क्या आपको इनबॉक्स क्या होता है , इनबॉक्स किसे कहते हैं या inbox meaning in hindi का मतलब पता हैं?
बहुत लोगो को इनबॉक्स के बारे में नही पता होता हैं इसलिए जब भी वो इनबॉक्स शब्द को सुनते है तो कन्फ्यूज हो जाते हैं ।
आज के इस पोस्ट में हम आपको इनबॉक्स क्या होता , इनबॉक्स मीनिंग इन हिंदी और Facebook ka inbox kahan hota hai ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब देने वाले हैं ।
सबसे पहले हम इनबॉक्स के बारे में कुछ जानकारी ले लेते हैं को इनबॉक्स क्या होता है और इनबॉक्स मतलब क्या होता हैं और इनबॉक्स का इस्तेमाल क्यों किया जाता हैं ।
इनबॉक्स क्या होता हैं ?
इनबॉक्स एक इलेक्ट्रॉनिक फोल्डर होता हैं जिसमे मेल और मैसेज स्टोर रहते हैं ।
Inbox वर्ड को 1984 में पहली बार इस्तेमाल किया गया था ।
Inbox meaning in hindi
अगर आसान भाषा में समझा जाए तो जब हम किसी व्यक्ति को मैसेज भेजते है तो उसे एक सर्वर में स्टोर किया जाता हैं और उसी को हैं इनबॉक्स कहते हैं ।
Inbox का इस्तेमाल फेसबुक chat में या Gmail में किया जाता हैं ।
जब हम किसी को मैसेज करते हैं या कोई और जब हम मैसेज करता है तो वो chat जहा इकट्ठा होती हैं उसे ही हम इनबॉक्स कहते हैं ।
facebook me inbox kaha hota hai
पहले आपको फेसबुक का इनबॉक्स फेसबुक एप में ही मिल जाता हैं लेकिन अब फेसबुक से मैसेज भेजने और मैसेज पाने के लिए हमे messenger एप का इस्तेमाल करना होता हैं ।
अगर आपको फेसबुक में इनबॉक्स ऑप्शन का इस्तेमाल करना हो तो आप मैसेंजर एप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
inbox me meaning in hindi
अगर आपको फेसबुक पर किसी को इनबॉक्स करना है तो आप अपने फोन में सबसे पहले मैसेंजर एप को डाउनलोड करें , उसके बाद आपको जिसको भी मैसेज करना हैं उसकी प्रोफाइल खोले फिर आपको वहां एक मैसेज का बटन मिल जायेगा जिसपर क्लिक करके आप मैसेज भेज सकते हैं ।
Gmail me inbox kaise kare
अगर आपको किसी को मेल भेजना है या कोई आपसे बोले की आप जीमेल पर इनबॉक्स करिए तो आप यह कैसे करेंगे ?
इसके लिए आप Gmail एप या Gmail वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं , आपको सबसे पहले Gmail की वेबसाइट पर जाना है और वहां अपने गूगल के अकाउंट से login कर लेना हैं ।
इसके बाद आपको आपके जीमेल के सारे मैसेज दिखने लगेंगे जो आपके इनबॉक्स में रहेंगे , आपको नीचे एक compose का बटन दिखाई देगा आपको उसे क्लिक करना हैं , फिर आपको उनका mail लिखना होगा जिसको आप मेल भेजना चाहते हैं ।
उसके बाद आपको आपके मेल का सब्जेक्ट डालना होगा मतलब की आप किस चीज से संबंधित मेल कर रहे है फिर आपको compose ईमेल वाले बॉक्स में वो चीज लिखनी है जिसे आप मेल से भेजना चाहते है उसके बाद आप sent पर क्लिक कर देना हैं ।
हमने इनबॉक्स से संबंधित बहुत सारी जानकारी आपको दे दिया और मुझे उम्मीद है की ये जानकारी आपके काम आयेगी और आपको inbox meaning in hindi भी समझ में आ गया होगा ।
इनबॉक्स से रिलेटेड एक और शब्द होता है DM जिसके बारे में मैने पोस्ट लिखा हैं DM meaning in hindi आप चाहे तो उसे भी पढ़ सकते हैं ।
अब हम आपके कुछ और ही ऐसे सवालों के जवाब देंगे जो इनबॉक्स से जुड़े हुए है |
1. Inbox me your number meaning in hindi
जब हमसे कोई नंबर मांगता है तो वो हमे ऐसा बोलता है |
2. Inbox meaning in instagram
बहुत लोगो का ये भी सवाल रहता हैं की Inbox meaning in instagram क्या होता हैं , मैने आपको इनबॉक्स का मतलब समझा दिया और सभी सोशल मीडिया एप पर inbox शब्द का एक ही अर्थ होता हैं ।
3. Default inbox meaning in Hindi
Gmail अपने inbox में बहुत सारी category रखता हैं , जैसे social inbox , promotions inbox और इसी तरह से Gmail में एक default इनबॉक्स होता हैं जिसमे सभी mail अलग-अलग रहते है ।
4. come on inbox meaning in hindi
Come ऑन inbox का मतलब होता है की इनबॉक्स में आओ |
5. Check your inbox meaning in hindi
Check your inbox मतलब होता है अपने इनबॉक्स या मैसेज को चेक करें ।
अधिक जानकरी के लिए इस विडियो को जरुर देखे –
निष्कर्ष (inbox meaning in hindi) –
मैने आपको इस पोस्ट में इनबॉक्स क्या होता हैं ,inbox meaning in hindi और इनबॉक्स से रिलेटेड बहुत सारे टॉपिक के बारे में बताया हैं ।
मुझे उम्मीद है की आपको ये पोस्ट बहुत अच्छा लगा होगा और इनबॉक्स in meaning हिंदी से रिलेटेड सभी सवालों का आपको जवाब मिल गया होगा ।
हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –