Coding kaise sikhe in hindi | फ्री में कोडिंग कैसे सीखे 2023

5/5 - (2 votes)

इस पोस्ट के जरिये आप जानेंगे Coding kaise sikhe in Hindi 2023

आजकल बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्हें IT फील्ड में जाना हैं लेकिन उन्हें ये पता नही हैं की Coding kaise sikhe क्यूंकि कोडिंग सिख कर ही आप it फील्ड में जा सकते हैं |

बहुत सारे लोगो ने अपना ग्रेजुएशन किसी और फील्ड में किया होता हैं लेकिन फिर भी उन्हें IT सेक्टर में जाना है या अपनी खुद की वेबसाइट या app बनाने के लिए लोग कोडिंग सीखना चाहते हैं |

इन्टरनेट पर फ्री में भी बहुत सारी जानकरी उपलब्ध हैं जिनकी मदद से हम बड़े आसानी से कोडिंग सिख सकते हैं लेकिन हमे सिर्फ एक सही रास्ते और प्लेटफार्म की जानकारी होनी चाहिए |

Coding kaise sikhe in Hindi

कोडिंग कैसे सीखे ये जानने से पहले आपको ये निश्चय करना होगा की आप कोडिंग क्यूँ सीखना चाहते हैं और आप कौन सी कंप्यूटर या कोडिंग लैंग्वेज सीखेगे जिससे की आपको कोडिंग सिखने में बहुत आसानी होगी |

हम आज आपको कुछ ऐसे प्लेटफार्म के बारे में बताएँगे जिसकी मदद से आप आसानी से कोडिंग सिख जायेंगे वो भी बहुत कम समय में और आप अपना खुद का वेबसाइट भी बना पाएंगे |

उन प्लेटफार्म के बारे में जानने से पहले आपको कोडिंग सीखते समय किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए ये पता होना चाहिए –

  1. आप कोडिंग सीखते समय एक टाइम पर एक ही कंप्यूटर language या कोडिंग language पर ही ध्यान रखें |
  2. कोडिंग सीखते टाइम आप ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें या खुद से कोड लिखे जिससे आप और अच्छी कोडिंग सिख पाएंगे |
  3. कभी भी कोडिंग सिखने के दौरान आप तीन से ज्यादा दिन का ब्रेक न लें इससे आप पहले की चीज़े भूलने लगते हैं |
  4. कोडिंग सिखने से पहले आपको ये समझना होगा की कौन सी चीज़े basic हैं जिसे आपको जल्दी से सीखना चाहिए और उसमे अपना ज्यादा समय नही गवाना चाहिए |
  5. कोडिंग को ज्यादातर प्रैक्टिस करते रहे जिससे आप बोर नही होंगे |
  6. कोडिंग सिखने के लिए आप ऐसे course या tutorial को देखे जो एक Beginner के लिए बने हो ताकि आप उसे जल्दी समझ पाए |

ये कुछ जरुरी बाते थी जो आपको कोडिंग सीखते समय ध्यान में रखनी चाहिए जिससे आप जल्दी और बेहतर कोडिंग सिख पाएंगे |

कोडिंग सिखने के लिए बेस्ट प्लेटफार्म कौन सा हैं ?

अब हम जान लेते हैं कुछ बेहतरीन प्लेटफार्म जिनकी मदद से आप कोडिंग सिख सकते हैं, इनमे से कुछ प्लेटफार्म फ्री हैं और कुछ प्लेटफार्म paid भी हैं –

फ्री में कोडिंग कैसे सीखे ?

पहले हम कुछ फ्री प्लेटफार्म के बारे में जान लेते हैं जहाँ से आप कोडिंग सिख सकते हैं और ये Beginner के लिए बहुत अच्छा प्लेटफार्म हैं |

  1. freeCodeCamp

इस प्लेटफार्म पर आप बड़े आसानी से और फ्री में कोडिंग सिख सकते हैं , यहाँ आपको कई सारे course मिलते हैं जिससे आपको प्रैक्टिस करके सीखना होगा |

इस प्लेटफार्म या वेबसाइट की ख़ास बात ये भी हैं की course पूरा कर लेने के बाद आपको यहा से फ्री में certificate भी मिलता हैं |

freecodecamp image, freecodecamp course, free coding course

freeCodeCamp free verified certifications course list –

(New) Responsive Web Design
Legacy Responsive Web Design
JavaScript Algorithms and Data Structures

Front End Development Libraries
Data Visualization
Relational Database (Beta)
Back End Development and APIs
Quality Assurance

Scientific Computing with Python
Data Analysis with Python
Information Security
Machine Learning with Python

अगर आपको web development सीखना हैं तो ये वेबसाइट आपके लिए एक बेस्ट प्लेटफार्म हैं क्यूंकि आपको हर एक कोड को खुद से लिखना होगा तभी आप अगले टॉपिक को पढ़ पाएंगे |

मैंने खुद freeCodeCamp से course किया हैं और सच में अगर आप यहा से कुछ सिख लेते हैं तो आप जल्दी भूलेंगे नही क्यूंकि आप खुद से कोड लिख कर यहा पर सिखते हैं |

  1. W3 School

जब आप वेब डेवलपमेंट या कोडिंग सीखना शुरू करेंगे और अपने छोटे छोटे प्रॉब्लम गूगल पर सर्च करेंगे तो आपको w3 school की वेबसाइट जरुर दिखेगी |

w3 school पर आप Quiz, Exercise और विडियो की मदद से कोडिंग सिख सकते हैं , यहा पर आपको कई सवालो के जवाब भी मिल जायेंगे जो एक आपको शुरुआत में कोडिंग के प्रॉब्लम को सोल्व करने में मदद करेंगे |

w3 school image, w3 school learn code,w3 school website image

यहा पर फ्री में बहुत सारे कोडिंग language सिख सकते हैं लेकिन अगर आपको इस वेबसाइट से सर्टिफाइड कोर्स करना हैं तो उसके लिए आपको पैसे देना होता हैं |

वैसे तो आप कई जगहों से फ्री में भी course के सर्टिफिकेट ले सकते हैं लेकिन ये वेबसाइट बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं इसलिए यहा से course लेने के लिए आपको pay करना पड़ेगा |

  1. Udemy

Udemy एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहाँ आपको कई सारे ऑनलाइन course मिलते हैं जिनमे से कुछ course फ्री होते हैं और कुछ course paid होते हैं |
Udemy पर भी आपको कोडिंग और web development से सम्बंधित कई सारे course मिल जायेगे |

यहा पर अगर आप एक कोडिंग language सिखने के लिए course लेना चाहते हैं तो आपको 300-999 तक खर्च करना होगा |

कई सारे ऑफर्स ऐसे भी हैं जो ऑनलाइन आपको मिल जायेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप कम से कम दाम में एक अच्छा course ले सकते हैं |

udemy पर course लेते समय आप course की रेटिंग जरुर चेक करे क्यूंकि कई बार लोग जल्दीबाजी में course खरीद लेते हैं और उन्हें course समझ नही आता हैं जिससे उनके पैसे बरबाद होते हैं |

udemy course link, udemy course site, udemy coding course in hindi, coding on udemy

ज्यादातर आप कोशिश ये करें की आप विडियो कम देखे और खुद से कोड लिख कर सिखने की कोशिश करे जिससे आप एक बेहतरीन कोड कर पाएंगे |

ये तीन कुछ बेस्ट प्लेटफार्म के नाम थे जो मैंने आपको उपर बताया बाकि आप जब कोडिंग सीखना शुरू करेंगे तब आपको और कई सारे नये प्लेटफार्म के बारे में पता चलेगा जो आपके कोडिंग सिखने के जर्नी में बहुत आसान करेंगे |

मैंने आपको उपर जिन तीन प्लेटफार्म (freecodecamp, w3 school, udemy) के नाम बताये हैं उन्हें मै खुद इस्तेमाल करता हूँ और मैंने कोडिंग सिखने के लिए in तीनो प्लेटफार्म की मदद ली थी और अगर आप कोडिंग language सिखने की शुरुवात कर रहे हैं तो आप youtube पर भी कुछ basic विडियो देख सकते हैं |

यूटूब पर भी ऐसे कई सारे चैनल हैं जो आपको एक अच्छी कोडिंग language सिखने में मदद करेंगे और कई लोगो का ये भी सवाल रहता हैं की मोबाइल से कोडिंग कैसे सीखे तो आप मोबाइल में ही यूटूब पर फ्री में बहुत कुछ सिख सकते हैं |

यूटूब पर कोडिंग सिखने के लिए चैनल के नाम –

1.Apna College
2.Code with Harry
3.free code camp

ये चैनल के नाम मैंने खुद के ओपिनियन से दिया हैं जिनके विडियो मैंने कोडिंग की शुरुआत में देखे हैं , youtube पर कोडिंग सिखने के लिए और कई सारे अच्छे चैनल हैं , आपको किस youtube चैनल से पढने में अच्छा लगता हैं या समझ आता हैं ये आपके उपर डिपेंड करता हैं |

coding कैसे सीखे इससे जुड़े बहुत से सवाल लोगो के मन में रहते हैं तो चलिए ऐसे ही कुछ सवालो के जवाब जानते हैं |

FAQs (कोडिंग कैसे सीखते हैं) –

फ्री में कोडिंग कैसे सीखे

फ्री में कोडिंग सिखने के लिए आप youtube, w3 school और free code camp जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं |

मोबाइल से कोडिंग कैसे सीखे

मोबाइल से कोडिंग सिखने के लिए आप playstore से कोडिंग वाले apps डाउनलोड कर सकते हैं और फ़ोन में youtube से भी सिख सकते हैं |

कोडिंग सीखने के लिए क्या होना चाहिए?

कोडिंग सिखने के लिए आपके पास एक फ़ोन या लैपटॉप होना चाहिए और साथ में इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए और आपके अन्दर कोडिंग सिखने के लिए इंटरेस्ट भी होना चाहिए |

HTML coding Kaise sikhe

HTML तो आप बहुत आसानी से सिख सकते हैं playstore पर भी कई सारे एप्लीकेशन हैं जो आपको बड़े आराम से और अच्छे से कोडिंग सिखा सकते हैं |

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने आपको बताया हैं की खुद की कोडिंग जर्नी कैसे शुरू करे और फ्री में कोडिंग कैसे सीखे |
हमने इस पोस्ट में अपना खुद का भी कुछ एक्सपीरियंस बताया हैं जिससे आपको कोडिंग सिखने में और मदद मिलेगी , हमने आपको Coding kaise sikhe in Hindi और मोबाइल से कोडिंग कैसे सीखे इसके बारे में भी डिटेल में जानकरी दी हैं |

अगर आप कोडिंग फील्ड में नये हैं और बेसिक कोडिंग सीखना चाहते हैं तो ये पोस्ट आपके बहुत काम आएगी और अगर आपका कोडिंग कैसे सीखे इस टॉपिक से जुड़ा और कोई सवाल हैं तो निचे कमेंट कर सकते हैं |

8 thoughts on “Coding kaise sikhe in hindi | फ्री में कोडिंग कैसे सीखे 2023”

  1. freeCodeCamp से मेरा भाई भी कोडिंग सीखता है बेस्ट प्लेटफार्म है। जानकारी साझा करने के लिए धन्यवाद।

    Reply
  2. I got this web page from my buddy who informed me on the topic of
    this web site and at the moment this time I am
    visiting this website and reading very informative posts at this place.

    Reply

Leave a Comment