आज इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की coding kaise sikhe ? और online coding kaise sikhe ? | ये सवाल आपके मन में कई बार आया होगा की आप कोडिंग कैसे सिख सकते हैं और आप फ्री में कोडिंग कैसे सीखे ?
कोडिंग सिखने के लिए जरूरी नही है की आप कोई इंस्टीट्यूट जाये आप घर बैठकर भी ऑनलाइन कोडिंग सिख सकते है, कई ऐसे इंस्टिट्यूट है जो आपको कोडिंग के कोर्स ऑनलाइन देते है और कई कोर्स फ्री भी रहता है।
अगर हम बेसिक कोडिंग सीख लेते है तो हम क्या कर सकते है?
वैसे तो कोडिंग सीखना बहुत मुश्किल है और इसे सिखने के लिए आपको इंग्लिश आनी चाहिए क्योंकि कोडिंग की प्रोग्रामिंग इंग्लिश में ही की जाती है, लेकिन अगर आप बेसिक कोडिंग ही सीखना चाहते है तो आपको इंग्लिश की कम नॉलेज रहेगी तब भी आप आसानी से सिख जायेंगे।
Coding kya hai in hindi
कोडिंग एक प्रोग्राम है जिसकी मदद से हर एक app, वेबसाइट, गेम और सॉफ्टवेयर डेवेलोप किये जाते है।
कोडिंग ,सॉफ्टवेयर,गेम,app और वेबसाइट का बेस कोडिंग है और अगर आप कोडिंग अच्छे से नही करोगे तो आप एक अच्छा प्रोग्राम कभी डेवेलोप नही कर पाओगे।
आपको कोडिंग को मदद लेकर अपने वेबसाइट,app को अच्छे से डिज़ाइन करना होता है,अगर आपके कोडिंग में प्रॉब्लम रहेगी तब आपकी वेबसाइट पे error आ सकता है और आप के app में बग आ जायेगा।
अब हम जानेंगे कोडिंग लैंग्वेज के कितने प्रकार के होते है , मैं आपको कुछ कोडिंग लैंग्वेज के बारे में बताऊंगा, जिसका उपयोग ज्यादा किया जाता है और कौनसी कोडिंग लैंग्वेज सिखाना मुश्किल है और कौन से कोडिंग लैंग्वेज आप आसानी से सिख सकते है?
Coding sikhne ke fayde
अगर हम बेसिक कोडिंग सिख लेते है तो हमे किसी भी कंपनी में जॉब नही करने की जरूरत है बल्कि हम बेसिक कोडिंग सिख कर कई ऐसे काम कर सकते हैं.. जिससे हम घर से ही लाखो रुपए कमा सकते है।
आप कोडिंग सिख के फ्रीलांसर भी बन सकते हैं और अलग – अलग लोगो के लिए वेबसाइट डेवलपमेंट , एप्लीकेशन डेवलपमेंट कर के पैसे कमा सकते हैं |
कोडिंग सिखने के कई फायदे हैं –
- आपका Logical Thinking पॉवर बढ़ता है|
- आपकी Problem Solving Capacity अच्छा होता है|
- आपका Focus and Concentration मजबूत होता है|
- आप वेबसाइट डेवलपमेंट कर सकतें हैं |
- आप एप्लीकेशन को आसानी से डेवेलोप कर सकते हैं |
वेबसाइट डेवलपमेंट – अगर आप HTML की बेसिक नॉलेज ले लेते है तो आप एक वेबसाइट आसानी से बना लेंगे। आप अपनी खुद की वेबसाइट या किसी और की वेबसाइट बना सकते है।
आजकल लोग अपने छोटे-बड़े सभी बिज़नेस को ऑनलाइन ले जाना चाहते है क्योंकि ऑनलाइन वो अपने बिज़नेस को ज्यादा लोगो तक पहुचा पाते है और ऑनलाइन बिज्ञापन में ज्यादा पैसे भी ख़र्च नही करने होते, तो आप किसी बिज़नेसमैन से बात कर के उसकी वेबसाइट बना सकते है|
और उससे वेबसाइट बनाने का चार्ज ले सकते है। आज कई लोग अपनी दुकान का ऑनलाइन इ-कॉमर्स वेबसाइट बनाते है ताकि ग्राहक घर से बैठे-बैठे शॉपिंग कर सकते है तो आप इस चीज़ का फ़ायदा उठा सकते है।
App डेवलपमेंट– आज जब भी आप playstore ओपन करते है तो आपको कई ऐसी एप्लीकेशन दिखते है जिसे बनाना बहुत आसान है पर कोडिंग की नॉलेज न होने की वजह से हम उससे बना नही पाते है|
आपको flashlight की कई app दिख जाएँगी और ढेरो app है जिसे आप बहूत आसानी से बना सकते है और उसपे admob का ad लगा कर लाखो कमा सकते है।
और जैसा मैंने आपको ऊपर बताया की कई कंपनी अपने बिज़नेस के लिए वेबसाइट बनवाति है उसी तरह कई लोग अपने शॉप की app भी बनवाते है और app बनाके कंपनी को देने से वो आपको काफी ज्यादा पैसे देते है।
कोडिंग लैंग्वेज के प्रकार | coding ke prakar
अगर आप सबसे पहले कोडिंग सीखना चाहते है तो आप python और javascript सिखे क्योंकि ये आप आसानी से सिख लेंगे और आप web development से app development तक easily कर पाओगे।
कोडिंग लैंग्वेज के प्रकार–
- HTML
- JAVA
- C LANGUAGE
- C++
- CSS
- RUBY
- PYTHON
HTML– HTML एक कोडिंग लैंग्वेज है जिसका उपयोग वेबसाइट डेवलॅपमेंट में सबसे जादा किया जाता है। HTML का पूरा नाम HYPERTEXT MARKUP LANGUAGE है।
HTML को Physicist Tim Berners-Lee ने सन् 1980 में खोजा था।। HTML से सबसे जरूरी है tag अगर हम सही से टैग उसे नही करेंगे तो हमारा html भी काम नही करेगा।
Html में कई छोटे कोड होते है जो मिलकर पूरी सीरीज बनाते है। HTML को हम normal notepad पे ही लिखते है। अगर हम html की बेसिक सिख जायेंगे तो हम वेबसाइट easily बना सकते है।
Java– java एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जिसका उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है app बनाने के लिए।
Java को Sun Microsystems ने early 1990s में डेवेलोप किया था। Java सबसे सिंपल और एफफिइंट लैंग्वेज है जिसका उपयोग हम app डेवलपमेंट में करते है।
Java को नेटवर्क एप्लीकेशन बनाने के लिए ही डिज़ाइन किया गया है , अगर आप java की बेसिक knowledge ले लेते है तो आप एक एप्लीकेशन डिज़ाइन कर सकते है।
मैं आपको अंतिम में कुछ वेबसाइट बता दूंगा ,जहाँ से आप फ्री मे कोडिंग सिख सकते है।
प्लेस्टोर पे आप जाओगे तो आपको कई एप्लीकेशन मिल जाएँगी जिसे जावा की हेल्प से बनाया गया है।
C LANGUAGE – C language को initially develop किया गया था। Dennis Ritchei ने सन् 1969 से 1973 के बीच इसे डेवेलोप किया था। Java, PHP, Javascript और language के syntax सभी C language के ऊपर based है।
C++– C++ बहुत ही पावरफुल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है इसका प्रयोग गेम्स,ब्रोवेर और ऑपरेटिंग सिस्टम को विकशित करने के लिए किया जाता है। C++ पावरफुल होने के साथ भुत फ्लेक्सिबल भी है। ये different types ऑफ़ प्रोग्रामिंग को सपोर्ट करता है।
CSS– इसका इस्तेमाल आमतौर पे वेबपेज के layout, colour, fonts को डिज़ाइन और custmize करने में होता है। इसे किसी भी XML based markup language के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि ये independent HTML है।
RUBY– इसका उपयोग आमतौर पे वेब एप्लीकेशन डिज़ाइन के लिए किया जाता है और ये phython की तरह general coding purpose लैंग्वेज है। इसमें डेटा analysis, prototyping,और प्रूफ ऑफ़ कांसेप्ट जैसे कई एप्लीकेशन है।
रूबी का सबसे ज्यादा उपयोग रेल वेब में किया गया है, और रेल वेब की रूबी पे ही बनाया गया है। रूबी में आप जब चाहे तब बदलाव कर सकते है बिना किसी रोक के।
Phython-Phython , HTML, CSS, और JAVASCRIPT सबसे अलग है। इसका उपयोग आमतौर पे डेटा साइंस में किया जाता है।
coding sikhne ka tarika
अगर आप कोडिंग सीखना चाहते हैं तो इसे सिखने के लिए आपके पास कई तरीके मौजूद हैं | आप कोडिंग फ्री में youtube की मदद से सिख सकते हैं क्यूंकि youtube पे ऐसे कई चैनल हैं जिसकी मदद से आप आसानी से बेसिक कोडिंग सिख सकते हैं |
लेकिन आप इस बात का ध्यान रखे की जब भी आप कोडिंग सिख रहें तो उसे रेगुलर प्रैक्टिस करें ताकि आप अच्छे से कोडिंग सिख पायें |
अब मैं आपको कुछ वेबसाइट बताऊंगा जिससे आप ऑनलाइन कोडिंग सिख सकते है-
- Codeacademy
- Coursera
- edX
- GitHub
- MIT Open Courseware
- Hack
- White hat jr
आप इसमें से किसी भी वेबसाइट पे कोडिंग सिख सकते है और मैं आपको एक वेबसाइट बताता हु जिसपे आप छोटे बच्चे को भी कोडिंग सीखा सकते है।
कोडिंग सीखने के बाद नौकरी पाने के लिए आप अपना रेज्युमे Internjobhub.com पर अपलोड कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए ये विडियो देखे –
अगर आप को ये जानकारी अच्छी लगी तो मुझे आपको बताने में प्रसन्नता हुई अगर आपका कोई सवाल हो तो कमेंट करे और अपना फीडबैक हमारे साथ बताएं।
FAQ (Frequently Asked Questions) –
Coding meaning in hindi
गूगल का मानना है की कोडिंग को हम hindi में कोडन बोलते हैं |
Coding sikhne ke fayde
1.आपका Logical Thinking पॉवर बढ़ता है|
2.आपकी Problem Solving Capacity अच्छा होता है|
3.आपका Focus and Concentration मजबूत होता है|
मोबाइल से कोडिंग कैसे सीखे ?
आप अगर मोबाइल से कोडिंग सीखना चाहते हैं तो w3school वेबसाइट पे जाकर सिख सकते हैं |
coding sikhne ke liye badiya hai aap apne bachho ko whitehatjr website par regular vist karwayen
Nice
Great information about Coding thank buddy'
nice video h