वेब होस्टिंग क्या है। वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती है ?
वेब होस्टिंग क्या है| (होस्टिंग क्या होता है )
आज हम बात करेंगे तो वेब होस्टिंग के बारे मे, जब हम इंटरनेट पर कोई ब्लॉग या वेबसाइट बनाते हैं तो हमें दो चीज की जरूरत होती है पहला डोमिन दूसरा वेब होस्टिंग तो आज हम जानेगे की डोमेन क्या होता है और होस्टिंग क्या होता है|

डोमेन क्या है|
लोग जिस नाम से हमारी वेबसाइट या ब्लॉग को इन्टरनेट पर खोजते हैं और उस पर विजिट करते हैं उन्हें जो नाम दिखता है उस नाम को ही डोमेन कहते हैं| जैसे आप ये ब्लॉग टेक्निकल समाज पर पढ़ रहे है तो हमारा डोमेन technicalsamaj.in है|ख़रीदे सबसे अच्छी वेब होस्टिंग कम दाम में -
वेब होस्टिंग क्या है|
हमें हमारे वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के लिए इंटरनेट पर एक स्पेस(जगह) की जरूरत होती है जिससे हम इंटरनेट की लैंग्वेज में वेब होस्टिंग कहते हैं| वेब होस्टिंग हमारी फाइल, फोटो, कंटेंट और हमारे website और ब्लॉक को एक स्पेशल कंप्यूटर में स्टोर करके रखता है इसी को हम वेब सर्वर भी कहते हैं बहुत सारी कंपनी हमें वेब होस्टिंग देती हैं कुछ कंपनी वेब होस्टिंग के लिए पैसे लेती है और कुछ कंपनी हमे फ्री में भी वेब होस्टिंग देते है|

वेब होस्टिंग कितने प्रकार के होते हैं|
1-Shared Web hosting(शेयर्ड वेब होस्टिंग)
2-VPS(Virtual private server)(वर्चुअल प्राइवेट सर्वर)
3-Dedicated hosting(डेडिकेटेड होस्टिंग)
4-Cloud hosting(क्लाउड होस्टिंग)
अब हम इन सभी होस्टिंग के बारे में डिटेल में जानेंगे की ये ये होस्टिंग कैसे काम करती है और कौन सी होस्टिंग हमे खरीदनी चाहिए,और इनमे से सबसे अच्छी होस्टिंग कौन है|
1-Shared Web hosting (शेयर्ड वेब होस्टिंग)
इस होस्टिंग में एक ही सर्वर कंप्यूटर में बहुत सारे वेबसाइट और ब्लॉग स्टोर रहते हैं इसमें एक ही होस्टिंग को बहुत लोग शेयर करते हैं इसलिए इसे शेयर्ड होस्टिंग कहते हैं ये होस्टिंग उन लोगों के लिए अच्छी होती हैं जो अपनी नई साइट या ब्लॉग शुरू करते हैं और उनके पास ज्यादा पैसे नहीं होते हैं क्योंकि यह काफी सस्ती होती है और शुरू में यह आपकी वेबसाइट को मेंटेन रख सकती है क्योंकि शुरू में आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं आता है तो ये होस्टिंग इसे कंट्रोल कर सकती है अगर आप के website पर जादा traffic आती है तो यह होस्टिंग आपके लिए फायदेमंद नहीं रहेगी क्योंकि यह होस्टिंग बहुत ट्रैफिक को कंट्रोल नहीं कर सकती है|
2-VPS(Virtual private server)[वर्चुअल प्राइवेट सर्वर]
इस होस्टिंग मे विजुलाइजेशन टेक्नोलॉजी का यूज किया जाता है जिसमें एक स्ट्रांग और सिक्योर सर्वर को वर्चुअल अलग-अलग डिवाइड में स्टोर कर दिया जाता है हर वर्चुअल सर्वर के लिए एक अलग सपोर्ट का यूज किया जाता है इस होस्टिंग में आपको ज्यादा सिक्योरिटी मिलती है क्योंकि आप इससे किसी के साथ शेयर नहीं करना होता है और आप इसमें ज्यादा ट्रैफिक या विजिटर को कंट्रोल कर सकते है आपको इस होस्टिंग का इस्तेमाल करने के लिए टेक्निकल नॉलेज होनी चाहिए इसलिए इस होस्टिंग को आप तभी ख़रीदे जब आपको इससे चलाना आता हो| इस होस्टिंग में आपको कुछ ज्यादा पैसा देना हो सकता है लेकिन अगर आपके ब्लॉग से ज्यादा ट्रैफिक आता है तो आप इसका यूज कर सकते हैं और ये ब्लॉग को एकदम सिक्योर रखेगा|
3- Dedicated hosting(डेडिकेटेड होस्टिंग)
यह होस्टिंग में एक सर्वर सिर्फ एक website को स्टोर करके रखता है|यह सबसे महंगा और तेज सर सर्वर होता है| इसं होस्टिंग में कोई शेयरिंग नहीं होती तो इसका पूरा ओनर एक ही आदमी होता है इसका पूरा पैसा एक ही आदमी देता है ऐसे होस्टिंग बड़ी-बड़ी कंपनियां यूज करती हैं और ये होस्टिंग बहुत सारे ट्राफिक को एक साथ संभाल सकता है और इसकी सिक्योरिटी बहुत ज्यादा स्ट्रांग होती है ऐसे होस्टिंग को ऐमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील यूज करती हैं इसमें अगर कोई प्रॉब्लम आ जाता है तो आप इसे ठीक नहीं कर सकते हैं इसके लिए आपको टेक्नीशियन करना होता है लेकिन यह होस्टिंग चलाने के लिए आपके पास एक अच्छा नॉलेज होना चाहिए|
4-Cloud hosting(क्लाउड होस्टिंग)
इस होस्टिंग में दूसरे क्लुस्तेरेड सर्वर रिसोर्स इस्तेमाल होता है इसका मतलब आप की वेबसाइट दूसरे सरवर के वर्चुअल रिसोर्स इस्तेमाल करती है |यहां पर आपके ट्रैफिक और सिक्योरिटी का भी पूरा ध्यान रखा जाता है |
इसमें सारे हार्डवेयर virtualy अवेलेबल होते है|
हम हम सभी होस्टिंग के अप्प्रोक्स प्राइस के बारे में जान लेते है |
1~ Shared Web hosting{शेयर्ड वेब होस्टिंग]- $2.75 - $15 per month
2~ VPS(Virtual private server)[वर्चुअल प्राइवेट सर्वर ]- $5-$80 per month
3~ Dedicated hosting[डेडिकेटेड होस्टिंग]- $80-$730 per month
4~ Cloud hosting[क्लाउड होस्टिंग]-$4.50- $240 per month

अगर आप बिना किसी पैसे के अपने ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं आपके पास इन्वेस्टमेंट करने के लिए ज्यादा पैसा नहीं है और आप होस्टिंग नही खरीदना चाहते तो आप गूगल द्वारा ब्लॉगर का यूज कर सकते हैं जो कि गूगल ने लॉन्च किया है आपको यहां फ्री में subdomain और गूगल की होस्टिंग दी जाती है जो नया प्लान स्टार्ट करने के लिए काफी अच्छा और मददगार रहता है|
Hostinger इंडिया का बेस्ट क्लाउड होस्टिंग प्रोवाइडर है जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं|
होस्टिंग के क्या फायदे है|
अगर आप अपनी होस्टिंग खरीद लेते है तो इसका फायदा ये है की आपके ब्लॉग या website की सारी इनफार्मेशन आपके पास ही रहेगी उससे आप के परमिशन के बिना कोई गूगल से हटा नही सकता अगर आप फ्री होस्टिंग का इस्तेमाल करेंगे तो कभी कभी तो गूगल से हट भी जाता है लेकिन अगर आप कोई गलत काम करेंगे तब अगर आप शुरू में ब्लॉग बनाना चाहते है और आपको ब्लॉग्गिंग की जायदा क्नोव्ल्वग्व नही है तो आप ब्लॉगर से ही शुरू करिये आप अगर डोमेन खरीद सकते है तो आप ब्लॉगर पर कस्टम डोमेन लगा कर काम करे |
अगर आप अपनी website या ब्लॉग wordpress पर बनाना चाहते है तो भी आपको फ्री में होस्टिंग मिल सकती है लेकिन ये होस्टिंग सिर्फ उतने अच्छे नही होते है लेकिन अगर आप ब्लॉग्गिंग सिख रहे है या wordpress सिख रहे है तो आप इसा इस्तेमाल कर सकते है|
आप गूगल पे जाके सर्च करे फ्री होस्टिंग प्रोवाइडर आपको बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म मिल जायेंगे जो आपको एक साल के फ्री होस्टिंग देते है|

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी और वेब होस्टिंग क्या है अच्छे से समझ में आई होगी अगर आपको इसमें कोई दिक्कत है तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं मैं आपकी कमेंट का जल्दी-जल्दी रिप्लाई करूंगा|
Tags-best web hosting company,Bluehost India,godaddy hosting plan,web hosting kaha se kharide,web hosting kya hai,वेब होस्टिंग क्या है , वेब होस्टिंग टिप्स , वेब होस्टिंग कितने प्रकार के होतें है
2 टिप्पणियाँ
Nice article.. The best article which I have read so far about the points, And also well explained with examples.
जवाब देंहटाएंWeb Hosting in UAE
धन्यवाद , अगर आपको ऐसी जानकारी चाहिए तो हमसे सोशल मीडिया पे भी जुड़े |
हटाएंहमे बताएं आपको यह पोस्ट कैसा लगा ?