आज के इस पोस्ट में में हम आपको कीवर्ड के बारे में जानकरी देंगे | अगर आप जानना चाहते हैं की Keyword kya hota hai ? और keyword research कैसे करें? तो आप इस पोस्ट पूरा पढ़ें ताकि आपको कीवर्ड से रिलेटेड जितने भी सवाल हैं उसका जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जायेगा |
कई लोगो को कीवर्ड का मतलब नही पता होता है इसलिए वह कीवर्ड को इस्तेमाल नही करते ,कुछ लोगो को keyword in hindi के बारे में नही पता होता है| हम आज आप लोगो को इसे के बारे में बताने वाला हूँ|
अगर आप Blooging करते हैं या ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते हैं तो पूरी post को जरुर पढ़ें | Internet पर अगर आप ब्लॉग्गिंग करते हो या यूट्यूब पर वीडियो बनाते हो , तो दोस्तों कहीं पर भी ट्रैफिक पाने के लिए कीवर्ड रिसर्च करना सबसे जरुरी काम होता है|
तो कीवर्ड रिसर्च करना बहुत जरुरी है और सर्च इंजन के लिए ये इतने जरुरी इसलिए होते है क्योकि सर्च इंजन KEYWORDS की मदद से ही काम करता है और आपके सर्च किये गये सवालों का सटीक जवाब देता है |
अगर आप proper कीवर्ड रिसर्च करते हो तो आपको 100% ट्रैफिक मिलेगा , चाहे आपका ब्लॉग हो या youtube चैनल हो , आपको ऐसे कीवर्ड पे काम करना चाहिए जिसपे सर्च ज्यादा हो और compition कम हो ताकि आप आसानी से रैंक कर पाए|
अगर आप ऐसे कीवर्ड पे Blogging करते हो तो ये कीवर्ड आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है | अगर आप एक hindi ब्लॉगर है या बनाना चाहते है तो आपको hindi कीवर्ड रिसर्च करना चाहिए|
कीवर्ड क्या होता है? keyword kya hai
दोस्तों जब भी आप गूगल या युटुब पे कोई टॉपिक सर्च करते हैं तो उसी टॉपिक को कीवर्ड बोला जाता है |
जैसे आपको एक EXAMPLE बताये तो अगर आप गूगल पे सर्च करते हैं “कीवर्ड रिसर्च क्या है ” तो ये कीवर्ड हो गया | ऐसे ही आप कोई भी चीज़ इन्टरनेट पे सर्च करते हैं तो उससे कीवर्ड बोलते हैं |
गूगल पे आप जिस कीवर्ड को सर्च करेंगे उससे सम्बन्धित सभी रिजल्ट आपको दिखाए जायेंगे |
इसीलिए जब भी कोई कंटेंट राइटर पोस्ट लिखता है तो वो सबसे पहले कीवर्ड रिसर्च करता है ताकि वो अपने पोस्ट को रैंक करवा सके |
अगर आप कीवर्ड रिसर्च सही से करते हैं तो आप गूगल के टॉप पे रैंक कर सकते हो और अपनी website पे traffic ले जा सकते हो |
कीवर्ड रिसर्च कैसे करें ?
जब हम कोई POST लिखते है तो उस पोस्ट के TITLE को हमे इस तरीके से लिखना होता है ताकि हमारा main कीवर्ड TITLE में आ जाये|
क्यूंकि अगर हम आपने कीवर्ड को नही लिखेंगे तो गूगल को पता ही नही चल पायेगा की हमने किस कीवर्ड पे पोस्ट लिखी है और अगर कोई उस कीवर्ड को कोई सर्च करेगा तो गूगल हमारे पोस्ट को नही दिखायेगा |
हमे GOOGLE का भी ध्याना रखना है और यूजरस का भी ध्यान रखना है दोस्तों आप TITLE में main कीवर्ड इसलिए देंगे ताकी यूजर आसानी से समझ सके की आपने उस पोस्ट में क्या बताया है|
इसलिए TITLE को हमे USER-FRIENDLY और SEO( सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन ) रखना चाहिए|
Long Tail और Short Tail कीवर्ड क्या है?
अभी तक हमने KEYWORD के बारे मे जानकारी ले ली है लेकिन आपको ये पता होना चाहिए की KEYWORD दो तरह के होते है|
1.LONGTAIL KEYWORD
2.SHORTTAIL KEYWORD
तो चलिए जान लेते है LONG-TAIL KEYWORD और SHORT-TAIL KEYWORD क्या होता है, कीवर्ड एक ही होता है उसमे थोड़े आगे पीछे शब्द जोड़ा देने से वह LONGTAIL KEYWORD बन जाता है|
जैसे की आप अगर गूगल के बारे में लिख रहे है तो आप गूगल क्या होता है ऐसा कीवर्ड रख सकते है|
अगर आप एक नये ब्लॉगर है तो आपको LONGTAIL KEYWORD पर ही काम करना चाहिए क्योंकि SHORTTAIL KEYWORDS पर बड़े बड़े ब्लॉग पहले से ही रैंक हो चुके है| हिंदी कीवर्ड में आपको कुछ कम compition वाले कीवर्ड मिल जायेंगे|
दोस्तों अगर आप इंग्लिश कीवर्ड रिसर्च करना चाहते है तो आपको बहुत सारे paid और फ्री टूल मिल जायेंगे |
लेकिन hindi कीवर्ड रिसर्च करना थोडा सा मुश्किल काम है क्युकी इसके लिए इन्टरनेट पर ज्यादा टूल्स उपलब्ध नही है|
अगर आप चाहे तो आप Google से भी keyword Research कर सकते हो, Google पर आपको जो भी कीवर्ड रिसर्च करना है आप उसे गूगल पर टाइप करे आपको गूगल उसे रिलेटेड कीवर्ड दिखने लगता है|
Popular keyword research tools
दोस्तों हमने आपको कीवर्ड रिसर्च के बारे मे अच्छे तरीके से समझा दिया है,अब हम आपको kEYWORD RESARCH करने के लिए आपको कुछ टूल
बतायेंगे जिनमे एक Tool Google का है और Free है और कुछ paid Tool भी मै आपको बताऊंगा |
दोस्तों ये Google का अपना Tool है और इसे Google पर ad चलाने के लिए बनाया गया है लेकिन आप इसमें अपने post के लिए भी कीवर्ड रिसर्च कर सकते है|
इस टूल का इस्तेमाल आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हो , ये टूल आपको कीवर्ड का monthly सर्च दिखायेगा और उस कीवर्ड का compition कितना है ये भी बतायेगा| यह टूल आपको कीवर्ड की cpc भी बताएगा|
अगर आप ब्लॉग्गिंग में नये है तो आपको cpc के उपर ज्यादा ध्यान नही देना चाहिए|
दोस्तो EXAMPLE के लिए अगर आप एक post लिखने जा रहे है जिसमे आप keyword research करना बताएँगे तो आप इस Post के लिये keyword resarch करने का माध्यम Google को चुनेगे आप Google मे टाइप करेंगे keyword resarch क्या है?
तो आपको इस Post से जुड़े search और sugestions और उससे मिलते जुलते search आपको Google कीवर्ड प्लानर बताएगा|
यह एक paid टूल है लेकिन आप इसका फ्री वर्शन भी इस्तेमाल कर सकते है|
यह टूल hindi कीवर्ड के लिए भी ठीक है और इंग्लिश कीवर्ड के लिए भी इसलिए आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते है|
अधिक जानकरी के लिए इस विडियो को देखे –
यह विडियो हमने Satish K Videos युटुब चैनल से लिया है , इस चैनल पे ब्लॉग्गिंग और ऑनलाइन कमाई के कई विडियो उपलब्ध हैं |
अंतिम शब्द –
मुझे उम्मीद है आपको कीवर्ड क्या है, कीवर्ड रिसर्च कैसे करे, ये समझ में आ गया होगा और अब आप कीवर्ड की मदद से ज्यादा ऑडियंस तक अपने कंटेंट को पंहुचा सकेंगे|
आप निचे जरुर कमेंट करे की आपको ये पोस्ट कैसा लगा और आप को कीवर्ड in hindi में कुछ परेशानी हो तो आप हमे हमारे सोशल मीडिया पे फॉलो कर के हमसे सवाल कर सकते है |
Wow very very nice artical sir
i love your information
thanks for share this information
Thanks bro.
Nice explanation
I just like the helpful information you provide in your articles
Awesome! Its genuinely remarkable post, I have got much clear idea regarding from this post
Great piece of content. I really appreciate the writer who took great initiative to create such a wonderful content.