imlie today written update in hindi | imlie today written update 12 april 2022
एपिसोड की शुरुआत आर्यन से होती है , आर्यन गुस्से में आता है और इमली के लैपटॉप को तोड़ देता है । इमली आर्यन से पूछती है कि यह आपने क्या किया तो आर्यन बोलता है मैंने कुछ नहीं किया जो किया तुमने किया और तुमने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी । आर्यन कहता है पहले मेरी लाइफ सिंपल पहले simple थी और मेरे goal भी क्लियर थे लेकिन तुम मेरी जिंदगी में आकर मेरी लाइफ को कॉम्प्लिकेटेड बना दिया ।
आर्यन बोलता है कि अब मैं जहां भी देखता हूं मुझे हर जगह तुम ही दिखती हो । और आर्यन गुस्सा हो जाता है कि यह मेरी जीजू का कमरा तुम यहां पर क्यों आई तो इमली बोलती है मुझे नहीं पता था कि यह आपके जीजू का कमरा था और आर्यन से माफी मांगती है।
आर्यन इमली को समझा देता है कि इस रूम में कोई नहीं आता और आज के बाद तुम भी से कभी नहीं आओगी और इमली को सभी सामान जहां था वहीं पर फिर रखने के लिए बोलता है ।
इमली हैरान हो जाती है और कहती है कि पहले सभी सामान फैला हुआ था तो फिर मैं कैसे उसको फैला दूं आर्यन बोलता है कि तुम एक जर्नलिस्ट हो तुम्हें हमेसा अलर्ट रहना चाहिए याद करो फोकस करो और सभी चीजें जहां थी वहीं पर फिर से रख दो ।
फिर जब सब सामान अपने जगह पर हो जाता है तो आर्यन इमली का हाथ पकड़ के रूम के बाहर लाता है और उनको रूम लॉक कर देता है और इमली से बोलता है इस रूम में दोबारा जाने की गलती मत करना इमलि आर्यन से पूछती है कि तुमने मेरा लैपटॉप तोड़ दिया अब मैं काम कैसे करूंगी तो आरएन बोलता है कि मैंने तुमको काम करने का तरीका बता दिया है ।
फिर इमली वर्कर के नाम उस उसने कोशिश कर दी और कुछ देर बाद उन्हें तभी नाम याद रहता है और वो आर्यन को सोच के थैंक्यू भी बोलती है ।
अगले दिन इमली उस पते पर निकलने वाली होती है जहां बहुत ज्यादा कर्मचारी थे और वह बहुत खुश रहती कि मैं एक ही जगह पर सब से मिलकर पूरी जानकारी ले लूंगी ।
अभी वह घर से निकल ही रही थी तब तक उसका रास्ता एक काली बिल्ली काट देती है और तभी पीछे से नीला आती है और कहती है इमली में तुम्हारा कोई भी काम सफल नहीं होने दूंगी तुम मेरा काम बिगाड़ कर अपना काम बनाना चाहती हो। इमली नीला से कहती है कि जानवर कभी भी किसी का बुरा नहीं चाहते हैं और कभी बुरा नहीं सोचते और लेकिन इंसान भले किसी का बुरा सोच सकता है और इस बात को सुनकर नीला और भी गुस्से में आ जाती है तभी वहां नर्मदा खांसते हुए आती है तो इमली उससे से पूछती है कि क्या आप की तबीयत सही नहीं है ? तो नर्मदा उससे बोलती कि मैंने दवाई मंगा ली है लेकिन दवाई आने में टाइम लगेगा तो इमली बोलती कि मैं आते वक्त आपकी दवाई लेकर आऊंगी ।
आर्यन अपनी कार से ऑफिस जाने के लिए रेडी होता है और जाकर कार में बैठता है तभी इमली भी उसकी कार में आकर बैठ जाती है और उसे छोड़ने के लिए बोलती है लेकिन आर्यन बोलता है कि मैं तुम्हारा ड्राइवर नहीं हूं तो इमली नाटक करने लगती है और बोलती कि आप मेरे पति हो इसलिए आपको छोड़ना चाहिए और इमली और उनकी कार को अपना सौतन बोलती है फिर आर्यन बोलता है अच्छा नाटक बंद करो मैं तुम्हें छोड़ देता हूं ।
इमली उस जगह पर पहुंच जाती जहां पर कर्मचारी रहते थे लेकिन जब वह अरविंद की कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों के बारे में पूछती है तो लोग बोलते हैं कि वह यहां पर नहीं रहते और कई साल पहले ही वो यहां से जा चुके हैं एक आदमी इमली को दूसरा पता देता है जहां पर वह कर्मचारी से मिल सके।
इमली को जो नया पता मिलता है वह वहां जाने के लिए तैयार होती है उससे पहले वह आर्यन को कॉल करती है और बोलती है कि जो कर्मचारी फैक्ट्री से निकल गए उन्हें रहने में काफी ज्यादा दिक्कत हो रही है और वह किसी झोपड़ी में रहने लगे हैं मैं अभी जाकर आपको वीडियो कॉल करती हूं और आपको उनकी मदद करनी चाहिए।
लेकिन जब इमली उस पते पर जाती तो वह हैरान हो जाती है क्योंकि वह किसी झोपड़ी का पता नहीं था वह एक बंगलो का पता था और इमली आर्यन को विडियो कॉल करके वह बंगलो दिखाती है आर्यन उसे मना करता है कि तुम बंगलो के अंदर मत जाना लेकिन इमली बंगलो के अंदर चली जाती है ।
जब इमली बंगलो के अंदर जाती है तो कई औरतें उसे अलग-अलग सवाल करते हैं कि आप कहां से हैं और आपका नाम क्या है ? , तो इमली बोलते हैं नाम तो ऐसा होना चाहिए जो बताने की जरूरत हो ना हो तो आर्यन कॉल पर सुनता है और बोलता है ये तो मेरी लाइन है और इमली उन औरतों से बोलती बंगलो तो ऐसा होना चाहिए जो शुरू हो तो खत्म ही ना हो और ये तो बहुत ही छोटा बंगलु है लगता है यह मेरे फ्रेंड की किटी पार्टी नहीं और वहां से जाने लगती है उन सभी औरतों को लगता है यह बहुत ही हाई फाई है इस से दोस्ती करना चाहिए इसलिए वो इमली रोकती है और इमली से कहती हैं आप हमारी मेहमान है और हमें अपनी खातेदारी करने का मौका दीजिए ।
आर्यन इमली से पूछता है कि तुमने फोन कहां छिपा तो वह बोलती है पर्स में फिर उसके साथ बैठे हुए औरतों को कुछ शक होता है तो वह बात को संभालती है।
फिर इमली उन औरतों के पूछते कि आप लोग काफी अच्छे दोस्त लगते हैं पहले आप लोग दोस्त बने थे या फिर आपके पति तभी उसमें से एक औरत बोलती है कि हमारे पति पहले दोस्त बने थे वह लोग एक ही फैक्ट्री में काम करते हैं फिर दूसरी औरत उससे कुछ भी बताने से मना कर देती है ।
फिर वह सभी औरतें इमली से उसके पति के बारे में पूछती हैं की क्या वह कंजूस है या फिर कई सवाल पूछे तो इमली बोलती है नहीं मेरे पति बुरे नहीं हैं फिर औरतें बोलती है कि लगता है लव मैरिज है बहुत प्यार करते होंगे । फिर आर्यन कॉल पे इमली को मना करता की किटी पार्टी में कुछ नहीं हो सकता तो इमली वहां से चली जाती है |
अगला एपिसोड - इसमें दिखाता है कि इमली वर्कर बनकर फैक्ट्री में जा रही है।
Imlie Today Written Update In English
Tags-imlie today written update in hindi,imlie today written update 11 april 2022,Imlie 11th April 2022 Written Episode Update,Imlie 11th April 2022 Written Update,Imlie 11th April 2022 Written Episode Written Update,Imli / Imli, Imli 11 April 2022 Written Update Telly Update, Imli Written Episode Today, Imli Written Spoilers, Imli Written Update Tellyupdate 11 April 2022, Imlie, Imlie Hindi Written Update 11 April 2022, Imlie News, Imlie Today Written, Imlie Written 11 April 2022, Imlie Written Update, Imlie Written Update Tellyupdate, Star Plus Serial, Written Episode, Written Update
0 टिप्पणियाँ
हमे बताएं आपको यह पोस्ट कैसा लगा ?