mobile se computer me file kaise transfer kare [2022]

Rate this post

जब भी कोई नया कंप्यूटर लेता हैं तो सबसे बड़ी दिक्कत उसे आती हैं की वह अपने मोबाइल से कंप्यूटर में फाइल ट्रांसफर करें क्योंकि हमने पहले कंप्यूटर का इस्तेमाल नहीं किया होता है तो हमें इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है ।

आप में से कई लोग पहले से मोबाइल का इस्तेमाल करते होंगे तो आपको मोबाइल की बहुत सारी सेटिंग का इस्तेमाल करना आपको आता होगा लेकिन जब आप कोई नया कंप्यूटर या लैपटॉप लेते हैं तो आपको उसके बारे में ज्यादा पता नहीं होता तो आपको mobile se computer me file kaise transfer kare इस में दिक्कत होती है ।

आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि mobile se computer me photo kaise dale या कंप्यूटर से मोबाइल में फाइल ट्रान्सफर कैसे करे।

इस पोस्ट में मैं आपको मोबाइल से कंप्यूटर में फाइल ट्रांसफर करने का दो तरीका बताऊंगा आपको जो तरीका आसान लगे आप उसके मदद से अपना फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं ।

mobile se computer me file kaise transfer kare 2022

मोबाइल से कंप्यूटर में फाइल ट्रांसफर करने के पहले तरीके में हम आपको वायर के जरिए file transfer करना दिखाएंगे

मैं नीचे आपको कुछ स्टेप्स बताऊंगा जिन्हें फॉलो करके आप वायर के जरिए अपने मोबाइल से कंप्यूटर में फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं ।

इन स्टेप्स को फॉलो करने से पहले आपका कंप्यूटर और मोबाइल दोनों चालू होना चाहिए ।

कंप्यूटर में फाइल ट्रांसफर करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –

1. सबसे पहले आपको एक केबल लेना है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल को और कंप्यूटर को जोड़ सकते हैं ।

2. इसके लिए आप अपने फोन के चार्जर में लगी हुई केवल का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

3. उस केबल की मदद से आपको अपने मोबाइल को अपने कंप्यूटर से जोड़ना है ।

4. जब आप अपने मोबाइल को कंप्यूटर से जोड़ लेंगे तो आपका फोन चार्ज होने लगेगा और आपके फोन में ऊपर एक नोटिफिकेशन भी दिखेगा Charging Only का ।

5. आपको उस Charge Only के नोटिफिकेशन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको एक फाइल ट्रांसफर का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है ।

6. इस ऑप्शन को सिलेक्ट करके आप अपने फोन की फाइल को कंप्यूटर के साथ ट्रांसफर कर सकते हैं ।

7. उसके बाद आपको अपने कंप्यूटर में This PC या My Computer को ओपन करना है जहां आपको एक फ़ोन का symbol दिखने लगेगा ।

8. फ़िर जब आप फोन के आइकन पर क्लिक करेंगे तो आपको आपके फ़ोन की सारी फाइल्स दिखने लगेगी ।

9. आपको जो फाइल्स अपने कंप्यूटर में लेना है आप उस पर right click करके कॉपी करले फिर आप अपने कंप्यूटर के home screen पर उसे paste करले ।

mobile se computer me file kaise transfer kare,mobile se computer me file kaise transfer karne ka tarika

ये पहला तरीका था जिसकी मदद से आप अपनें फोन के डाटा को अपने कंप्यूटर में भेज सकते हैं ।

चलिए अब हम जान लेते हैं कि इसी तरीके से हम अपने कंप्यूटर की फाइल को मोबाइल में कैसे ला सकते हैं ?

कंप्यूटर से मोबाइल में फाइल कैसे भेजें ?

सबसे पहले आपको ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने फोन को कंप्यूटर से जोड़ लेना है ।

उसके बाद आपको अपने कंप्यूटर की जो फाइल अपने फोन में भेजनी है आप उसे कॉपी करके अपने फ़ोन के फाइल्स को ओपन करके वहां paste कर देना हैं ।

उसके बाद आपको अपने फोन को कंप्यूटर से disconnect कर लेना हैं और अपने फ़ोन की फाइल्स में जाना है और जहा आपने अपना फाइल्स paste किया था आपको वो फाइल दिखने लगेगी ।

मुझे उम्मीद है कि आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने फोन की फाइल को कंप्यूटर में भेज सकते हैं ।

मैंने आपको केबल के जरिए फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करना सिखाया है और उसी की मदद से आप अपने फोन की फाइल को कंप्यूटर में ट्रांसफर कर सकते हैं ।

अब हम जान लेते हैं कि हम कैसे बिना केबल के अपने फोन के फाइल को अपने पीसी में ट्रांसफर कर सकते हैं या how to transfer files from pc to mobile wirelessly

अगर आप बिना केबल की मदद लिए अपने फोन के डाटा को कंप्यूटर में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी ।

आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को सबसे पहले इंटरनेट से कनेक्ट कर ले उसके बाद हम आपको नीचे जो स्टेप्स बताएंगे उन्हें फॉलो करें जिससे आप आसानी से मोबाइल की फाइल कंप्यूटर में ट्रांसफर कर पाएंगे ।

मोबाइल से कंप्यूटर में फाइल कैसे ट्रांसफर करें wirelessly

बिना वायर या केबल का इस्तेमाल किए मोबाइल से कंप्यूटर में फाइल ट्रांसफर करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –

1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को इंटरनेट या wifi से कनेक्ट कर लेना है।

2. उसके बाद आपको अपने कंप्यूटर में ब्राउज़र ओपन करना हैं ।

3. उसके बाद आपको सर्च करना है web.drfone.me

4. इस वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको Add Your Files का ऑप्शन दिखने लगेगा ।

5. Add Your Files के बटन पर क्लिक करके आपको कंप्यूटर में से सारे फाइल को सेलेक्ट कर लीजिए जो आप फोन में भेजना चाहते हैं।

6. फाइल सेलेक्ट करने के बाद जब आप उस वेबसाइट पर उसे अपलोड कर देंगे तब आपको एक six डिजिट का कोड दिया जाएगा ।

7. उसके बाद आपको अपने फोन में प्लेस्टोर से drfone एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है ।

8. फोन में ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद जब आप ऐप को ओपन करेंगे तो आपको एक ट्रांसफर का बटन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है ।

9. ट्रांसफर पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे send और receive का बटन दिखाई देगा आपको रिसीव के बटन पर क्लिक करना है ।

10. Receive पर क्लिक करने के बाद आपसे सिक्स डिजिट का कोड मांगा जाएगा तो आपके कंप्यूटर में जो six digit का कोड आपको मिला था आपको उसे डाल देना है ।

11. कोड डालने के बाद आपको ऊपर एक छोटा सा डाउनलोड का बटन दिखेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है जिसके बाद वह सारी फाइल आपके फोन में डाउनलोड हो जाएंगी ।

12. अगर आप फोन की फाइल को कंप्यूटर में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इस ऐप में सेंड के बटन पर क्लिक करके वह सारी फाइल सेलेक्ट कर दें ।

13. फाइल अपलोड करने के बाद आपको फोन में six digit code दिखेगा ।

14. कोड मिलने के बाद आपको अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में जाना है जहां आपको कोड डालने का ऑप्शन मिलेगा ।

15. आपको फोन में जो कोड मिला है आप उसे वहां डाल कर रिसीव के बटन पर क्लिक कर दें जिसके बाद आपके फोन की फाइल आपके कंप्यूटर में आसानी से आ जाएगी।

मुझे उम्मीद है कि मोबाइल से कंप्यूटर में फाइल ट्रांसफर करने का यह तरीका भी आपको बहुत पसंद आया होगा।

मैंने आपको ऊपर जो 2 तरीके बताए हैं आप उनकी मदद से आसानी से अपने मोबाइल के फाइल को कंप्यूटर में ट्रांसफर कर सकते हैं और अपने कंप्यूटर की फाइल को मोबाइल में ट्रांसफर कर सकते हैं ।

निष्कर्ष –

इस पोस्ट पढ़ने के बाद मोबाइल से कंप्यूटर में फाइल ट्रांसफर कैसे करें इस सवाल का जवाब आपको मिल जाएगा ।

मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपको मोबाइल या कंप्यूटर से जुड़ी और कोई जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं ।

हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –

इस पोस्ट में बताई गयी जानकारी – mobile se computer me file kaise transfer kare,mobile se computer me photo kaise dale,how to transfer photos from phone to computer in hindi,how to transfer files from pc to mobile wirelessly,mobile se laptop me photo kaise dale

1 thought on “mobile se computer me file kaise transfer kare [2022]”

Leave a Comment