imlie today written update in hindi | imlie today written update 12 april 2022
अब english और hindi दोनों भाषा में सीरियल अपडेट पा सकते हैं | english में पढने के लिए पोस्ट को निचे ले जाएँ |
एपिसोड की शुरुआत आर्यन से होती है , आर्यन गुस्से में आता है और इमली के लैपटॉप को तोड़ देता है । इमली आर्यन से पूछती है कि यह आपने क्या किया तो आर्यन बोलता है मैंने कुछ नहीं किया जो किया तुमने किया और तुमने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी । आर्यन कहता है पहले मेरी लाइफ सिंपल पहले simple थी और मेरे goal भी क्लियर थे लेकिन तुम मेरी जिंदगी में आकर मेरी लाइफ को कॉम्प्लिकेटेड बना दिया ।
आर्यन बोलता है कि अब मैं जहां भी देखता हूं मुझे हर जगह तुम ही दिखती हो । और आर्यन गुस्सा हो जाता है कि यह मेरी जीजू का कमरा तुम यहां पर क्यों आई तो इमली बोलती है मुझे नहीं पता था कि यह आपके जीजू का कमरा था और आर्यन से माफी मांगती है।
आर्यन इमली को समझा देता है कि इस रूम में कोई नहीं आता और आज के बाद तुम भी से कभी नहीं आओगी और इमली को सभी सामान जहां था वहीं पर फिर रखने के लिए बोलता है ।
इमली हैरान हो जाती है और कहती है कि पहले सभी सामान फैला हुआ था तो फिर मैं कैसे उसको फैला दूं आर्यन बोलता है कि तुम एक जर्नलिस्ट हो तुम्हें हमेसा अलर्ट रहना चाहिए याद करो फोकस करो और सभी चीजें जहां थी वहीं पर फिर से रख दो ।
फिर जब सब सामान अपने जगह पर हो जाता है तो आर्यन इमली का हाथ पकड़ के रूम के बाहर लाता है और उनको रूम लॉक कर देता है और इमली से बोलता है इस रूम में दोबारा जाने की गलती मत करना इमलि आर्यन से पूछती है कि तुमने मेरा लैपटॉप तोड़ दिया अब मैं काम कैसे करूंगी तो आरएन बोलता है कि मैंने तुमको काम करने का तरीका बता दिया है ।
फिर इमली वर्कर के नाम उस उसने कोशिश कर दी और कुछ देर बाद उन्हें तभी नाम याद रहता है और वो आर्यन को सोच के थैंक्यू भी बोलती है ।
अगले दिन इमली उस पते पर निकलने वाली होती है जहां बहुत ज्यादा कर्मचारी थे और वह बहुत खुश रहती कि मैं एक ही जगह पर सब से मिलकर पूरी जानकारी ले लूंगी ।
अभी वह घर से निकल ही रही थी तब तक उसका रास्ता एक काली बिल्ली काट देती है और तभी पीछे से नीला आती है और कहती है इमली में तुम्हारा कोई भी काम सफल नहीं होने दूंगी तुम मेरा काम बिगाड़ कर अपना काम बनाना चाहती हो। इमली नीला से कहती है कि जानवर कभी भी किसी का बुरा नहीं चाहते हैं और कभी बुरा नहीं सोचते और लेकिन इंसान भले किसी का बुरा सोच सकता है और इस बात को सुनकर नीला और भी गुस्से में आ जाती है तभी वहां नर्मदा खांसते हुए आती है तो इमली उससे से पूछती है कि क्या आप की तबीयत सही नहीं है ? तो नर्मदा उससे बोलती कि मैंने दवाई मंगा ली है लेकिन दवाई आने में टाइम लगेगा तो इमली बोलती कि मैं आते वक्त आपकी दवाई लेकर आऊंगी ।
आर्यन अपनी कार से ऑफिस जाने के लिए रेडी होता है और जाकर कार में बैठता है तभी इमली भी उसकी कार में आकर बैठ जाती है और उसे छोड़ने के लिए बोलती है लेकिन आर्यन बोलता है कि मैं तुम्हारा ड्राइवर नहीं हूं तो इमली नाटक करने लगती है और बोलती कि आप मेरे पति हो इसलिए आपको छोड़ना चाहिए और इमली और उनकी कार को अपना सौतन बोलती है फिर आर्यन बोलता है अच्छा नाटक बंद करो मैं तुम्हें छोड़ देता हूं ।
इमली उस जगह पर पहुंच जाती जहां पर कर्मचारी रहते थे लेकिन जब वह अरविंद की कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों के बारे में पूछती है तो लोग बोलते हैं कि वह यहां पर नहीं रहते और कई साल पहले ही वो यहां से जा चुके हैं एक आदमी इमली को दूसरा पता देता है जहां पर वह कर्मचारी से मिल सके।
इमली को जो नया पता मिलता है वह वहां जाने के लिए तैयार होती है उससे पहले वह आर्यन को कॉल करती है और बोलती है कि जो कर्मचारी फैक्ट्री से निकल गए उन्हें रहने में काफी ज्यादा दिक्कत हो रही है और वह किसी झोपड़ी में रहने लगे हैं मैं अभी जाकर आपको वीडियो कॉल करती हूं और आपको उनकी मदद करनी चाहिए।
लेकिन जब इमली उस पते पर जाती तो वह हैरान हो जाती है क्योंकि वह किसी झोपड़ी का पता नहीं था वह एक बंगलो का पता था और इमली आर्यन को विडियो कॉल करके वह बंगलो दिखाती है आर्यन उसे मना करता है कि तुम बंगलो के अंदर मत जाना लेकिन इमली बंगलो के अंदर चली जाती है ।
जब इमली बंगलो के अंदर जाती है तो कई औरतें उसे अलग-अलग सवाल करते हैं कि आप कहां से हैं और आपका नाम क्या है ? , तो इमली बोलते हैं नाम तो ऐसा होना चाहिए जो बताने की जरूरत हो ना हो तो आर्यन कॉल पर सुनता है और बोलता है ये तो मेरी लाइन है और इमली उन औरतों से बोलती बंगलो तो ऐसा होना चाहिए जो शुरू हो तो खत्म ही ना हो और ये तो बहुत ही छोटा बंगलु है लगता है यह मेरे फ्रेंड की किटी पार्टी नहीं और वहां से जाने लगती है उन सभी औरतों को लगता है यह बहुत ही हाई फाई है इस से दोस्ती करना चाहिए इसलिए वो इमली रोकती है और इमली से कहती हैं आप हमारी मेहमान है और हमें अपनी खातेदारी करने का मौका दीजिए ।
आर्यन इमली से पूछता है कि तुमने फोन कहां छिपा तो वह बोलती है पर्स में फिर उसके साथ बैठे हुए औरतों को कुछ शक होता है तो वह बात को संभालती है।
फिर इमली उन औरतों के पूछते कि आप लोग काफी अच्छे दोस्त लगते हैं पहले आप लोग दोस्त बने थे या फिर आपके पति तभी उसमें से एक औरत बोलती है कि हमारे पति पहले दोस्त बने थे वह लोग एक ही फैक्ट्री में काम करते हैं फिर दूसरी औरत उससे कुछ भी बताने से मना कर देती है ।
फिर वह सभी औरतें इमली से उसके पति के बारे में पूछती हैं की क्या वह कंजूस है या फिर कई सवाल पूछे तो इमली बोलती है नहीं मेरे पति बुरे नहीं हैं फिर औरतें बोलती है कि लगता है लव मैरिज है बहुत प्यार करते होंगे । फिर आर्यन कॉल पे इमली को मना करता की किटी पार्टी में कुछ नहीं हो सकता तो इमली वहां से चली जाती है |
अगला एपिसोड – इसमें दिखाता है कि इमली वर्कर बनकर फैक्ट्री में जा रही है।
Imlie Today Written Update In English
Episode starts with Aryan gets angry and breaks Imli’s laptop. Imli asks Aryan what did you do, then Aryan says I did nothing what you did and you ruined my life. Aryan says earlier my life was simple earlier and my goals were also clear but you came in my life and made my life complicated.
Aryan says that now wherever I look, I see you everywhere. And Aryan gets angry that this is my jiju’s room why did you come here, then Imli says I didn’t know it was your jiju’s room and apologizes to Aryan.
Aryan explains to Imli that no one comes to this room and from today onwards you will never come and tells Imli to keep all the items back where they were.
Imli gets shocked and says that earlier all the stuff was spread then how should I spread it Aryan says that you are a journalist you should always be alert, remember, focus and put everything back where it was. .
Then when all the things are in their place then Aryan takes Imli’s hand and brings them out of the room and locks them room and tells Imli don’t make mistake of going to this room again Imli asks Aryan that you My laptop broke, now how will I work, then RN says that I have told you how to work.
Then she tried that in the name of Imli worker and after some time she remembers the name and she also says thank you to Aryan.
The next day Imli is about to leave at the address where there were a lot of employees and she would be very happy that I would meet everyone at one place and get all the information.
Right now she was leaving the house, till then a black cat cuts her way and then blue comes from behind and says that I will not let any of your work succeed in Imli, you want to make your work by spoiling my work. Imli tells Neela that animals never want anyone bad and never think bad and but human can think bad of anyone and Neela gets even more angry after hearing this when Narmada comes there coughing. So Imli asks him if you are not feeling well. So Narmada would tell him that I have asked for medicine but if the medicine will take time, Imli would say that I will bring your medicine while coming.
Aryan is ready to go to office in his car and goes and sits in the car, then Imli also sits in his car and asks him to leave but Aryan says that I am not your driver so Imli starts pretending And says that you are my husband so you should leave and calls Imli and her car as her sautan then Aryan says stop the good drama I will leave you.
Imli reaches the place where the employees used to live but when she asks about the employees working in Arvind’s company people say that he doesn’t live here and he has gone from here many years ago. Gives Imli another address where he can meet the employee.
Imli gets the new address she is ready to leave before she calls Aryan and tells that the workers who left the factory are finding it very difficult to live and have moved to a hut. I am going to video call you now and you should help them.
But when Imli goes to that address she is surprised because she didn’t know any hut it was address of a bungalow and Imli video call to Aryan and shows that bungalow Aryan forbids him not to go inside bungalow But Imli goes inside the bungalow.
When Imli goes inside the bungalow, many women ask her different questions, where are you from and what is your name? , then Imli speaks, the name should be such that there is no need to tell, then Aryan listens on the call and says, this is my line and Imli speaks to those women, then it should be such that if it starts then it does not end And this is a very small bungalow, it seems this is not my friend’s kitty party and from there all those women think it is very high fi, should be friends with this so she stops Imli and tells Imli You are our guest and give us a chance to do your account.
Aryan asks Imli where did you hide the phone, then she says if the women sitting with her in the purse have any doubts then she handles the matter.
Then Imli would ask those women that you guys seem to be very good friends, first you became friends or your husband, then one of the women says that our husbands became friends first, those people work in the same factory then another woman She refuses to tell him anything.
Then all those women ask Imli about her husband whether he is stingy or if he asks many questions, Imli says no, my husband is not bad, then women say that it seems that love marriage is very much loved. Then Aryan convinces Imli on the call that nothing can happen in the kitty party, so Imli leaves from there.
Next Episode – It shows that Imli is going to the factory as a worker.
Tags-imlie today written update in hindi,imlie today written update 11 april 2022,Imlie 11th April 2022 Written Episode Update,Imlie 11th April 2022 Written Update,Imlie 11th April 2022 Written Episode Written Update,Imli / Imli, Imli 11 April 2022 Written Update Telly Update, Imli Written Episode Today, Imli Written Spoilers, Imli Written Update Tellyupdate 11 April 2022, Imlie, Imlie Hindi Written Update 11 April 2022, Imlie News, Imlie Today Written, Imlie Written 11 April 2022, Imlie Written Update, Imlie Written Update Tellyupdate, Star Plus Serial, Written Episode, Written Update