सबसे अच्छी वेब होस्टिंग सर्विस 2021 | Host It Smart Review in Hindi

Rate this post

 

भारत की 10 सबसे अच्छी Web Hosting Services,भारत में सबसे अच्छी वेब होस्टिंग कौन सी है?,सबसे कम कीमत मे अच्छी वेब होस्टिंग,सबसे अच्छी वेब होस्टिंग कौन

अगर आप इस समय अपनी कोई वेबसाइट या ब्लॉग बनाने की सोच रहें है तो आपके मन में ये सवाल जरुर आता होगा की की आखिर सबसे अच्छी होस्टिग सर्विस 2021 में कौन सी है ? 

तो आज हम आपको इस पोस्ट में सबसे अच्छी वेब होस्टिंग के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप जरुर इस्तेमाल करें और मुझे उम्मीद है की इस वेब होस्टिंग का इस्तेमाल करने के बाद आपको कोई भी शिकायत नही होगी |

हम आपको आज Host IT Smart होस्टिंग के बारे में बताने वाले हैं | इस होस्टिंग से जुडी सभी जानकारी आज आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी और अगर आपको और कोई जानकारी चाहिए तो आप इस होस्टिंग के वेबसाइट पे जा सकते हैं |

Host IT Smart वेबसाइटHost IT Smart.com

अगर आप डोमेन भी खरीदना चाहते हैं तो आप इस होस्टिंग सर्विस से खरीद सकते हैं और आप अगर अभी जाकर Host IT Smart से होस्टिंग खरीदते हैं तो आपको कई अच्छे ऑफर मिलेंगे क्यूंकि इसपे इस grand freedom days ऑफर चल रहा है जिसकी मदद से आप अच्छी होस्टिंग की बेस्ट डील पा सकते हैं |

grand2Bsale

इसकी वेबसाइट पे आपको अलग-अलग प्लान देखने को मिल जायेंगे और आप प्लान की तुलना करके अपने पसंद का प्लान खरीद सकतें हैं | Host IT Smart होस्टिंग कंपनी आपको Linux Reseller Hosting,Windows Hosting,VPS Hosting,Wordpress Hosting,Linux Hosting और Dedicated Servers भी provide करती है |

आप जैसी भी होस्टिंग अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए लेना चाहते हों आप यहाँ से ले सकते हैं |

 

Host IT Smart Hosting company के बारे में जानकारी |

यह कंपनी 2012 अप्रैल में शुरू की गयी थी और इसके फाउंडर Mr.Kartik Mehta हैं | इन्होने इस कंपनी को इसी लक्ष्य से शुरू किया थी की लोगो को अच्छी डोमेन और होस्टिंग सर्विस provide कराया जा सके |

Host IT Smart 2013 नवम्बर में गूगल पार्टनर authorised हो गयी और उसके बाद उसपे क्लाउड , स्टोरेज और कई प्रोफेशनल tool introduce कई गयें |

उसके बाद 2014 के शुरुवात में इन्होने अपनी कंपनी अहमदाबाद में बनाई और अपनी टीम में 50 से भी ज्यादा लोगो को जोड़ा और अपनी टेक्निकल सपोर्ट टीम को काफी ज्यादा मजबूत किया |

उसके बाद कंपनी ने लोगों को अच्छी सर्विस provide करते गयें और कंपनी grow होती रही | कंपनी के कई बड़ी कंपनी से भी parternship की और आज 2021 में कंपनी टॉप 10 वेब होस्टिंग कंपनी में से एक है |

top2Bten2Bcompany2Baward

Host IT Smart कंपनी के क्लाइंट पुरे वर्ल्ड में हैं और इनके इस समय 1 लाख से भी ज्यादा कस्टमर हैं | कंपनी ने 5000 से भी ज्यादा होस्टिंग रजिस्टर की है और इन्होने काफी ज्यादा डोमेन भी रजिस्टर करवाया है |

अगर हम बात करें की आखिर क्यूँ Host IT Smart कंपनी सबसे अच्छी होस्टिंग सर्विस में आती है ?

तो हम आपको बता दें की Host IT Smart सबसे अच्छी होस्टिंग सर्विस में इसलिए आती है क्यूंकि इसका कस्टमर सपोर्ट काफी अच्छा है और आप इसमें कई तरीके से संपर्क कर सकते हैं | 

 जब भी एक कंपनी सबसे अच्छी बताई जाती है तो उसके एक term को अच्छा बता कर आप उसे सही नही बता सकते इसलिए Host IT Smart ने अपने सभी सर्विस पे बहुत अच्छा काम किया है |

आप whatsapp,mail,livechat और call इन सभी त्तरीकों से कंपनी से संपर्क कर सकते हैं और अगर आपको कोई भी प्रॉब्लम होती है तो उसका solution पा सकते हैं |

contact2Bcompany

आप कंपनी के अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पे भी जुड़ सकते हैं |

अब हम आपको Host IT Smart के VPS होस्टिंग के बारे में बतायेंगे की आखिर क्या खास है Host IT Smart के VPS होस्टिंग में और हमे क्यूँ खरीदना चाहिए |

Host IT Smart VPS Hosting in Hindi 

अगर आप छोटे बिज़नेस या एक मध्यम आकार बिज़नेस के लिए वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो VPS होस्टिंग आपके लिए बहुत सही रहेगी और ये होस्टिंग काफी लोकप्रिय भी है |

Host IT Smart की VPS होस्टिंग एक विश्वसनीय होस्टिंग है और ये काफी किफ़ायती भी है | ये होस्टिंग आपके बिज़नेस साईट को चलाने में बहुत मदद करेगी |

इसमें आपको इंडिया का भी सर्वर दिया जाता है जिसकी मदद से आपकी साईट बहुत तेजी से लोड होगी और अगर आप इसका yearly plan लेते हैं तो आपको काफी छुट भी मिलेगी |

इसमें आपको 2X16 Core Xeon Gold Processor भी दिया जाता है जो की अभी मार्केट में नया है और आपको बैकअप प्लान दिया जाता है |

vps2Bhosting

अब हम आपको बतायेंगे की आखिर आपको क्यूँ आपको Host IT Smart की होस्टिंग लेनी चाहिए और क्या खास है Host IT Smart की होस्टिंग में ?

1.सबसे पहले मैं आपको वर्डप्रेस होस्टिंग के बारे में बताऊंगा क्यूंकि कई लोग अलग-अलग वेब होस्टिंग कंपनी से वर्डप्रेस होस्टिंग तो खरीद लेते हैं लेकिन उसके बाद वर्डप्रेस इंस्टाल करने में बहुत दिक्कत होती है लेकिन Host IT Smart में आपको ये प्रॉब्लम नही होगी क्यूंकि अगर आप इनके FAQ पेज पे जाते हैं और अपना सवाल लिखते हैं तो आपको बहुत आसन भाषा में जवाब मिल जायेगा |

2.अगर आप Host IT Smart से होस्टिंग लेते हैं तो आपको फ्री SSL दिया जायेगा और अगर आपकी वेबसाइट पे SSL रहेगा तो हैकर आपके यूजर डाटा को चोरी नही कर पाएंगे और आपकी साईट  यूजर एक्सपीरियंस भी अच्छा रहेगा |

3.अगर आप कोई स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो Host IT Smart पे अलग-अलग प्लान्स देख कर सही प्लान चुन सकते हैं |

4. Host IT Smart का कस्टमर रिव्यु भी काफी अच्छा है और आप इसके बारे में अधिक जानकारी इसकी वेबसाइट में जाकर ले सकते हैं |

5.कई बार आप किसी फर्जी वेब होस्टिंग सर्विस पे भरोसा कर के उसपे साईट होस्ट कर देते हैं तो आपकी साईट डाउन हो जाती है और खुलने में काफी समय लगाती है लेकिन Host IT Smart में आपको 99.9% uptime मिलता है और आपकी साईट डाउन नही जाती और साईट जल्दी खुल भी जाती है |

type2Bhost

अब हम आपको Host IT Smart के price के बारे में बतायेंगे क्यूंकि कोई भी होस्टिंग खरीदने से पहले उसके प्राइस के बारे में जानना चाहता है की अगर हम Host IT Smart से होस्टिंग लेते हैं तो हमे प्राइसिंग में कितना फायदा होगा ?

अगर आप तुलना करें किसी और होस्टिंग से तो हम आपको बता दें की Host IT Smart सही दाम में अच्छी सर्विस provide कराता है और आपको renewal प्राइस भी ज्यादा नही देना होता | 

आप रिन्यूअल भी उसी प्राइस में करा सकते हैं जिस प्राइस में आपने सर्विस लिया है |

Host IT Smart आपको एक महीने की सर्विस काफी सस्ती देती है और अगर आपको सर्विस अच्छी लगती है तो उसके बाद आप एक साल या उससे high पैकेज ले सकते हैं |

Host IT Smart होस्टिंग का कस्टमर रिव्यु –

अगर हम आपको Host IT Smart का रिव्यु बता देते हैं तो आपका ट्रस्ट काफी ज्यादा बढ़ जायेगा क्यूंकि जो लोग Host IT Smart को इस्तेमाल करते हैं वो ज्यादा बेहतर बता सकते हैं की आखिर होस्टिंग कितनी अच्छी है और हमने होस्टिंग लेना चाहिए या नही ?

custmor2Breview

मेरा मानना है की आप Host IT Smart की होस्टिंग ले सकते हैं ये आपको बहुत अच्छा एक्सपीरियंस देगा और आपकी काफी मदद भी करेगा |

आपने इसके यूजर रिव्यु को देख के ये तो समझ ही गये होंगे की ये होस्टिंग कितनी बेस्ट है |

निश्कर्ष-


हमने आज आपको बतया की सबसे अच्छी होस्टिंग सर्विस 2021 कौन सी है ? 

और हमने Host IT Smart होस्टिंग कंपनी के बारे में पूरी जानकारी दी और अगर आप एक होस्टिंग लेना चाहते है तो Host IT Smart की सर्विस एक बार जरुर लें और मुझे उम्मीद है की आपको पॉजिटिव response ही मिलेगा |

Leave a Comment