आज हम इस पोस्ट आपको हाइड्रोजन फ्यूल क्या है , हाइड्रोजन फ्यूल का क्या काम है और हाइड्रोजन फ्यूल किसे कहते हैं ये सब चीज़े बताने वाले हैं ।
हमने अपने ब्लॉग पर कई सारी चीज़ों के मीनिंग हिंदी में बताए है और वैसे ही आज हम आपको hydrogen fuel meaning in hindi बताने वाले हैं ।
हाइड्रोजन फ्यूल क्या है ?
हाइड्रोजन फ्यूल एक zero emission फ्यूल है ।
लेकिम क्या आपको पता हैं कि जीरो एमिशन फ्यूल किसे कहा जाता हैं या zero emission meaning in hindi
ऐसे फ्यूल जो बिल्कुल भी waste प्रोड्यूस नही करता हैं उसे हम zero emission fuel कहते हैं ।
Zero emission फ्यूल से बिल्कुल भी प्रदूषण नही होता हैं और ये हमारे प्रकृति के लिए बहुत अच्छा माना जाता है इसलिए हाइड्रोजन फ्यूल को हम फ्यूचर का फ्यूल भी कहते है ।
हाइड्रोजन फ्यूल कहाँ इस्तेमाल होता हैं ?
आज के टाइम हाइड्रोजन फ्यूल का इस्तेमाल कई जगहों पर होने लगा हैं जैसे कई कार और बस और इसके साथ ही अंतरिक्ष यान के लिए ईंधन के रूप में भी इसका इस्तेमाल किया जाने लगा है ।
हाइड्रोजन सभी एलिमेंट की तुलना में सबसे हल्का एलमेंट हैं और इसे पीरियाडिक टेबल में सबसे पहले रखा गया हैं ।
हाइड्रोजन का वज़न हवा से भी कम होता हैं इसलिए वायुमंडल में ये बहुत ऊपर पाया जाता हैं इसलिए शुद्ध रूप में हाइड्रोजन को पाना थोड़ा मुश्किल हैं ।
Hydrogen fuel meaning in hindi
हाइड्रोजन एक स्वच्छ ईंधन होता हैं जब इसे ईंधन सेल में इस्तेमाल करने के लिए डाला जाता हैं तो इससे पानी का उत्पादन होता हैं ।
हाइड्रोजन कई घरेलू संसाधनों से उत्तपन होता हैं जैसे कि प्राकृतिक गैस,परमाडू ऊर्जा,बायोमास और रिन्यूएबल पावर जैसे solar और wind
हाइड्रोजन फ्यूल की ये खाशियत हैं कि इसे परिवहन और बिजली उत्त्पादन के लिए एक आकर्षक ईंधन माना जाता हैं , इसका उपयोग कार,घर और पोर्टेबल बिजली के लिए किया जाता हैं ।
बहुत सारे रिसर्च की मदद से ये पता लगाया जा रहा है कि भविष्य में हम हाइड्रोजन फ्यूल का इस्तेमाल और कहा-कहा कर सकते हैं ।
आज के समय मे हाइड्रोजन फ्यूल का उत्त्पादन कई तरीकों से किया जा सकता हैं जैसे – प्राकृतिक गैस रिफॉर्मिंग जो कि एक थर्मल प्रक्रिया है और एलेक्टरोलीसिस है ।
हाइड्रोजन फ्यूल कैसे बनाए ?
हाइड्रोजन फ्यूल एक एनर्जी कैरियर के रूप में हमारे पर्यावरण में मौजूद हैं , एनर्जी कैरियर होने ही वजह से हाइड्रोजन गैस (H2) के उपयोग को बढ़ाने की कोशिस की जा रही है ।
हाइड्रोजन का उत्त्पादन उत्पादन दो तरीके से हो सकता हैं –
1. Biologically Derived Production
2. Chemical Production
1. Biologically Derived Production
हाइड्रोजन फ्यूल का जैविक उत्त्पादन कम से कम 1970 से सोध का विषय रहा हैं ।
बायोमास स्रोत का इस्तेमाल करके हाइड्रोजन का उत्त्पादन किया जाता हैं। जैसे – कृषि और वन के बचे हुए अवशेष और खेती के बचे हुए बेकार फसलों से
हाइड्रोजन फ्यूल का मुख्य रूप से निर्माण गैसीकरण से किया जाता हैं जिसमे बायोमास पर एक ज्वलनशील गैस लगाई जाती हैं और फिर उसे जला दिया जाता हैं ।
हाइड्रोजन के उत्त्पादन के लिए कई भौतिक रासायनिक तरीके भी हैं जिसमे पानी का एलेक्टरोलीसिस किया जाता हैं ।
जब हम हाइड्रोजन फ्यूल को विंड एनर्जी या सोलर एनर्जी की मदद से उत्तपन करते हैं तब हम इसे रिन्यूएबल फ्यूल कहते हैं ।
हाइड्रोजन फ्यूल प्रोड्यूस करने के कुछ ख़ास तरीक़े –
1. थर्मल प्रोसेस
हाइड्रोजन उत्त्पादन के लिए थर्मल प्रक्रिया में आमतौर पर भाप बनाना शामिल होता हैं , इसमे हाई टेम्प्रेचर प्रक्रिया का इस्तेमाल होता हैं जिसमें भाप हाइड्रोकार्बन ईंधन के साथ रियेक्ट करता है जिससे कि हाइड्रोजन प्रोड्यूस होता हैं ।
हाइड्रोजन का उत्त्पादन करने के लिए कई सारे हाइड्रोकार्बन ईंधन का इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
जैसे- प्राकृतिक गैस , डीजल , लिक्विड फ्यूल्स , गसिफिएड कोयला या गसिफिएड बायोमास
95% हाइड्रोजन प्राकृतिक गैस के भाप से बनाया जाता हैं ।
2. एलेक्टरोलीसिस प्रोसेसेस
एलेक्टरोलीसिस प्रोसेस में हम पानी को हाइड्रोजन और ऑक्सीजन में अलग कर सकते हैं ।
एलेक्ट्रोलयटिक प्रोसेस
एलेक्ट्रोलयटिक प्रोसेस एक एलेक्ट्रोलयजर मे होती है जिसमे हाइड्रोजन मॉलिक्यूल की ऊर्जा का उपयोग नही किया जाता हैं ।
3. सोलर ड्रिवेन प्रोसेस
इस विधि में हाइड्रोजन के उत्त्पादन के लिए सौर्य चलित प्रक्रिया का उपयोग किया जाता हैं , इसमे सूरज की लाइट को एक एजेंट के रूप में इस्तेमाल किया जाता हैं ।
कुछ सौर्य चलित प्रक्रिया जिनसे हाइड्रोजन प्रोड्यूस किया जा सकता हैं –
Photo बायोलॉजिकल
Photo इलेक्ट्रॉनिक
Solar थेरमोकेमिकल
4. बायोलॉजिकल प्रोसेस
इस प्रोसेस में हम बैक्टीरिया , मिक्रोसेल्स जैसे जीवडु का उपयोग किया जाता हैं और बायोलॉजिकल रिएक्शन के जरिए हाइड्रोजन का निर्माण किया जाता हैं ।
Hydrogen fuel का future
हाइड्रोजन उत्त्पादन एक बढ़ता हुआ उद्योग है , भारत मे 2019 तक प्रतिवर्ष लगभग 70 मिलियन टन उत्पादन होता था ।
हाइड्रोजन का लगभग 50% इस्तेमाल अमोनिया को बनाने के लिए किया जाता है जिसका इस्तेमाल खेतो में fertiliser के लिए होता हैं और बचे हाइड्रोजन का इस्तेमाल हम ईंधन के लिए करते हैं ।
हाइड्रोजन फ्यूल को विडियो में समझे –
Video Source – Science to technology
निष्कर्ष (hydrogen fuel in hindi)
हमने आपको इस पोस्ट में हाइड्रोजन फ्यूल क्या होता है , हाइड्रोजन फ्यूल का इस्तेमाल क्या होता हैं और hydrogen fuel meaning in hindi ये सभी जानकारी दे दिया हैं ।
हमने आपको हाइड्रोजन फ्यूल से संबंधित सभी जानकारी दी है , आपको हमारा ये प्रयास कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपको hydrogen fuel से संबंधित और कोई जानकारी चाहिए तो हमे कमेंट करे ।
हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –
- Million और billion meaning in hindi.
- Sim Card kiske naam pe hai
- Virus Attack Se kaise Bache
- ब्लाक नंबर पे कॉल कैसे करें ?
- Company register kaise kare?
- छात्रों के लिए ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- पैसे कहाँ इन्वेस्ट करें ?
- PDF full form meaning in hindi
- blogging meaning in hindi
- Hmm meaning in hindi
- Best Photo edit karne wale app
- लैपटॉप की स्क्रीन rotate कैसे करे |
- प्रीपेड और पोस्टपेड क्या है ?
- मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें |
- instagram पर आईडी कैसे डिलीट करें |
- मोबाइल से खेत कैसे नापें |
- लिब्रे ऑफिस क्या है |
- Dm क्या है | dm meaning in hindi
- ईमेल id कैसे बनाते हैं |
- e-commerce क्या है ?
- वोडाफ़ोन बैलेंस चेक कैसे करें |
- facebook क्या है ?
- TC full form meaning in hindi
- LOL full form meaning in hindi
- Chatbot kya hai ? | chatbot kaise banaye
- एंड्राइड फ़ोन खो जाये तो कैसे खोजें
- HP फुल फॉर्म meaning in hindi
- सर्वनाम किसे कहते हैं |
- रेफरल कोड क्या है |
- Google Question Hub के सवालो के जवाब
- किसी कंपनी की एजेंसी कैसे ले
- Podcast क्या होता है | पॉडकास्टिंग से पैसे कैसे कमाए
- Loan Recovery Agent Kaise Bne?
- Sanitizer Meaning in hindi
- realme किस देश की कंपनी हैं |
- ECG क्या होता है | ecg meaning in hindi
- GOC meaning in hindi
- KKRH full form in hindi
- KK meaning in hindi
- API meaning in hindi
- TRP meaning in hindi
- Shout out meaning in hindi
- vibes meaning in hindi
- XML क्या होता है ?
- Discord क्या होता है ?
- बिना whatsapp विडियो कॉल कैसे करें |