blogger kaise banate hain | ब्लॉगर कैसे बने

Rate this post

 blogger kaise banate hain | ब्लॉगर कैसे बने 

आज हम बहुत ही मजेदार टॉपिक के बारे में बात करने वाले है तो आपके लाइफ को बदल सकता है और वो टॉपिक है की ब्लॉगर कैसे बनते हैं |

अगर आप गूगल पर blogger kaise banate hain सर्च करके इस पोस्ट पे आये है तो आपको ये तो पता ही होगा की ब्लॉगर किसे कहते हैं लेकिन कुछ लोग यह सोशल मीडिया से आये है इसलिए मै पहले ये बता देता हूँ की ब्लॉगर कौन होते है ताकि आपको कोई परेशानी न रहें |

इस पोस्ट में बताई गयी जानकारी – 

1. ब्लॉगर किसे कहते हैं ?

2. ब्लॉगर कैसे बनते हैं ?

3. blog और vlog में क्या अंतर हैं ?

4. ब्लॉगर प्लेटफार्म क्या हैं ?

इस पोस्ट में मैं अपने कुछ एक्सपीरियंस बताने वाला हूँ जिससे आपको ब्लॉगर बनने में आसानी हो जाएगी , क्यूंकि मै भी एक ब्लॉगर हूँ तो मैं अपने आज तक के सारे विचार इस पोस्ट में साझा करने वाला हूँ तो चलिए सबसे पहले बात कर लेते है की ब्लॉगर किसे कहते हैं फिर उसके बाद जनेगे की blogger kaise banate hain


blogger kaise bane, blogger kaise bante hain , blogger kise kahte hain

1. ब्लॉगर किसे कहते हैं ?

जब कोई इंसान इन्टरनेट पर किसी जानकरी को लिख कर बताता है तो उसे हम ब्लॉगर कहते हैं |

ब्लॉग के अन्दर हम अपने एक्सपीरियंस को भी शेयर कर सकते है वो हमारे उपर निर्भर रहता है की हम ब्लॉग कैसा लिख रहें हैं और हमे ये हमेसा कोसिस करना चाहिए की हमारा ब्लॉग लिखने का तरीका हमारे रीडर को पसंद भी आये और समझ भी आये |

2. ब्लॉगर कैसे बनते हैं (blogger kaise banate hain)

ब्लॉगर बनने के लिए सबसे पहले आपको एक ब्लॉग बनाना होगा जिस पर आपको पोस्ट लिख के डालना होता है और अगर आपका ब्लॉग लोगो को पसंद आया और आप उस पर पोस्ट लिखते रहेंगे तो आप ब्लॉगर कहलायेंगे |

ब्लॉग दो तरह के बनाये जाते है – 

1. पर्सनल ब्लॉग 

2. प्रोफेशनल ब्लॉग 

पर्सनल ब्लॉग को बड़े-बड़े सेलेब्रिटी बनाते है क्युंकी बहुत सारे लोगो को उनके लाइफ में इंटरेस्ट रहता है तो लोग उसे पढ़ते हैं |

प्रोफेशनल ब्लॉग को कोई भी बना सकता है जिसके पास कोई नॉलेज हो और उसे लिखना पसंद हो , आप ये जानकरी इस ब्लॉग पर पढ़ रहें हैं यह भी एक प्रोफेशनल ब्लॉग हैं |

अगर आप ये जानना चाहते है की आप अपना ब्लॉग कैसे बना सकते है या आसानी से ब्लॉग कैसे बनाये तो मैंने इसके बारे में पहले ही पोस्ट लिखा है आप उसे पढ़ कर अपना ब्लॉग बना सकतें हैं |

3. blog और vlog में क्या अंतर हैं ?

जब हम इन्टरनेट में पैसे कैसे कमाए के बारे में सर्च करते हैं तो हमे blogging और vlogging इनके बारे में बताया जाता है लेकिन हम कभी-कभी इन दोनों का अंतर नही समझ पाते हैं और मई भी ब्लॉग्गिंग शुरू करने से पहले इन दोनों वर्ड के बीच कंफ्यूज रहता था |

तो चलिए जानते है की vlogging और blogging में क्या अंतर होता है ?

जब हम लोगो तक अपने कंटेंट को लिख कर पहुचाते है या कंटेंट को लिख कर प्रस्तुत करना ही ब्लॉग्गिंग कहलाता हैं |

जब हम लोगो तक अपने पर्सनल कंटेंट को विडियो फॉर्मेट में देते है तो उसे vlogging कहते हैं |

आप यूटूब पर बहुत सरे vlogging चैनेल देख सकते हैं जैसे – Flying BeastSourav Joshi Vlogs

4. ब्लॉगर प्लेटफार्म क्या हैं ?

अगर आप ब्लॉग्गिंग करते है तो आपको ब्लॉगर प्लेटफार्म के बारे में जरुर पता होगा , लेकिन नये लोग ब्लॉगर और ब्लॉगर प्लेटफार्म के बिच में कंफ्यूज हो जाते हैं इसलिए मैं आपको ब्लॉगर प्लेटफार्म के बारे डिटेल में समझा दे रहाँ हूँ |

गूगल ने २००३ में ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करने के लिए अपना एक खुद का प्लेटफ़ॉर्म लांच किया था जिसका नाम ब्लॉगर रखा था और उसी समय से गूगल का ये प्लेटफार्म बहुत ही प्रचलित हैं |

ब्लॉगर प्लेटफार्म को एक अमेरिकन प्लेटफार्म है जिसे शुरू में pyra labs से बनाया था |

अगर आपको ब्लॉगर बनना है तो इस विडियो को जरुर देखे – 

Source – Quick Support

निष्कर्ष – ( blogger kaise banate hain )

मैंने आपको ब्लॉगर क्या होता है , vlogger क्या होता हैं , ब्लॉगर प्लेटफार्म क्या है इन सभी के बारे में अच्छे से समझाया है और आपको ये भी बताया है की ब्लॉगर कैसे बनते हैं और मुझे उम्मीद है की आपके लिए ये पोस्ट बहुत हेल्पफुल साबित होगा |

हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –

Leave a Comment