Hotstar par free me ipl kaise dekhe 2022 | हॉटस्टार पर फ्री में आईपीएल लाइव कैसे देखें

Rate this post

अगर आप भी आईपीएल के फैन हैं तो आप आईपीएल का हर मैच जरुर देखना चाहते होंगे लेकिन आपके पास hotstar का अकाउंट न होने के कारण आप मैच नही देख पाते तो चिंता करने की जरुरत नही हैं |

आज के पोस्ट में हम आपको hotstar पर फ्री में मैच लाइव कैसे देखे ये बताएँगे क्यूंकि बहुत सारे लोगो ने मुझसे पूछा की Hotstar par free me ipl kaise dekhe ये बताए इसलिए मैं ये पोस्ट आप लोगो के लिए लिख रहा हूँ |

इसके पहले भी मैंने आईपीएल से रिलेटेड दो पोस्ट लिखा हैं की फ्री में आईपीएल कैसे देखे 2022 और आईपीएल से पैसे कैसे कमाए 2022 अगर आप उसे पढना चाहते हैं तो पढ़ सकते हैं |

Hotstar par free me ipl kaise dekhe , हॉटस्टार पर फ्री में मैच कैसे देखें  ,हॉटस्टार पर फ्री में आईपीएल लाइव कैसे देखें

हॉटस्टार पर फ्री में आईपीएल लाइव कैसे देखें

मैं अभी आपको hotstar पर फ्री में आईपीएल देखने का तीन तरीका बताऊंगा और आपको जो सबसे ज्यादा अच्छा लगे आप उसे try कर सकते हैं |

hotstar पर फ्री आईपीएल देखने का पहला तरीका 

hotstar पर मैच देखने का सबसे आसान तरीका हैं hotstar का subscription होना और इस तरीके में मै आपको यही बताऊंगा की फ्री में hotstar का subscription कैसे लेना हैं |

hotstar और कई सारे ott प्लेटफार्म jio वोडाफ़ोन और एयरटेल के साथ मिलकर काम करते हैं इसलिए अगर आप इन सिम में रिचार्ज करेंगे तो आपको hotstar का subscription भी मिल सकता हैं |

सभी कंपनी अपने अलग अलग रिचार्ज पर hotstar और प्लेटफार्म का subscription देती हैं तो आप वो रिचार्ज करवा सकते हैं जिसमे आपको hotstar का subscription फ्री में मिल जाये |

आप अपने फ़ोन से 198 इस नंबर पर कॉल करके कस्टमर केयर से पूछ सकते हो की आप कितने का रिचार्ज करवाओगे तो आपका hotstar का subscription मिलेगा |



hotstar पर फ्री में आईपीएल देखने का दूसरा तरीका – 

जब भी आप hotstar के वेबसाइट पर जायेंगे तो आपको 3 या 5 मिनट तक फ्री में आईपीएल देखने को मिलता हैं , तो आप अपने फ़ोन में अलग अलग ब्राउज़र का इस्तेमाल करके या और किसी का फ़ोन इस्तेमाल करके कुछ समय के लिए फ्री में आईपीएल देख सकते हैं |

ये ट्रिक हमेशा काम नही करता हैं और बहुत बार ऐसा होता हैं आप सिर्फ कुछ मिनट के आईपीएल देखने के बाद आईपीएल नही देख पाते हैं क्यूंकि hotstar आपके ब्राउज़र में कुछ cache डाटा रखता हैं जिससे उसे पता चल जाता है की इस फ़ोन से पहले से ही ट्रायल में आईपीएल देखा जा चूका हैं |

आप इसके लिए कुछ vpn apps का भी इस्तेमाल कर सकते हैं |

hotstar पर फ्री में आईपीएल देखने का तीसरा तरीका – 

hotstar पर फ्री में आईपीएल देखने के लिए आप इन्टरनेट पर hotstar फ्री अकाउंट सर्च करेंगे तो आपको कई सारी वेबसाइट दिख जाएँगी जो आपको hotstar का अकाउंट देती हैं लेकिन उनमे से बहुत कम अकाउंट एक्टिव होते हैं और काम करते हैं |

इसलिए अगर आप थोडा मेहनत करेंगे तो आपको हो सकता है की कोई hotstar अकाउंट मिल जाएँ |

आईपीएल के समय कुछ वेबसाइट hotstar पर आने वाले आईपीएल का लाइव स्ट्रीम भी करते हैं फ्री में तो आप उन्हें सर्च करके देख सकते हैं |

ये थे तीन तरीके जिनकी मदद से आप hotstar पर फ्री में आईपीएल देख सकते हैं , मैंने hotstar के अलावा बहुत सारे प्लेटफार्म के बारे में बताया है जहां से आप फ्री में आईपीएल 2022 देख सकते हैं और उस पोस्ट में हमने एक hotstar अकाउंट का giveaway भी रखा हैं |

अगर आप हमारी पोस्ट आईपीएल लाइव फ्री में कैसे देखे इसको पढेंगे तो आपको और जानकारी मिलेगी और आप उस पोस्ट में कमेंट करेंगे तो आपको hotstar अकाउंट भी सकता हैं |

निष्कर्ष ( hotstar पर फ्री में आईपीएल कैसे देखे ) – 


मैंने आपको Hotstar par free me ipl kaise dekhe और hotstar पर फ्री में आईपीएल देखने का तरीका बता दिया और मुझे उम्मीद हैं की आपको ये पोस्ट पसंद भी आया होगा |

1 thought on “Hotstar par free me ipl kaise dekhe 2022 | हॉटस्टार पर फ्री में आईपीएल लाइव कैसे देखें”

Leave a Comment