आज हम बात करेगे श्रेयस अय्यर से जुड़े उस फ़ैसले के बारे में जिसे सुनने के बाद उनके fans बहुत खुश हैं ।
आईपीएल 2021 में श्रेयस अय्यर delhi capital के टीम में थे और उन्होंने उस टीम में काफी अच्छा प्रदर्शन किया ।
श्रेयस अय्यर और रिषभ पन्त की जोड़ी सभी delhi के fans को बहुत पसंद थी ।
श्रेयस अय्यर के बहुत सारे fans उन्हें कप्तान के रूप में देखना चाहते थे लेकिन श्रेयस अय्यर delhi capital के लिए कभी कप्तानी नही कर पाए ।
श्रेयस अय्यर ने delhi के लिए आईपीएल 2021 में आठ मैच खेला था जिसमे उन्होंने 175 रन बनाया था |
श्रेयस अय्यर को delhi ने 2015 के ऑक्शन में 2.6 करोड़ में लिया था और आईपीएल 2022 में श्रेयस अय्यर को KKR ने बारह करोड़ में खरीद लिया है ।
इस साल आईपीएल में श्रेयस अय्यर मैदान में KKR के कप्तान के रूप में आएगें जिसका इंतजार उनके fans बड़े बेसब्री से कर रहे हैं ।
अगर आप श्रेयस अय्यर के फैन हैं तो आप बहुत खुश होंगे की श्रेयस अय्यर को इस बार कप्तानी का मौका मिला हैं और इस आईपीएल में हो सकता हैं की वो और भी बढ़िया प्रदर्शन करें ।
श्रेयस अय्यर के बारे में कुछ जानकारी –
नाम- श्रेयस संतोष अय्यर
माता का नाम- रोहिणी अय्यर
पिता का नाम- संतोष अय्यर
जन्म स्थान- मुंबई
जन्मदिन-6 दिसंबर 1994
आयु27 वर्ष
पेशा- क्रिकेटर
शिक्षा- ग्रेजुएट
धर्म- हिंदू
राष्ट्रीयता- भारतीय
अगर आप श्रेयस अय्यर के बारे में और जानना चाहते हैं तो उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं |