आज हम बात करेंगे तो वेब होस्टिंग के बारे मे, आपके मन में भी ये सवाल जरुर होगा की वेब होस्टिंग क्या होता है और वेब होस्टिंग के प्रकार ? तो आप पोस्ट को ध्यान से जरुर पढ़ें |
जब हम इंटरनेट पर कोई ब्लॉग या वेबसाइट बनाते हैं तो हमें दो चीज की जरूरत होती है पहला Domain Name दूसरा Web Hosting, तो आज हम आपको वेब होस्टिंग के बारे में पूरी जानकरी देने वाले हैं |
वेब होस्टिंग को जानने से पहले हम आपको डोमेन के बारे में भी जानकारी दे दें ताकि आप आसानी से और अच्छे से इस पोस्ट को समझ पायें |
Domain Name क्या है ?
अगर आप आज इन्टरनेट की दुनिया को देखेंगे तो आपको कई Domain Name देखने को मिलेंगे क्यूंकि इन्टरनेट पे जितनी भी वेबसाइट मौजूद हैं उन सभी का एक unique Domain Name होता है जो की वेबसाइट की पहचान दर्शाता है | हम सभी लोग डोमेन name की वजह से ही वेबसाइट की पहचान करके उसपे वेबसाइट जाते हैं |
लोग जिस नाम से हमारी वेबसाइट या ब्लॉग को इन्टरनेट पर खोजते हैं और उस पर विजिट करते हैं उन्हें जो नाम दिखता है उस नाम को ही डोमेन कहते हैं| जैसे आप ये ब्लॉग टेक्निकल समाज पर पढ़ रहे है तो हमारा डोमेन technicalsamaj.in है|
उम्मीद है की इस थोड़ी सी जानकारी की मदद से हम आपको डोमेन के बारे में समझाने में सफल हुए होंगे तो चलिए अब हम आपको होस्टिंग के बारे में सभी जानकारी देते हैं |
Web Hosting क्या है ?
हमें किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के लिए और उसे इंटरनेट की माध्यम से सभी तक पहुँचाने के लिए एक स्पेस(जगह) की जरूरत होती है जिसे हम इंटरनेट की लैंग्वेज में वेब होस्टिंग कहते हैं|
वेब होस्टिंग हमारी फाइल, फोटो, कंटेंट और हमारे website और ब्लॉग को एक स्पेशल कंप्यूटर में स्टोर करके रखता है इसी को हम वेब सर्वर भी कहते हैं बहुत सारी कंपनी हमें वेब होस्टिंग देती हैं कुछ कंपनी वेब होस्टिंग के लिए पैसे लेती है और कुछ कंपनी हमे फ्री में भी वेब होस्टिंग देते है|
यदि आप एक अच्छी होस्टिंग कंपनी के बारे में जानना चाहते हैं, तो आपको Sitecountry की होस्टिंग लेनी चाहिए| क्यूंकि Sitecountry आपको कम पैसों में अच्छी होस्टिंग provide करती है और अगर आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट के लिए होस्टिंग खरीदना चाहतें हैं तो आप कमेंट करके बता सकते हैं ताकि अगर आपको किसी भी मदद की जरूत पड़े तो हम आपकी मदद कर पायें |
अगर आपका भी ये सवाल है की ‘वेब होस्टिंग कितने प्रकार के होते हैं ?’ तो अब हमको वेब होस्टिंग के सभी प्रकार के बारे में बताने जा रहें हैं |
वेब होस्टिंग के प्रकार
- Shared Web hosting(शेयर्ड वेब होस्टिंग)
- VPS(Virtual private server)(वर्चुअल प्राइवेट सर्वर)
- Dedicated hosting(डेडिकेटेड होस्टिंग)
- Cloud hosting(क्लाउड होस्टिंग)
अब हम इन सभी होस्टिंग के बारे में डिटेल में जानेंगे की ये होस्टिंग कैसे काम करती है और कौन सी होस्टिंग हमे खरीदनी चाहिए,और इनमे से सबसे अच्छी होस्टिंग कौन है|
इस होस्टिंग में एक ही सर्वर कंप्यूटर में बहुत सारे वेबसाइट और ब्लॉग स्टोर रहते हैं इसमें एक ही होस्टिंग को बहुत लोग शेयर करते हैं इसलिए इसे शेयर्ड होस्टिंग कहते हैं|
ये होस्टिंग उन लोगों के लिए अच्छी होती हैं जो अपनी नई साइट या ब्लॉग शुरू करते हैं और उनके पास ज्यादा पैसे नहीं होते हैं क्योंकि यह काफी सस्ती होती है और शुरू में यह आपकी वेबसाइट को मेंटेन रख सकती है क्योंकि शुरू में आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं आता है तो ये होस्टिंग इसे कंट्रोल कर सकती है अगर आप के website पर जादा traffic आती है तो यह होस्टिंग आपके लिए फायदेमंद नहीं रहेगी क्योंकि यह होस्टिंग बहुत ट्रैफिक को कंट्रोल नहीं कर सकती है|
VPS(Virtual private server)[वर्चुअल प्राइवेट सर्वर]
इस होस्टिंग मे विजुलाइजेशन टेक्नोलॉजी का यूज किया जाता है जिसमें एक स्ट्रांग और सिक्योर सर्वर को वर्चुअल अलग-अलग डिवाइड में स्टोर कर दिया जाता है |
हर वर्चुअल सर्वर के लिए एक अलग सपोर्ट का यूज किया जाता है इस होस्टिंग में आपको ज्यादा सिक्योरिटी मिलती है क्योंकि आप इससे किसी के साथ शेयर नहीं करना होता है और आप इसमें ज्यादा ट्रैफिक या विजिटर को कंट्रोल कर सकते है |
आपको इस होस्टिंग का इस्तेमाल करने के लिए टेक्निकल नॉलेज होनी चाहिए इसलिए इस होस्टिंग को आप तभी ख़रीदे जब आपको इससे चलाना आता हो| इस होस्टिंग में आपको कुछ ज्यादा पैसा देना हो सकता है लेकिन अगर आपके ब्लॉग से ज्यादा ट्रैफिक आता है तो आप इसका यूज कर सकते हैं और ये ब्लॉग को एकदम सिक्योर रखेगा|
Dedicated hosting(डेडिकेटेड होस्टिंग)
यह होस्टिंग में एक सर्वर सिर्फ एक website को स्टोर करके रखता है| यह सबसे महंगा और तेज सर सर्वर होता है| इस होस्टिंग में कोई शेयरिंग नहीं होती तो इसका पूरा ओनर एक ही आदमी होता है इसका पूरा पैसा एक ही आदमी देता है ऐसे होस्टिंग बड़ी-बड़ी कंपनियां यूज करती हैं और ये होस्टिंग बहुत सारे ट्राफिक को एक साथ संभाल सकता है और इसकी सिक्योरिटी बहुत ज्यादा स्ट्रांग होती है |
ऐसे होस्टिंग को ऐमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील यूज करती हैं इसमें अगर कोई प्रॉब्लम आ जाता है तो आप इसे ठीक नहीं कर सकते हैं इसके लिए आपको टेक्नीशियन करना होता है लेकिन यह होस्टिंग चलाने के लिए आपके पास एक अच्छा नॉलेज होना चाहिए|
Cloud hosting(क्लाउड होस्टिंग)
इस होस्टिंग में दूसरे क्लुस्तेरेड सर्वर रिसोर्स इस्तेमाल होता है इसका मतलब आप की वेबसाइट दूसरे सरवर के वर्चुअल रिसोर्स इस्तेमाल करती है |यहां पर आपके ट्रैफिक और सिक्योरिटी का भी पूरा ध्यान रखा जाता है |
इसमें सारे हार्डवेयर virtualy अवेलेबल होते है|
हम हम सभी होस्टिंग के approx प्राइस के बारे में जान लेते है |
- Shared Web hosting – $2.75 – $15 per month
- VPS(Virtual private server) – $5-$80 per month
- Dedicated hosting – $80-$730 per month
- Cloud hosting[क्लाउड होस्टिंग]-$4.50- $240 per month
अगर आप बिना किसी पैसे के अपने ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं आपके पास इन्वेस्टमेंट करने के लिए ज्यादा पैसा नहीं है और आप होस्टिंग नही खरीदना चाहते तो आप गूगल द्वारा Blogger.com का यूज कर सकते हैं जो कि गूगल ने लॉन्च किया है आपको यहां फ्री में subdomain और गूगल की होस्टिंग दी जाती है जो नया प्लान स्टार्ट करने के लिए काफी अच्छा और मददगार रहता है|
होस्टिंग के क्या फायदे है ?
अगर आप अपनी होस्टिंग खरीद लेते है तो इसका फायदा ये है की आपके ब्लॉग या website की सारी इनफार्मेशन आपके पास और होस्टिंग प्रोवाइडर के ही पास रहेगी उसे आप के परमिशन के बिना कोई इन्टरनेट से हटा नही सकता है |
लेकिन अगर आप फ्री होस्टिंग का इस्तेमाल करेंगे तो कई बार आपको कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है , जैसे कई बार आपका कंटेंट गूगल से हट भी जाता है लेकिन अगर आप कोई गलत content या privacy voilation नही करेंगे तब आपका कंटेंट फ्री होस्टिंग के साथ भी इन्टरनेट पे मौजूद रहेगा |
आप शुरू में ब्लॉग बनाना चाहते है और आपको ब्लॉग्गिंग की ज्यादा जानकारी नही है तो आप ब्लॉगर से ही शुरू करिये आप अगर डोमेन खरीद सकते है तो आप ब्लॉगर पर कस्टम डोमेन लगा कर काम करे |
अगर आप अपनी website या ब्लॉग wordpress पर बनाना चाहते है तो भी आपको फ्री में होस्टिंग मिल सकती है लेकिन ये होस्टिंग सिर्फ उतने अच्छे नही होते है लेकिन अगर आप ब्लॉग्गिंग सिख रहे है या wordpress सिख रहे है तो आप इसा इस्तेमाल कर सकते है|
ख़रीदे सबसे अच्छी वेब होस्टिंग कम दाम में –
होस्टिंग खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें https://dash.sitecountry.com/?affid=1233
Sitecountry एक बहुत अच्छी होस्टिंग कंपनी है, जो की बहुत कम पैसों में आपको एक अच्छी होस्टिंग provide करती है |
अब आपके मन में ये सवाल भी होगा की जब भी हम एक बेहतर होस्टिंग को चुनते हैं तो हमे किस बात क्या ध्यान रखना चाहिए ताकि हमारी वेबसाइट अच्छी चले और तेज खुले और कभी भी हमारी वेबसाइट डाउन ना हो क्यूंकि अगर हमारी वेबसाइट कुछ समय के लिए भी डाउन होती है तो हमारा organic ट्रैफिक कम हो जाता है |
तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कुछ बातें जिनका आपको होस्टिंग खरीदते समय ध्यान रखना चाहिए |
Disk Space – हम जब भी कोई होस्टिंग लेते हैं तो हमे उसकी Disk Space ध्यान जरुर रखें क्यूंकि अगर आपकी होस्टिंग की डिस्क स्पेस कम रहेगी तो आपकी disk space जल्द भर जाएगी और आप ज्यादा कंटेंट वेबसाइट पे अपलोड नही कर पाएंगे |
Bandwidth – अगर आप इन्टरनेट पे मौजूद किसी भी वेबसाइट को ओपन करेंगे तो शुरू के कुछ सेकंड में जितना भी डाटा लोड होता है और आपको दिखता है उसे ही हम Bandwidth कहते हैं और अगर आप होस्टिंग लेते समय Bandwidth पे ध्यान नही देंगे तो आपकी वेबसाइट slow ओपन होगी और धीरे – धीरे आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक भी कम हो जायेगा |
Uptime – जब भी आप किसी कंपनी की होस्टिंग लेते हैं तो आपको Uptime प्रॉमिस किया जाता है की आपकी वेबसाइट को 99.99% का uptime प्रदान किया जायेगा | कोई भी वेबसाइट या ब्लॉग जितने टाइम available रहता है उसे ही हम uptime कहते हैं | अगर आपके होस्टिंग का uptime कम होगा तो आपकी वेबसाइट ज्यादा डाउन रहेगी और ओपन नही होगा |
Customer Service – आपको किसी भी कंपनी की होस्टिंग लेते समय उनके कस्टमर सर्विस के बारे में चेक करना बहुत जरूरी है क्यूंकि अगर आप किसी ऐसे कंपनी की होस्टिंग लेते हैं जिनका कस्टमर सपोर्ट अच्छा नही है तो आपको कई प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है |
SiteCountry आपको चैट के माध्यम से ही अपने कस्टमर सपोर्ट से कांटेक्ट करवा देता ताकि आपकी सभी प्रॉब्लम का हल जल्द से जल्द हो सके |
अगर आपको वेब होस्टिंग के बारे में और जानना है तो आप निचे दिए गये विडियो को देख कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
इसे भी पढ़ें –
- Mobile se website Kaise banaye [2023]
- मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करें ?
- न्यूज़ वेबसाइट कैसे बनाएं | News website kaise banaye [2023]
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी और Web hosting क्या होता है और होस्टिंग के प्रकार? अच्छे से समझ में आई होगी अगर आपको इसमें कोई दिक्कत है तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं , हम आपके कमेंट का रिप्लाई जल्द से जल्द करेंगे |
FAQs-
1. सबसे अच्छी होस्टिंग कौन सी है?
अगर आप एक अच्छी होस्टिंग की तलाश में है तो आपको Sitecountry की होस्टिंग जरुर चेक करनी चाहिए |
2. वेब होस्टिंग के फायदे ?
अगर आप होस्टिंग लेते हैं तो आपको कई advantage मिलते हैं जैसे – सर्वर space,बैंडविड्थ और uptime |