Insurance kya hota hai in hindi | insurance meaning in hindi

Rate this post

आज  हम आपको insurance के बारे में बताने वाले हैं की आखिर insurance kya hota hai in hindi और आपको insurance meaning in hindi,इन्सुरेंस मीनिंग इन हिंदी |

आज जब भी आप कोई नई कार या बाइक लेते हैं तो आपको insurance दिया जाता है |

इसके कई प्रकार भी होते हैं तो चलिए जानते हैं की insurance क्या है ?

insurance meaning in hindi,health insurance meaning in hindi,life insurance meaning in hindi,term life insurance meaning in hindi,whole life insurance meaning in hindi,icici prudential life insurance meaning in hindi,non life insurance meaning in hindi,define life insurance meaning in hindi,life insurance corporation of india meaning in hindi,joint life insurance policy meaning in hindi,life insurance meaning in simple hindi,life insurance company meaning in hindi


insurance kya hota hai ?

अगर हम आपको आसान भाषा में हम insurance को समझाए तो आप किसी भी आने वाले प्रॉब्लम को खुद की थोड़ी सुरक्षा कर सकते हैं |

Insurance एक legal अग्रीमेंट है जो की दो लोगो के बिच में किया जाता है | पहला जो insurance कंपनी है और दूसरा जो आदमी insurance करवा रहा है |

इस अग्रीमेंट के तहत जब भी कोई आदमी अपना insurance यानि की बीमा कराता है तो आने वाले समय में जो भी फाइनेंस का loss उसे होता है वो कंपनी देती है | 

अब हम आपको बतायेंगे की आखिर ये 

insurance काम कैसे करता है ? | 

Insurance agreement के तहत जिस भी व्यक्ति ने अपना insurance करवाया है उसे कंपनी को एक अमाउंट देना पड़ता है जिसे प्रीमियम कहते हैं | 

जब आदमी प्रीमियम कंपनी को दे देता है ,उसके बाद अगर आदमी को कोई फाइनेंस से सम्बन्धित नुकशान होता है तो उसे कंपनी देती है और insurance की terms & condition के तहत ऐसा होता है |

इसी तरह से अगर किसी कार या घर का insurance आपने कराया होगा तो आने वाले समय में अगर कार का एक्सीडेंट होना है या घर को कोई छति पहुंचती है तो आप को पहले से decide की गयी अमाउंट  insurance कंपनी देगी या आपके कार को सही करेगी  |

तो चलिए अब ये भी जान लेते हैं की 

insurance कितने प्रकार का होता है ? 

Insurance mainly दो प्रकार का होता है –

1.लाइफ insurance 

2.जनरल insurance 

लेकिन आजकल कई तरह के insurance फेमस हो गये हैं | जैसे – ट्रेवल insurance , कार insurance 

तो चलिए हम सभी insurance के बारे मे जानते हैं |

life insurance meaning in hindi

1.Life Insurance

आप को insurance का नाम देख कर ही समझ में आ गया होगा की यह insurance लाइफ के लिए होता है |

मतलब अगर किसी व्यक्ति ने अपना लाइफ insurance करवाया है तो जब भी कभी उसकी अचानक death होती है तो insurance कंपनी उस व्यक्ति के परिवार को मुआवजा देती है |

लाइफ insurance करवाना बहुत जरूरी है

क्यूंकि अगर किसी घर में सिर्फ एक ही व्यक्ति financial तरीके से पुरे घर को चला रहा है और अचानक उसे कुछ हो जाता है तो  परिवार को जो मुआवजा कंपनी देगी उससे परिवार को काफी मदद मिलेगी |

लेकिन आप एक अच्छी कंपनी से ही लाइफ insurance लें ताकि आप उसे आसानी से claim कर पायें और कंपनी पे ट्रस्ट कर पायें |

कई बार फ्रॉड कंपनी ज्यादा मुआवजा देने का लालच देती हैं और लोगो का पैसा लेकर भाग जाती हैं |

2.General Insurance – इस insurance type में आपके कई sub-type भी होते हैं |

जैसे – Home, Vehicle , Health .

Home insurance meaning in hindi

Home Insurance – कई लोग अपने घर का भी बिमा कराते हैं ताकि अगर भविष्य में अगर उनके घर को कोई भी नुकशान होता है तो उनको insurance कंपनी पैसा देती है जिससे वो नुकशान की भरपाई कर सकते हैं |

अगर आपने home insurance लिया है तो जब भी आपके घर में आग लगती है या भूकंप से आपके घर को कोई नुकशान होता है तो आपके नुकशान की भरपाई insurance कंपनी करती है |

Health insurance meaning in hindi

Health Insurance – आज कल बीमारी बढती ही जा रही है | अगर किसी व्यक्ति को गंभीर बीमारी हो जाती है तो व्यक्ति ठीक तो हो जाता है लेकिन खर्चा बहुत अधिक होता है |

ऐसे में अगर आप हेल्थ insurance लेते हैं तो आपको इलाज का पैसा insurance कंपनी देगी |

अलग-अलग हेल्थ insurance कंपनी के अलग-अलग terms&condition होते हैं जिसे आप जरुर पढ़ लें ताकि आपको भविष्य में कोई दिक्कत ना हो |

अब हम आपको बतायेंगे कार insurance के बारे मे |

Car insurance meaning in hindi

Car Insurance –  अगर आप इंडिया में रहते हैं तो आपको अपने vehicle का insurance करवाना पड़ेगा क्यूंकि इंडिया में ये अनिवार्य है |

अगर आप बिना insurance के कार चलाते हैं तो आपको फाइन देना पड़ेगा |

अगर आप कार insurance करा लेते हैं तो आपके कार को अगर किसी भी तरीके से नुकशान पहुंचता है तो उसका खर्चा insurance कंपनी देगी |

आप जब भी नई कार लेते हैं तब ये insurance आपकी काफी मदद करता है जैसे की अगर आपके कार का कभी एक्सीडेंट हुआ और आप आपके कार को बहुत नुकशान हुआ तो उसका पैसा आप insurance कंपनी से ले सकते हैं |

उम्मीद है की आपको कार insurance के बारे में समझ में आया होगा |

अब हम ऐसे insurance के बारे में बताने वाले हैं जो की किशानो की बहुत मदद कर सकता है |

Crop insurance meaning in hindi 

Crop insurance – जब भी कोई किशान लोन लेकर खेती करता है तब उसे क्रॉप लोन जरुर लेना चाहिए क्यूंकि अगर उसकी क्रॉप खराब हो जाती है या उसे कोई नुकसान होता है तो insurance कंपनी उसे पैसा देती है |

जिस पैसे से वो लोन आसानी से चूका पायेगा |

Business Liability Insurance meaning in hindi

Business Liability Insurance – अगर किसी बिज़नेस ने अपना बिज़नेस लायबिलिटी insurance कराया है तो अगर उस बिज़नेस के किसी भी प्रोडक्ट से कस्टमर को नुकशान होता है और कंपनी के ऊपर कोई केस होता है तो इस समय insurance कंपनी उन सभी खर्चों की भरपाई करता है जो की कंपनी को केस लड़ने में उठाना पड़ता है और जो भी penalty देनी होती है |

Travel insurance meaning in hindi

Travel Insurance – अगर आपको देश – विदेश में घूमना अच्छा लगता है या फिर आप किसी काम से देश के बाहर जा रहें हैं तो आपके लाइफ ट्रेवल insurance बहुत काम का हो सकता है |

अगर आप दुसरे देश में घुमने जा रहे हैं और आपको डर है की अगर मुझे दुसरे देश में कोई भी दिक्कत होती है जैसे आपका सामान चोरी हो जाना या आपका एक्सीडेंट होना तो आप ऐसे समय में क्या करेंगे ?

इसीलिए आप पहले से ही अपना ट्रेवल insurance करा सकते हैं जिसके तहत आपका कोई भी नुकशान होता है तो कंपनी आपको पैसे देगी |

ये insurance एक तय और सिमित समय के लिए होता है |

निष्कर्ष –

मुझे उम्मीद है की हम आपको insurance kya hota hai ? और insurance के फायदे क्या होते हैं , इन सभी बातों के बारे में जानकारी दे पायें और आप जब भी insurance लेने जाएँ तो हमेसा insurance के terms & conditions को अच्छे से पढ़ें |

हम उम्मीद करते हैं की आप हमेसा सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें |

अगर आपको insurance से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो हमसे कमेंट में जरुर पूछे | 

अधिक जानकारी के लिए इस विडियो को देखे –


Also read –





Tags-insurance meaning in hindi,health insurance meaning in hindi,life insurance meaning in hindi,term life insurance meaning in hindi,whole life insurance meaning in hindi,icici prudential life insurance meaning in hindi,non life insurance meaning in hindi,define life insurance meaning in hindi,life insurance corporation of india meaning in hindi,joint life insurance policy meaning in hindi,life insurance meaning in simple hindi,life insurance company meaning in hindi

Leave a Comment