्ट्रिसिटी बिल सिलेक्ट करिए।

    3.अब अपना  बोर्ड सिलेक्ट करिए।

    • Dakshin Haryana Bijli Vitaran Nigam Ltd (DHBVN)
    • Uttar Haryana Bijli Vitaran Nigam Ltd (UHBVN)

    4.अपने पुराने बिल से  नंबर जानकर इस ऐप में डालिए और अपना बिल देखकर उसका भुगतान कीजिए।

    झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें

    1.अपने paytm pay ऐप में जाओ

    2.Recharge & Bill Payment  सेक्शन में जाकर इलेक्ट्रिसिटी बिल सिलेक्ट करिए।

    3.अब अपना  बोर्ड सिलेक्ट करिए।

    4.Zharkhand Electricity board

    • Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited – JBVNL

    5.अपने पुराने बिल से  नंबर जानकर इस ऐप में डालिए और अपना बिल देखकर उसका भुगतान कीजिए।

    Video Source – Youtube

    Conclusion:

    आशा करता हूं कि आपको हमारा लेख “Bijli bill kaise check kre : बिजली बिल कैसे चेक करें 2021” पसंद आया होगा।

     अगर आपको बिजली बिल कैसे चेक करें जानने में परेशानी होती होगी तो आप नीचे कमैंट्स में बता सकते हो।

    उम्मीद करता हूं आपको यह लेख पसंद आया होगा अगर पसंद आया हुआ तो सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले। इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में जानने के लिए गूगल पर technicalsamaj सर्च कीजिए। 

    आज के लिए बस इतना ही उम्मीद करता हूं कि आपका परिवार और आप ठीक होगे धन्यवाद।

    लोग यह भी पूछते हैं-

    1.हमें यह पता करना है बिजली का बिल जमा हो गया है ही नहीं?

    -अपना 12 अंकों का Account Number डालकर चेक कर सकते हैं

    2.light bill ka account number kaise jaane?

    -1912 इस टोल फ्री नंबर पर  call करके आप पता कर सकते हो।

    3.बिजली बिल चेक उत्तर प्रदेश UP ?

     -uppay इस पर जाके चेक करे 

    Tags-बिजली बिल कैसे चेक करें 2021,बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे मोबाइल से,झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें,बिजली बिल कैसे चेक करें Hariyana,बिजली बिल कैसे चेक करें MP / Madhyapradesh,बिजली बिल कैसे चेक करें Bihar,बिजली बिल कैसे चेक करें UP / UTTARPRADESH

    हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –

    Leave a Comment