क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं सिर्फ 2 मिनट में | online credit card kaise banaye

Rate this post

आज के इस पोस्ट में हम आपको फ़ोन से क्रेडिट card कैसे बनाये ये बताएँगे जिससे की आप घर बैठे क्रेडिट card ले सकते हैं |

क्या आप भी अपना क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं वो भी घर बैठे तो आपको अब और परेशान होने की जरूरत नही हैं क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको घर बैठे क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे या मोबाइल से ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए बताएंगे ।

आपने कई सारी जगहों पर देखा होगा की हमे credit card पर बहुत अच्छे अच्छे ऑफ़र मिलते हैं इसलिए सभी लोग चाहते है की उनके पास भी क्रेडिट कार्ड हो ।

Credit card की सबसे ख़ास बात है की अगर आपके बैंक में पैसे नही है तब भी आप क्रेडिट कार्ड से पैसे खर्च कर सकते हो फिर कुछ महीने में धीरे धीरे आप उन पैसे को वापस कर देते हो ।



क्रेडिट कार्ड की इस खासियत की वजह से ये हमे इमरजेंसी में बहुत काम आता हैं लेकिन कुछ लोग क्रेडिट कार्ड होने पर बहुत ज्यादा ही खर्चे करने लगते हैं जिससे उन्हें बाद को पैसे को लौटाने में दिक्कत आती हैं ।

आज हम आपको मोबाइल से क्रेडिट कार्ड apply करना सिखाएंगे और इसके बाद अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड आ जाता हैं तो आप सोच समझ कर ही उसमें से पैसे खर्च करे ।

क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं | online credit card kaise banaye

चलिए जानते हैं की क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे कर सकते हैं वो भी अपने मोबाइल की मदद से ।

Mobile se online credit card kaise banaye

मैं आज आपको मोबाइल से Bank of Baroda का क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना सिखाऊंगा जिसमे आपको 5 लाख तक का क्रेडिट कार्ड मिलेगा जिसका कैश लिमिट 1.5 लाख रुपए हैं ।

क्रेडिट का लिमिट हमेसा अपडेट होता रहता हैं इसलिए आप जब इसके लिए अप्लाई करेंगे तो आपको वहां लेटेस्ट लिमिट के बारे में जानकारी मिल जाएगी ।

कैश लिमिट का मतलब होता हैं की आप क्रेडिट कार्ड से कितना पैसा कैश निकाल सकते हो ।

अगर आप क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट या कार्ड स्वाइप करके पेमेंट करेंगे तो आपको कुछ रिडीम प्वाइंट मिलते हैं जिससे आप ऑनलाइन शॉपिंग में डिस्काउंट या बाउचर के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं ।

अब हम जान लेते है की bank of Baroda में क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें और घर बैठे credit card बनवाए ।

BANK OF BARODA में CREDIT CARD APPLY KAISE KARE

बैंक ऑफ बड़ौदा में क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले उनकी वेबसाइट पर चले जाना हैं ।

मैं यहां आपको लिंक भी दे दूंगा जिसपर क्लिक करते हैं आप बैंक ऑफ बड़ौदा के credit card apply करने के ऑफिशियल पेज पर पहुंच जायेंगे ।


Apply For Card Here – https://cardonline.bobfinancial.com/

वेबसाइट पर जाने के बाद आपसे कुछ बेसिक डिटेल मांगा जाएगा जैसे नाम,एड्रेस,मोबाइल नंबर,PAN नंबर और DOB.

आपको ये सारी जानकारी सही सही भर देना हैं उसके बाद नीचे आपको कुछ terms and condition दिख जायेगी जिसे आपको टिक कर देना है ।

उसके बाद आपको एक Generate OTP का ऑप्शन मिलेगा जिसपर आपको क्लिक कर देना हैं ।

फिर आपके मोबाइल नंबर पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा की तरफ से otp जायेगा ।

उसके बाद आपको वहां otp डाल के verify otp पर क्लिक कर देना हैं ।

अपने मोबाइल नंबर को verify करने के बाद आपको अपनी कुछ पर्सनल डिटेल डालनी होगी जैसे आपका occupation क्या है ।

Occupation सिलेक्ट करने के बाद आपको अपना annual income बताना होता हैं यानी आपका सालाना इनकम कितना हैं ।

फिर आपको नीचे bank of baroda के कुछ स्पेशल कार्ड दिखाए जायेंगे लेकिन आपको Regular card वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं ।



फिर आपसे पूछा जाता हैं की आप पहले से बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर हैं , अगर आप Yes में क्लिक करते हैं तो आपको वहा अपना बैंक अकाउंट नंबर डालना होगा ।

अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर भी है तो आप No पर भी क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं ।

उसके बाद आपसे आपका पूरा address डिटेल में मांगा जाता हैं जिसे आपको भरना होता हैं उसके बाद आप continue के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं ।

फिर आपसे आपके काम के बारे में डिटेल लिया जाता हैं और आप कहा काम करते हैं आपको ये भी उसमे डालना होता हैं ।

ये सारी जानकारी देने के बाद आपको एक कार्ड दिखने लगेगा जिसका लिमिट आपको नीचे लिखा होगा और उस कार्ड के क्या फायदे हैं ये सब जानकारी भी आपको वहां मिल जायेगी ।

उसके बाद आपको confirm बटन दिखेगा जिसपर आपको क्लिक कर देना हैं उसके बाद लास्ट में आपसे पिता का नाम,माता का नाम और कार्ड किस एड्रेस पर भेजना है ये सब डिटेल मांगा जाएगा ।

अगर आप अपने कार्ड के लिए किसी को नॉमिनी बनाना चाहते है तो आप उसे भी सिलेक्ट कर सकते हैं ।

उसके बाद आपको proceed बटन पर क्लिक कर देना हैं ।

उसके बाद आपसे पूछा जायेगा की आपको Add ऑन Card चाहिए तो आप no पर क्लिक करके आगे बढ़ जाए ।

उसके बाद आपसे आपके बैंक डिटेल के बारे में पूछा जायेगा जिसे आपको भरना होगा , आप किसी भी बैंक के अकाउंट को इसमें डाल सकते हैं ।



फिर आपको अपना एक फोटोग्राफ़ अपलोड करना होगा और साथ में आपको अपना address प्रूफ और income प्रूफ भी अपलोड करना होगा ।

उसके बाद आप submit और proceed के option पर क्लिक कर देंगे ।

ये सारी जानकारी भरने के बाद अपनी वीडियो KYC का ऑप्शन मिलेगा जिसपर क्लिक करेंगे तो आपका वीडियो कॉल द्वारा KYC होता हैं ।

फिर उसके बाद आपका एप्लीकेशन अप्रूव्ड होने के 7 से 10 दिन बाद आपको Bank Of Baroda का क्रेडिट कार्ड मिल जायेगा ।

निष्कर्ष (ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए) –


इस पोस्ट में हमने आपको क्रेडिट card बनवाने से जुडी सारी जानकारी दी हैं और मुझे उम्मीद हैं की आपको ये जानकारी पसंद आई होगी |

इस पोस्ट में हमने ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड बनवाने का तरीका 18 साल से उपर वाले लोगो के लिए बताया हैं लेकिन अगर आप एक स्टूडेंट हैं और क्रेडिट card बनवाना चाहते हैं तो हमे कमेंट करके जरुर बताए |

हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –

Leave a Comment