CSK के पहले मैच में नही होगा ये महत्वपूर्ण खिलाड़ी

Rate this post

बहुत इंतज़ार के बाद आईपीएल 2022 शुरू होने वाला हैं , 26 मार्च को शाम 7:30 बजे होगा टाटा आईपीएल का पहला मैच होगा |

2022 के पहले आईपीएल मैच को देखने के लिए आईपीएल के fans बहुत ही उत्साहित हैं |

jpg 20220323 203805 0000 min

26 मार्च को चेन्नई और कोलकाता के बीच होने वाले मैच से पहले ही CSK को एक बड़ा झटका लगा है |

चेन्नई के पहले मैच में दीपक चहर के ना होने की खबर पहले ही मिल चुकी है क्योंकि दीपक चहर सीएसके के टीम में चोट के कारण नहीं रहेंगे तो इससे भी सीएसके की टीम पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ेगा क्योंकि दीपक चहर ने पिछले आईपीएल मैच में काफी अच्छा परफॉर्मेंस दिखाया था |

चेन्नई सुपर किंग्स को अब एक और बड़ा झटका लगा है कि उनके ऑलराउंडर मोइन अली भी csk के पहले मैच से बाहर है वह CSK का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे |

मोइन अली के वीजा में कुछ दिक्कत होने के कारण वह सीएसके के पहले मैच में शामिल नहीं हो पाएंगे जो शनिवार 26 मार्च को होने वाला है |

इस खबर को सुनने के बाद CSK के fans काफी उदास है क्योंकि मोइन अली का प्रदर्शन पिछले मैचों में काफी अच्छा रहा है और वह CSK के एक बढ़िया opener है |

इन कुछ दिक्कतों के बाद हमें चेन्नई के पहले मैच में कुछ नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे जो कि csk के लिए इस साल खेलने वाले हैं |

CSK में खेलने वाले खिलाड़ियों के नाम

यह खिलाड़ी शनिवार के होने वाले मैच में  खेल सकते हैं –

ऋतुराज गायकवाड, रोबिन उथप्पा , अम्बाती रायडू , शिवम दुबे , रविंद्र जडेजा, धोनी , ब्रावो, राजवर्धन , च्रिस जॉर्डन , महीश थीक्षाना

आप हमें कमेंट करके जरूर बताया कि आप किस टीम के फैन हैं और आपको क्या लगता है कि 26 मार्च को होने वाला पहला आईपीएल मैच कौन सी टीम जीतेगी |



Leave a Comment