Customer id kya hota hai ? | Customer id kaise pata kare

4.9/5 - (36 votes)

आज के इस पोस्ट हम आपको बतायेंगे की customer id kya hota hai और अगर आप भी अपनी कस्टमर आईडी पता करना चाहते हैं तो आप कैसे पता कर सकते हैं |

अगर आपका बैंक खाता है तो आपको भी कस्टमर id की जरूरत कभी न कभी जरुर पड़ती है, तब आप जानना चाहते हैं की आखिर ये customer id kya hai ? और customer id kaise pata kare | तो आप इस पोस्ट को बिल्कुल ध्यान से पढ़ें |

इस पोस्ट में बताये गये अलग – अलग तरीकों की मदद से आप कस्टमर id पता कर सकते हैं और अगर आपका बैंक खाता HDFC, PNB, SBI, UNION BANK OF INDIA या किसी अन्य बैंक में भी है तो आपको यह पोस्ट पढने के बाद अपना कस्टमर id पता चल जायेगा |

तो चलिए सबसे पहले जानते हैं की आखिर ये कस्टमर id होता क्या है और इसकी जरूरत हमे क्यूँ पड़ती है , उसके बाद कस्टमर id को कैसे पता करें उसके अलग – अलग तरीकों के बारे में जानेंगे |

कस्टमर आईडी क्या होता है ?

जब भी आप किसी भी बैंक में अपना अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको एक यूनिक आईडी प्रदान की जाती है , जो की कुछ इस प्रकार से होती है -“CJED2321” और इस यूनिक id को ही हम कस्टमर आईडी कहते हैं | कस्टमर आईडी सभी की अलग – अलग होती है और इस यूनिक आईडी की मदद से ही बैंक में आपकी पहचान की जाती है |

Customer id को कई बैंक में Client या User id, CRN नंबर और CIF नंबर भी लिखा जाता है तो आप इन अलग – अलग शब्दों में बिल्कुल भी कंफ्यूज न हों |

कस्टमर आईडी के फायदे ?

कस्टमर आईडी के बारे में सुनने के बाद आप ये जरुर जानना चाहते होंगे की आखिर हमे कस्टमर id की जरूरत क्यूँ पड़ती है और इसके क्या फायदे हैं , तो चलिए अब हम आपको कस्टमर id की जरूरत के बारे में बताते हैं |

आप सभी जानते होंगे की रोज बैंकों में हजारों अकाउंट खोले जाते हैं और उन अभी अकाउंट की जानकारी बैंक के सर्वर में स्टोर की जाती है , तो अगर अकाउंट नंबर की मदद से डाटा को स्टोर किया जायेगा को इसे मैनेज करने में कई समस्या आएँगी , क्यूंकि अकाउंट नंबर बहुत बड़ा होता है और अगर एक भी नंबर गलत हो जायेगा तो कस्टमर को कई प्रॉब्लम आ सकती हैं |

तो इसीलिए जब भी बैंक में कोई खाता खोला जाता है तभी उसका एक कस्टमर id बना दिया जाता है , जो की यूनिक होता है और छोटा भी होता है तो इसे याद करना काफी आसान है और इस कस्टमर id के मदद से बैंक अकाउंट के सभी डाटा को देखा जा सकता है | जैसे – अकाउंट नंबर , अकाउंट बैलेंस , और कस्टमर की सभी जानकारी |

कस्टमर id का यही फायदा है की इसे याद करना और मैनेज करना बहुत आसान है |

तो चलिए अब जानते हैं की कस्टमर आईडी पता कैसे करते हैं और हम सभी बैंक की कस्टमर आईडी पता करने का तरीका आपको बतायेंगे |

Customer id kaise pata kare ?

अगर आप अपनी customer id पता करना चाहते हैं तो आप इन तरीकों से पता कर पाएंगे –

१. आप अपने बैंक अकाउंट के पासबुक के मुख्य पृष्ठ को देख सकते हैं , जिसपे आपको अपने अकाउंट के बारे में सभी जानकारी लिखी हुई मिलेगी और आपको कस्टमर id भी देखने को मिल जाएगी |

2. जब भी नया बैंक अकाउंट खोलते हैं तो आपको बैंक की तरफ से welcome kit प्राप्त होती है जिसमे आपको पासबुक, चेकबुक और वेलकम लेटर मिलता है तो अगर आपके पासबुक पे आपको कस्टमर id नही मिलती है तो आप एक बार चेकबुक का मुख्य पृष्ठ जरुर देख लें |

3. सभी बैंकों का एक टोल फ्री नंबर होता है जिसपे आप कॉल करके अपनी समयस्या का निवारण करवा सकते हैं, तो उसी टोल फ्री नंबर पे कॉल करके आप अपनी डिटेल बता कर अपना कस्टमर id जान सकते है |

४. आप अपने बैंक की वेबसाइट पे जाकर netbanking का आप्शन का चयन करें , उसके बाद आपसे कस्टमर आईडी पूछी जाएगी तो आपको forget customer id पे क्लिक करके अपनी डिटेल भरनी है , उसके बाद आपको कस्टमर आईडी मिल जाएगी |

5. आप अपने बैंक के किसी भी नजदीकी ब्रांच में जाकर अपना कस्टमर आईडी / यूजर आईडी पता कर सकते हैं |

तो आप इन आसान तरीकों की मदद से अपना कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं | अगर आप अपने बैंक का टोल फ्री नंबर और वेबसाइट जानना चाहते हैं तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं | किसी भी गलत नंबर या गलत वेबसाइट पे जाकर अपनी डिटेल्स ना दें |

कस्टमर आईडी कैसे पता करें HDFC BANK ?

आप अपने बैंक अकाउंट के पासबुक के मुख्य पृष्ठ को देख सकते हैं , जिसपे आपको अपने अकाउंट के बारे में सभी जानकारी लिखी हुई मिलेगी और आपको कस्टमर id भी देखने को मिल जाएगी |

इस नंबर पे कॉल करके –1800 202 6161 / 1860 267 6161

आप अपने HDFC BANK खाते की कस्टमर आईडी जानने के लिए इस वेबसाइट पे जा सकते हैं – https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/ और forget customer id के आप्शन पे क्लिक करके अपनी कस्टमर id पा सकते हैं |

Customer id kya hota hai

इन सभी स्टेप को फॉलो करके आप अपने HDFC BANK का customer id पता कर सकते हैं |

कस्टमर आईडी कैसे पता करें SBI BANK ?

अगर आपका बैंक अकाउंट स्टेट बैंक of india में है तो आप अपने स्टेटमेंट में कस्टमर id देख सकते हैं | इसके लिए आपको अपने पिछले कुछ दिनों को स्टेटमेंट को निकलना है जिसमे आपकी कस्टमर id भी दर्ज होगी |

SBI बैंक में कस्टमर आईडी को CIF number के नाम से भी जाना जाता है |

अगर आप टोल फ्री नंबर की मदद से अपना कस्टमर id जानना चाहते हैं तो आप इस नंबर पे कॉल करें – 1800 1234 और 1800 2100 अगर आपका खाता sbi में है तभी इस नंबर पे कॉल करें अन्यथा आपको जानकारी नही मिल पायेगी |

आपका बैंक अकाउंट जिस में बैंक में हो उसी के टोल फ्री नंबर पे कॉल करें |

आपको State bank of india की वेबसाइट पे जाकर , netbanking के आप्शन पे क्लिक करना है , उसके बाद रजिस्ट्रेशन वाले आप्शन पे क्लिक करके , forget CIF नंबर पे क्लिक करना है और फिर आपको कुछ डिटेल भरनी है और आपको कस्टमर id मिल जाएगी |

image 1

Netbanking वाले आप्शन के आपको इस वेबसाइट पे जाना है – https://www.onlinesbi.sbi/

कस्टमर आईडी कैसे पता करें ICICI BANK ?

आप अपने बैंक अकाउंट के पासबुक के मुख्य पृष्ठ को देख सकते हैं , जिसपे आपको अपने अकाउंट के बारे में सभी जानकारी लिखी हुई मिलेगी और आपको कस्टमर id भी देखने को मिल जाएगी |

इस नंबर पे कॉल करके – 1800 1080

आप अपने ICICI BANK खाते की कस्टमर आईडी जानने के लिए इस वेबसाइट पे जा सकते हैं – https://www.icicibank.com/ और Get User id के आप्शन पे क्लिक करके अपनी कस्टमर id पा सकते हैं |

image 2

उम्मीद है की आपको दी गयी सभी जानकारी समझ में आई होगी और आप अपना कस्टमर id प्राप्त करने में सफल हुए होंगे |

कस्टमर आईडी कैसे पता करें IPPB Account ?

अधिक जानकारी के इस विडियो को देखें –

निष्कर्ष –

इस पोस्ट में हमने आपको बताया की कस्टमर आईडी क्या होता है ? और कस्टमर आईडी कैसे पता करें ? | हमे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी | अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं |

इस पोस्ट को भी पढ़ें –

FAQs-

1. बैंक कस्टमर आईडी क्या होती है?

कस्टमर id एक यूनिक नंबर होता है जो की हर बैंक में कस्टमर को दिया जाता है , जिसकी मदद से कस्टमर और उसके खाते की पहचान होती है |

2. बैंक की कस्टमर आईडी कैसे निकाले?

अगर आप भी अपने बैंक की कस्टमर आईडी निकालना चाहता हैं तो पोस्ट में हमने कई तरीके बताएं है जिसकी मदद से आप कस्टमर आईडी निकाल सकते हैं |

3. क्या अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी एक ही है?

जी नही , कस्टमर आईडी और अकाउंट नंबर दोनों अलग होते हैं | कस्टमर आईडी की मदद से आप बैंक की netbanking की सुविधा इस्तेमाल कर सकते हैं |

Leave a Comment