आज हम आपको ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए एक बेस्ट एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जिससे कि आप हर रोज घर बैठे आसानी से रुपए कमा सकते हैं |
दोस्तों आपने Shopsy app के बारे में तो सुना ही होगा जिसे flipkart ने लॉन्च किया है , इस पोस्ट में हम आपको shopsy app kya hai, Shopsy app से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में बताने वाले है |
हमारी इस पोस्ट Shopsy app se paise kaise kamaye को पढ़ने के बाद आप आसानी से महीने के ₹20000 से ₹25000 कमा सकते हैं |
इस पोस्ट में हम आपको Shopsy app के बारे में पूरी जानकारी देंगे और आपको बताएंगे कि कैसे आप Shopsy app इस्तेमाल कर सकते हैं और Shopsy app से पैसे कमा सकते हैं , पहले हम जान लेते हैं Shopsy app क्या हैं और Shopsy app कैसे डाउनलोड करें और Shopsy app पर अकाउंट कैसे खोलें |
हमने रोज पैसे कैसे कमाए इसके बारे में भी पोस्ट लिखा है हैं आप चाहे तो उसे पढ़ सकते हैं |
आज के समय में तो लगभग सभी लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते ही है जिसकी वजह से कई ऑनलाइन मार्केटप्लेस कंपनी मार्केट में आ रही है और काफी कम प्राइस में लोगों को प्रोडक्ट प्रोवाइड करा रही हैं |
रोज लगभग करोड़ों लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं जिसकी वजह से ऐसे कंपनी को बहुत ज्यादा प्रॉफिट होता हैं इसलिए फ्लिपकार्ट app ने सोचा की कुछ प्रॉफिट का हिस्सा सबको दिया जाये ताकि और ज्यादा लोग flipkart से शौपिंग करें |
इसलिए flipkart ने Shopsy app को लांच किया है जिससे हम शॉपिंग भी कर सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं |
आप चाहे तो Shopsy app की मदद से अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट शेयर करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
आपने इंटरनेट पर Shopsy app का ऐड जरूर देखा होगा आज के समय में ये app बहुत पॉपुलर हो चुका है और बहुत सारे लोग इसका इस्तेमाल करके इससे पैसे भी कमाते हैं |
shopsy app क्या हैं
Shopsy app एक reselling ऐप है जहां से आप प्रोडक्ट को sell करके कमीशन earn कर सकते हैं , इस ऐप पर आपको 10 पर्सेंट तक कमीशन मिलता है |
अगर Shopsy app से आप 10000 का फोन buy करते हैं तो आपको 10% कमीशन यानी ₹1000 तुरंत मिल जाते हैं |
Shopsy app पर अकाउंट सेटअप करने के लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होता है यह ऐप बिल्कुल फ्री है और आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के शॉपसी ऐप से पैसे कमा सकते हैं |
अगर आपका पहले से कोई ब्लॉग या यूट्यूब चैनल है तो इस ऐप से आप और ज्यादा पैसे कमा पाओगे क्योंकि इस ऐप में सभी कैटेगरी के आइटम्स को उपलब्ध है तो आपका ब्लॉग या यूट्यूब चैनल जिस चीज़ से रिलेटेड है आप उसे प्रोमोट करके पैसे कमा सकते हो |
Shopsy app पर आप जितना कमीशन earn करोगे आप उसे तुरंत अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हो |
आपने देखा होगा बहुत सारे लोग amazon एफिलिएट का इस्तेमाल करके ऑनलाइन एअर्निंग करते हैं Shopsy app भी उसी के सिमिलर है |
फ्लिपकार्ट भी एफिलिएट प्रोग्राम देता है लेकिन इसे और आसान करने Shopsy app को लॉन्च किया है ताकि सभी लोग इसका इस्तेमाल बड़े ही आसानी से कर पाए |
चलिए अब हम जानते हैं कि Shopsy app से पैसे कैसे कमाए और ये जानने से पहले हम जान लेते हैं कि Shopsy app को डाउनलोड कैसे करें और Shopsy app पर अकाउंट कैसे बनाएं |
Shopsy app को डाउनलोड कैसे करें
अगर आप Shopsy app को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर ओपन कर लेना है |
उसके बाद आपको Shopsy app को सर्च कर लेना हैं |
उसके बाद आपको Shopsy app के आइकॉन पर क्लिक करके इंस्टॉल बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद Shopsy app आपकी फोन में इंस्टॉल हो जाएगा |
प्ले स्टोर से app इनस्टॉल होने के बाद आपको ऐप ओपन करके अकाउंट बनाना है |
Shopsy app पर अकाउंट कैसे बनाएं
Shopsy app डाउनलोड हो जाने के बाद आपको ऐप को ओपन कर लेना है |
आप जब Shopsy app को ओपन करेंगे आपको start earning का ऑप्शन मिलेगा आपको उसपर क्लिक कर देना है |
उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना फोन नंबर डालकर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा जैसे ही आप अपना फोन नंबर उसमें सबमिट करेंगे आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे डालकर आपको सबमिट कर देना हैं |
जब आपका फोन नंबर Shopsy app पर रजिस्टर हो जाएगा उसके बाद आपको app के डैशबोर्ड में आपको HOW TO EARN ON Shopsy app का वीडियो ऑप्शन मिलेगा जिससे आप जान सकते हैं की Shopsy app से पैसे कैसे कमाए|
shopsy app का इस्तेमाल कैसे करें ?
जब आप Shopsy app पर अकाउंट बना लेंगे तो आपको वहां पर कई सारे ऑप्शन मिलेंगे जैसे कि शेयर ऑप्शन ,ऑर्डर ऑप्शन ,Learn ऑप्शन, अकाउंट ऑप्शन , तो चलिए इन सभी आप्शन के बारे में जानते हैं की इनका क्या इस्तेमाल होता है और इन्हें कैसे इस्तेमाल करते हैं |
Shopsy app पर आपको होम पेज का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके आपको डिटेल और कैटेगरी मिलेगी जिससे आप सेलेक्ट कर सकते हैं की आप किस केटेगरी का प्रोडक्ट सेल करना चाहते हैं आप वहां से सेलेक्ट कर सकते हैं |
प्रोडक्ट को सेलेक्ट करने के बाद आप उसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या फ्रेंड के साथ शेयर कर सकते हैं और उस लिंक से अगर कोई प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको कमीशन मिलेगा |
Shopsy app के शेयर ऑप्शन में आपको वह सारे प्रोडक्ट की लिस्ट मिलेंगे जिन प्रोडक्ट को आपने शेयर किया हुआ है जिससे आप पता कर सकते हैं कि आपने पहले किस प्रोडक्ट को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर रखा है |
Shopsy app के आर्डर ऑप्शन में आपको वह सारे प्रोडक्ट दिखेंगे जिन्हें आपने पहले कभी आर्डर किया है या अभी आपने तुरंत में आर्डर किया है |
इस ऐप में आपको learn का भी ऑप्शन मिलता है जहां पर कई सारे लैंग्वेज में वीडियो उपलब्ध रहते हैं तो आपको जो लैंग्वेज आती है आप उस लैंग्वेज के वीडियो को देखकर पूरे अच्छे से डिटेल ले सकते हैं कि Shopsy app का इस्तेमाल कैसे करना है और इससे पैसे कैसे कमाना है |
Shopsy के अकाउंट ऑप्शन में आपको बहुत सारे जानकारी मिल जाएंगे जैसे कि आपने अभी तक कितने प्रोडक्ट को सेल किया है और आपको अभी तक कितने पैसे मिले हैं और कितने लोगो ने आपके लिंक से अभी तक प्रोडक्ट को ऑर्डर किया है कई सारी डिटेल आपको अकाउंट में देखने को मिलेंगे |
इसके अलावा आपको यहां पर my wishlist और my card और my wallet, my रिव्यु और my question & answer का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा |
Shopsy app से पैसे कैसे कमाए
जब एक बार आप Shopsy app पर अपना रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कर लेंगे उसके बाद बड़े ही आसानी से ऐप का इस्तेमाल करके इससे पैसे कमा सकते हैं , आप जिस भी category के प्रोडक्ट को सेल करना चाहते हैं आपको उस प्रोडक्ट को सेलेक्ट करना है और उसको अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर देना है |
मान लीजिये आपको इलेक्ट्रॉनिक के केटेगरी में प्रोडक्ट को सेल करना है तो आप इलेक्ट्रॉनिक कैटेगरी पर क्लिक करके वहां से जिस प्रोडक्ट को सेल करवाना चाहते हो उस प्रोडक्ट को सेलेक्ट करके उसका लिंक अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हो ,
उसके बाद उस लिंक पर क्लिक करके अगर कोई उस को buy करता है तो आपको प्राइस का कुछ परसेंट कमीशन के रूप में मिलता है और इस तरीके से आप Shopsy app ऐप से पैसे कमा सकते हैं |
अगर आप चाहे तो किसी और के लिए भी अपने shopsy app से प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं आपको उसमे भी कमीशन मिलेगा जिससे की आपको किसी और के फ़ोन में Shopsy app को डाउनलोड नही करना पड़ेगा |
इस जानकरी को विडियो रूप में देखे –
VIDEO SOURCE – YOUTUBE
निष्कर्ष –
इस पोस्ट में मैंने आपको shopsy app क्या हैं और shopsy app से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में डिटेल में जानकारी दी हैं |
मुझे उम्मीद हैं की इस पोस्ट को पढने के बाद आपको इस टॉपिक से रिलेटेड सभी सवालो के जवाब मिल जायेगा |
Shopsy ke bare me accha se bataya. aap ek article par bhi likho.