धोनी अब नही रहें CSK के कप्तान , रविद्र जडेजा ने संभाली ज़िम्मेदारी – CSK 2022 NEWS

Rate this post

आईपीएल के 15वे सीजन को शुरू होने में बस दो दिन बचे हैं और इस बीच CSK टीम से सम्बंधित काफी सारी ख़बरे आ रही हैं |

इन दिनों csk के टीम में बहुत सारे बदलाव देखने को मिल रहे हैं , जैसे कुछ प्लेयर का घायल होना और कुछ प्लेयर के वीसा में दिक्कत आ जाना |

इसी बिच csk के fans के लिए एक चौकाने वाली ख़बर सामने आई हैं की महेंद्र सिंह धोनी अब csk के लिए कप्तानी नही करेंगे , csk के नये कप्तान रविन्द्र जडेजा को बनाया गया हैं |

CSK ने अपने सोशल मीडिया पर fans के साथ ये जानकारी शेयर करी हैं |

csk new captain news , धोनी कप्तान न्यूज़ आईपीएल 2022,आईपीएल2022 के नये कप्तान

csk के रविन्द्र जडेजा को सबसे ज्यादा रूपए देकर अपनी टीम में वापस लिया था , जिससे कुछ लोगो को पहले ही अनुमान लग चूका था की शायद आईपीएल 2022 में जडेजा captain के रूप में खेले |

हालाँकि टीम ने ये सुनिश्चित किया हैं की धोनी CSK की टीम में अभी भी बने रहेंगे , वो csk टीम के लिए विकेट कीपिंग और बैटिंग करेंगे , धोनी आने वाले समय में भी csk टीम का हिस्सा रहेंगे |

आपको ये न्यूज़ सुनकर कैसा लगा हमे कमेंट में जरुर बताए , क्या आप चेन्नई के इस फ़ैसले से खुश हैं या दुखी हमे बताये | 

Leave a Comment