इंस्टाग्राम पेज कैसे बनाये | How to create instagram page in hindi [2022]

4.1/5 - (11 votes)

अगर आप इंस्टाग्राम को पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं या आपको इंस्टाग्राम पर पेज बनाने नही आता तो कोई बात नही क्यूंकि आज हम आपको इंस्टाग्राम पर पेज कैसे बनाये इसके बारे में जानकारी देंगे |

आज हम आपको एक एक स्टेप्स बतायेंगे वो भी इमेज के साथ की इंस्टाग्राम पर पेज कैसे बनाते हैं (How to create instagram page in hindi)

अगर आप इंस्टाग्राम पर अपना बिज़नस ग्रो करना चाहते हैं या आप एक कंटेंट क्रिएटर है और इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए इंस्टाग्राम पेज एक बेस्ट आप्शन हैं |

इंस्टाग्राम पेज कैसे बनाये – पूरी जानकारी

इंस्टाग्राम पेज बनाने के लिए आपको इंस्टाग्राम पर अपना एक बिज़नस अकाउंट बनाना होगा जिसके बाद आप अपने उस अकाउंट को एक पेज बना सकते हैं |

इंस्टाग्राम पर पेज बनाने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें –

1. सबसे पहले आपको playstore पर जाकर इंस्टाग्राम एप को डाउनलोड करना हैं |

2. उसके बाद आपको अपने फ़ोन में इंस्टाग्राम एप को खोलना है |

3. उसके बाद Create new account के बटन पर क्लिक करें |

4. फिर आपको फ़ोन नंबर डालना होगा जिससे आप इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना चाहते हैं |

5. आपको वहां उपर ईमेल का भी आप्शन मिलेगा आप उसपर क्लिक करके ईमेल id डाल कर अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं |

6. उसके बाद आपको फ़ोन नंबर या ईमेल id डाल कर Next बटन पर क्लिक कर देना हैं |

7. फिर आपके ईमेल या फ़ोन नंबर पर एक Confirmation Code जायेगा जिससे आपको डाल कर Next बटन पर क्लिक करना हैं |

8. अपना पूरा नाम और पासवर्ड डाल कर continue पर क्लिक करें |

9. फिर आपको अपना Birthday ऐड करना होता हैं जो की प्राइवेट रहता हैं और पब्लिक को नही दीखता हैं |

10. बर्थडे डालने के बाद आपको username क्रिएट करना होता हैं, आपको एक ऐसा username सेलेक्ट करना होता है जिस नाम से पहले कोई इंस्टाग्राम अकाउंट न हो |

11. username डालने के बाद आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बन जायेगा फिर आपके सामने प्रोफाइल पिक्चर डालने का आप्शन आएगा आप उसे तुरंत डाल सकते हैं ये स्किप कर सकते हैं |

इतने स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका इंस्टाग्राम अकाउंट पूरी तरीके से बन जायेगा जिसके बाद आपको इसे एक पेज में कन्वर्ट करना होगा जिसके लिए आपको अपने अकाउंट में कुछ सेटिंग करने पड़ेंगे |

इंस्टाग्राम अकाउंट को इंस्टाग्राम पेज में बदलने के लिए आपको कौन कौन सी सेटिंग करनी होगी चलिए इस बारे में जान लेते हैं |

इंस्टाग्राम पेज कैसे बनाते हैं ?

इंस्टाग्राम पेज बनाने के लिए अपने फ़ोन में इंस्टाग्राम अकाउंट लॉग इन करें और फिर इन स्टेप्स को फॉलो करे –

1. सबसे पहले अपना अपने फ़ोन में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लॉग इन करें और अपने प्रोफाइल टैब पर क्लिक करें |

2. उसके बाद आपको उपर थ्री लाइन दिखेगी उसपर क्लिक करें |

3. फिर Settings के बटन पर क्लिक करें |

4. Settings के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको Account बटन पर क्लिक करना हैं |

5. फिर आपको एकदम निचे आ जाना हैं वहां आपको Switch to professional account का एक आप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें |

6. उसपर क्लिक करने के बाद आपको वहां प्रोफेशनल अकाउंट के फ़ायदे पता चलेगा आपको फिर Continue बटन पर क्लिक करना हैं |

7. उसके बाद आपके सामने कई सारे आप्शन आ जायेंगे उसमे से आप अपने केटेगरी को सेलेक्ट करके Done पर क्लिक कर दें |

8. फिर उसके बाद आपके सामने ये आप्शन आएगा जिसमे लिखा होगा की अगर आप अपने अकाउंट तो प्रोफेशनल करते हैं तो आपका अकाउंट पब्लिक हो जायेगा और सभी लोग आपके फोटो और विडियो देख सकते हैं |

9. आपको OK बटन पर क्लिक कर देना हैं |

10. उसके बाद आपका अकाउंट एक प्रोफेशनल अकाउंट बन जायेगा यानी एक इंस्टाग्राम पेज बन जायेगा |

11. उसके बाद आपको प्रोफाइल बटन पर क्लिक करके Edit Profile पर क्लिक करना है और अपने पेज का प्रोफाइल फोटो और नाम बदल सकते हैं |

12. आपने जिस टॉपिक से रिलेटेड अपना इंस्टाग्राम पेज बनाया हैं आप ऊपर उससे रिलेटेड पोस्ट या रील डालते रहे जिससे आपके followers धीरे धीरे बढ़ना शुरू हो जायेंगे |

अब आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक insights का बटन भी दिखेगा जिसपर क्लिक करके आप अपने अकाउंट के बारे में डिटेल में जान सकते हैं की अकाउंट की रीच कितनी हैं |

हमने इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए और इंस्टाग्राम पर followers कैसे बढ़ाये इसके बारे में पहले से ही पोस्ट लिखा हैं आप उन पोस्ट को भी जरुर पढ़े आपको बहुत मदद मिलेगी |

Video source – Manish4u

निष्कर्ष –

मुझे उम्मीद हैं की इस पोस्ट को पढने के बाद आपको इंस्टाग्राम पेज कैसे बनाये ये पता चल गया होगा और आप आसानी से अपना इंस्टाग्राम पेज बना पाएंगे |
अगर इंस्टाग्राम से रिलेटेड आपका और कोई सवाल हो तो आप हमसे कमेंट में जरुर पूछे |

2 thoughts on “इंस्टाग्राम पेज कैसे बनाये | How to create instagram page in hindi [2022]”

Leave a Comment