Delete kiye hue number wapas kaise laen |delete kiye hue number kaise nikale

5/5 - (2 votes)

हम सभी के फ़ोन में कुछ चीज़े बहुत जरूरी होती हैं जैसे नंबर , फ़ोटो और वीडियो और गलती से भी अगर ये डिलीट हो जाती हैं तो हमें बहुत दिक्कत होता हैं ।

बहुत बार गलती से या किसी और से हमारा नंबर डिलीट हो जाता हैं तो हमे पता नही होता की डिलीट नंबर वापस कैसे लाए जिसकी वजह से हम बहुत परेशान होते हैं ।

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की डिलीट नंबर को वापस कैसे लाए और अपने फोन के delete kiye hue number kaise nikale इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े ।

हमने इसके पहले डिलीट फ़ोटो वापस कैसे लाए और डिलीट वीडियो को वापस कैसे लाए इसके बारे में लिख चुके हैं लेकिन बहुत सारे लोगो को ये भी जानना था की डिलीट मोबाइल नंबर वापस कैसे लाए इसलिए हम इसके बारे में भी पोस्ट लिख रहे हैं ।

Delete kiye hue number wapas kaise laen,delete kiye hue number kaise nikale,डिलीट मोबाइल नंबर वापस लाने का तरीका

Delete kiye hue number wapas kaise laen

डिलीट नंबर को वापस लाने का दो तीन तरीका हैं –

1. Google Contacts की मदद से मोबाइल नंबर को वापस लाए ।

2. Apps की मदद से मोबाइल नंबर को वापस लाए ।

चलिए इन दोनो तरीके के बारे में विस्तार में जानते है जिससे आपको मोबाइल नंबर को वापस लाने में कोई दिक्कत ना हो ।

Google Contact की मदद से नंबर वापस कैसे लाए ?

मोबाइल नंबर ज्यादातर तभी डिलीट होते हैं जब हम अपना फोन बदलते हैं तो इसके लिए आप अपना मोबाइल नंबर अपने गूगल अकाउंट में सेव कर सकते हैं जिससे आप जब भी किसी नए फ़ोन में अपना google अकाउंट login करेंगे तो आपका नंबर इस नए फ़ोन आ जायेगा ।

कई बार ऐसा भी होता हैं की हम कोई gmail अकाउंट अपने फोन में login किए रहते हैं तो हमारे कुछ contact google में save हो जाते हैं तो इस लिए आप playstore से google contact डाउनलोड करके एक बार अपना नंबर check कर सकते है ।

कभी कभी ऐसा भी होता हैं की हमारे गूगल contact में से कोई मोबाइल नंबर गलती से डिलीट हो जाता हैं तो आप उसको कुछ दिन के अंदर रिकवर कर सकते हैं ।

गूगल contact से डिलीट नंबर वापस कैसे लाए ?

1. सबसे पहले आपको अपना गूगल को contact open कर लेना हैं ।

2. फिर आपको ऊपर तीन लाइन पर क्लिक करना हैं ।

3. आपको वहां setting का option मिलेगा आपको उसपर क्लिक करना हैं ।

4. सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपको कई सारे ऑप्शन दिखने लगेंगे जिसमे से आपको नीचे एक undo change का ऑप्शन दिखेगा जिसपर आपको क्लिक कर लेना हैं ।

5. उसके बाद आपको डेट select कर लेना हैं जितने समय का contact वापस आपको लाना हैं उसके बाद undo कर देना हैं ।

6. जिसके बाद आपका जो नंबर डिलीट हो गया था वो वापस दिखने लगेगा ।

ये तो हमने आपको बताया कि आप गूगल कॉन्टेक्ट का नंबर वापस कैसे लाए लेकिन बहुत सारे लोग गूगल कॉन्टेक्ट का इस्तेमाल नही करते इसलिए चलिए जानते है को app की मदद से डिलीट कॉन्टेक्ट वापस कैसे लाए ।

डिलीट नंबर को वापस लाने वाला app

एप को मदद से अपने डिलीट कॉन्टेक्ट को वापिस लाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –

1. सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में playstore ओपन कर लेना हैं ।

2. उसके बाद आपको Deleted contact सर्च करना हैं।

3. फिर आपको एक App दिखेगा जिसका icon red colour का होगा आपको उसी को डाउनलोड कर लेना हैं।

डिलीट कांटेक्ट app , deleted contact app , best contact recovery app

4. आपको उस app को अपने फ़ोन में इंस्टाल कर लेना हैं ।

5. फिर जब आप इस app को ओपन करेंगे तो आपको सारे कॉन्टेक्ट दिखाई देंगे ।

6. ऊपर आपको एक डिलीटेड का ऑप्शन मिलेगा जिसपर क्लिक करने के बाद आपको वो सारे नंबर दिखेंगे जो आपके फ़ोन से डिलीट हो चुके हैं ।

7. अब आपको जो नंबर वापस लाना हैं उस पर बस क्लिक कर देना हैं जिसके बाद आपका नंबर आपके कॉन्टेक्ट में वापस आ जायेगा ।

अगर आपके बहुत सारे नंबर डिलीट हुए हैं तो आपको उस app में ऊपर तीन डॉट्स दिखेगा जिसपे क्लिक करके आप restore all पर क्लिक कर दें जिसके बाद सारा नंबर एक साथ restore हो जायेगा ।

मुझे उम्मीद है की ये डिलीट मोबाइल नंबर वापस लाने का तरीका आपके काम आएगा ।

निष्कर्ष ( डिलीट नंबर वापस कैसे लाए ) –

मैंने इस पोस्ट में आपको डिलीट नंबर को वापस कैसे लाए इस सवाल का जवाब दिया हैं और साथ में आपके डिलीट नंबर को वापस लाने वाला app भी बताया हैं ।

मुझे उम्मीद है की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपकी प्राब्लम सॉल्व हो जायेगी और आपको ये पोस्ट पसंद भी आया होगा ।

Leave a Comment