छात्रों के लिए ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए | ऑनलाइन नौकरियों छात्रों के लिए पैसे कमाने के लिए
आज हम आपको छात्रों के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने वाले जरिये के बारे में बताएंगे कि कैसे एक छात्र पैसे कमा सकते हैं ।
अगर आप भी एक स्टूडेंट है और आप अपने खाली समय मे पैसा कमाना चाहते है तो आज का ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकता हैं ।
बहुत सारे स्टूडेंट ऐसे है जो घर बैठे लाखो रुपये कमा ले रहे है लेकिन आज हम आपको छात्रों के लिए पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप पढ़ाई के साथ-साथ अपना पॉकेट मनी कमा सकते हैं ।
बहुत सारे स्टूडेंट ऐसे होंगे तो अपने पढ़ाई तो खराब किये बिना, पढ़ाई के साथ-साथ कुछ पैसे कमाना चाहते होंगे ताकि वो अपने खर्चे उठा सके और उन्हें घर से पॉकेट मनी न मांगना पड़े ।
तो चलिए जानते है कुछ ऐसे तरीके जिससे छात्र पैसे कमा सकते है और छात्रों के लिए कमाने के कुछ तरीके –
छात्रों के लिए ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
1. ऑनलाइन सर्वे से पैसे कमाए
ऑनलाइन सर्वे में स्टूडेंट के लिए अपने खाली समय मे पार्टिसिपेट करना कमाई करने का एक अच्छा तरीका हो सकता है ।
कई सारे रिसर्च कंपनी होती है जो नए-नए लोगो को खोजती है जो प्रोडक्ट को टेस्ट करे और सर्वे के answer दे और ये सब काम ऑनलाइन हो सकता है जिससे स्टूडेंट का टाइम भी बच सकता हैं ।
इन सर्वे में आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स या कैश दिए जाते हैं, Swagbucks एक ऐसे वेबसाइट है जो आपको सर्वे कम्पलीट करने के बाद अच्छा रिवॉर्ड देती हैं ।
इसके अलावा get Paid to सर्वे वेबसाइट भी आपको कैश और रिवॉर्ड देती हैं इसमे आप ऑनलाइन सर्वे के अलावा गेम खेल कर भी पैसे कमा सकते हैं ।
2. वेबसाइट और app को रिव्यु करके पैसे कमाए
इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट भी है जिनपे आप वेबसाइट और app को रिव्यु करके पैसे कमा सकते हैं ।
कुछ ऐसे वेबसाइट का नाम जिसपर आप app और website को रिव्यु करके पैसे कमा सकते हैं –
1.USERTESTING
2.ENROLL
3.TESTING TIME
4.TRY MY UI
5.USER FEEL
6.USER LYTICS
7.USER ZOOM
8.VALIDATELY
USERTESTING.COM यह वेबसाइट आपको 20 min के लिए 10$ देती हैं , आप अपने फ्री टाइम में इस तरह से भी रुपये कमा सकते हैं ।
3. छोटे बिज़नेस के सोशल मीडिया को मैनेज करे
आज के समय मे अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ग्रो करना एक बहुत ही जरूरी चीज हो गयी है लेकिन आपके आसपास ही कई सारे ऐसे business मैन होंगे जिनके पास सोशल मीडिया को मैनेज करने का समय नही होता हैं ।
आप अपने आसपास के कुछ बिज़नेसमैन से बात करके उनके सोशल मीडिया को हैंडल कर सकते है और इसके बदले आप उनसे कुछ पैसे ले सकते हैं और स्टूडेंट के लिए पैसे कमाने का अच्छा जरिया हो सकता हैं ।
4. अपने नेचुरल टैलेंट से पैसे कमाए
हर स्टूडेंट में कोई न कोई एक नेचुरल टैलेंट होता है और आप चाहे तो उससे पैसे कमा सकते है ।
जैसे कुछ लोगो को guitar बजाना पसंद होता है और कुछ लोगो को पढ़ना अच्छा लगता है तो आप इससे आसानी से पैसे कमा सकते हैं , आप लोगो को गिटार सीखा सकते हैं और आप बच्चो को ट्यूशन पढ़ा कर के भी पैसे कमा सकते हैं ।
अगर आपको अपने टैलेंट के बारे में नही पता है तो आप उसे एक्स्प्लोर करें क्योंकि स्टूडेंट लाइफ अपने टैलेंट को एक्स्प्लोर कर सके ऐसी लाइफ होती हैं ।
5. Ebook से पैसे कमाए
अगर आपको लिखना पसंद तो आप ebook लिख कर भी पैसे कमा सकते है , अगर आप एक स्टूडेंट है और आप किसी भी टॉपिक पर ईबुक लिखते है तो इससे आपका दिमाग और ज्यादा क्रिएटिव बनेगा और आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं ।
आज के समय मे बहुत लोगो को ईबुक पढ़ना पसंद है आप चाहे तो आप अपने स्टूडेंट लाइफ के बारे में भी ईबुक लिख कर पब्लिश कर सकते है जिससे लोग अपनी लाइफ को relate कर सकते है और आपके ईबुक की लोकप्रियता बढ़ सकती हैं ।
आज के समय मे आपको आपकी बुक पब्लिश करवाने के लिए ज्यादा परेशान भी नही होना पड़ेगा आप आसानी से अपनी ईबुक इंटरनेट पर पब्लिश कर सकते है और लोग उसे पढ़ सकते हैं ।
Amazon ebook सबसे अच्छा प्लेटफार्म है जहाँ आप अपना ईबुक पब्लिश कर सकते हैं ।
6. Freelancing करके पैसे कमाए
अगर आप एक स्टूडेंट है और आपको कोई स्किल आती तो आप फ्रीलांसिंग करके बहुत पैसे कमा सकते हैं ।
अभी मैं आपको कुछ ऐसे साइट्स के नाम बता रहा हूँ जिसपे आप फ्रीलांसिंग कर के पैसे कमा सकते है –
1.fiverr
2.Upwork
3.freelancer
4.INTERN SHALA
ये कुछ ऐसी साइट है जिनसे लाखो लोग अपने स्किल के मदद से कमा रहे हैं जैसे कंटेंट राइटिंग , logo डिज़ाइन , वेब डेवलपमेंट और बहुत कुछ स्किल्स से स्टूडेंट पैसे कमा सकते हैं ।
अगर आपने अभी तक कोई स्किल नही सीखा है तो आप यूट्यूब के मदद से उसे सिख सकते हैं और अगर आप कोई स्किल्स सिख लेते ही तो आपको आगे भी वो स्किल बहुत ज्यादा मदद करेगा ।
फ्रीलांसिंग में आपको सभी स्किल के बहुत ज्यादा पैसे मिल सकते है और ज्यादातर स्टूडेंट फ्रीलांसिंग से ही पैसे कमा रहे हैं ।
फ्रीलांसिंग में अगर आप पहला प्रोजेक्ट पा लेंगे तो फिर आपको ढेर सारे प्रोजेक्ट मिलने लगेंगे ।
फ्रीलांसिंग आप पार्ट-टाइम भी कर सकते है और फुल टाइम भी कर सकते है और आप अपने घर मे बैठे बैठे दुनिया भर के क्लाइंट के लिए काम कर सकते है ।
7. इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए
आज इंटरनेट पर कई सारे ऐसे साधन है जिससे आप पैसे कमा सकते है और इसका सबसे अच्छा तरीका है ब्लॉगिंग और यूट्यूब ।
यूट्यूब और ब्लॉगिंग से आप तभी पैसे कमा सकते है जब आप कुछ क्राइटेरिया तो फॉलो करें ।
8. App बना करके पैसे कमाए
अगर आप एक कंप्यूटर स्टूडेंट है और आपको प्रोग्रामिंग की नॉलेज है तो आप अलग अलग तरह के app बना कर के क्लाइंट को sale कर सकते हैं ।
अगर आप एक अच्छा app बना लेते है तो आपको एक app बनाने का लाखो रुपये कमा सकते हैं और आप चाहे तो बाद में इस काम को फुल टाइम भी कर सकते हैं ।
9. ट्यूशन से पैसे कमाए
आप चाहे तो लोगो तो ट्यूशन पढ़ा कर भी पैसे कमा सकते है और यहाँ हम बस पढ़ाई की बात नही कर रहे हैं अगर आपके पास कोई और स्किल है तो आप उसे भी लोगो को सीखा के उनसे पैसे कमा सकते हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि आप इसके लिए स्टूडेंट कहाँ से खोजे तो इसके लिए आप अपने आसपास से स्टूडेंट ढूंढ सकते है या आप ऑनलाइन भी ढूढ़ सकते हैं ।
ऐसे बहुत सारे साइट है जहाँ आप मेंबर बन कर स्टूडेंट को खोज सकते है और उन्हें पढ़ा सकते हैं जैसे –
खान acedemy , urban प्रो , होम ट्यूटर साइट
10. Commision कमाना शुरू करें
आप olx या कुछ ऐसे साइट से प्रोडक्ट खरीद के उनको दुसरो को बेच के अपना commision कमा सकते हैं ।
आप चाहे तो इसके लिए एफिलिएट मार्केटिंग करके भी कमीशन कम सकते हैं ।
निष्कर्ष – (छात्रों के लिए ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए)
मैंने आपको 10 ऐसे तरीके बता दिए जिससे आप पैसे कमा सकते है और ये कुछ ऑनलाइन नौकरियों छात्रों के लिए पैसे कमाने के लिए सुझाव थे ,छात्रों के लिए ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा ।
आप हमें कमेंट करके स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए इसके बारे में सुझाव दे सकते हैं ।
हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –
- Million और billion meaning in hindi.
- PDF full form meaning in hindi
- blogging meaning in hindi
- Hmm meaning in hindi
- Best Photo edit karne wale app
- लैपटॉप की स्क्रीन rotate कैसे करे |
- प्रीपेड और पोस्टपेड क्या है ?
- मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें |
- instagram पर आईडी कैसे डिलीट करें |
- मोबाइल से खेत कैसे नापें |
- लिब्रे ऑफिस क्या है |
- Dm क्या है | dm meaning in hindi
- ईमेल id कैसे बनाते हैं |
- e-commerce क्या है ?
- वोडाफ़ोन बैलेंस चेक कैसे करें |
- facebook क्या है ?
- TC full form meaning in hindi
- LOL full form meaning in hindi
- Chatbot kya hai ? | chatbot kaise banaye
- एंड्राइड फ़ोन खो जाये तो कैसे खोजें
- HP फुल फॉर्म meaning in hindi
- सर्वनाम किसे कहते हैं |
- रेफरल कोड क्या है |
- Google Question Hub के सवालो के जवाब
- किसी कंपनी की एजेंसी कैसे ले
- Podcast क्या होता है | पॉडकास्टिंग से पैसे कैसे कमाए
- Loan Recovery Agent Kaise Bne?
- Sanitizer Meaning in hindi
- realme किस देश की कंपनी हैं |
- ECG क्या होता है | ecg meaning in hindi
- GOC meaning in hindi
- KKRH full form in hindi
- KK meaning in hindi
- API meaning in hindi
- TRP meaning in hindi
- Shout out meaning in hindi
- vibes meaning in hindi
- XML क्या होता है ?
- Discord क्या होता है ?
- बिना whatsapp विडियो कॉल कैसे करें |
Tags – कैसे छात्रों के लिए पैसे कमाने के लिए,गूगल पर से पैसे कैसे कमाए,कैसे गृहिणी के लिए पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन,महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?