चेन्नई की fans CSK की नई जर्सी को देखने के लिए काफी दिनों से बेताब थे ,CSK की नई जर्सी को देखने के बाद उनके fans बहुत ही खुश हैं |
इस साल आईपीएल 2022 में csk ट्राफी जीतने की फिराक में होगी क्यूंकि इसके बाद वो मुंबई को टक्कर दे पाएगी क्योंकि मुंबई के पास सबसे ज्यादा आईपीएल की विनिंग ट्रॉफी हैं और csk इस साल की ट्राफी जितने के बाद मुंबई के बराबर हो जाएगी |
चेन्नई ने सोशल मीडिया के द्वारा अपने आईपीएल टीम की नई जर्सी का खुलासा किया है |
चेन्नई ने अपने ट्विटर हैंडल पर नई नई जर्सी का फोटो शेयर किया हैं |
CHENNAI SUPER KINGS की नई जर्सी में आपको myntra की जगह टीवीएस के टायर के ऐड देखने को मिलेंगे |
आईपीएल में सबसे अधिक प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली टीम CSK ही है , और उम्मीद है कि इस बार आईपीएल 2022 का मैच CSK ही जीतेगी |
Chennai Super Kings’ IPL 2022 squad –
एमएस धौनी, रवींद्र जडेजा, मोइन अली, रितुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो, राबिन उथप्पा, दीपक चाहर, केएम आसिफ, शिवम दुबे, महेश थीक्षाना, राजवर्धन हैंगरगेकर, सिमरजीत सिंह, डेवोन कानवे, ड्वेन प्रिटोरियस, मिच सैंटनर, एडम मिल्ने, सुभ्रांशु सेनापति, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सी हरि निशांत, एन जगदीसन, क्रिस जॉर्डन