Encryption और Decryption meaning in hindi

4.7/5 - (16 votes)

अगर आपके मन में भी ये सवाल है की encryption और decryption क्या होता है और encryption meaning in hindi और decryption meaning in hindi क्या है तो आज हम आपको इस पोस्ट में encryption और decryption से जुड़ी सभी जानकारी देंगे |

कई बार आपने encryption और decryption का नाम सुना होगा क्यूंकि ये बहुत पॉपुलर term है | 

अगर आप कोडिंग की जानकारी रखते हैं तो आपको ये जरुर पता होगा की आखिर encryption और decryption कैसे काम करता है लेकिन आज हम आपको पहले बतायेंगे की आखिर ये encryption क्या होता है ?

मुझे नही लगता की आज के समय को कोई ऐसा भी स्मार्टफ़ोन यूजर होगा जो की whatsapp को इस्तेमाल न करता हो | क्यूंकि आज के समय में सभी लोग whatsapp के ही जरिये अपने डाटा को send या receive करते हैं |

आप जब भी whatsapp पे चैटिंग शुरू करते हैं तो आपको उपर एक notification की तरह मैसेज लिखा आता है जिसमे end-to-end encryption लिखा रहता है तो आखिर इसका क्या मतलब होता है ?

तो चलिए सबसे पहले हम जानते हैं की what is encryption and decryption in hindi |

encryption kya hota hai ?

अगर आप encryption को आसान भाषा में समझे तो आप इसे encoding भी बोल सकते हैं | 

encryption में हमारे डाटा को इस तरह से encode किया जाता है की हमारे डाटा को कोई भी पढ़ न पाए और अगर किसी तरीके से हमारा डाटा किसी को मिल भी जाता है तो उसे वो पढ़ नही पायेगा और हमारी प्राइवेसी safe रहेगी |

कई बार ऐसा होता की हम किसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं और वो सेफ भी रहता है लेकिन कुछ साइबर अटैक्स की मदद से हमारे डाटा को चोरी कर लिया जाता है और उसका गलत इस्तेमाल होता है |

लेकिन अगर हमारा डाटा encrypted रहता है तो अगर उसे कोई हैक भी कर लेता है तो वह डाटा उसके किसी भी काम का नही रहेगा क्यूंकि वो उसे read नही कर पायेगा |

encryption and decryption

encryption meaning in hindi 

encryption का मतलब है – डाटा को encrypt करना |

हमने आपको encryption का मतलब तो बता दिया अब हम आपको types of encryption in hindi के बारे में बतायेंगे |

encryption के दो प्रकार होतें हैं –

1. Symmetric encryption

2.Asymmetic encryption

सबसे पहले हम आपको symmentric encryption के बारे में बतायेंगे और symmetric encryption in hindi की ये कैसे काम करता है और क्या होता है ?

Symmetric encryption kya hai | symmetric encryption in hindi

इसमें आपके डाटा को encrypt और decrypt करने का key same होता है |

जब आप अपने डाटा को encrypt करके किसी को भेजते हैं तो उसे पढने के लिए हमे उसे decrypt करना होता है और हमे उसके लिए key का इस्तेमाल करना होता है |

Asymmetric encryption kya hai | asymmetric encryption in hindi 

इसमें process symmectric encryption का उल्टा होता है | इसमें आपका encrypt और decrypt करने का key same नही होता |

आप asymmetric encryption को आसान भाषा में public key encryption भी बोल सकते हैं | 

हमने आपको encryption के बारे में पूरी जानकारी दे दी और अब हम आपको decryption के बारे बतायेंगे |

decryption kya hota hai ?

हमने आपको encryption के बारे में पहले बताया है और अगर आप को decryption को आसान भाषा में समझना है तो आप इसे encryption का opposite भी बोल सकते हैं |

जब हम अपने डाटा तो encrypt करके किसी को भेजते हैं तो उसे हमे decrypt करना होता है तभी हम उसे पढ़ पाएंगे और encrypt डाटा को डिकोड करने के process को ही हम decryption बोलते हैं |

हमने आपको encryption और decryption दोनों के बारे में अच्छे से जानकारी दे दी है और अब कई लोगों का सवाल रहता है की आखिर end-to-end encryption का meaning क्या होता है ?

whatsapp end-to-end encryption meaning in hindi 

ये whatsapp एप्लीकेशन का एक फीचर है जिसकी मदद से हमारी चैटिंग और डाटा बिल्कुल safe रहता है |

जब भी हम किसी को मेसेज भेजते हैं तो हमारा मेसेज encrypt होकर जाता है और उस मेसेज को सिर्फ वही decrypt कर सकता है जिसे हमने मेसेज भेजा है |

इसका मतलब होता है की खुद whatsapp भी उन चैट को नही पढ़ता हैं |

हम इस प्रक्रिया को cryptography भी कहते हैं |

यही end to end encrypted meaning in hindi होता हैं |

encryption और decryption बहुत ही एडवांस तकनीक है जिसकी मदद से हम अपने डाटा को safe रख सकते हैं |

Video Source – Youtube

FAQs (एन्क्रिप्शन और decryption meaning)

1. एन्क्रिप्शन मीनिंग इन हिंदी व्हाट्सएप्प

मैंने आपको इसके बारे में ऊपर भी बताया है की जब हम whatsapp पर चैटिंग करते हैं तो वहाँ हमारा चैट बिल्कुल encrypted रहता हैं यानि बहुत secure रहता हैं |

2. data encryption meaning in hindi

जब हम किसी डाटा को encrypt करते हैं ताकि वो और ज्यादा secure हो पाए तो उसे हम डाटा encrytion कहते है और यही data encryption meaning in hindi होता हैं |

3. encrypted file meaning in hindi

encrypted फाइल्स ऐसे फाइल्स को कहा जाता है जो encrypt रहते हैं , ऐसे फाइल्स बहुत secure होते हैं जिसे सिर्फ उनके owner ही एक्सेस कर पाते हैं |

4. sd card encryption meaning in hindi

sd card एन्क्रिप्शन एक प्रोसेस होता हैं जिसमे हम sd card को किसी फ़ोन या device में लगाकर एन्क्रिप्ट करते हैं जिसके बाद हम उस मेमोरी के डाटा को सिर्फ उसी फ़ोन में देख पाएंगे | अगर कोई उस sd card को दुसरे device में खोलने की कोशिश करेगा तो वो sd card नही खुलेगा |

इसे भी पढ़ें –

निष्कर्ष –

हमने आपको पोस्ट में encryption kya hota hai ,encryption meaning in hindi और decryption kya hota hai ,decryption meaning in hindi ऐसे कई सारे सवालों का जवाब दिया है |

हमने आपको whatsapp end-to-end-encryption meaning in hindi भी बता दिया है |

मुझे उम्मीद है की आपको sd card encryption meaning in hindi भी अच्छे से समझ में आ गया होगा | 

Leave a Comment