आज के इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की लैपटॉप से डिलीट फोटो कैसे निकाले या laptop se delete photo kaise recover kare और इस पोस्ट को पढने के बाद आप बड़े आसानी से अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से डिलीट फोटो वापस ला पाएंगे वो भी बिलकुल फ्री में |
हर इंसान के उसके फ़ोन या लैपटॉप का डाटा बहुत ज़रूरी होता हैं और कभी गलती से अगर हमारे फ़ोन या लैपटॉप का डाटा उड़ जाए तो हमे बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं |
अगर आपसे भी अपने लैपटॉप का फ़ोटो गलती से डिलीट हो गया हैं और आप अपने डिलीट फ़ोटो को लैपटॉप में रिकवर करना चाहते हैं वो भी बिलकुल फ्री में तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं |
आज हम आपको लैपटॉप से डिलीट फोटो को रिकवर करना सिखायेंगे और हम आपको दो तीन तरीके बतायेंगे जिसकी मदद से आप लैपटॉप से डिलीट फोटो को रिकवर कर पाएंगे तो इस पुरे जानकारी को एकदम ध्यान से पढ़े |
laptop se delete photo kaise nikale ये बताने से पहले मै आपको बताना चाहता हूँ की अगर आपके फ़ोन से गलती से कोई फ़ोटो या विडियो डिलीट हो गया हैं और आप उसे रिकवर करना चाहते तो इसके बारे में हमने पहले से जानकरी दिया हैं जिसे आप निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं |
इसे भी पढ़े – मोबाइल से डिलीट फोटो रिकवर कैसे करें ?
मोबाइल से डिलीट विडियो वापस कैसे लाए ?
आय प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें ?
लैपटॉप से डिलीट फोटो कैसे निकाले
लैपटॉप से डिलीट फोटो को वापस लाने का दो तीन फ्री तरीका है जिसे मै एक एक करके समझाऊंगा और अगर आपका कोई फोटो लैपटॉप से डिलीट हो गया हैं तो उससे वापस लाने के लिए आप इन तरीको का इस्तेमाल करे और मुझे पूरी उम्मीद हैं की आपका डिलीट फोटो रिकवर हो जायेंगा |
अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता होगा की जब भी हम कोई फाइल या फोटो अपने लैपटॉप में से डिलीट करते हैं तो वो फाइल recycle bin में जाता हैं जिसे हम वापस पा सकते है |
चलिए सबसे पहले यही जान लेते हैं की recycle bin से किसी डिलीट फोटो को रिकवर कैसे करते हैं ?
recycle bin से फ़ोटो रिकवर कैसे करे ?
निचे हमने आपको कुछ स्टेप्स बताये हैं जिसे पढने के बाद आप recycle bin से अपने फोटो तो वापस ला पाएंगे |
- सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप में recycle bin ओपन कर लेना हैं |
- अब आपको recycle bin में वो सारी फाइल्स दिखने लगेगी जिसे आपने डिलीट कर दिए हैं |
- अब आपको जो फोटो रिकवर करना है उस फोटो के फाइल पर क्लिक करे उसके बाद आपको Restore बटन पर क्लिक कर देना हैं |
- उसके बाद आपके लैपटॉप से जिस फाइल से वो फोटो डिलीट हुआ होगा वहाँ वो फाइल वापस आ जायेगा यानि रिकवर हो जायेगा |
चलिए अब हम जानते हैं की अगर recycle bin से भी फोटो डिलीट हो जाये तो उसे कैसे रिकवर करते हैं |
लैपटॉप से डिलीट फोटो वापस लाने वाले सॉफ्टवेर
Recuva – Recuva एक विंडो सॉफ्टवेर हैं जिसे आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में इंस्टाल करके अपने डिलीट फाइल्स को वापस पा सकते हैं, ये सॉफ्टवेर free और paid दोनों हैं |
recuva सॉफ्टवेर को कैसे इस्तेमाल करे ?
Recuva सॉफ्टवेर के free version का इस्तेमाल करके आप अपने डिलीट फोटो को आसानी से वापस ला सकते है या रिकवर कर सकते हैं चलिए जानते हैं की लैपटॉप से डिलीट फ़ोटो निकालने के लिए इसका इस्तेमाल कैसे करे?
- सबसे पहले आपको इन्टरनेट से अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में recuva सॉफ्टवेर को इंस्टाल कर लेना हैं |
- उसके बाद आपको अपने लैपटॉप में recuva software को ओपन करना हैं और next बटन पर क्लिक करना हैं |
- उसके बाद आपके सामने कई सारे आप्शन आ जायेगा जैसे All Files, Pictures, Music
- अब आपको इनमे से जो फाइल्स रिकवर करनी हैं उसको सेलेक्ट कर लेना हैं |
- अगर आपको डिलीट फोटो रिकवर करना हैं तो pictures के आप्शन को सेलेक्ट करके Next बटन पर क्लिक करे |
- फिर आपसे पूछा जायेगा की डिलीट फोटो का file लोकेशन क्या हैं अगर आपको पता है की कौन से फाइल में से फ़ोटो डिलीट हुआ हैं तो आप उसे डाल सकते हैं |
- अगर आपको डिलीट फ़ोटो की file location नही पता हैं तो आप I’m not sure आप्शन को सेलेक्ट करके Next बटन पर क्लिक करे |
- Next बटन पर करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक और आप्शन आएगा Enable deep Scan आपको उसे सेलेक्ट करना हैं |
- Enable deep Scan तो सेलेक्ट करने के बाद आपको Start बटन पर क्लिक कर देना हैं |
- Start बटन क्लिक करने के बाद scan प्रोसेस शुरू हो जायेगा जिसे कम्पलीट होने में कुछ टाइम लगता हैं |
- Scan कम्पलीट हो जाने के बाद आपके सारे डिलीट फोटो आपको recuva सॉफ्टवेर में दिखने लगेंगे |
- अब आपको जो जो फोटो रिकवर करना हैं उसे आप सेलेक्ट करले और Recover बटन पर क्लिक करें |
- फिर आपसे फाइल लोकेशन पूछा जायेगा की आप इस फोटो को कहाँ save करना चाहते हैं आपको उस फाइल को सेलेक्ट करके Ok क्लिक कर देना हैं |
- OK पर क्लिक करते ही आपका फोटो आपके कंप्यूटर में वापस आ जायेगा |
मुझे पूरी उम्मीद हैं की इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपके लैपटॉप का डिलीट फोटो वापस आ जायेगा और फिर आपको laptop se delete photo kaise recover kare ये खोजने की जरूरत पड़ेगी |
अगर आप ऊपर बताये गये जानकरी को विडियो के रूप में देखना चाहते हैं तो आप इस विडियो को देख सकते हैं –
निष्कर्ष (लैपटॉप से डिलीट फोटो कैसे निकाले) –
इस पोस्ट में मैंने आपको बताया हैं की लैपटॉप से डिलीट फोटो कैसे निकाले या लैपटॉप से डिलीट फोटो रिकवर कैसे करें , मैंने आपको recuva सॉफ्टवेर के बारे में जानकारी दी हैं जिसकी मदद से आप आसानी से और फ्री में अपने डिलीट फ़ोटो को रिकवर कर पाएंगे |
hlw