हेलो दोस्तों आपको तो पता ही होगा दुनिया डिजिटल होती जा रही है। आपके घर में भी इलेक्ट्रिसिटी आती होगी और इलेक्ट्रिसिटी आती होगी तो उसका बिल भी आता होगा, परंतु किसी कारण वह आप तक पहुंचता नहीं है। इससे आपको इलेक्ट्रिसिटी ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते हैं।
इसलिए आज मैं आपको बताने जा रहा हूं की बिजली बिल कैसे चेक करें वह भी ऑनलाइन घर बैठे ही।
आपको तो पता ही होगा अगर आपके पास बिजली का बिल आया नहीं, तो अगले महीने उस बिल के साथ कुछ एक्स्ट्रा पैसे जुड़ कर आते हैं। कई बार तो ऐसा होता है की आप की बिजली काट दी जाती है ।
अगर आप भी इस असुविधा से बचना चाहते हो तो आपको बिल टाइम पर भरना होगा और बिल टाइम पर आप तभी भर पाएंगे जब आपको सही समय पे बिल मिलेगा |
वैसे तो हर राज्य में इलेक्ट्रिसिटी की कंपनियां अलग-अलग होती है। अब जानना चाहते हो की हमारे यहां कौन सी कंपनी है। तो आगे मैं इस इस बारे में बताऊंगा। अभी बात कर लेते हैं कि बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें |
बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे मोबाइल से
बिजली बिल आप दो तरीके से चेक कर सकते हो पहले तो ऑफिस में जाकर पता कर सकते हैं या आप आप घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल से भी चेक कर सकते हैं ।
आज के समय में सभी इलेक्ट्रिसिटी कंपनियां ऑनलाइन हो गई है। आप इनकी वेबसाइट पर जाकर अपना बिल चेक कर सकते हैं और पेमेंट कर सकते हैं।
ऑनलाइन चेक करने के लिए आपके पास कंप्यूटर आदि स्मार्टफोन और डेबिट कार्ड होना चाहिए।
बिजली बिल कैसे चेक करें UP / UTTARPRADESH
अगर आप उत्तर प्रदेश के हो और यदि आप अपने आप बिजली का बिल चेक करना चाहते हो। तो आपके पास आपका पुराना बिल होना चाहिए जिससे कि आप अपना 12 अंकों का अकाउंट नंबर जान सके।
आपके पास एक स्मार्टफोन चाहिए जिस पर PayTM, PhonePe होना आवश्यक है।
1.अपने पेटीएम ऐप में जाओ
2.Recharge & Bill Payment के सेक्शन में जाकर इलेक्ट्रिसिटी बिल सिलेक्ट करिए।
3.अब अपना इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड सिलेक्ट करिए।
4.उत्तरप्रदेश वालों का बोर्ड – Uttar Pradesh corporation Ltd (UPPCL) या Torrent Power सिलेक्ट करिए
5.अपने पुराने बिल से अकाउंट नंबर जानकर इस ऐप में डालिए और अपना बिल देखकर उसका भुगतान कीजिए।
यदि आपको आपका बिल का अकाउंट नंबर नहीं पता तो आप 1912 इस टोल फ्री नंबर को कॉल करके आपका अकाउंट नंबर पूछ सकते है।
बिजली बिल कैसे चेक करें Bihar
1.अपने Phone pe ऐप में जाओ
2.Recharge & Bill Payment सेक्शन में जाकर इलेक्ट्रिसिटी बिल सिलेक्ट करिए।
3.अब अपना बोर्ड सिलेक्ट करिए।
4.Bihar electricity board
- North Bihar Power Distribution Company Ltd (NBPDCL)
- South Bihar Power Distribution Company Ltd (NBPDCL)
5.अपने पुराने बिल से अकाउंट नंबर जानकर इस ऐप में डालिए और अपना बिल देखकर उसका भुगतान कीजिए।
बिजली बिल कैसे चेक करें MP / Madhyapradesh
1.अपने Google pay ऐप में जाओ
2.Recharge & Bill Payment सेक्शन में जाकर इलेक्ट्रिसिटी बिल सिलेक्ट करिए।
3.अब अपना बोर्ड सिलेक्ट करिए।
4.Madhyapradesh electricity board
- Kshetra Vidyut Vitaran Comp
- any Ltd (MPPKVVCL)
- Kshetra Vidyut Vitran Company Ltd (MPMKVVCL)
- Poorv Kshetra Vidyut Vitran Company Ltd (MPPKVVCL) (Poorv)
अपने पुराने बिल से नंबर जानकर इस ऐप में डालिए और अपना बिल देखकर उसका भुगतान कीजिए।
बिजली बिल कैसे चेक करें Hariyana
1.अपने paytm pay ऐप में जाओ
2.Recharge & Bill Payment सेक्शन में जाकर इलेक्ट्रिसिटी बिल सिलेक्ट करिए।
3.अब अपना बोर्ड सिलेक्ट करिए।
- Dakshin Haryana Bijli Vitaran Nigam Ltd (DHBVN)
- Uttar Haryana Bijli Vitaran Nigam Ltd (UHBVN)
4.अपने पुराने बिल से नंबर जानकर इस ऐप में डालिए और अपना बिल देखकर उसका भुगतान कीजिए।
झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें
1.अपने paytm pay ऐप में जाओ
2.Recharge & Bill Payment सेक्शन में जाकर इलेक्ट्रिसिटी बिल सिलेक्ट करिए।
3.अब अपना बोर्ड सिलेक्ट करिए।
4.Zharkhand Electricity board
- Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited – JBVNL
5.अपने पुराने बिल से नंबर जानकर इस ऐप में डालिए और अपना बिल देखकर उसका भुगतान कीजिए।
Video Source – Youtube
Conclusion:
आशा करता हूं कि आपको हमारा लेख “Bijli bill kaise check kre : बिजली बिल कैसे चेक करें 2021” पसंद आया होगा।
अगर आपको बिजली बिल कैसे चेक करें जानने में परेशानी होती होगी तो आप नीचे कमैंट्स में बता सकते हो।
उम्मीद करता हूं आपको यह लेख पसंद आया होगा अगर पसंद आया हुआ तो सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले। इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में जानने के लिए गूगल पर technicalsamaj सर्च कीजिए।
आज के लिए बस इतना ही उम्मीद करता हूं कि आपका परिवार और आप ठीक होगे धन्यवाद।
लोग यह भी पूछते हैं-
1.हमें यह पता करना है बिजली का बिल जमा हो गया है ही नहीं?
-अपना 12 अंकों का Account Number डालकर चेक कर सकते हैं
2.light bill ka account number kaise jaane?
-1912 इस टोल फ्री नंबर पर call करके आप पता कर सकते हो।
3.बिजली बिल चेक उत्तर प्रदेश UP ?
-uppay इस पर जाके चेक करे
Tags-बिजली बिल कैसे चेक करें 2021,बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे मोबाइल से,झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें,बिजली बिल कैसे चेक करें Hariyana,बिजली बिल कैसे चेक करें MP / Madhyapradesh,बिजली बिल कैसे चेक करें Bihar,बिजली बिल कैसे चेक करें UP / UTTARPRADESH
हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –
- Million और billion meaning in hindi.
- Sim Card kiske naam pe hai
- Virus Attack Se kaise Bache
- ब्लाक नंबर पे कॉल कैसे करें ?
- Company register kaise kare?
- छात्रों के लिए ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- पैसे कहाँ इन्वेस्ट करें ?
- PDF full form meaning in hindi
- blogging meaning in hindi
- Hmm meaning in hindi
- Best Photo edit karne wale app
- लैपटॉप की स्क्रीन rotate कैसे करे |
- प्रीपेड और पोस्टपेड क्या है ?
- मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें |
- instagram पर आईडी कैसे डिलीट करें |
- मोबाइल से खेत कैसे नापें |
- लिब्रे ऑफिस क्या है |
- Dm क्या है | dm meaning in hindi
- ईमेल id कैसे बनाते हैं |
- e-commerce क्या है ?
- वोडाफ़ोन बैलेंस चेक कैसे करें |
- facebook क्या है ?
- TC full form meaning in hindi
- LOL full form meaning in hindi
- Chatbot kya hai ? | chatbot kaise banaye
- एंड्राइड फ़ोन खो जाये तो कैसे खोजें
- HP फुल फॉर्म meaning in hindi
- सर्वनाम किसे कहते हैं |
- रेफरल कोड क्या है |
- Google Question Hub के सवालो के जवाब
- किसी कंपनी की एजेंसी कैसे ले
- Podcast क्या होता है | पॉडकास्टिंग से पैसे कैसे कमाए
- Loan Recovery Agent Kaise Bne?
- Sanitizer Meaning in hindi
- realme किस देश की कंपनी हैं |
- ECG क्या होता है | ecg meaning in hindi
- GOC meaning in hindi
- KKRH full form in hindi
- KK meaning in hindi
- API meaning in hindi
- TRP meaning in hindi
- Shout out meaning in hindi
- vibes meaning in hindi
- XML क्या होता है ?
- Discord क्या होता है ?
- बिना whatsapp विडियो कॉल कैसे करें |