आईपीएल 2022 : Lucknow Super Giants के theme songs को fans दे रहे हैं प्यार
Ipl 2022 में जुड़ने वाली नई टीम लखनऊ सुपर जाइंट के अपना थीम सॉन्ग रिलीज कर दिया हैं ।
आईपीएल की सबसे महंगी टीम लखनऊ सुपर जाइंट जिसके कप्तान KL Rahul हैं उन्होंने अपना थीम सॉन्ग रिलीज किया हैं ।
इस सॉन्ग को सिंगर और रैपर बादशाह ने गाया हैं और इस सॉन्ग की कोरियोग्राफी रेमो डिसूजा ने किया हैं ।
IMAGE SOURCE – GOOGLE
लखनऊ को आईपीएल टीम के थीम सॉन्ग का नाम ‘ अब अपनी बारी हैं ‘ रखा गया हैं ।
इस सॉन्ग के ऊपर यूट्यूब में बहुत सारे view और लाइक आ रहे हैं ।
इसके वीडियो में आपको KL राहुल के जलवे भी देखने को मिलेगा ।
यह song 2 मिनट 32 सेकंड का हैं जिसमे बादशाह ने लखनऊ सुपर जाइंट फैन का उत्साह बहुत बढ़ा दिया हैं ।
आप भी जाकर यूट्यूब पर ये थीम सॉन्ग सुन सकते हैं और मुझे उम्मीद है कि आपको ये सॉन्ग पसंद आएगा –
SOURCE – YOUTUBE
लखनऊ सुपर जाइंट की टीम लिस्ट –
के एल राहुल,मार्कस स्टाॅयनिस,रवि विश्नोई,क्विंटन डी काॅक,मनीष पांडे,जेसन होल्डर,दीपक हु़ड्डा,क्रुनाल पांड्या,मार्क वुड,आवेश खान,अंकित सिंह राजपूत,कृष्णप्पा गौतम,दुष्मंता चमीर,शाहबाज नदीम,मनन वोहरा,एविन लुईस,मयंक यादव,मोहसिन खान,आयुष बदोनी,काइल मायर्स,कर्ण शर्मा
अगर आप लखनऊ के आईपीएल टीम के फैन हैं तो हमें कॉमेंट करके अपने पसंदीदा प्लेयर का नाम बताए ।