Whatsapp par online kaise chupaye | व्हाट्सएप पर ऑनलाइन कैसे छुपाए

4.8/5 - (33 votes)

आज इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप whatsapp पे ऑनलाइन छुपा सकते हैं और whatsapp में ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे ?

इस समय जिसके पास भी स्मार्ट फ़ोन वो सभी लोग whatsapp जरुर इस्तेमाल करते हैं और वो whatsapp की कई सेटिंग को नही जानते हैं इसलिए वो कई बार whatsapp के अच्छे फीचर जो उनकी मदद कर सकते हैं उसे भी इस्तेमाल नही कर पाते |

हमने पहले भी आपको काफी अच्छे whatsapp के ट्रिक बताया है की कैसे अगर आपको whatsapp पे कोई block कर दे तो आप खुद तो अनब्लॉक कर सकते हैं |

आप इस पोस्ट जरुर पढ़ें – whatsapp पर खुद को unblock कैसे करें [2022]

हम आज आपको whatsapp par online kaise chupaye ? और  whatsapp par offline chat kaise kare ? ऐसे कई सवालों का जवाब देने वाले हैं |

हम इस पोस्ट में आपको तीन तरीके बतायेंगे जिसकी मदद से आप whatsapp पे ऑनलाइन दिखना बंद कर सकते हैं और whatsapp ऑनलाइन छुपा सकते है |

Whatsapp pe online Kaise chupaye ? | व्हाट्सएप पे ऑनलाइन कैसे छुपायें ?

आप whatsapp पे लास्ट सीन तो आसानी से छिपा सकते हैं और ये फीचर whatsapp की एप्लीकेशन में है और हम निचे इसके बारे में भी बतायेंगे लेकिन whatsapp पे ऑनलाइन छुपाने के लिए आपको एक और app की जरूरत पड़ेगी |

1. सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में GB whatsapp डाउनलोड करना होगा क्यूंकि इसकी मदद से आप बहुत सारे whatsapp ट्रिक को सिख सकते हैं और उसका इस्तेमाल कर सकते है |

2. GB whatsapp आपको playstore पे नही मिलेगा इसीलिए आपको गूगल पे सर्च करना है GB whatsapp और डाउनलोड कर लेना है |

3. उसके बाद आप नार्मल whatsapp की तरह उसमे अकाउंट बना लें |

4. आप अपने पुराने डाटा को GB whatsapp में बैकअप ले सकते हैं |

5. उसके बाद आपको corner में तीन डॉट दिखेगा जिसपे आपको क्लिक करना है और आपको hide online status का आप्शन दिख जायेगा |

इस ट्रिक / तरीके का इस्तेमाल करने आप whatsapp पे ऑनलाइन छुपा सकते हैं |

जीबी व्हाट्सएप में और कई फीचर है – 

आप इसमें पुराना लास्ट सीन सेट कर सकते हैं | अगर आप आखिर बार whatsapp 2 दिसम्बर को  इस्तेमाल किये हैं फिर भी आपका lastseen 1 दिसम्बर दिखायेगा |

व्हाट्सएप पर लास्ट सीन कैसे छुपाए ?

ये फीचर आपको नार्मल whatsapp पे भी मिल जायेगा और इस फीचर की मदद से आप लास्ट सीन छुपा सकते हैं |

1. सबसे पहले आपको whatsapp ओपन कर लेना है और उपर corner पे दिए तीन डॉट पे क्लिक करना |

IMG 20221031 91512

2. उसके बाद आपको सेटिंग पे क्लिक करना है और उसके बाद आपको अकाउंट पे क्लिक करना है |

IMG 20221031 91660

3. अब आपको प्राइवेसी वाले आप्शन पे क्लिक करना है और उसके बाद आपको Last seen का आप्शन दिख जायेगा |

IMG 20221031 091750

4. उसपे क्लिक करके आप Nobody वाले आप्शन को सेलेक्ट कर लें | अब कोई भी आपका last seen नही देख पायेगा |

IMG 20221031 091810 e1667191159611

ये सेटिंग करने के बाद आपका lastseen hide हो जायेगा और आप बिना ऑनलाइन आये whatsapp इस्तेमाल कर पाएंगे |

जियो फोन में ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे ?

1. सबसे पहले आपको जिओ फ़ोन में whatsapp पे अकाउंट बना लेना है और अगर आप पहले से जिओ फ़ोन  में whatsapp इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें |

2. आप whatsapp में right corner में ऊपर 3 डॉट दिखेगा , उसपे आपको क्लिक कर देना है और सेटिंग वाले आप्शन में चल जाना है |

3. अब आपको privacy वाले आप्शन पे क्लिक करना है और वहाँ आपको लास्ट सीन का आप्शन दिख जायेगा उसपे क्लिक करने nobody सेलेस्ट कर देना है | बस अब आपका काम हो गया , अब आपका lastseen किसीको को नही दिखेगा |

अब आपको अपने इस सवाल ” जिओ फ़ोन में ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे ” का जवाब मिल गया होगा |

कई लोगो का ये भी सवाल रहता है की हमे किसी एक आदमी से whatsapp पे बात करना चाहते हैं लेकिन हम बिना ऑनलाइन आये उससे कैसे बात करें तो हम अब आपको whatsapp par bina online aaye chat kaise kare बताने वालें हैं और ये काफी आसान स्टेप है |

whatsapp par bina online aaye chat kaise kare ?

  • सबसे पहले आपको अपने whatsapp का  notification enable कर लेना है |
  • आप whatsapp के app info में जाकर notification को enable कर सकते हैं | इसे enable करने के बाद आप किसी के फ़ोन से message कर के देख लें की आपको message का notification मिला या नही |
  • अब आपको जिससे भी बात करनी है उसे आप इन्टरनेट बंद करके message कर दें और फिर whatsapp बंद करके इन्टरनेट on कर लें |
  • अब जब भी वो आपको आपके message को देखेगा तो आपको रिप्लाई देगा जो की आपको notification में दिख जायेगा और आप वहीं से उसका रिप्लाई कर पाएंगे आपका आप whatsapp ऑनलाइन भी नही दिखायेगा |

Whatsapp Par Offline Chat kaise Kare ?

हमने आपको ये तरीका ऊपर ही बताया है आप उसी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं |

  1. सबसे पहले आपको अपने whatsapp का notification on कर लेना है ताकि आपको जो भी message आये वो आपको notification पैनल में दिख जाये |
  2. अब आपको जिससे भी बात करनी है whatsapp पे उससे बोलना है की वो आपको message करे या फिर आप नेट बंद करके उसे message करें और whatsapp बंद करके नेट on कर दें |
  3. उसे जब भी message मिलेगा तो वो आपको रिप्लाई जरुर करेगा और उसका message आपको बिना whatsapp खोले ही notification पैनल में दिख जायेगा |
  4. Notification Panel में ही आपको रिप्लाई का आप्शन दिखेगा जिसपे क्लिक करके आप उसे message कर सकते है और आप ऑनलाइन भी नही दिखेंगे |
  5. इस तरीके का इस्तेमाल करके आप कई लोगो से चैटिंग कर सकते हैं वो भी बिना whatsapp पे ऑनलाइन आये |

अधिक जानकारी के लिए आप ये विडियो देख सकते हैं –

VIDEO SOURCE – YOUTUBE

निष्कर्ष –

इस पोस्ट में हमने आपको बताया की whatsapp pe online kaise chupaye? और आप जियो फोन में ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे ? , whatsapp par offiline chat kaise kare ? इन सभी सवालों का जवाब हमने इस पोस्ट में दिया है और अगर आपको और कोई सवाल पूछना हो तो आप हमने निचे कमेंट करके पूछ सकते हैं | हमे उम्मीद है की हम आपकी मदद कर पाए होंगे |

हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –


जियो फोन में ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे

हमने इस सवाल का जवाब आपको पोस्ट में दे दिया है इसलिए आपसे आग्रह है की पोस्ट को ध्यान से पढ़ें |

Leave a Comment