ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें ? | ब्लैक लिस्ट नंबर पर कॉल कैसे करें ?

4.7/5 - (37 votes)

 कई लोग जानना चाहते होंगे की ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें और ब्लैक लिस्ट नंबर पर कॉल कैसे करें |

ऐसे कई सवाल होंगे जो आपके दिमाग में आते होंगे या कई बार आपको भी कोई ब्लॉक कर देता होगा तो आप पता करने लगते हैं की block number par kaise baat kare , तो आज हम आपको इन्हीं सवालों के जवाब देने वाले हैं |

कई बार ऐसा होता है की अगर हमारे मोबाइल नंबर को कोई गुस्से में या गलती से ब्लॉक कर देता है तो हम उसे कॉल नही कर पातें और अगर हमारे पास कोई दूसरा नंबर न हो या नाहीं किसी और का फ़ोन तो आपको बहुत ज्यादा परेशानी सा सामना करना पड़ता है |

ऐसी प्रॉब्लम में लोग block number pe call karne wala app खोजते हैं और कई बार लोग एप्लीकेशन इंस्टाल करके अपनी जानकारी देते हैं लेकिन आज आपको कोई भी एप्लीकेशन के बिना ब्लॉक नंबर पे कॉल कैसे करे ये मैं बताने वाला हूँ |

सबसे पहले आपको पता होना चाहिए की number block karne se kya hota hai और कैसे हम पता कर सकते हैं की हमारा नंबर ब्लॉक है ?

Number block karne se kya hota hai

अगर आपका नंबर कोई ब्लॉक कर देता है या ब्लैक लिस्ट कर देता है तो आप जब भी उसे कॉल करेंगे तो आपका कॉल ऑटोमेटिकली कट हो जाएगी और आपको नंबर busy बतायेगा | 

अगर आप भी चाहते हैं की आप किसी का नंबर ब्लॉक कर पायें और नंबर ब्लॉक करने का तरीका जानना चाहते हैं तो कमेंट करे हम आपको जरुर जवाब देंगे |

ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे,ब्लैक लिस्ट नंबर पर कॉल कैसे करें,ब्लॉक किए गए नंबर पर कैसे कॉल करें,block number pe call kaise kare,block number par kaise baat kare,block number par call karne wala app,block number par call kaise kare app
block number par call kaise kare

अभी तो हम आपको ब्लॉक नंबर पे कॉल करने का तरीका बताने वालें हैं |

ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे

ब्लॉक किए गए नंबर पे कॉल करने के लिए आपको निचे दिए गये स्टेप्स तो फॉलो करना है –

स्टेप 1 – सबसे पहले आपको फ़ोन में गूगल या अपने ब्राउज़र पे usphonepro लिख कर सर्च करना है |

स्टेप 2 – अब आपको इस वाली वेबसाइट पे जाना है – https://www.usphonepro.com/

(यह वेबसाइट का इंटरफ़ेस अपडेट होता रहता है तो अगर आपको इंटरफ़ेस change दिखे तब भी आपको same स्टेप्स फॉलो करने है |)

स्टेप 3 – अब आपको एक मोबाइल स्क्रीन देखने को मिलेगा उसपे कॉल के आप्शन को सेल्क्ट करें |

ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे,ब्लैक लिस्ट नंबर पर कॉल कैसे करें,ब्लॉक किए गए नंबर पर कैसे कॉल करें,block number pe call kaise kare,block number par kaise baat kare,block number par call karne wala app,

स्टेप 4 – अब आपको अपने country का कोड डालना होगा अगर आपको country कोड नही पता तो इंडिया का country कोड +91 है |

स्टेप 5 – आप फ्लैग पे क्लिक करके अपनी country को चुन सकते हैं |

स्टेप 6 – अब आपको जो नंबर डालना है जिसपे आप कॉल करना चाहते हैं |

स्टेप 7 – अब आप कॉल के button पे क्लिक करें और कुछ सेकंड इंतज़ार करने के बाद आपको ब्राउज़र को mic की परमिशन देनी होगी यानि की mic परमिशन allow करना होगा |

block number pe call kaise kare,block number par kaise baat kare

स्टेप 8 – अब आपकी कॉल connecting होना शुरू हो जाएगी और कुछ सेकंड में कॉल ringing होने लगेगी |

इस वेबसाइट की मदद से आप 5 मिनट फ्री में बात कर सकते हैं और इस वेबसाइट की मदद से आप ब्लॉक किए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं क्यूंकि इसमें रैंडम नंबर से कॉल जाती है |

अगर आप फ्री में 5 मिनट से ज्यादा बात करना चाहते हैं तो आप अपने ब्राउज़र का data clear कर के फिर से सभी स्टेप्स को फॉलो करें और आपको फिर से 5 मिनट मिल जायेगा |

इन्टरनेट पे ऐसी कई वेबसाइट हैं जिसकी मदद से आप ब्लैक लिस्ट नंबर पे कॉल कर सकते हैं लेकिन मैंने जो वेबसाइट आपको बताया है वो बहुत अच्छे से काम करती है और इस वेबसाइट का इस्तेमाल करना बहुत आसान है |

हमने आपको बता दिया की block number par kaise baat kare और अगर आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं तो आपका नंबर कोई ब्लॉक भी नही कर पायेगा क्यूंकि ये वेबसाइट हमेसा नये – नये नंबर से कॉल करती है |

अब हम आपको कुछ एप्लीकेशन के बारे में बतायेंगे क्यूंकि कई लोगो का सवाल रहता है की block number par call karne wala app,block number par call kaise kare app तो मैं आपको इन सवालों का भी जवाब दूंगा और आपको कुछ एप्लीकेशन के बारे में बतायेंगे |

ब्लॉक नंबर पर कॉल करने वाला एप्प | block number par call kaise kare app

आपको एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले जिसकी मदद से आप किसी भी ब्लॉक नंबर पे कॉल कर सकतें हैं |

आपको एप्लीकेशन इंस्टाल करने के लिए निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना है |

स्टेप 1 – सबसे पहले आपको playstore पे जाना है और any call सर्च करना है |

स्टेप 2 – उसके बाद आपको फोटो में जो एप्लीकेशन दिख रही है उसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लेना है |

block number pe call kaise kare,block number par kaise baat kare,block number par call karne wala app,block number par call kaise kare app

स्टेप 3 – जब आप एप्लीकेशन ओपन करेंगे तो आपको कुछ कॉल क्रेडिट फ्री में मिलेगे और आप इस एप्लीकेशन में स्पिन करके और विडियो देख कर भी क्रेडिट पा सकते हैं |

स्टेप 4 -इस एप्लीकेशन में आप अपने मन से नंबर भी चुन सकते हैं |

स्टेप 5 – इस एप्प से कॉल करने के लिए आपको सिर्फ इन्टरनेट की जरूरत होगी |

उम्मीद है की आप इस पोस्ट में बताई गयी जानकारी की मदद से ब्लॉक नंबर पे कॉल कर पाए होंगे |

चलिए आप इस चीज़ से रिलेटेड आपके कुछ सवालो के जवाब दे देते हैं ताकि आपको और अच्छे से block नंबर पर कॉल करना आ जाये |

ब्लॉक नंबर पर मैसेज कैसे करें

आप गूगल पर फ्री ऑनलाइन sms sender सर्च करेंगे तो आपको कई साईट मिल जाएँगी जिनकी मदद से आप block नंबर पर message भेज सकते हो |

Block number par call kaise kare app

मैंने आपको उपर एक app और एक वेबसाइट बताया हैं जिसकी मदद से आप आसानी से किसी भी block नंबर पर कॉल कर सकते हैं |

ब्लॉक कॉल नोटिफिकेशन

जब आप किसी का नंबर block कर देते हैं उसके बाद अगर वो आपको फ़ोन करेगा तो आपके फ़ोन में notification आ जायेगा की आपके block कांटेक्ट ने आपको काल करने की कोशिश की है |

निष्कर्ष –

इस पोस्ट में हमने ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे,ब्लैक लिस्ट नंबर पर कॉल कैसे करें,ब्लॉक किए गए नंबर पर कैसे कॉल करें,block number pe call kaise kare,block number par kaise baat kare,block number par call karne wala app,block number par call kaise kare app ऐसे सभी सवालों का जवाब दिया है और उम्मीद करते हैं की आपको पोस्ट से बहुत मदद मिली होगी |

मैंने वेबसाइट और एप्लीकेशन दोनों का इस्तेमाल किया है और मुझे काफी अच्छा लगा और आप भी अपना experience कमेंट करके हमारे साथ शेयर कर सकते हैं |

1 thought on “ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें ? | ब्लैक लिस्ट नंबर पर कॉल कैसे करें ?”

Leave a Comment