आज के इस पोस्ट में हम आपको Seminar का मतलब क्या होता है | seminar meaning in hindi इसके बारे में जानकारी देंगे, आपने सोशल मीडिया या और भी काफ़ी जगहों पर इस शब्द seminar को सुना होगा |
आमतौर पर ऐसे कई सारे अंग्रेंजी के शब्द होते हैं जिन्हें हम कई सुनते या देखते है लेकिन उसका मतलब ना पता होने में कारण हम उसे समझ नही पाते हैं |
अगर आपने भी कही seminar शब्द सुना हैं लेकिन आपको उसका मतलब नही पता तो कोई बात नही, आज हम आपको Seminar का मतलब और seminar meaning in hindi बतायेंगे |
Seminar का मतलब । Seminar क्या होता है । seminar meaning in hindi
Seminar का हिंदी में मतलब भी सेमिनार ही होता हैं जिसे विस्तार में समझे तो जब हम एक ग्रुप बना कर किसी विषय पर चर्चा करते हैं तो उसे seminar कहा जाता हैं |
बहुत बार ऐसा होता हैं लोग किसी एक विषय के बारे में चर्चा करने के लिए एक बैठक रखते हैं जिसमे हमे आपस में चर्चा करना होता हैं और उसी को seminar कहते हैं |
Google Translater की मदद से अगर आप इस शब्द का हिन्दी मतलब निकाले तो आपको सिर्फ हिंदी में ‘सेमिनार’ लिख कर आएगा जिससे वहाँ से भी आपको इसका मतलब अच्छे से समझ नही आएगा |
इन जानकारी को पढ़ के आपको seminar का hindi मतलब यानि seminar meaning in hindi तो समझ में आ ही गया होगा, अब हम आगे seminar के बारे में और भी कुछ जानकारी पढ़ सकते है |
Seminar का हिंदी मतलब
Seminar को हम शुद्ध हिंदी में संगोष्ठी या विचारगोष्ठी भी कहते हैं |
college seminar meaning in hindi
College seminar का मतलब होता है की जब हमारे कॉलेज में एक बैठक रखी जाती हैं जहा स्टूडेंट और प्रोफेसर किसी एक विषय में चर्चा करते हैं या किसी चीज़ के बारे में जानकारी देते हैं तो उसे ही seminar कहा जाता हैं |
कॉलेज में ऐसे seminar लगभग हमेशा होता रहता हैं, seminar स्टूडेंट और प्रोफेसर दोनों के द्वारा करवाया जा सकता हैं |
मान लीजिए आपके कॉलेज में कोई event या एग्जाम होने वाला है तो इसके बारे में स्टूडेंट को बताने के लिए और उनकी राय जानने के लिए ऐसे seminar किये जाते हैं |
अब आप लोगो ने college seminar meaning in hindi अच्छे से समझ लिया अब हम seminar से जुड़े कुछ और जानकारी आपको देंगे |
parenting seminar meaning in hindi
parenting seminar का मतलब होता हैं एक ऐसा seminar या बैठक जहां बच्चों के parents होते हैं और उनको बताया जाता हैं की बच्चों की अच्छी परवरिश कैसे करें उनकी बातो को कैसे समझे और एक अच्छे अभिभावक कैसे बने |
ऐसे seminar में ज्यादातर बच्चो के अभिभावक ही शामिल होते हैं, Parents बनना हर किसी के लाइफ का फर्स्ट टाइम एक्सपीरियंस होता हैं तो ऐसे में उन्हें बच्चो के विकास के बारे में जानकारी देना बहुत जरुरी हैं इसलिए ऐसे parenting seminar रखे जाते हैं |
teacher seminar meaning in hindi
teacher seminar का हिंदी में मतलब होता हैं एक ऐसे seminar जहा एक एक्सपीरियंस टीचर नये नये टीचर को गाइड करता हैं |
Seminar को हम और भी कई नाम से जानते है और ये सब चीज़े एक जैसे होती हैं जैसे mentorship, mentorship prograam या webinar
निष्कर्ष –
इस पोस्ट में हमने काफी विस्तार में और आसान भाषा में आपको Seminar क्या होता है, seminar ka matlab और seminar meaning in hindi बताया हैं और मुझे उम्मीद हैं इस आपको इस शब्द का मतलब अब अच्छे से समझ आ गया होगा |
अगर आपके मन भी अभी भी seminar से रिलेटेड कोई सवाल हैं तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं और अगर आपको और भी किसी इंग्लिश word का hindi में meaning या मतलब जानना हैं तो आप हमे कमेंट में जरुर बताये |
FAQs –
seminar aur conference mein antar
seminar को एक छोटे ग्रुप में या कम लोगो में कराया जाता हैं और conference में भी लोगो की बैठक होती है लेकिन उसमे काफी ढेर सारे लोग होते हैं |
आपने फिल्मो में तो कई बार देखा होगा की एक conference रूम बना होता हैं जहां ढेर सारे लोग इकठा होकर किसी एक चीज़ के बारे में जानकारी लेते हैं |
इसे भी पढ़ें –