आय प्रमाण पत्र कैसे बनाएं | आय प्रमाण पत्र डाउनलोड 2022

4.9/5 - (28 votes)

आज हम आपको बतायेंगे की आप कैसे आय प्रमाण पत्र बना सकते हैं और आय प्रमाण पत्र को डाउनलोड कैसे कर सकते हैं | आप सभी लोगो का आय प्रमाण पत्र से समन्धित कई सवाल रहता है और उसका जवाब आपको नही मिल पाता इसीलिए हम आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको बतायेंगे की आय प्रमाण पत्र कैसे बनाएं और आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

कई लोग आय प्रमाण पत्र और इनकम सर्टिफिकेट में भ्रमित हो जाते हैं लेकिन हम आपको बता दें की आय प्रमाण पत्र को ही इंग्लिश भाषा में इनकम सर्टिफिकेट बोला जाता है | इसलिए हम आपको इनकम सर्टिफिकेट बनाना और इनकम सर्टिफिकेट डाउनलोड करना भी बतायेंगे |

सबसे पहले ये जानना बहुत जरूरी है की आखिर ये इनकम सर्टिफिकेट यानि की आय प्रमाण पत्र होता क्या है ? और हमे इसकी जरूरत क्यूँ पड़ती है |

आप जब किसी स्कॉलरशिप का फॉर्म भरते हैं या आप किसी भी बैंक में लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपसे आपका आय प्रमाण पत्र यानि की इनकम सर्टिफिकेट माँगा जाता है इसलिए आपके पास इनकम सर्टिफिकेट होना बहुत जरूरी है |

कई बार हमारे पास इनकम सर्टिफिकेट न होने की वजह से हमारे जरूरी काम भी रुक जाते हैं और हम कई जरूरी फॉर्म भी नही भर पाते , इन सभी बातों से हमे ये पता चलता है की आय प्रमाण पत्र होना बहुत ही जरूरी है |

तो चलिए अब हम आपको बताते हैं की कैसे आप घर बैठे आसानी से अपने लैपटॉप या मोबाइल से अपने आय प्रमाण सर्टिफिकेट यानि इनकम सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं |

आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें | इनकम सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें ?

आय प्रमाण पत्र को घर बैठे डाउनलोड करने के लिए आपको निचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

स्टेप १ – सबसे पहले आपको गूगल पे e district लिखना है , उसके आगे अपने जिले का नाम लिख देना है |

स्टेप २– उसके बाद आपको https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/ इस वेबसाइट पे चले जाना है | अगर आप उत्तर प्रदेश जिले में नही रहते हैं तो आप आपके जिले का नाम लिख कर सर्च करना है और जो वेबसाइट gov.in नाम के साथ हो उसे ओपन कर लेना है |

income certificate kaise banaye , income certificate apply online , income proof download website

स्टेप ३ – जब वेबसाइट ओपन हो जाये उसके बाद आपको वेबसाइट में ऊपर सिटिजन लॉगिन (ई-साथी) का आप्शन लिखा हुआ मिलेगा जिसपे आपको क्लिक करके ओपन करना है |

income certificate online apply income certificate download income certificate up आय प्रमाण पत्र में आय कितनी होनी चाहिए 2022 income certificate form

स्टेप ४ – अब आपके सामने नया पेज खुल जायेगा , जिसपे आपसे यूजर आईडी और पासवर्ड भरने के लिए कहा जायेगा और अगर आपके पास पहले से आईडी और पासवर्ड है तो आप उसे भर दें , लेकिन अगर आपने पहली बार वेबसाइट विजिट किया है और यूजर आईडी  और पासवर्ड बनाना चाहते हैं तो आपको नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण? वाले आप्शन पे क्लिक करना है |

इनकम सर्टिफिकेट बनाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए होते हैं? आय प्रमाण पत्र कैसे बनाए? मुझे भारत से आय का प्रमाण कैसे मिल सकता है? बंगलोर में आय प्रमाण पत्र कहां से बनाएं

स्टेप ५ – अब फिर एक नया पेज खुल जायेगा , जिसमे आपसे आपकी कुछ जानकारी मांगी जाएगी और आपको सभी जानकारी को सावधानी पूर्वक भरनी है ताकि कोई भी जानकरी गलत न हो |

सबसे पहले आपको यूजर आईडी बनानी है और उसके बाद आपको (उपलब्धता की जाँच करे ) इस आप्शन पे क्लिक करना है | * ध्यान रहे की आप सबसे अलग आईडी बनाये ताकि आपकी आईडी जल्द ही उपलब्ध हो |

आय प्रमाण पत्र बनाने वाली वेबसाइट कौन सी है ?

स्टेप ६ – अगर आपने पहले कभी कोई भी ऑनलाइन फॉर्म भरा होगा तो आप इसे बहुत से आसानी से भर पाएंगे लेकिन अगर आपको इस भरने में कोई भी समस्या होती है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हैं या आप निचे दिए गये विडियो को देख कर भी फॉर्म भर सकते हैं |

स्टेप 7 – सभी जानकारी भरने के बाद आपको ( सुरक्षित करें ) आप्शन पे क्लिक करना है , क्लिक करने के बाद आप फिर से पिछले पेज पे चले जायेंगे जहाँ आपसे यूजर आईडी और पासवर्ड माँगा जायेगा तो आपने जो आईडी बनाई है उसे डालना है और पासवर्ड आपके फ़ोन नंबर पे चला जायेगा उसे भर देना है |

स्टेप 8 – जब आप लॉग इन कर लेंगे उसके बाद आपको application form का बॉक्स दिखेगा जिसमे इनकम सर्टिफिकेट का भी आप्शन होगा , अब आपको इनकम सर्टिफिकेट पे क्लिक करना है |

आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

स्टेप 1– अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा , जिसमे आपको कई जानकरी देनी होगी और आप इस फॉर्म में सभी जानकरी सही भरें |

स्टेप 2– सभी जानकरी को सही से भरने के बाद आपको दर्ज करें के आप्शन पे क्लिक कर देना है |

स्टेप 3 – अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा , जिसमे आपको १५ रुपए का भुगतान करना होगा | अगर आप अपना आय प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो आपको १५ रुपए का ऑनलाइन भुगतान करना होगा |

स्टेप 4– पेमेंट करने के लिए आपको कई आप्शन मिलेंगे , आप कार्ड , नेट बैंकिंग , और upi से पेमेंट कर सकते हैं |

स्टेप 5– पेमेंट करने के बाद आपको पेमेंट स्लिप का प्रिंट आउट निकल कर रख लेना है |

अधिक जानकरी के इस विडियो को जरुर देखे –

Video Source – जोश Money

निष्कर्ष –

उम्मीद है की आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा और आप अपना इनकम सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पाए होंगे | अगर आपने अभी इनकम सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई किया होगा तो जल्द ही आप उसे भी डाउनलोड कर पाएंगे | अगर आपका कोई भी सवाल रहता है तो आप पोस्ट के निचे कमेंट करें , हम उसका जवाब आपको जरुर देंगे |

FAQ (Frequently asked question)

इनकम सर्टिफिकेट बनाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए होते हैं?

अगर आप इनकम सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर रहें हैं तो आपके पास कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए | जैसे –  कार्ड, राशन कार्ड, पहचान पत्र, बैंक पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट साइज फोटो, स्वघोषणा पत्र, सभा सद या ग्राम प्रधान द्वारा प्रमाणित पत्र |

मुझे भारत से आय का प्रमाण कैसे मिल सकता है?

अगर आप आय प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें क्यूंकि हमने बताया है की कैसे आप आय प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अप्लाई करने के बाद १५ दिनों के अन्दर ही आपका आय प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाता है |

इनकम सर्टिफिकेट के क्या फायदे हैं?

अगर आप बैंक में लोन लेने जाते हैं तब आपसे इनकम सर्टिफिकेट माँगा जाता है और ऐसे कई सरकारी काम हैं जो बिना इनकम सर्टिफिकेट के नही होते, तो इसीलिए आपके पास इनकम सर्टिफिकेट होना बहुत जरूरी है |



Leave a Comment