Youtube history kaise delete kare [ लैपटॉप और मोबाइल ]

Rate this post

आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं , हम आपको बताएंगे कि यूट्यूब की हिस्ट्री डिलीट कैसे करें फोन में यूट्यूब के हिस्ट्री डिलीट करना भी सिखाएंगे और लैपटॉप की मदद से आप यूट्यूब की हिस्ट्री कैसे हटा सकते हैं यह भी सिखाएंगे |

इस पोस्ट को पढने के बाद आपको Youtube search history kaise delete kare,Youtube watch history kaise delete kare इसके बारे में डिटेल में जानकरी देंगे |

यूट्यूब की हिस्ट्री दो तरीके की होती हैं , पहला सर्च हिस्ट्री और दूसरा वीडियो history तो हम आपको दोनों तरीके बताएंगे कैसे आप अपनी सर्च हिस्ट्री को भी हटा सकते हैं या डिलीट कर सकते हैं और अपने वीडियो हिस्ट्री को भी डिलीट कर सकते हैं |

यूट्यूब का इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते हैं , जब कभी भी हम यूट्यूब पर कोई वीडियो सर्च करते हैं तो यूट्यूब कि सर्च ऑप्शन में वह हिस्ट्री दिखने लगती हैं और साथ में यूट्यूब के वीडियो के साथ भी सेम प्रोसेस होता है|

जब कभी भी हम कोई वीडियो यूट्यूब पर देखते हैं तो उन सभी वीडियो के हिस्ट्री हमारे यूट्यूब में सेव हो जाती है |

बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो अपने यूट्यूब के सर्च हिस्ट्री को और youtube के watch हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करें और यूट्यूब की वाच हिस्ट्री कैसे डिलीट करें |

Youtube search history kaise delete kare,Youtube history kaise delete kare,yotube history delete karne ka tarika


इसलिए हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि यूट्यूब सर्च history और watch हिस्ट्री डिलीट कैसे करें |

यूट्यूब सर्च हिस्ट्री डिलीट कैसे करें ?

हिस्ट्री को डिलीट करने का दो तरीका है कि हम हर सर्च हिस्ट्री को अलग-अलग और एक-एक करके डिलीट करें इस ऑप्शन का यह फायदा है कि आप जिन हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते हैं आप सिर्फ उन्हें ही डिलीट कर सकते हैं |

यूट्यूब पर मैनुअल सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए या एक-एक करके यूट्यूब के हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें –

1. सबसे पहले आपको अपने फोन में यूट्यूब ऐप ओपन कर लेना है |

2. उसके बाद आपको यूट्यूब के सर्च बटन पर क्लिक करना है |

3. सर्च बटन पर क्लिक करने पर आपको नीचे वह सारे हिस्ट्री दिखेंगे जिन्हें आपने पहले सर्च कर रखा है |

4. इनमें से आप जिस सर्च हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते हैं आपको थोड़ी देर उस सर्च पर क्लिक करके रखना है उसके बाद आपको रिमूव का एक आप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप अपने उस सर्च को रिमूव कर सकते हो |

यूट्यूब सर्च हिस्ट्री डिलीट करने का दूसरा तरीका है कि हम एक साथ सभी सर्च हिस्ट्री को डिलीट करते हैं

अगर आप यूट्यूब के सभी सर्च history को एक साथ डिलीट करना चाहते हैं तो आप इस स्टेप को फॉलो करें –

 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में यूट्यूब ऐप ओपन कर लेना है |

2. उसके बाद ऊपर आपको सर्च बटन के बगल में आपके अकाउंट का आइकन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है |

3. उसके बाद आपको वहाँ सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आप को क्लिक करना है |

4. सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको हिस्ट्री एंड प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

यहां पर आपको ऊपर दो ऑप्शन दिखेगा क्लियर वॉच हिस्ट्री और क्लियर सर्च हिस्ट्री , जैसे ही आप क्लियर सर्च हिस्ट्री पर क्लिक करेंगे आपके स्क्रीन पर एक ऑप्शन आएगा क्लियर सर्च हिस्ट्री आपको उस पर क्लिक कर देना उसके बाद आपका सारा सर्च हिस्ट्री एक साथ डिलीट हो जाएगा |

लैपटॉप से यूट्यूब सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करें

लैपटॉप में भी सर्च हिस्ट्री डिलीट करने के 2 तरीके होते हैं पहला मैनुअल जिसमे आप एक-एक करके अपनी हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं और  साथ ही साथ आप पूरी हिस्ट्री को एक साथ डिलीट कर सकते हो |

चलिए दोनों तरीके जाने लेते हैं की कैसे आप लैपटॉप में मैनुअल तरीके से यूट्यूब सर्च हिस्ट्री डिलीट कर सकते हो और एक साथ कैसे यूट्यूब सर्च हिस्ट्री डिलीट करें |

लैपटॉप में मैनुअल सर्च हिस्ट्री डिलीट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –

1. सबसे पहले आपको लैपटॉप के ब्राउज़र में अपना यूट्यूब ओपन कर लेना है 

2. उसके बाद आपको सर्च पर क्लिक करना है

3. सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद आपको पिछली सारी सर्च history दिखने लगेंगे अब आपको उसमें से जो सर्च डिलीट करना है उसके सामने आपको एक remove का बटन भी दिखेगा आप उस पर क्लिक कर दें तो वह सर्च अपने आप रिमूव हो जाएगी |

लैपटॉप में एक साथ सारी सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करें

यूट्यूब ओपन करने के बाद आपको उपर एक three डॉट दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है फिर आपको नीचे आ जाना है वहां पर आपको एक हिस्ट्री का बटन दिखेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है उससे बाद आपको एक watch&search history का बटन दिखेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है |

फिर आपको वहां पर आपकी सारी सर्च history दिखने लगेगी और ऊपर आपको एक डिलीट का बटन भी दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना है और यहां पर आपको तीन ऑप्शन मिलेगा Delete Today , Delete Custom Range और Delete All Time अगर आपको सारा history डिलीट करना है तो आपको डिलीट ऑल टाइम पर क्लिक करना है डिलीट बटन पर क्लिक कर देना है |

जिसके बाद आपकी सारी यूट्यूब हिस्ट्री एक साथ डिलीट हो जाएगी |

आप इस विडियो को देख कर इस जानकारी को समझ सकते हैं – 

Source – Gyan Tube

निष्कर्ष – 

मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको यह समझ में आ गया होगा कि यूट्यूब सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करें | इस पोस्ट में मैंने आपको डिटेल में youtube सर्च history डिलीट करना सिखा दिया हैं |

मुझे उम्मीद हैं की youtube सर्च history से सम्बंधित हमारी ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी अगर आपको ऐसी ही और कोई जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करके जरुर बताए |

हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –

Leave a Comment