amazon flex kya hai | amazon flex se paise kaise kamaye [2022]

4.7/5 - (15 votes)

आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे की amazon flex kya hai और  amazon flex se paise kaise kamaye

दोस्तों आप सभी ने तो ऐमेज़ॉन का नाम ही सुना होगा जो कि बहुत ही बड़ी शॉपिंग कंपनी है , आप ऐमेज़ॉन जैसी कंपनी के साथ पार्ट टाइम जॉब करके काफी अच्छा कमा सकते हैं |

मुझे नहीं लगता कि मुझे आप सभी को अमेजॉन के बारे में बहुत ज्यादा बताने की जरूरत है क्योंकि अमेजॉन पहले से ही भारत में और विदेशों में बहुत ज्यादा लोकप्रिय E-commerce कंपनी बन चुका है और इसे सभी लोग जानते हैं |

अमेज़न ने अपनी एक पार्ट टाइम सर्विस शुरू की है जिसका नाम है amazon flex प्रोग्राम , आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं कि amazon flex program kya hai और अमेजॉन फ्लेक्स प्रोग्राम की मदद से आप पैसे कैसे कमा सकते हैं |

अगर आप एक स्टूडेंट है या कोविड-19 वजह से आप यह पार्ट टाइम जॉब आपके लिए बहुत ही अच्छा साधन हो सकता है पैसे कमाने के लिए तो चलिए सबसे पहले हम जान लेते हैं कि अमेजॉन फ्लेक्स प्रोग्राम क्या है और उसे हम कैसे जॉइन कर सकते हैं |

amazon flex program kya hai

अमेजॉन फ्लेक्स प्रोग्राम को ज्वाइन करके आपको पार्ट टाइम में उनके प्रोडक्ट की डिलीवरी करनी होता है और इसके बदले में आपको amazon पैसे देता है |

सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपने टाइम के हिसाब से यह काम कर सकते हैं और इसके लिए amazon flex आपको 110 से ₹130 हर घंटे के हिसाब से देता हैं |

आज के समय में लगभग सभी लोग पार्ट टाइम काम करके इनकम करना चाहते हैं जिसके लिए अमेजॉन फ्लेक्स एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है |

आज के ब्लॉग पोस्ट में हम आपको पूरी डिटेल में जानकारी देंगे कि amazon flex kya hai और amazon flex se paise kaise kamaye जिसकी मदद से आप amazon flex पर काम कर पाए |

amazon flex kya hai,amazon flex se paise kaise kamaye,amazon flex meaning in hindi,amazon flex information in hindi

amazon flex se paise kaise kamaye

जैसा की हमने आपको बताया की amazon flex प्रोग्राम एक डिलीवरी सर्विस है जिसकी मदद से आप पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमा सकते हैं और इस प्रोग्राम को ज्वाइन करके अमेजॉन के प्रोडक्ट को अपने एरिया में डिलीवर करना होता है जिसके बाद amazon आपको पैसे देता है |

अमेजॉन फ्लेक्स प्रोग्राम में आपको पार्ट टाइम डिलीवरी एजेंट का काम करना होता है |

इस प्रोग्राम में आपको कोई फिक्स टाइम नहीं दिया जाता है आप अपने अनुसार किसी समय पर भी काम कर सकते हैं  लेकिन आपको इस प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए और सामान को डिलीवर करने के लिए खुद के ही साधन का इस्तेमाल करना होगा |

अमेजॉन फ्लेक्स प्रोग्राम इस लिए लांच किया गया हैं ताकि amazon आपके प्रोडक्ट को जल्दी डिलीवर कर पाए और अपने कस्टमर को अच्छी सर्विस दे पाए |

अमेजॉन फ्लेक्स प्रोग्राम में कौन से प्रोडक्ट डिलीवर होते हैं ?

अगर आप  amazon का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता होगा कि अमेजॉन पर छोटे प्रोडक्ट भी मिलते हैं और बड़े प्रोडक्ट भी मिलते हैं जैसे फ्रिज़, कूलर, एसी और भी बहुत कुछ तो इससे सम्बंधित सवाल आपके मन में तो जरूर होगा कि ऐमेज़ॉन फ्लेक्स में हम ये सब सामान बाइक से कैसे डिलीवर कर पाएंगे |

मैं आपको पहले बता देता हूं कि amazon flex प्रोग्राम में कौन कौन से प्रोडक्ट को डिलीवर करना होता है ?

amazon flex पर आपको बहुत ज्यादा बड़े प्रोडक्ट को डिलीवर करना नहीं होता है आपको सिर्फ छोटे प्रोडक्ट ही दिए जायेंगे जिसे आप आसानी से बीके से डिलीवर कर पाए |

कुछ प्रोडक्ट आपको ऐसे भी अमेजॉन दारा बताया जाएगा जिसको आपको अपने नजदीक के शॉप से खरीद कर कस्टमर को डिलीवर करना होता है |

amazon flex में डिलीवरी पार्टनर बनने के लिए योग्यता –

amazon flex पर डिलीवरी पार्टनर बनने के लिए कौन-कौन सी चीजों का हमें ख्याल रखना होता है .

ये कुछ क्राइटेरिया हैं जिसे अगर आप फॉलो करेंगे तभी आप इस पार्ट टाइम वर्क को कर सकते हैं |

1. amazon flex प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल या उससे ऊपर होनी चाहिए |

2. प्रोग्राम में ज्वाइन करने के लिए एक स्मार्टफोन भी होना जरूरी है जिसका कि एंड्राइड वर्जन 6.0 से ऊपर होना चाहिए और फोन के अंदर कम से कम 2GB RAM रहना चाहिए |

3. आपके पास एक खुद की गाड़ी भी होनी चाहिए जिसका ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ,insurance सर्टिफिकेट और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी होना बहुत जरूरी है |

4. आपका एक खुद का सेविंग बैंक अकाउंट या करंट अकाउंट होना चाहिए जिससे कि आपको पेमेंट मिल सके आपके पास एक पैन कार्ड होना भी जरूरी है |

अगर आपके पास यह सारी चीजें हैं तभी आप amazon flex प्रोग्राम को ज्वाइन कर पाओगे , amazon आपके सारे डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करवाता है और हो सकता है amazon flex पुलिस वेरिफिकेशन भी करवाएं |

amazon flex प्रोग्राम के फायदे क्या है ?

अगर आप कोई पार्ट टाइम जॉब करना चाहते हैं जिससे की आप अच्छा पैसा कमा पाए तो यह प्रोग्राम आपके लिए हो सकता है जिसमे आप अपने समय के अनुसार काम भी कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते हैं |

इस प्रोग्राम की एक और अच्छी बात है कि अमेजॉन की तरफ आपको इस प्रोग्राम में एक insurance भी दिया जाता है जिसमे अगर आपके साथ दुर्घटना होती है तो आपको 500000 रूपए दिया जाएगा |

इस प्रोग्राम में आपको घंटे के हिसाब से पैसा मिलता है और आप जितने घंटे इस प्रोग्राम में काम करेंगे आपको उसका पैसा मिलेगा |

amazon flex कैसे काम करता हैं ?

आपको amazonflex पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होता है जिसके बाद आप अमेजॉन फ्लेक्स के डिलीवरी पार्टनर बन सकते हैं |

उसके बाद आपको खुद की area सेलेक्ट करनी होती है जहां पर आप डिलीवरी का काम शुरू करना चाहते हो , अमेजॉन पर आपको अपना  working hour भी सेलेक्ट करना होता है कि किस समय आप काम कर सकते हैं क्योंकि उसके बाद आपकी जानकारी के हिसाब से आपको ऐमेज़ॉन की तरफ से काम दिया जाता है |

आपको amazon flex app पर प्रोडक्ट डिलीवरी से जुड़ी सारी जानकारी दे दी जाती है , उसके बाद आपको अमेजॉन flex के डिलीवरी स्टेशन पर जाना होता है |

जहां से आपको वह प्रोडक्ट दिया जाएगा जिसे आपको डिलीवर करना है उसके बाद आपको उस प्रोडक्ट को लेकर कस्टमर तक डिलीवरी करनी होती है |

आप इस पार्ट टाइम जॉब को करके महीने के 10 से ₹15000 कमा सकते हैं |

चलिए अब जानते हैं कि amazon flex अकाउंट कैसे रजिस्टर किया जाता है और amazon flex par delivery agent kaise bane 

amazon flex कैसे डाउनलोड करें | Amazon Flex app download Android

amazon flex ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको amazon flex की वेबसाइट पर चले जाना है |

अमेजॉन फ्लेक्स के ऑफिशियल साइट पर जाने के बाद आपसे आपकी कुछ डिटेल मांगा जाएगा जैसे आपका नाम और आपकी age, शहर, pincode और आपके पास कौन सी गाड़ी है |

यह सारी जानकारी अमेजॉन की वेबसाइट पर डालने के बाद आपको एक GET APP का ऑप्शन मिलेगा जिसपर आपको क्लिक कर देना है उसके बाद आपका ऐप डाउनलोड होने लगेगा |

amazon flex पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

जब एक बार ऐप आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा उसके बाद आपको amazon flex पर साइन अप कर लेना है |

amazon flex पर साइन अप हो जाने के बाद और बहुत सारी डिटेल मानी जाएंगी जैसे पैन कार्ड डिटेल, ड्राइविंग लाइसेंस डिटेल, अकाउंट नंबर डिटेल आपको ये सारी जानकारी भर देनी है उसके बाद amazon द्वारा इन सभी डिटेल को एक बार वेरीफाई किया जाता है |

अमेजॉन आपकी सारी डिटेल एक वेरिफिकेशन एजेंसी को भेज देता है और यही एजेंसी आपके सारे डिटेल को चेक करके वेरीफाई करती है , एक बार जब यह सारी जानकारी वेरीफाई हो जाते हैं तो आप amazon flex काम शुरू कर सकते हैं |

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया की amazon flex की तरफ से आपको एक इंश्योरेंस भी दिया जाता है तो हम थोड़ी जानकारी उसके बारे में भी दे देते हैं |

amazon flex insurance फॉर डिलीवरी पर्सन –

अगर आप amazon flex प्रोग्राम में एक बार जुड़ जाते हैं तो आपको amazon की तरफ से आपको एक insurance भी मिलता है जो की एक एक्सीडेंटल पॉलिसी के अंदर आता है |

इंश्योरेंस पेज में आपको सभी Terms and condition भी दिया होता है जिसको आपको accept करना होता है , इस इंश्योरेंस पॉलिसी में एक्सीडेंटल डेथ और डिसेबिलिटी शामिल है |

आप इस insurance को तभी claim कर सकते हैं जब डिलीवरी करने के टाइम कुछ दुर्घटना हो जाए , इंश्योरेंस में आपकी व्हीकल का कोई भी नुकसान शामिल नहीं होता है इसकी जिम्मेदारी amazon नही लेता है |

अधिक जानकारी के लिए इस विडियो को देखे –

video source – youtube

 निष्कर्ष – 

हमने आज के इस पोस्ट में आपको amazon flex kya hai और  amazon flex se paise kaise kamaye इसके बारे में जानकारी दी हैं |

हमने आपको पूरा प्रोसेस बताया हैं की कैसे आप amazon flex पर रजिस्टर कर सकते हैं और amazon flex से आप कितना पैसा कमा सकते हैं |

मुझे उम्मीद हैं की आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा , अगर आपको और किसी विषय के बारे में जानकारी चाहिए तो हमे कमेंट करके जरुर बताए |

Leave a Comment