share market me paisa lagane ka tarika | शेयर कैसे खरीदते हैं और कैसे भेजते हैं

Rate this post

शेयर कैसे खरीदते हैं और कैसे भेजते हैं | share market me paisa lagane ka tarika

अगर आप भी शेयर मार्केट में नए है और अपने पैसे शेयर में इन्वेस्ट करना चाहते है और जानना चाहते है कि शेयर कैसे खरीदते हैं और कैसे भेजते हैं तो ये पोस्ट आपके बहुत काम आने वाली हैं ।

आज मैं आपको इस पोस्ट में शेयर मार्केट के बारे में विस्तार में बताने वाला हूँ जिससे आपको शेयर मार्केट में पैसे लगाने का तरीका पता चल जाएगा और आप भी अपने पैसे को शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकेंगे ।

शेयर मार्केट के बारे में बताने से पहले मैं आपको ये बता दूं कि मैं कोई शेयर मार्केट एक्सपर्ट नही हूँ मैंने शेयर मार्केट में पैसा लगाया है इसलिए मैं अपने एक्सपीरियंस आप लोगों के साथ शेयर करना चाहता हूँ ।

शेयर कैसे खरीदते हैं और कैसे भेजते हैं,शेयर मार्किट में पैसा कैसे लगाए

हम इस बारे में भी चर्चा करेंगे कि शेयर मार्केट से कितना पैसा कमा सकते हैं और share मार्केट में पैसा कैसे डूबता हैं , मैंने शेयर मार्केट को कैसे समझे इसके बारे में पहले से पोस्ट लिखी है जिसे आप पढ़ कर और नॉलेज ले सकते हैं ।

Share market को कैसे समझे 

स्टॉक ब्रोकर क्या होता हैं ?

म्यूच्यूअल फण्ड क्या है ? म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कैसे करें

share market me paisa lagane ka tarika

अब हम जानेंगे शेयर मार्केट में पैसा लगाने का तरीका क्या होता है और कैसे हम अपने पैसो को शेयर बाज़ार में निवेश कर सकते हैं लेकिन उसके पहले हम शेयर मार्किट के नियम जान लेते हैं ।

शेयर मार्किट के नियम –

1. शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल रहनी चाहिए ।

2. शेयर buy करने के लिए आपके पास demat एकाउंट होना जरूरी हैं ।

3. डिमैट एकाउंट खोलने के लिए आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ सकती हैं ।

4. आपके पास शेयर मार्केट के बेसिक जानकारी होनी चाहिए ।

आपको शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते समय इन बातों का जरूर ख्याल रखना हैं ।

तो चलिए अब हम आपको बताएंगे शेयर कैसे खरीदते हैं और कैसे भेजते हैं ताकि आप शेयर में आसानी से इन्वेस्ट कर सकें ।

मैंने गूगल और यूट्यूब पर काफी रिसर्च की तो मुझे सबसे अच्छा ग्रो app लगा और मैंने इसी के मदद से शेयर मार्केट में पैसा लगाना शुरू किया ।

अगर आप भी Grow APP डाउनलोड करना चाहते है तो आप मेरे लिंक से कर सकते है जिससे आपको 100 रुपये बोनस के रूप में मिलते है जिससे आप किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद सकते हैं ।

             DOWNLOAD GROW APP

शेयर कैसे खरीदते हैं और कैसे भेजते हैं

मैं आपको grow app के मदद से शेयर कैसे खरीदते हैं और कैसे बेचते है ये सिखाऊंगा ।

1. सबसे पहले आपको Grow app download कर लेना हैं ।

2. आप जब grow app को खोलेंगे तो आपको start with गूगल एंड कंटिन्यू with other email का ऑप्शन दिखेगा आपको अपना एक ईमेल address डाल देना है और उसे verify कर लेना हैं।

3. उसके बाद आपका grow एकाउंट बन जायेगा और अब आपको एक डिमैट एकाउंट खोलना होगा उसके लिए आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं ।

Video Source – Qdigita

4. Demat एकाउंट एक्टिवेट होने में आपका कुछ टाइम लग सकता हैं जिसके बाद आप शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं ।

5. जब आप अपना Grow App खोलेंगे तो आपको वहाँ सभी कंपनी के शेयर मिल जाएंगे आप जिस कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहते है उसे सर्च करें और आप buy पे क्लिक करके शेयर खरीद सकते हैं ।

मैं आपको इमेज की मदद से कुछ चीज़ें समझा दे रहा हूँ ताकि आपको पैसे इन्वेस्ट करने में आसानी हो सके ।

share market se paise kaise kmaye

zomato share kaise kharide,zomato share price

आप ग्रो app के मदद से म्यूच्यूअल फण्ड में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं और आप इन्वेस्ट करने से पहले थोड़ी रिसर्च जरूर करें ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट हो पाए ।

म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा इन्वेस्ट कैसे करें ?

म्यूच्यूअल फण्ड में आप दो तरीके से इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं –

1. Monthly इन्वेस्टमेंट

2. One time इन्वेस्टमेंट

अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड में monthly sip में इन्वेस्ट करेंगे तो आपको हर महीने एक फिक्स्ड अमाउंट देना होता हैं । जैसे कि हर महीने 500 रुपये देकर आप मंथली sip कर सकते हैं ।

One time SIP में आपको एक बार मे कुछ बड़ा अमाउंट लगाना होगा जिससे आपको कुछ साल बाद अच्छा प्रॉफिट होगा ।

अगर आप grow app के मदद से म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करने चाहते है तब भी आप आसानी से कर सकते हैं आपको ग्रो app में नीचे mutual fund का ऑप्शन मिलेगा जिसपे क्लिक करके आप उसमे इन्वेस्ट कर सकते हैं ।

जब आप किसी म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करने जाएंगे तो आपको वहाँ एक return कैलकुलेटर का ऑप्शन मिलेगा जिसका इस्तेमाल करके आपको पता चल सकता है कि आपको कितने दिनों में कितना रिटर्न्स मिल सकता हैं ।

mutual fund return calculator

निष्कर्ष – ( शेयर कैसे खरीदते हैं और कैसे भेजते हैं )

मैंने आपको शेयर मार्केट में पैसा लगाने का एक दम आसान तरीका बता दिया है और मैंने आपको ये भी बता दिया कि कैसे शेयर कैसे खरीदते हैं और कैसे भेजते हैं और share market me paisa lagane ka tarika क्या है ।

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अपने पैसे म्यूच्यूअल  फण्ड में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं ।

आप मेरे लिंक से Grow App Download करें जिसे आपको 100 रुपये मिलेंगे जिससे आप शेयर भी खरीद सकते है और withdrawl भी कर सकते हैं ।

हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –

1 thought on “share market me paisa lagane ka tarika | शेयर कैसे खरीदते हैं और कैसे भेजते हैं”

Leave a Comment