अगर आप भी अपना बैंक अकाउंट बंद करवाना चाहते हैं और bank account close application hindi में खोज रहें हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें | इस पोस्ट में हमने आपको बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन दिया है जिसे आप लिख कर बैंक में जमा सकते हैं |
Bank account close application hindi : जब भी हमे बैंक में कोई काम करवाना होता है तो हमे उसके लिए एप्लीकेशन लिख कर बैंक में जमा करना पड़ता है और उसके बाद ही बैंक के कर्मचारी हमारा काम करते हैं , तो अगर हम चाहते है की अपना बैंक खाता बंद करवा दें तो उसके लिए भी हमे एप्लीकेशन लिख के देना होता है |
कई बार अगर एप्लीकेशन में कुछ गलती हो जाती है तो हमे कई बार एप्लीकेशन देना पड़ जाता है और बैंक की कई चक्कर लगाने पड़ते हैं |
तो चलिए जानते हैं की खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं ? और इसका क्या फॉर्मेट होता है |
खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन
खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखने से पहले आपके पास कुछ जानकारी होना बहुत जरूरी है | जिसकी जरूरत आपको एप्लीकेशन लिखते समय पड़ने वाली है |
हमने आपको उदाहरण के लिए निचे कुछ जानकरी दी है जिसे पढने के बाद आप समझ जायेंगे की आपके पास कौन -कौन सी जानकारी होनी चाहिए जब आप खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिख रहें हो |
Customer Name | Rajveer |
Account Number | 874545457414652 |
Bank Name | HDFC BANK |
Other Document | Attached Aadhar Card, PAN Card & Passbook |
HDFC bank account close application in hindi
Account close Application
Rajveer
Address- 54,Sansad Marg
NewDelhi – 110001
Mail [email protected]
Mobile – +9187454454
[दिनांक]
[बैंक का नाम] [शाखा का पता] [शहर, राज्य, पिन कोड]
प्रिय [बैंक का नाम] के प्रमुख,
सादर निवेदन है कि मैं, [आपका पूरा नाम], आपकी/आपके बैंक की ग्राहक हूँ और मेरा खाता संख्या [आपका खाता संख्या] है। मैं इस पत्र के माध्यम से यह सूचित करना चाहता हूँ कि मैं अपने बैंक खाता संबंधी समस्त सेवाएं बंद करना चाहता हूँ।
कृपया मुझे इस प्रक्रिया के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज़ और फॉर्म प्रदान करें ताकि मैं आपकी बैंक से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को सही तरीके से पूरा कर सकूं।
मैं निम्नलिखित विवरण पर आधारित करके इस प्रक्रिया को पूरा करना चाहता हूँ:
[आपका खाता संख्या]
[आपका पूरा नाम जैसा कि बैंक रिकॉर्ड में है]
[आपका पता]
[जन्मतिथि]
[पैन कार्ड नंबर]
[अन्य आवश्यक जानकारी, जैसे खाता संख्या, जिसकी बंद हेतु आवेदन किया जा रहा है]
कृपया मुझे इस समापन प्रक्रिया की सहायक जानकारी प्रदान करें और मेरी बैंक से जुड़ी सभी सुविधाओं को समाप्त करने की प्रक्रिया में मदद करें।
उम्मीद है की आप मेरी बेहतर सहायता करेंगे |
आपकी कृपा के लिए धन्यवाद।
अगर आप इस तरह से एप्लीकेशन लिख कर बैंक में जमा करते हैं तो आपको बैंक ही तरफ से पूरी मदद दी जाएगी और जल्द से जल्द आप अपना बैंक अकाउंट बंद कर पाएंगे |
अब कई लोगो के मन में ये सवाल होता है की क्या हमे Saving अकाउंट और current अकाउंट को बंद करने के लिए अलग – अलग एप्लीकेशन लिखना होता है | तो हम आपको बता दें की दोनों अकाउंट के एप्लीकेशन लिखने का तरीका एक जैसा ही होता है लेकिन आपको कुछ बदलाव करना जरूरी होता है |