शेयर कैसे खरीदते हैं और कैसे भेजते हैं | share market me paisa lagane ka tarika
अगर आप भी शेयर मार्केट में नए है और अपने पैसे शेयर में इन्वेस्ट करना चाहते है और जानना चाहते है कि शेयर कैसे खरीदते हैं और कैसे भेजते हैं तो ये पोस्ट आपके बहुत काम आने वाली हैं ।
आज मैं आपको इस पोस्ट में शेयर मार्केट के बारे में विस्तार में बताने वाला हूँ जिससे आपको शेयर मार्केट में पैसे लगाने का तरीका पता चल जाएगा और आप भी अपने पैसे को शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकेंगे ।
शेयर मार्केट के बारे में बताने से पहले मैं आपको ये बता दूं कि मैं कोई शेयर मार्केट एक्सपर्ट नही हूँ मैंने शेयर मार्केट में पैसा लगाया है इसलिए मैं अपने एक्सपीरियंस आप लोगों के साथ शेयर करना चाहता हूँ ।
हम इस बारे में भी चर्चा करेंगे कि शेयर मार्केट से कितना पैसा कमा सकते हैं और share मार्केट में पैसा कैसे डूबता हैं , मैंने शेयर मार्केट को कैसे समझे इसके बारे में पहले से पोस्ट लिखी है जिसे आप पढ़ कर और नॉलेज ले सकते हैं ।
म्यूच्यूअल फण्ड क्या है ? म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कैसे करें
अब हम जानेंगे शेयर मार्केट में पैसा लगाने का तरीका क्या होता है और कैसे हम अपने पैसो को शेयर बाज़ार में निवेश कर सकते हैं लेकिन उसके पहले हम शेयर मार्किट के नियम जान लेते हैं ।
शेयर मार्किट के नियम –
1. शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल रहनी चाहिए ।
2. शेयर buy करने के लिए आपके पास demat एकाउंट होना जरूरी हैं ।
3. डिमैट एकाउंट खोलने के लिए आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ सकती हैं ।
4. आपके पास शेयर मार्केट के बेसिक जानकारी होनी चाहिए ।
आपको शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते समय इन बातों का जरूर ख्याल रखना हैं ।
तो चलिए अब हम आपको बताएंगे शेयर कैसे खरीदते हैं और कैसे भेजते हैं ताकि आप शेयर में आसानी से इन्वेस्ट कर सकें ।
मैंने गूगल और यूट्यूब पर काफी रिसर्च की तो मुझे सबसे अच्छा ग्रो app लगा और मैंने इसी के मदद से शेयर मार्केट में पैसा लगाना शुरू किया ।
अगर आप भी Grow APP डाउनलोड करना चाहते है तो आप मेरे लिंक से कर सकते है जिससे आपको 100 रुपये बोनस के रूप में मिलते है जिससे आप किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद सकते हैं ।
शेयर कैसे खरीदते हैं और कैसे भेजते हैं
मैं आपको grow app के मदद से शेयर कैसे खरीदते हैं और कैसे बेचते है ये सिखाऊंगा ।
1. सबसे पहले आपको Grow app download कर लेना हैं ।
2. आप जब grow app को खोलेंगे तो आपको start with गूगल एंड कंटिन्यू with other email का ऑप्शन दिखेगा आपको अपना एक ईमेल address डाल देना है और उसे verify कर लेना हैं।
3. उसके बाद आपका grow एकाउंट बन जायेगा और अब आपको एक डिमैट एकाउंट खोलना होगा उसके लिए आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं ।
Video Source – Qdigita
4. Demat एकाउंट एक्टिवेट होने में आपका कुछ टाइम लग सकता हैं जिसके बाद आप शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं ।
5. जब आप अपना Grow App खोलेंगे तो आपको वहाँ सभी कंपनी के शेयर मिल जाएंगे आप जिस कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहते है उसे सर्च करें और आप buy पे क्लिक करके शेयर खरीद सकते हैं ।
मैं आपको इमेज की मदद से कुछ चीज़ें समझा दे रहा हूँ ताकि आपको पैसे इन्वेस्ट करने में आसानी हो सके ।
आप ग्रो app के मदद से म्यूच्यूअल फण्ड में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं और आप इन्वेस्ट करने से पहले थोड़ी रिसर्च जरूर करें ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट हो पाए ।
म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा इन्वेस्ट कैसे करें ?
म्यूच्यूअल फण्ड में आप दो तरीके से इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं –
1. Monthly इन्वेस्टमेंट
2. One time इन्वेस्टमेंट
अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड में monthly sip में इन्वेस्ट करेंगे तो आपको हर महीने एक फिक्स्ड अमाउंट देना होता हैं । जैसे कि हर महीने 500 रुपये देकर आप मंथली sip कर सकते हैं ।
One time SIP में आपको एक बार मे कुछ बड़ा अमाउंट लगाना होगा जिससे आपको कुछ साल बाद अच्छा प्रॉफिट होगा ।
अगर आप grow app के मदद से म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करने चाहते है तब भी आप आसानी से कर सकते हैं आपको ग्रो app में नीचे mutual fund का ऑप्शन मिलेगा जिसपे क्लिक करके आप उसमे इन्वेस्ट कर सकते हैं ।
जब आप किसी म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करने जाएंगे तो आपको वहाँ एक return कैलकुलेटर का ऑप्शन मिलेगा जिसका इस्तेमाल करके आपको पता चल सकता है कि आपको कितने दिनों में कितना रिटर्न्स मिल सकता हैं ।
निष्कर्ष – ( शेयर कैसे खरीदते हैं और कैसे भेजते हैं )
मैंने आपको शेयर मार्केट में पैसा लगाने का एक दम आसान तरीका बता दिया है और मैंने आपको ये भी बता दिया कि कैसे शेयर कैसे खरीदते हैं और कैसे भेजते हैं और share market me paisa lagane ka tarika क्या है ।
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अपने पैसे म्यूच्यूअल फण्ड में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं ।
आप मेरे लिंक से Grow App Download करें जिसे आपको 100 रुपये मिलेंगे जिससे आप शेयर भी खरीद सकते है और withdrawl भी कर सकते हैं ।
हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –
- Million और billion meaning in hindi.
- Sim Card kiske naam pe hai
- Virus Attack Se kaise Bache
- ब्लाक नंबर पे कॉल कैसे करें ?
- Company register kaise kare?
- छात्रों के लिए ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- पैसे कहाँ इन्वेस्ट करें ?
- PDF full form meaning in hindi
- blogging meaning in hindi
- Hmm meaning in hindi
- Best Photo edit karne wale app
- लैपटॉप की स्क्रीन rotate कैसे करे |
- प्रीपेड और पोस्टपेड क्या है ?
- मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें |
- instagram पर आईडी कैसे डिलीट करें |
- मोबाइल से खेत कैसे नापें |
- लिब्रे ऑफिस क्या है |
- Dm क्या है | dm meaning in hindi
- ईमेल id कैसे बनाते हैं |
- e-commerce क्या है ?
- वोडाफ़ोन बैलेंस चेक कैसे करें |
- facebook क्या है ?
- TC full form meaning in hindi
- LOL full form meaning in hindi
- Chatbot kya hai ? | chatbot kaise banaye
- एंड्राइड फ़ोन खो जाये तो कैसे खोजें
- HP फुल फॉर्म meaning in hindi
- सर्वनाम किसे कहते हैं |
- रेफरल कोड क्या है |
- Google Question Hub के सवालो के जवाब
- किसी कंपनी की एजेंसी कैसे ले
- Podcast क्या होता है | पॉडकास्टिंग से पैसे कैसे कमाए
- Loan Recovery Agent Kaise Bne?
- Sanitizer Meaning in hindi
- realme किस देश की कंपनी हैं |
- ECG क्या होता है | ecg meaning in hindi
- GOC meaning in hindi
- KKRH full form in hindi
- KK meaning in hindi
- API meaning in hindi
- TRP meaning in hindi
- Shout out meaning in hindi
- vibes meaning in hindi
- XML क्या होता है ?
- Discord क्या होता है ?
- बिना whatsapp विडियो कॉल कैसे करें |
Very informative article bhai .
Keep sharing . Thanku so much for your support 🙏